आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े लें
*खुद प्रार्थना करिए*
*ऐसा कियू?*
✍️ *आज 90/.विश्वासीयो को गलत आदत लग गई है,*
👉 *दूसरों से प्रार्थना करवाने की!*
*मतलव*:-
👉 *जिसका उद्धार हो गया!*
👉 *6,10,20,30 साल से चर्च में है या जा रहा है!*
👉 *जिसने पवित्र आत्मा पाया है!*
👉 *परमेश्वर के बेटे-बेटियों बन गया!*
👉 *यीशु के लहु के द्वारा खरीदें हूए है!*
*ध्यान से सूने*:-
👉 *ऐसों को भी ये आदत पड़ गई है*!
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *ये आदत किसने बिगाड़ी!*
👉 *कुछ लालची ऑनलाइन प्रार्थना करने वालों ने!*
👉 *फेसबुक पर बाहर से कुछ परिचय आते हैं, और कहते हैं!*
👉 *आप अपना प्रार्थना निवेदन भेजो,*
👉 *हम आपके लिए प्रार्थना करेंगे!*
👉 *हमे ऑनलाइन प्रार्थना करने वालों से बच कर रहना है!*
👉 *और अपना प्रार्थना बीज भेजो!*
👉 *आप अपना ओफरीग भेजो!*
👉 *हम आपके लिए प्रार्थना करेंगे!*
👉 *इससे भी विश्वासीयो की आदत बिगड़ी है!*
👉 *कुछ कहते हैं हमारे मैंबर शिप लें लो हर महिने इतना दान देना हम आपके लिए प्रार्थना करेंगे!*
👉और हम कहते हैं प्रभु का दास हमारे लिए प्रार्थना कर रहा है!
👉 *दूसरों से प्रार्थना करवाने में सब से ज्यादा हाथ महिलाओं का है!*
👉कोई भी देशी, विदेशीयों पास्टर,और कहते है बड़ा चर्च है !
👉 *पास्टर जी प्रार्थना कर दो*
👉 *पास्टर जी प्रार्थना कर दो*
👉 *हर किसी के आगे अपना सिर लेकर चले जाते हैं!*
👇 *आओ देखें वचन क्या कहता है*
👉 *मुझसे प्रार्थना कर और मैं तेरी सुनकर तुझे बड़ी-बड़ी और कठिन बातें बताऊँगा जिन्हें तू अभी नहीं समझता*।
(यिर्मयाह 33:3)
👉 मैं तेरी सून कर, मतलव:- *हमे खुद प्रार्थना करनी है!*
👉 *परन्तु जब तू प्रार्थना करे, तो अपनी कोठरी में जा; और द्वार बन्द करके अपने पिता से जो गुप्त में है प्रार्थना कर;* और तब तेरा पिता जो गुप्त में देखता है, तुझे प्रतिफल देगा।
(मत्ती 6:6)
✍️ यहां बात हो रही है बाप बेटे की/बाप बेटी की!
👉बाप को अच्छे से पता है:-
👉हमे बाप के पास जाना है!
👉एजेंटों के पास नहीं जो आज मसीह समाज में घूम रहें हैं, बाकी आप समझदार है!
*सूने*:-
✍️ *निरन्तर प्रार्थना में लगे रहो।*
(1 थिस्सलुनीकियों 5:17)
👉 *कौन प्रार्थना में लगा रहे?*
👉 *वो भाई,बहन जो बड़ी-बड़ी चर्चो में प्रार्थना के फार्म भर-भर देता या देती है!*
👉 *यदि तुम में कोई दुःखी हो तो वह प्रार्थना करे;* यदि आनन्दित हो, तो वह स्तुति के भजन गाएँ।
(याकूब 5:13)
👉 यदि तुम में कोई दूखी हो:- *वह प्रार्थना करें!*
👉मतलव:- *प्रार्थना उसे खुद करनी है!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *एक और बात ध्यान से सूने*
👉 और हर समय और हर प्रकार से आत्मा में प्रार्थना, और विनती करते रहो, और जागते रहो कि *सब पवित्र लोगों के लिये लगातार विनती किया करो*,
(इफिसियों 6:18)
👉 *आपको पवित्र लोगों के लिए प्रार्थना करना है!*
👉मतलव:- *पवित्र कौन आपका पास्टर*
👉 *बड़ी चर्चा वाला* :- आपको उनके लिए प्रार्थना करनी है करवानी नहीं है!
⭐ *पतरस के लिए कौन प्रार्थना कर रहा था कलिसिया!*
👉 *बन्दीगृह में पतरस की रखवाली हो रही थी; परन्तु कलीसिया उसके लिये लौ लगाकर परमेश्वर से प्रार्थना कर रही थी।*
(प्रेरितों के काम 12:5)
✍️हमें उनके लिए प्रार्थना करनी है!
👉 *और इसके साथ ही साथ हमारे लिये भी प्रार्थना करते रहो, कि परमेश्वर हमारे लिये वचन सुनाने का ऐसा द्वार खोल दे, कि हम मसीह के उस भेद का वर्णन कर सकें* जिसके कारण मैं कैद में हूँ।
(कुलुस्सियों 4:3)
✍️ *हमें प्रार्थना करवाने वाले नहीं प्रार्थना करने वाले बनना है!*
*सूने*
✍️ *प्रार्थना खुद किजिए*
👉 *चाहे कोई भी समस्या हो!*
👉 *चाहे बच्चा बीमार है!*
👉 *चाहे पत्ती बीमार है!*
👉 *नौकरी के लिए!*
👉 *इन सब के लिए आपको खुद प्रार्थना करनी है!*
*उदाहरण:- बाप और बच्चे का!*
👉एक वक्त था, बाप ने खाना खिलाया !
👉एक वक्त था, बाप ने दूध पीलाया!
👉 *अब अपना खाना खुद खाना चाहिए!*
👉 *पर अब आप सियाने हो गए हैं!*
*उदाहरण*:-
👉अपंग बच्चे जो बड़े हो गए!
👉पर अब भी बाप के हाथ से खाना खा रहे हैं
👉बाप के हाथ से दूध पी रहें !
👉वो खुद से कुछ नहीं कर सकते !
बाकी आप समझदार है........
👉 *अब हमें खुद प्रार्थना करना चाहिए*!
*ध्यान से सूने* :-
✍️ *जब हमरा ड्रेक परमेश्वर से रिश्ता जूड गया है!*
👉 *खुद प्रार्थना करनी है*:-
👉 *खुद प्राथना करिए, समस्या आपकी है,,*
👉 *तो प्रार्थना भी आपको ही करनी चाहिए,,*
👉 *रिश्ता प्रभु से मजबूत कीजिए, लोगों से नहीं!*
👉 *बच्चो वाली हरकत नहीं करनी है!*
*God bless you*