आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*खाली कब्र का संदेश*
(Empty.Tomb)
👉परन्तु मैं अपने प्राण को कुछ नहीं समझता कि उसे प्रिय जानूँ, वरन् यह कि मैं अपनी दौड़ को, और *उस सेवा को पूरी करूँ, जो मैंने परमेश्वर के अनुग्रह के सुसमाचार पर गवाही देने के लिये प्रभु यीशु से पाई है*।
(प्रेरितों के काम 20:24)
✍️ जो पौलुश ने पाई है वो ही हमने पाई है!
👉पौलुश ने क्या पाया था जिसके वो मरने के लिए भी तैयार है!
✍️ये संदेश isrel से फैला था !
👉“हे इस्राएलियों, ये बातें सुनो कि यीशु नासरी एक मनुष्य था जिसका परमेश्वर की ओर से होने का प्रमाण उन सामर्थ्य के कामों और आश्चर्य के कामों और चिन्हों से प्रगट है, जो परमेश्वर ने तुम्हारे बीच उसके द्वारा कर दिखलाए जिसे तुम आप ही जानते हो।
(प्रेरितों के काम 2:22)
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *परमेश्वर ने isrel का नाम पूरी दुनिया में सब से ऊंचा रखा है?*
👉हर चीज से परमेश्वर ने उसे बचाया!
👉मनुष्य हो चाहे जानवर!
👉अगर पूछना है तो मिश्र के राजा से पूछो
👉जिसने परमेश्वर की सामर्थ को देखा था!
👉इस राष्ट्र को बचाने के लिए :- लाल समुंदर को दो हिस्सों में कर दिया!
👉मिश्र की सेना से बचाया!
👉चालिस साल संभाला , जानवरो,दूशमनो,राजाओं से बचाया!
👉 चाहे आग में डालना,शेरों की मांद, गोलियथ!
👉 *ये लोग कौन थे?*
👉 *कियू इतना ऊंचा रखा?*
*ध्यान से सूने*:-
✍️ यीशु के आने तक ऐसा दस दबा बनाकर रखा!
👉ताके जब यीशु पैदा हो पूरी दुनिया को पता चलेगा!
👉चार सो साल लगे isrel को ऊंचा उठाने में!
*सूने*:-
👉यीशु का जन्म ,मत्ती 2 अध्याय:-
👉तारा निचे आना मजाक नहीं है!
👉isrel से प्यार करने का परमेश्वर का एक मकशद था!
👉उसी को, जब वह परमेश्वर की ठहराई हुई योजना और पूर्व ज्ञान के अनुसार पकड़वाया गया, तो तुम ने अधर्मियों के हाथ से उसे क्रूस पर चढ़वाकर मार डाला।
(प्रेरितों के काम 2:23)
✍️ परमेश्वर ने योजना बनाई थी!
👉इसके पीछे कारण एक ही था!
👉वो है यीशु
उदाहरण:-
👉गोलियथ चालिस दिन फैमस हुआ :- कियू?
👉 *ताके उतना ही वो लड़का फैमस हो!*
*ध्यान से सूने सूने*:-
✍️israel को फैमस किया ताके पूरी को पता चले !
कारण :-👇
👉उसी को, जब वह परमेश्वर की ठहराई हुई योजना और पूर्व ज्ञान के अनुसार पकड़वाया गया, तो तुम ने अधर्मियों के हाथ से उसे क्रूस पर चढ़वाकर मार डाला।
(प्रेरितों के काम 2:23)
✍️ठीक तीन दिन तीन रात के बाद पूरी दूनिया में ये हुआ!
👉“इसी यीशु को परमेश्वर ने जिलाया, जिसके हम सब गवाह हैं।
(प्रेरितों के काम 2:32)
👉परमेश्वर ने उसे जिलाया!
*सूने*:-
✍️यह काल्पनिक बात नहीं है के ना पैदा हुआ ,ना दूनिया में आया था!
👉रोम का राज्य था जिसने ये डिक्लेअर किया!
👉हरोदेश का राजा था!
👉(1 कुरिन्थियों 15:) अध्याय:- पांच सो लोगों ने जीवत देखा!
👉इम्माऊस के मार्ग पर दो लोगों ने जीवंत देखा !
👉11 चेले मरने के लिए भी तैयार थे!
👉पौलुश भी मरने को तैयार था!
✍️ क्या ये सब पागल थे जो काल्पनिक को लेकर चलेंगे!
*ध्यान से सूने*:-
👉तब सुननेवालों के हृदय छिद गए, और वे पतरस और अन्य प्रेरितों से पूछने लगे, “हे भाइयों, हम क्या करें?”
(प्रेरितों के काम 2:37)
✍️वो तुम्हारा isrel का परमेश्वर है जिसे तुने मारा!
👉यहा से पूरी दुनिया में सुसमाचार फैला था!
