Thursday, 22 September 2022

Sugar coating वाला प्रचार नहीं करना (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*Sugar coating वाला प्रचार नहीं करना*


👉मैं आज जितने ,प्रचारक हैं!


👉जितने Pastor है!


👉जितने evangelist है


👉उन सभी से कहना चाहता हूं!


👉 *Sir लेपा पोती वाला प्रचार नहीं करना*


👉 *Sugar coating वाला प्रचार नहीं करना*


👉 *मतलब: जो चीज गलत है ,डंके की चोट पर बोलो गलत है!*


👉 *जो चीज गलत नहीं है डंके की चोट पर बोलो गलत नहीं है ?*


👉 जिसका मैं परमेश्वर के उस प्रबन्ध के अनुसार सेवक बना, जो तुम्हारे लिये मुझे सौंपा गया, *ताकि मैं परमेश्वर के वचन को पूरा-पूरा प्रचार करूँ।*

(कुलुस्सियों 1:25)


*ध्यान से सूने*:-


✍️Film जाना गलत है!

👉बोले गलत है!


✍️Picture के gane सूनना गलत है!

👉बोलो गलत है!


✍️व्यविचार गलत है!

👉बोले गलत है!


✍️नशा करना गलत है!

👉डंके की चोट पर बोलो गलत है!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *आपका चर्च खाली हो जाएगा होने दिजिए ना!*


👉 *आपके कुछ चर्च के परीवार आपको छोड़कर चले जाएगे!*


👉 *आपकी चर्च के कुछ मैंबर, मैंबर सीप से हट जाएंगे!*


 👉 *कोई दिक्कत नहीं है*


*सूने*:-


✍️ *ऐसी भीड़ किस काम की जो भेड़ नहीं!*


👉 *ऐसी भेड़ काम की है जिस में भीड़ नहीं है!*


*God bless you*

Monday, 19 September 2022

ऐसी Activities( पाप) को नहीं करना चाहिए (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े लें


☄️ *क्या शादी से पहले sex करना सही है?*


☄️ *क्या एक worshippers (आराधक) Girl friend रख सकता है?*


☄️ *क्या विश्वासी Porn.vidos देख सकता है?*


☄️ *क्या विश्वासी को फिल्मी गीत सूनने चाहिए?*


☄️ *क्या विश्वासी को ठेटर जाना चाहिए?(जा सकता है)*


✍️ जवाब है: *Bigg No / बिल्कुल नहीं*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *ऐसा कियू?*


👉 *क्योंकि परमेश्वर की इच्छा यह है, कि तुम पवित्र बनो अर्थात् व्यभिचार से बचे रहो,*

(1 थिस्सलुनीकियों 4:3)


👉 *परन्तु मैं तुम से यह कहता हूँ, कि जो कोई किसी स्त्री पर कुदृष्टि डाले वह अपने मन में उससे व्यभिचार कर चुका।* यदि तेरी दाहिनी आँख तुझे ठोकर खिलाएँ, तो उसे निकालकर अपने पास से फेंक दे; क्योंकि तेरे लिये यही भला है कि तेरे अंगों में से एक नाश हो जाए और तेरा सारा शरीर नरक में न डाला जाए।

(मत्ती 5:28-29)


✍️ *बाईबल जब पुरुष या स्त्री की बात करती हैं वो दोनों के लिए है!*


👉 *परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उसने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया,* अर्थात् उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं(यूहन्ना 1:12)


✍️ *वो परमेश्वर की सन्तान है जो (पुरुष या स्त्री)सोचता है वो भी (पाप) व्यभिचार कर चूका!*


 👉 *व्यभिचारी कहा होंगे*


👉 *परन्तु डरपोकों, अविश्वासियों, घिनौनों, हत्यारों, व्यभिचारियों, टोन्हों, मूर्तिपूजकों, और सब झूठों का भाग उस झील में मिलेगा,* जो आग और गन्धक से जलती रहती है: यह दूसरी मृत्यु है।” (प्रकाशितवाक्य 21:8)


✍️ *जो mobile ,TV,Laptop से ये देखते हैं!*(या सोचते)


*ध्यान से सूने*:-


☄️ *वेशिया के साथ व्यभिचार गलत है!*


☄️ *Girlfriend के साथ व्यभिचार गलत है!*


☄️ *Boy friend के साथ व्यभिचार गलत है!*


☄️ *Animal के साथ व्यभिचार गलत है!*


☄️ *Self sex गलत है!*


👉 उन बातों के विषय में जो तुम ने लिखीं, यह अच्छा है, कि पुरुष स्त्री को न छूए। *परन्तु व्यभिचार के डर से हर एक पुरुष की पत्नी, और हर एक स्त्री का पति हो।*

(1 कुरिन्थियों 7:1-2)


✍️ *ये पुरुष स्त्री दोनों के लिए है!*


👉और बहुतों को आग में से झपटकर निकालो, और बहुतों पर भय के साथ दया करो; वरन् *उस वस्त्र से भी घृणा करो जो शरीर के द्वारा कलंकित हो गया है।*

(यहूदा 1:23)


✍️उस वस्त्र से, मतलव:- जो चीजें आपको खराब करती है!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *हमें दूसरों को भी बचाना है और खुद भी बचाना है!*


👉 *शरीर पर मन लगाना तो मृत्यु है,* परन्तु आत्मा पर मन लगाना जीवन और शान्ति है।

(रोमियों 8:6)


✍️ *ऊपर वाली सारी Activities शरिरक है!* 


👉 *और जो शारीरिक दशा में हैं, वे परमेश्वर को प्रसन्न नहीं कर सकते।*(रोमियों 8:8)


👉 *आप पास्टर हो*


👉 *आराधक हो कर भी शरिरक दशा में आ सकते हो!*


👉 परमेश्वर को प्रसन्न नहीं कर सकते हैं!


