Wednesday, 15 March 2023

यहुन्ना बपतिस्मा देने वाले को यीशु पर शक कियू आया (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*यहुन्ना बपतिस्मा देने वाले को यीशु पर शक कियू आया*


✍️ये वो व्यक्ति था जिस ने यीशु से पहले आकर यीशु की गवाही दी यीशु कौन है!


👉यह व्यक्ति वो है जिसने कबूतर की नई पवित्र आत्मा को यीशु पर उतरते देखा!


👉यह व्यक्ति वो है जिसने कहा मैं मसीह नहीं हूं!


👉यहुन्ना बपतिस्मा देने वाले की चारो अंजिलो में इसकी अच्छी गवाही पढ़ते हैं!


*ध्यान से सूने*:-


✍️पर एक घटना घटी उस पहलू को देखेंगे!


👉“क्या आनेवाला तू ही है, या हम दूसरे की प्रतीक्षा करें?”

(मत्ती 11:3)


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *क्यों यीशु पर शक हुआ!*


⭐ *दो कारण से!*


पहला:- *यीशु की सेवकाई!*


दूसरा:- *उसकी सेवकाई का तरीका!*


✍️ यहुन्ना बपतिस्मा देने वाला जेल में पड़े पड़े यीशु के प्रति सुनता था!


 👉यीशु की सेवकाई और सेवकाई के तरीके को भी सुनता था!


👉 *शक पैदा होने का सब से बड़ा कारण!*


👉यहुन्ना कभी भी यीशु के साथ नहीं दिखा चारों पुस्तकों में हम नहीं देखते!


👉दोनों को साथ में कभी सेवकाई करते हुए सिवाय बपतिस्मा के वक्त में!


👉यहुन्ना यीशु के साथ कम रहा था लेकिन उसके बारे में सुनता बहुत था!


👉इसलिए उसने यहुन्ना आपने चेलों को भेजा!


👉यूहन्ना ने बन्दीगृह में मसीह के कामों का समाचार सुनकर अपने चेलों को उससे यह पूछने भेजा,

(मत्ती 11:2)


*सूने*:-


⭐ *दो कारण को देखते है!*


*पहला कारण:-*


✍️यीशु की सेवकाई में राजा बनना नहीं था, यीशु ने कभी नहीं चाहा कि वह राजा बने!


👉यीशु ने अपने आप को कभी भी राजा घोषित नहीं किया बजाऐ इसके कि वो:-


👉 पापियों के साथ उठता बैठता !


👉 वेश्याओं का उद्धार करता!


👉 चुंगी लेने वालों का उद्धार करता!


👉 यीशु का पापियों को माफ कर देना!


👉पापी लोग यीशु को छूते थे मना नहीं करता था!


👉 *ये सब चर्चा यहुन्ना जेल में बैठे-बैठे सुनता था!*


👉 *सुन सुन के उसे ऐसा लगा  क्या यह वही है वही यीशु है जिसकी मैंने गवाही (या घोषणा) दी थी!*


👉 *क्योंकि यह जगत का उद्धार कर्ता है इसकी सेवकाई ऐसी क्यों है ?*


*दूसरा कारण:-*


✍️सेवकाई का तरीका!


👉ये घटना मत्ती रचित सुसमाचार 11: अध्याय और 


👉मत्ती  रचित सुसमाचार 10:अध्याय में यह देखते हैं यीशु ने खुद तो सेवकाई की ही की!


👉पर अपने चेलों को भी भेजा सेवकाई के लिए पूरे अधिकार के साथ में!


*सूने*:-


👉(यद्यपि यीशु स्वयं नहीं वरन् उसके चेले बपतिस्मा देते थे),

(यूहन्ना 4:2)


👉और उन्होंने यूहन्ना के पास आकर उससे कहा, “हे रब्बी, जो व्यक्ति यरदन के पार तेरे साथ था, और जिसकी तूने गवाही दी है; देख, वह बपतिस्मा देता है, और सब उसके पास आते हैं।”

(यूहन्ना 3:26)


👉यीशु आप नहीं वरन उसके चेले बपतिस्मा देते थे!


