आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*यीशु चमत्कार नहीं करता Time Pass के लिए*
👉यहूदी क्या चाहते हैं? चिन्न
👉शहर क्या मांगता है? चिन्न
👉हेरदेश राजा क्या मांगता? चिन्न
👉यहां तक कि चेले क्या मांगते हैं? चिन्न
👉 *चमत्कार दिखा दो, चमत्कार दिखा दो*
👉 *कहावत भी है:- जहां चमत्कार वहां नमस्कार*
👉 *इसी के चलते बेड़ा गर्ग है आज,इसी के चलते*..
*बैतसैदा*:-
👉 *और वे बैतसैदा में आए;* और लोग एक अंधे को उसके पास ले आए और उससे विनती की कि उसको छूए। वह उस अंधे का हाथ पकड़कर उसे गाँव के बाहर ले गया। और उसकी आँखों में थूककर उस पर हाथ रखे, और उससे पूछा, “क्या तू कुछ देखता है?” उसने आँख उठाकर कहा, “मैं मनुष्यों को देखता हूँ; क्योंकि वे मुझे चलते हुए दिखाई देते हैं, जैसे पेड़।” तब उसने फिर दोबारा उसकी आँखों पर हाथ रखे, और उसने ध्यान से देखा। और चंगा हो गया, और सब कुछ साफ-साफ देखने लगा।
(मरकुस 8.22-25)
👉 *और उसने उसे यह कहकर घर भेजा, “इस गाँव के भीतर पाँव भी न रखना।”*
(मरकुस 8.26)
👉 *प्रश्न; यीशु ने क्यों कहा इस गांव (बैतसैदा) के भीतर पांव भी न रखना?*
👉 जबाव है; *बैतसैदा को श्राप को दिया था!*
👉 *हाय,खुराजीन!हाय, बैतसैदा! जो सामर्थ्य के काम तुम में किए गए, यदि वे सोर और सीदोन में किए जाते, तो टाट ओढ़कर, और राख में बैठकर, वे कब के मन फिरा लेते।*
(मत्ती 11.21)
✍️ *इस का मतलब यीशु चमत्कार नहीं करता Time Pass के लिए,*
👉 *यीशु चमत्कार करता है मन फिराने के लिए!*
👉 *जिस किसी चर्च में चमत्कार हो रहे हैं विशवासीयो की बात नहीं कर रहा हूं अविश्वासीयो में एक ही मकसद है, लोगो मन फिराए*
(लोगों का मन बदले)
👉 *अगर लोगों का मन नहीं बदल रहा है, तो वो चमत्कार कर प्रभु की ओर से नहीं है, मैं सीधी लाइन में कहता हूं साफ-साफ वो शैतान की ओर से है!*
👉 *फिर से बोलदू जिस चर्च में वो Megha चर्च हो,या छोटा चर्च,*
👉 *छोटा पास्टर हो,चाहे बड़ा पास्टर*
👉 *शहर का हो या गांव का*
👉 *देश का या विदेश का*
👉 *चमत्कार हो रहे हैं अगर लोग मन नहीं फिरा रहे,*
👉 *वो चमत्कार का शैतान की ओर से है!*
👉लेकिन चमत्कार छोटा भी कियू ना हो, सिर का भी कियू ना हो,
👉 *अगर सिर दर्द के चंगाई के चलते लोग मन फिरा रहे हैं,वो चमत्कार पवित्र आत्मा की ओर से प्रभु की ओर से है!*
*बैतसैदा को हाय*
✍️ *बैतसैदा को श्राप दिया गया था तीन साल की सेवकाई के दरमियान क्योंकि इतने चमत्कार बैतसैदा में* 👇
👉 *अतः वे निकलकर गाँव-गाँव सुसमाचार सुनाते, और हर कहीं लोगों को चंगा करते हुए फिरते रहे।*
