Jesus Shayari :-
1 ना दौलत से ना दुनिया से
ना घर आबाद करने से
तसल्ली दिल को मिलती है
येशू को याद करने से
2) दुवा से इबादत हैं
दुवा से बरकत है
दुवा से हिफाजत है
दुवा से ही माफी है
दुवा करना कभी ना भूलना
क्यूकी दुनिया में सबको येशू की जरूरत है
3) मुष्कील वक्त मे हमेशा दुवा करे
क्यूकी जहा इंसान का
हौसला खतम हो जाता है
वहा येशू की रहमत शुरू हो जाती है
4) कोई रास्ता नही
एक दुवा के सिवा
क्यूकी कोई सुनता नही
बस येशू की सेवा
5) दुवा वो का कोई रंग नही होता
मगर जब दुवा रंग लाती है
तो आपकी जिंदगी
येशु के नाम से मर जाती है
6) वो तेरते तेरते भी डूब गये
जीने खुद पर गुमान था
पर जो डूबते डूबते तर गये
उनका येशु पे भरोसा था
7) थोडी सी इबादत
बहुत सा सिला देती है
और येशू की दुवा
अर्श भी हिला देती है
8) आखो मे नमी रखना
होठो पे दुवा रखना
येशू जरूर मिलने आयेंगे
बस अपने दिल का दरवाजा खुला रखना
9) फुलो को फुल पसंद है
दिल को दिल पसंद है
शायर को शायरी पसंद है
इन सबकी पसंत से हमे क्या
हमे तो बस येशू पसंद हे
10) कोई रास्ता नही दुवा के सिवा
कोई सुनता नही येशू के सिवा
मैने भी जिंदगी में येशू का अनुभव लिया है
मुश्किल में कोई साथ नही देता येशू के शिवा
No comments:
Post a Comment