*सूने*:-


*यहुन्ना बपतिस्मा:-*


👉बपतिस्मा के लिए मशहूर था!


👉यहुन्ना को पता चला यीशु बपतिस्मा नहीं देता, उसको ऐसा लगा जैसे मैं बपतिस्मा देता हूं 


👉यीशु भी सब को  बपतिस्मा दे!


👉यीशु भी कर रहा है चेले भी कर रहे हैं!


👉तो यीशु के चेले चमत्कार भी कर रहे हैं अद्भुत काम भी कर रहे हैं उसके तरीके को लेकर सवाल उठा!


👉यहुन्ना को शक (confusion) हुआ यीशु दूसरों को यह अधिकार क्यों दे रहा है!


👉उसे लगा यीशु खुद परमेश्वर है वह उद्धार कर्ता है,तो वह खुद करें !


👉चेलों को पूरा अधिकार देकर क्यों भेज रहा है!


👉जेल में पड़े पड़े शक आना या (होना) लाजमी है!


*सूने*:-


✍️ *यीशु का यहुन्ना को उत्तर*:-


👉 *यीशु ने उत्तर दिया, “जो कुछ तुम सुनते हो और देखते हो, वह सब जाकर यूहन्ना से कह दो।* कि अंधे देखते हैं और लँगड़े चलते फिरते हैं, कोढ़ी शुद्ध किए जाते हैं और बहरे सुनते हैं, मुर्दे जिलाए जाते हैं, और गरीबों को सुसमाचार सुनाया जाता है। और धन्य है वह, जो मेरे कारण ठोकर न खाए।”

(मत्ती 11:4-6)


✍️यशायाह 35:अध्याय:-


👉यशायाह 61:अध्याय से लेकर कहा ये सब हो रहा है जैसा लिखा है!


👉यह नहीं कहा मैं ही वो यीशु हूं तुम्हें शक नहीं करना चाहिए!


👉और धन्य है वह, जो मेरे कारण ठोकर न खाए।”

(मत्ती 11:6)


*सूने*:-


✍️ *आज जब कुछ 10 प्रतिशत सेवक सही प्रचार करते है तो शंक पैदा होता है*!


👉आज भी जब कोई  Context (सन्दर्भ) में प्रचार करता हैं समझ नहीं पाता तो शंक पैदा हो सकता है!


*सावधान रहीए*


👉 *अगर यहुन्ना के साथ हो सकता है तो आपके साथ भी हो सकता है!*


*God bless you*

Monday, 13 March 2023

यीशु चमत्कार नहीं करता Time Pass के लिए (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*यीशु चमत्कार नहीं करता Time Pass के लिए*


👉यहूदी क्या चाहते हैं? चिन्न


👉शहर क्या मांगता है? चिन्न


👉हेरदेश राजा क्या मांगता? चिन्न


👉यहां तक कि चेले क्या मांगते हैं? चिन्न


👉 *चमत्कार दिखा दो, चमत्कार दिखा दो* 


👉 *कहावत भी है:- जहां चमत्कार वहां नमस्कार* 


👉 *इसी के चलते बेड़ा गर्ग है आज,इसी के चलते*..


*बैतसैदा*:-


👉 *और वे बैतसैदा में आए;* और लोग एक अंधे को उसके पास ले आए और उससे विनती की कि उसको छूए।  वह उस अंधे का हाथ पकड़कर उसे गाँव के बाहर ले गया। और उसकी आँखों में थूककर उस पर हाथ रखे, और उससे पूछा, “क्या तू कुछ देखता है?” उसने आँख उठाकर कहा, “मैं मनुष्यों को देखता हूँ; क्योंकि वे मुझे चलते हुए दिखाई देते हैं, जैसे पेड़।”  तब उसने फिर दोबारा उसकी आँखों पर हाथ रखे, और उसने ध्यान से देखा। और चंगा हो गया, और सब कुछ साफ-साफ देखने लगा। 

(मरकुस 8.22-25)


👉 *और उसने उसे यह कहकर घर भेजा, “इस गाँव के भीतर पाँव भी न रखना।”*

(मरकुस 8.26)


👉 *प्रश्न; यीशु ने क्यों कहा इस गांव (बैतसैदा) के भीतर पांव भी न रखना?*


👉 जबाव है; *बैतसैदा को श्राप को दिया था!*


👉 *हाय,खुराजीन!हाय, बैतसैदा! जो सामर्थ्य के काम तुम में किए गए, यदि वे सोर और सीदोन में किए जाते, तो टाट ओढ़कर, और राख में बैठकर, वे कब के मन फिरा लेते।* 

(मत्ती 11.21)


✍️ *इस का मतलब यीशु चमत्कार नहीं करता Time Pass के लिए,*


👉 *यीशु चमत्कार करता है मन फिराने के लिए!*


👉 *जिस किसी चर्च में चमत्कार हो रहे हैं विशवासीयो की बात नहीं कर रहा हूं अविश्वासीयो में एक ही मकसद है, लोगो मन फिराए*

(लोगों का मन बदले)


👉 *अगर लोगों का मन नहीं बदल रहा है, तो वो चमत्कार कर प्रभु की ओर से नहीं है, मैं सीधी लाइन में कहता हूं साफ-साफ वो‌ शैतान की ओर से है!*


👉 *फिर से बोलदू जिस चर्च में वो Megha चर्च हो,या छोटा चर्च,*


👉 *छोटा पास्टर हो,चाहे बड़ा पास्टर*

👉 *शहर का हो या गांव का*


👉 *देश का या विदेश का*


👉 *चमत्कार हो रहे हैं अगर लोग मन नहीं फिरा रहे,*


👉 *वो चमत्कार का शैतान की ओर से है!*


👉लेकिन चमत्कार छोटा भी कियू ना हो, सिर का भी कियू ना हो,


👉 *अगर सिर दर्द के चंगाई के चलते लोग मन फिरा रहे हैं,वो चमत्कार पवित्र आत्मा की ओर से प्रभु की ओर से है!*

*बैतसैदा को हाय*


✍️ *बैतसैदा को श्राप दिया गया था तीन साल की सेवकाई के दरमियान क्योंकि इतने चमत्कार बैतसैदा में* 👇


👉 *अतः वे निकलकर गाँव-गाँव सुसमाचार सुनाते, और हर कहीं लोगों को चंगा करते हुए फिरते रहे।*


👉 *और देश की चौथाई का राजा हेरोदेस यह सब सुनकर घबरा गया, क्योंकि कितनों ने कहा, कि यूहन्ना मरे हुओं में से जी उठा है।  और कितनों ने यह, कि एलिय्याह दिखाई दिया है: औरों ने यह, कि पुराने भविष्यद्वक्ताओं में से कोई जी उठा है।  परन्तु हेरोदेस ने कहा, “यूहन्ना का तो मैंने सिर कटवाया अब यह कौन है, जिसके विषय में ऐसी बातें सुनता हूँ?” *और उसने उसे देखने की इच्छा की।*


✍️ *(जब यीशु को हेरोदेस के पास लेकर गए उसने कहा आपके बारे में तो बहुत सूना है कोई चमत्कार दिखाओ याद आ गया होगा)*


👉 *यीशु Time Pass के लिए चमत्कार नहीं करता!*


👉फिर प्रेरितों ने लौटकर जो कुछ उन्होंने किया था, उसको बता दिया, और वह उन्हें अलग करके *बैतसैदा नामक एक नगर को ले गया।* 

(लूका 9.6-10)


✍️ये था शुरुआत तीन के शुरुवात में, मैं जिस अंधे की बात कर रहा हूं ये तीन साल के बाद की बात है,


👉बैतसैदा में तीन साल के दरमियान यीशु अद्भुत चमत्कार कर चूके थे,


👉यह जानकर भीड़ उसके पीछे हो ली, और वह आनन्द के साथ उनसे मिला, और उनसे परमेश्वर के राज्य की बातें करने लगा, और जो चंगे होना चाहते थे, उन्हें चंगा किया।

(लूका 9.11)


✍️ *ये था बैतसैदा,तो यीशु ने लोगों को चंगा किया, अद्भुत चमत्कार के चर्चा इतनी फैल गई,कि राजा हेरोदेस तक ये बात गई!*


✍️ *बैतसैदा के गांव में चमत्कार बहुत किए गए थे,पर लोगों ने मन नही फिराया था,*


👉 *हाय,खुराजीन!हाय, बैतसैदा! जो सामर्थ्य के काम तुम में किए गए, यदि वे सोर और सीदोन में किए जाते, तो टाट ओढ़कर, और राख में बैठकर, वे कब के मन फिरा लेते।* 

(मत्ती 11.21)


✍️ *ध्यान से सूने जिस चर्च में blessing आ रही है,मुझे उस से कोई दिक्कत नहीं है!*


👉 *चमत्कार हो रहे हैं मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं!*


👉 *आप उन्नति कर रहे हैं साइकिल से मोटरसाइकिल से मारुति, मारुति से बीएमडब्ल्यू मुझे उस से कोई दिक्कत नहीं है!*


👉 *परमेश्वर आपको आशीष दे, लेकिन तुम मन नहीं फिरा रहे हो;*

 

👉 *यीशु के पीछे क्रुस उठाकर नहीं चल रहे हो;*


👉 *एक सैक्रिफाइस लाइफ समाचार के लिए नहीं जी रहे हो,तो आप blessing आपके Miracle यीशु तरफ से नहीं है*


👉 *शैतान की तरफ से सीधी बात ये बहुत कड़वा सच है,मेरे दोस्त;*


👉 *बैतसैदा के गांव में चमत्कार बहुत किए गए थे,पर लोगों ने मन नही फिराया था,*


👉 *और उन लोगों आदत हो गई थी,लिखा है ना जो चंगा होना चाहते थे वो उन्हें चंगा कर देता था;*


👉 *यीशु तों साल के बाद बैतसैदा गया फिर एक अंधे को यीशु के पास लाए बोले आज फिर एक और चमत्कार देखेंगे;*


👉 *पास्टर यीशु आए हैं एक ओर चमत्कार Time Pass*


👉 *यीशु ने कहा excuse me मैं Time Pass करने के नहीं आया यहां*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *कास Sunday का हर पास्टर पल्पित पर खड़े हो ये ही पहली लाइन बोले जिस जिस को मन फिराना वो ही रहेगा, मैंने Time Pass के लिए चर्च नहीं खोला है!*


*God bless you*

Saturday, 4 March 2023

किन चीजों के लिए उपवास नहीं करना है (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*किन चीजों के लिए उपवास नहीं करना है*


💥 (1) *पवित्र आत्मा पाने के  लिए:-*


✍️ *वो(पवित्र आत्मा) आपको मिल चूका है!*


👉और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, *और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी।*

(इफिसियों 1:13)


✍️ *Favorite Pastor कहे उपवास करें आपको पवित्र आत्मा के लिए जद्दोजहद करनी (भगति करनी) पड़ेगी!*


✍️ *नहीं करना!*


👉और मैं पिता से विनती करूँगा, और वह तुम्हें एक और सहायक देगा, *कि वह सर्वदा तुम्हारे साथ रहे।*

(यूहन्ना 14:16)


👉“मुझे तुम से और भी बहुत सी बातें कहनी हैं, परन्तु अभी तुम उन्हें सह नहीं सकते। *परन्तु जब वह अर्थात् सत्य का आत्मा आएगा, तो तुम्हें सब सत्य का मार्ग बताएगा, क्योंकि वह अपनी ओर से न कहेगा,* परन्तु जो कुछ सुनेगा, वही कहेगा,और आनेवाली बातें तुम्हें बताएगा।

(यूहन्ना 16:12-13)


✍️यीशु ने कहा मैं दूंगा!