👉 *और देश की चौथाई का राजा हेरोदेस यह सब सुनकर घबरा गया, क्योंकि कितनों ने कहा, कि यूहन्ना मरे हुओं में से जी उठा है। और कितनों ने यह, कि एलिय्याह दिखाई दिया है: औरों ने यह, कि पुराने भविष्यद्वक्ताओं में से कोई जी उठा है। परन्तु हेरोदेस ने कहा, “यूहन्ना का तो मैंने सिर कटवाया अब यह कौन है, जिसके विषय में ऐसी बातें सुनता हूँ?” *और उसने उसे देखने की इच्छा की।*
✍️ *(जब यीशु को हेरोदेस के पास लेकर गए उसने कहा आपके बारे में तो बहुत सूना है कोई चमत्कार दिखाओ याद आ गया होगा)*
👉 *यीशु Time Pass के लिए चमत्कार नहीं करता!*
👉फिर प्रेरितों ने लौटकर जो कुछ उन्होंने किया था, उसको बता दिया, और वह उन्हें अलग करके *बैतसैदा नामक एक नगर को ले गया।*
(लूका 9.6-10)
✍️ये था शुरुआत तीन के शुरुवात में, मैं जिस अंधे की बात कर रहा हूं ये तीन साल के बाद की बात है,
👉बैतसैदा में तीन साल के दरमियान यीशु अद्भुत चमत्कार कर चूके थे,
👉यह जानकर भीड़ उसके पीछे हो ली, और वह आनन्द के साथ उनसे मिला, और उनसे परमेश्वर के राज्य की बातें करने लगा, और जो चंगे होना चाहते थे, उन्हें चंगा किया।
(लूका 9.11)
✍️ *ये था बैतसैदा,तो यीशु ने लोगों को चंगा किया, अद्भुत चमत्कार के चर्चा इतनी फैल गई,कि राजा हेरोदेस तक ये बात गई!*
✍️ *बैतसैदा के गांव में चमत्कार बहुत किए गए थे,पर लोगों ने मन नही फिराया था,*
👉 *हाय,खुराजीन!हाय, बैतसैदा! जो सामर्थ्य के काम तुम में किए गए, यदि वे सोर और सीदोन में किए जाते, तो टाट ओढ़कर, और राख में बैठकर, वे कब के मन फिरा लेते।*
(मत्ती 11.21)
✍️ *ध्यान से सूने जिस चर्च में blessing आ रही है,मुझे उस से कोई दिक्कत नहीं है!*
👉 *चमत्कार हो रहे हैं मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं!*
👉 *आप उन्नति कर रहे हैं साइकिल से मोटरसाइकिल से मारुति, मारुति से बीएमडब्ल्यू मुझे उस से कोई दिक्कत नहीं है!*
👉 *परमेश्वर आपको आशीष दे, लेकिन तुम मन नहीं फिरा रहे हो;*
👉 *यीशु के पीछे क्रुस उठाकर नहीं चल रहे हो;*
👉 *एक सैक्रिफाइस लाइफ समाचार के लिए नहीं जी रहे हो,तो आप blessing आपके Miracle यीशु तरफ से नहीं है*
👉 *शैतान की तरफ से सीधी बात ये बहुत कड़वा सच है,मेरे दोस्त;*
👉 *बैतसैदा के गांव में चमत्कार बहुत किए गए थे,पर लोगों ने मन नही फिराया था,*
👉 *और उन लोगों आदत हो गई थी,लिखा है ना जो चंगा होना चाहते थे वो उन्हें चंगा कर देता था;*
👉 *यीशु तों साल के बाद बैतसैदा गया फिर एक अंधे को यीशु के पास लाए बोले आज फिर एक और चमत्कार देखेंगे;*
👉 *पास्टर यीशु आए हैं एक ओर चमत्कार Time Pass*
👉 *यीशु ने कहा excuse me मैं Time Pass करने के नहीं आया यहां*
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *कास Sunday का हर पास्टर पल्पित पर खड़े हो ये ही पहली लाइन बोले जिस जिस को मन फिराना वो ही रहेगा, मैंने Time Pass के लिए चर्च नहीं खोला है!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment