Jesus Shayari
कोण करेगा मुझे येशू मसी के प्यार से अलग
नही हिम्मत इस धरती और असमान मे ,
ना मृत्यू ना जीवन में हैं वो ताकत
सैतान की क्या हिम्मत जो ललकारे येशूको
कोई टिक ना पायेगा उसके सामने
हैं येशु मसी के प्यार मैं इतनी ताकत
मेरे येशु का है अंदाज निराला
कभी पानी को लाल और कभी समुंदर को दो भागो मैं बाट दाला .
कभी चारवाह को राजा और कभी मूर्ख को बुद्धिमान बना दाला
खुद इस धरती पर जनम लेकर
कृस को उठाकर सैतान की सारी सत्ता को हिला डाला ।।
देख मनुष्य कहा है तेरा मन
जा रहा है तू किस के संग
समाज के बहाव मैं या पैसो के जाल में
क्यो अपनी आत्मा को तोड रहा है तू
अंत में पायेगा तू खुद को अंधकार मैं
सुनेगा बस तू दुःख का शोर
चल मसीह येशु के मार्ग पर पायेगा खुद को तू स्वर्ग की और
हैं वो ही एक मार्ग सत्य और जीवन
उद्धार का सिर्फ वही है एक डोर ।।
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
कभी हसाती है तो कभी रुलाती है
पर जो हर हाल में येशु में रहते हैं
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती हैं,,,।।
तेरे कटीन रास्ता को येशू है जाणता
तेरी सब्र की सीमा को है वो पहचानता
नही है दूर तुझसे वह
हर पल तेरे साथ हैं येशू रहता ,,,।।
हिल जायेगी दुनिया
जब मेरे मसीह का दीदार होगा ।।2।।
जब बादलो पर मेरा मसीही
घोडे पर स्वार होगा
तब हर घुटना येशु के नाम टिकेगा और हर जुबान
सिर्फ येशु नाम लेंगा , सिर्फ येशु नाम लेगा ,,,।।।
मेरे जिंदगी की डूबती कश्ती का
मेरा येशु किनारा बन गया ।।2।।
उसके बलिदान दे अब मे यारो
जन्नत जाने के काबिल बना गया ,,,,।।
यु है तेरी जिंदगी की दास्ता
जीवन से हारा ,हालात से गरीब होगा
दिल से आवाज दे कर देख मेरे मसीह को
तेरी दुवा कबूल होने से पहिले
मेरा येशु तेरे करिब होगा,,,।।
सबने साथ छोडा था मेरा
देखे के मुझे गुनाहो मे पडा ।।2।
माफी देकर मशीहने
मुझसे किया अपने प्यार को अदा मेरी कश्ती तुफानो में भी डूब ना सकी दोस्तो
मुझे हर मुसिबतो से बचाने
मेरा येशु था खडा ।।
किसी को खुदा कहने से हो खुदा नही होता
खुदा तो मेरा के येशु है ,
जो खाबो तक जुदा नही होता ।।
जो दवा करता है वो एक पलकी ही जिंदगी दिला सकता है दुवा करनेवाला मुंबई , महाराष्ट्र तो क्या सारी दुनिया को हिला सकता हैं,,,,,,।।
कौन मेरी नीव हिला सकता है
जबकी मेरी दुनिया येशु मसी है ,,,,।।2।।
ये अंधीयो तुम भी अपनी औकात में रहना।।2।।
क्यूकी मेरी चट्टान येशू मसी है ।।
आके यु येशू दरबार में
बैठा न करो खाली,, ।।2।।
येशू मसी की महिमा के लिये
जरा जोर से बजाओ ताली ,,,,, ।।
जब सारी दुनिया ने मुझे ठुकराया
मेरे येशु ने मुझे अपनाया ।।2।।
अपनी बाहो मे लेकर
सारे दुःख , दर्द को मिटाया
महिमा और आदर के योग्य मेरे मसीहा
जिसने हमारे खातीर अपने लहू को बहाया,,,।।
जिंदगी लेहर थी , येशू साहिल होए ..
ना जाने कैसे हम येशू के काबिल हुए
ना भुल पायेंगे हम उस कृस की कुर्बानी को
जब येशु हमारी जिंदगी मे शामिल हुए,,,, ।।
चमक सुरज की नही , मेरे येशू की है
खबर ये येशू की सुमाचार की है
मै चलू तो मेरे संग येशु चले
बात गुरुर की नही , तो मेरे येशु की सामर्थ्य की है ।।
वो चमकना ना चांद मैं हैं ना तारो मे है ,
जो चमक येशू के सामर्थ्य के वचनो मैं है
बेजुबान पातथारो को भी बख्श दी जबान
इतनी ताकत सिर्फ मेरे येशू मसी के नाम मैं है,,,।।
यकिन ऐसा होना चाहिये की सामने समंदर हो
और तुम कहा हो की नही मेरा येशू मेरे लिये रास्ता बनायेगा,,,,
येशू मसी के दर पर सुकून मिलता है
इबादत से नूर मिलता है
जो झुक गया येशू मसी के सजदे मे
फिर वह जोही चाहे उसे जरुरी ही मिलता है ।।
पाप के मिटा दिए जिसने सारे डाग
पवित्र आत्मा की जीसने लगा दी आग
रुहऔर सच्चाई से परस्तीश मैं जिसकी
वचन पर चलते आबि - दिल फराग
दुनिया मैं रोशनी के लिये बुलाया जिसने
उस येशू मसी के हम है चिराग ।।
No comments:
Post a Comment