👉और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, *और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी।*

(इफिसियों 1:13)


✍️ *पवित्र आत्मा आपके अन्दर है!*


👇 *दान वरदानों के लिए उपवास नहीं करना है:-*


✍️ *क्यों? पवित्र आत्मा खुद तत्ह करेगा!*


👉 *परन्तु ये सब प्रभावशाली कार्य वही एक आत्मा करवाता है, और जिसे जो चाहता है वह बाँट देता है।*

(1 कुरिन्थियों 12:11)


✍️ *किस को क्या देना है वो सब, विश्वासी तत्ह नहीं करेगा!*


👉जिसे वो (पवित्र आत्मा) चाहता है बांट देता है!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *क्या दान सब को मिलता है*


👉क्योंकि एक को आत्मा के द्वारा बुद्धि की बातें दी जाती हैं; *और दूसरे को उसी आत्मा के अनुसार ज्ञान की बातें।*

(1 कुरिन्थियों 12:8)


✍️ *कुछ को,सबको नहीं!*


*सूने*:-


✍️ *एक Ministry सब की है*:-


👉 *उतर:- सुसमाचार सूनाना!*


👉सब के लिए है!


✍️पर दान कलिसिया को मजबूत करने लिए दान देता है!


👉सब को नहीं ,ये पवित्र आत्मा तत्ह करेगा!


💥 (2) *किसी के जैसा बनने के लिए उपवास नहीं करना है!*


✍️ *Favorite pastor की नकल नहीं करनी है!*


👉 *हमरा model यीशु मसीह है!*


💥(3) *श्राप तोड़ने के लिए उपवास नहीं करना है*


✍️ *क्यों?*


👉 *इसलिए यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है: पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं।*

(2 कुरिन्थियों 5:17)


✍️ *कुछ कहते पूर्वजों के माता-पिता के श्राप है,ये मूर्खता है!*


👉कुछ कहते पाप कागज पर लिखो फिर आग में जला दे!


👉कुछ कहते हैं उल्टी करगे तो श्राप टुट्टेगे!


*सूने*:-


👉और विधियों का वह लेख और सहायक नियम जो हमारे नाम पर और हमारे विरोध में था मिटा डाला; *और उसे क्रूस पर कीलों से जड़कर सामने से हटा दिया है।*

(कुलुस्सियों 2:14)


✍️ *फिर यीशु को सलीब पर मरने की क्या जरूरत थी!*


👉 *सब श्राप मिटा डाला कैसे?*


👉वो श्राप तभी मिट गया!


👉 हमें विश्वास करना है ,अब आप श्राप में नहीं है!


💥(4) *अन्य भाषा पाने के लिए उपवास नहीं करना है*


✍️ *यहां दो भाषा है!*


👉पहली:- *बाईबल में Glossa कहते हैं!*


👉 *Glossa मतलव:-*

Language (भाषाएं)


👉 दूसरी:- *Gibberish*


👉 *बाईबल की नहीं बाहर की!*


👉 *आज कल की भाषा Gibberish जिस का कोई मतलव नहीं!*


👉 *Glossa (Language) ये दान सब को नहीं मिलता!*


👉 *पतरस को मिला!*


👉 *कुरन्थियो की कलिसिया को मिला!*


👉 *क्या सब को चंगा करने का वरदान मिला है? क्या सब नाना प्रकार की भाषा बोलते हैं?*

(1 कुरिन्थियों 12:30)


*सूने*:-


✍️ उस समें ज्ञान नहीं था!