👉आप प्रचारक हैं नेशनल इंटरनेशनल है!


👉आप आराधक हो!


👉आप पब्लिक को खुश कर सकते हैं,


👉 *वाह,वाह पा सकते,परमेश्वर को खुश नहीं कर सकते!*


👉 *सवाल:- हम दूनिया को प्रसन्न करें या परमेश्वर को?*


✍️ *जिस चीज को हम अच्छी-अचछी कहते उसको परमेश्वर अच्छा बोलना चाहिए!*


👉 *क्योंकि इस संसार का ज्ञान परमेश्वर के निकट मूर्खता है,* जैसा लिखा है, “वह ज्ञानियों को उनकी चतुराई में फँसा देता है,”  (1 कुरिन्थियों 3:19)


✍️ऊपर की सारी  Activities वो संसार में आती है


👉 *क्या- क्या संसार में आता है!*


👉 *Hollywood, Bollywood*


*ध्यान से सूने*:-


👉परमेश्वर से नहीं निकाला!


👉संसार का कोई भी ज्ञान परमेश्वर को पसंद नहीं है!


👉गीत:- फिल्मी तर्ज पर गीत गाना!


👉आज आराधक भी वैसा ही करते हैं!


👉 *आराधक:-* हमें समझ बूझ कर गाना है हम क्या गा रहे हैं!


👉क्योंकि परमेश्वर सारी पृथ्वी का महाराजा है; *समझ बूझकर बुद्धि से भजन गाओ।*

(भजन संहिता 47:7)


👉 *कोई अपने आपको धोखा न दे। यदि तुम में से कोई इस संसार में अपने आपको ज्ञानी समझे, तो मूर्ख बने कि ज्ञानी हो जाए।*

(1 कुरिन्थियों 3:18)


✍️संसार का ज्ञान,


👉 *हम कल्पनाओं को, और हर एक ऊँची बात को, जो परमेश्वर की पहचान के विरोध में उठती है, खण्डन करते हैं;* और हर एक भावना को कैद करके मसीह का आज्ञाकारी बना देते हैं।

(2 कुरिन्थियों 10:5)


✍️परमेश्वर की पहचान के विरोध उठती है!


👉 *आराधक* 


👉 *म्यूजिक प्ले करने वाले कहते हैं*


👉ये हमारी रोजी रोटी है हमें गाना या बजाना पड़ता है!


 *ध्यान से सूने*:-


✍️ *तो जो वैशिया की दूकान चलाते हैं!*


👉 *दारू की दूकान चलाते हैं!*


👉 *पान, बीड़ी सिगरेट का दूकान चलाते हैं!*


👉 *Drugs का दूकान चलाते है!*


👉 *व्याज पर पैसे चलाते हैं!*


👉 *दो न: का धंधा चलाते है!*


👉 *फिर इन्हें मना कियू करते हैं जो वैशिया से आते हैं!*


👉 *हम कहते नई सृष्टि है ऐसा नहीं करना चाहिए!*


👉आप कहते हैं ये वचन के खिलाफ है!


👉 *“यदि कोई मेरे पास आए, और अपने पिता और माता और पत्नी और बच्चों और भाइयों और बहनों वरन् अपने प्राण को भी अप्रिय न जाने, तो वह मेरा चेला नहीं हो सकता;*

(लूका 14:26)


✍️जो फिल्म में काम करता है!


👉 *जो फिल्मी गीतों को प्यारा जनता है!*


👉 *हमें इन सब को त्यागना होगा, संसार के कामों को त्यागना होगा!*


👉ये समझना जरूरी है


👉 *ताकि भविष्य में अपना शेष शारीरिक जीवन मनुष्यों की अभिलाषाओं के अनुसार नहीं वरन् परमेश्वर की इच्छा के अनुसार व्यतीत करो।* क्योंकि अन्यजातियों की इच्छा के अनुसार काम करने, और लुचपन की बुरी अभिलाषाओं, मतवालापन, लीलाक्रीड़ा, पियक्कड़पन, और घृणित मूर्तिपूजा में जहाँ तक हमने पहले से समय गँवाया, वही बहुत हुआ। इससे वे अचम्भा करते हैं, कि तुम ऐसे भारी लुचपन में उनका साथ नहीं देते, और इसलिए वे बुरा-भला कहते हैं।

(1 पतरस 4:2-4)


✍️ *पतरस ने क्या शिखा:-* 


👉 *अपना शेष जीवन परमेश्वर की इच्छा के अनुसार जीना है,पहले हमें बीताया वो बहुत है!*


👉अपने आपको परखो, कि विश्वास में हो कि नहीं; *अपने आपको जाँचो, क्या तुम अपने विषय में यह नहीं जानते, कि यीशु मसीह तुम में है? नहीं तो तुम निकम्मे निकले हो।*

(2 कुरिन्थियों 13:5)


✍️ *यीशु तूम में है, हमें चक करना है, नहीं तो निकम्मे हो जाएगे!*


👉 *यदि कोई प्रभु से प्रेम न रखे तो वह शापित हो।* हे हमारे प्रभु, आ!