*खाली कब्र का संदेश*
👉और उन्हें न पाकर, वे यह चिल्लाते हुए यासोन और कुछ भाइयों को नगर के हाकिमों के सामने खींच लाए, “ये लोग जिन्होंने जगत को उलटा पुलटा कर दिया है, यहाँ भी आए हैं।
(प्रेरितों के काम 17:6)
👉पहले मैं तुम सब के लिये यीशु मसीह के द्वारा अपने परमेश्वर का धन्यवाद करता हूँ, कि तुम्हारे विश्वास की चर्चा सारे जगत में हो रही है।
(रोमियों 1:8)
✍️सारे जगत को उलटा पुल्टा!
👉चर्चा सारे जगत में हो रही है!
👉क्या वे ही मसीह के सेवक हैं? (मैं पागल के समान कहता हूँ) मैं उनसे बढ़कर हूँ! अधिक परिश्रम करने में; बार बार कैद होने में; कोड़े खाने में; बार बार मृत्यु के जोखिमों में। पाँच बार मैंने यहूदियों के हाथ से उनतालीस कोड़े खाए। तीन बार मैंने बेंतें खाई; एक बार पत्थराव किया गया; तीन बार जहाज जिन पर मैं चढ़ा था, टूट गए; एक रात दिन मैंने समुद्र में काटा। मैं बार बार यात्राओं में; नदियों के जोखिमों में; डाकुओं के जोखिमों में; अपने जातिवालों से जोखिमों में; अन्यजातियों से जोखिमों में; नगरों में के जोखिमों में; जंगल के जोखिमों में; समुद्र के जोखिमों में; झूठे भाइयों के बीच जोखिमों में रहा; परिश्रम और कष्ट में; बार बार जागते रहने में; भूख-प्यास में; बार बार उपवास करने में; जाड़े में; उघाड़े रहने में।
(2 कुरिन्थियों 11:23-27)
✍️पौलुश ने सुसमाचार के लिए ये सब कुछ किया!
*सूने*:-
👉लुशिफर नहीं चाहता जो संदेश खाली कब्र से निकाला फैले!
👉और उन अविश्वासियों के लिये, जिनकी बुद्धि को इस संसार के ईश्वर ने अंधी कर दी है, ताकि मसीह जो परमेश्वर का प्रतिरूप है, उसके तेजोमय सुसमाचार का प्रकाश उन पर न चमके।
(2 कुरिन्थियों 4:4)
*सूने*:-
✍️ये (मैसेज) संदेश बहुत जरूरी है!
👉 *आज 90 प्रतीशत शैतान कामयाब हो गया है!*
👉सब से ज्यादा वो कामयाब हो रहा है स्त्रियों को शांत बिठाने में!
👉बाकी को Denomination में फंसा के रखा है!
👉और जो बचे हैं Doctrine में फंसा के रखा है!
👉कुछ को पाप में फंसा रखा है!
👉 कुछ को Timepass में फंसा रखा है!
👉कुछ पीछे चले गए!
👉 कुछ आपस में लड रहे हैं!
✍️इन सारी चीजों में शैतान कामयाब हो गया!
👉वो खाली कब्र का (मैसेज) संदेश कहा गया !
👉साल में एक बार मनाते हैं एक बार कहोगे यीशु जिंदा हो गया!
👉इसलिए जागते रहो, और स्मरण करो कि मैंने तीन वर्ष तक रात दिन आँसू बहा-बहाकर, हर एक को चितौनी देना न छोड़ा।
(प्रेरितों के काम 20:31)
*सूने*:-
✍️पौलुश ने जो पाया था वो ही हमने पाया है!
👉इतनी बड़ी बात को रखकर आप क्या कर रहे हैं ?
*सूने*:-
👉आराधक क्या कर रहे हैं:- बंद कमरे में गा रहे है!
👉 पंजाब!
👉हरियाणा!
👉राजस्थान!
👉मध्य प्रदेश!
👉यूपी!
के पास्टर लीडर क्या कर रहे हो!
👉इसलिए हम मसीह के राजदूत हैं; मानो परमेश्वर हमारे द्वारा समझाता है: हम मसीह की ओर से निवेदन करते हैं, कि परमेश्वर के साथ मेल मिलाप कर लो।
(2 कुरिन्थियों 5:20)
👉पर तुम एक चुना हुआ वंश, और राज-पदधारी, याजकों का समाज, और पवित्र लोग, और परमेश्वर की निज प्रजा हो, इसलिए कि जिसने तुम्हें अंधकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण प्रगट करो।
(1 पतरस 2:9)
✍️हमें चूप नहीं बैठना है!
👉“ये लोग जिन्होंने जगत को उलटा पुलटा कर दिया है, यहाँ भी आए हैं।
(प्रेरितों के काम 17:6)
👉आज प्रभु को ऐसे लोगो की खोज है!
*God bless you*
No comments:
Post a Comment