👉 Mobile phone नहीं थे!


👉Goggle नही था!


👉School college नही थे!


👉भाषाओं का अनूवाद नहीं था!


*जरा सोचें:-*


✍️ *आज की भाषा में और जो बाईबल बात करती है उस भाषा में कितना फर्क है!*


*सूने*:-


👉 *क्या सब को चंगा करने का वरदान मिला है? क्या सब नाना प्रकार की भाषा बोलते हैं?*

(1 कुरिन्थियों 12:30)


✍️ *सब को नहीं ? तो ये पवित्र आत्मा तत्य करेगा!*


👉 *तो पवित्र आत्मा तत्य करेगा ये वरदान देना है या नही!*


👉 *आज ये वरदान देना है या नही!*


*सूने*:-


✍️ *आज ज्ञान है!*

👉 *mobile phone है!*

👉 *Google है!*

👉  *School, college है!*

👉 *भाषाओं का अनूवाद है!*


*सूने*:-


✍️ *चेलों को इस वरदान की बहुत जरूरत थी, क्यों?*


👉इसलिए तुम जाकर *सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ*; और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो,

(मत्ती 28:19)


👉 *और यरूशलेम से लेकर सब जातियों में मन फिराव का और पापों की क्षमा का प्रचार, उसी के नाम से किया जाएगा।*

(लूका 24:47)


*सूने*:-


✍️ *चेलों ने हर जाति में सुसमाचार लेकर जाना था!*


👉 *पर प्रभु को मालूम था जातियों में जाना है तो  चेलों के लिए  समशिया है भाषा की* 


👉 *इस लिए परमेश्वर ने अन्य भाषा का वरदान दिया!*


*सूने*:-


👇 *इन वचनों को ध्यान से पढ़ें*


👉 *परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे।”*

(प्रेरितों के काम 1:8)


👉 *और वे सब पवित्र आत्मा से भर गए, और जिस प्रकार आत्मा ने उन्हें बोलने की सामर्थ्य दी,* वे अन्य-अन्य भाषा बोलने लगे। और आकाश के नीचे की हर एक जाति में से भक्त-यहूदी यरूशलेम में रहते थे। जब वह शब्द सुनाई दिया, तो भीड़ लग गई और लोग घबरा गए, क्योंकि हर एक को यही सुनाई देता था, कि ये मेरी ही भाषा में बोल रहे हैं। और वे सब चकित और अचम्भित होकर कहने लगे, “देखो, ये जो बोल रहे हैं क्या सब गलीली नहीं? तो फिर क्यों हम में से; हर एक अपनी-अपनी जन्म-भूमि की भाषा सुनता है?

(प्रेरितों के काम 2:4-8)


👉हम जो पारथी, मेदी, एलाम लोग, मेसोपोटामिया, यहूदिया, कप्पदूकिया, पुन्तुस और आसिया, और फ्रूगिया और पंफूलिया और मिस्र और लीबिया देश जो कुरेने के आस-पास है, इन सब देशों के रहनेवाले और रोमी प्रवासी, अर्थात् क्या यहूदी, और क्या यहूदी मत धारण करनेवाले, क्रेती और अरबी भी हैं, परन्तु *अपनी-अपनी भाषा में उनसे परमेश्वर के बड़े-बड़े कामों की चर्चा सुनते हैं।” और वे सब चकित हुए,* और घबराकर एक दूसरे से कहने लगे, “यह क्या हो रहा है?”

(प्रेरितों के काम 2:9-12)

 

✍️ *वो चकित हूए और इसका परिणाम क्या हुआ तीन हजार का उद्धार हुआ!*


*उदाहरण*:-


✍️ *थोमा  भारत (साऊथ) आया उसे साऊथ की भाषा नहीं आती थी!,*


👉पर उसके पास अन्य भाषा का वरदान था!


👉 *वो साऊथ की भाषा सूना रहा था!*


*God bless you*