(1 कुरिन्थियों 16:22)


👉 *तुम न तो संसार से और न संसार की वस्तुओं से प्रेम रखो यदि कोई संसार से प्रेम रखता है, तो उसमें पिता का प्रेम नहीं है।* क्योंकि जो कुछ संसार में है, अर्थात् शरीर की अभिलाषा, और आँखों की अभिलाषा और जीविका का घमण्ड, वह पिता की ओर से नहीं, परन्तु संसार ही की ओर से है।   (1 यूहन्ना 2:15-16)


✍️ *ऊपर की सारी Activities संसार में आती है!*


👉 *पास्टर होकर* 


👉 *आराधक होकर* 


👉 *विश्वासी होकर* 


👉 *ऐसी Activities को नहीं करना चाहिए*


*God bless you*

Sunday, 4 September 2022

God's presence वाले वचनों को लेकर भी बहुत गड़बड़ है (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*God's presence वाले वचनों को लेकर भी बहुत गड़बड़ है*


(परमेश्वर की उपस्थिति)


✍️अक्सर बहुत बार देखा जाता है , ऐसे शब्द को इस्तेमाल करते हैं!


👉बड़े बड़े प्रचारक, बड़े बड़े दास, बड़े बड़े Online परिचर  Facebook YouTube पर 

ये कहते मिल जाएगे!


👉 *let your presence come*


👉 *प्रभु तेरी उपस्थिति आने दो!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *ऐसे वालें वचनों को लेकर भी बहुत सारा गड़बड़ है!*


👉एक वचन देखें जहां से ये निकला है!


👉 *उसने उससे कहा, “यदि तू आप न चले, तो हमें यहाँ से आगे न ले जा।*

(निर्गमन 33:15)


✍️ यहां से ये Concept  निकला है प्रचारकों का!


👉इसे copy paste करके लगा देते हैं,लेकिन ये भूल गए हैं!

👉 *क्या?*


👉 *अभी निर्गमन 33:15 का परमेश्वर अब वो परमेश्वर नहीं रहा है, जो पहले बाहर घूमता था!*


👉 *अब ये वो परमेश्वर है, जो आपके अन्दर रहता है!*


👉 *जो सूबह रहता है!*

👉 *शाम रहता है!*

👉 *जो रात रहता है!*

👉 *जो Sunday रहता है!*

👉 *जो Mondayरहता है!*

👉 *जो हर वक्त रहता है!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *कुछ प्रचारको को सूना होगा, ऐसा statement देते हूए!*


⭐ *let your presence come*


⭐ *Presence के ऊपर गीत बनते है!*


👉ऐसे गीत बनते हैं worship वाले!


👉 *जहां दो या तीन इकट्ठे हो तु वहां है!* (मत्ती 18:20)


*सूने*:-


👉 *उदाहरण:-Business Market में एक Concept (विचार) है!*


👉 *जो पब्लिक को पसंद है वो ही बेचो!*


👉 *जो पब्लिक को पसंद है वो बनाओ!*


👉 *जो चीज दिखती है वो ही बिकती है!*


👉 *वैसे ही बात करो अगर उसके विरोध में बात करोगे तो पब्लिक नहीं आएगी!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *जब किसी worshipper को बुलाते हैं!* 


👉कहते ये वाला गाना गाना पब्लिक की demand है!


👉खुब नचाना पब्लिक की demand है!


👉तो worshipper वैसा ही करते हैं!


👉पब्लिक भी खुश और बुलाने वाला भी खुश!


👉और जब मोटा पैकिट मिलता है worshipper भी खुश!


*उदाहरण:- मूसा का  चट्टान से पानी का!*


👉परमेश्वर बोला चट्टान को बोलना है मारना नहीं उसने मारा पानी आया!


👉 *सब खुश थे पर उस पूरी भीड़ में एक व्यक्ति नराज नहीं था ?*

 👉 *वो है परमेश्वर*


👉परमेश्वर बोला गलत तरीके से पानी आया है!


👉 *गलत तरीके से चमत्कार हुआ है!*


*सूने*:-


✍️लंगड़ा चलने लगा खुश मत हो जाओ!


👉चमत्कार हो गया खुश मत हो जाओ!


👉उसके पीछे परमेश्वर खुश हैं या नहीं ये पता लगाओ!


*सूने*:-


✍️ *तो हम Presence के ऊपर कोई गीत नहीं गाएंगे!*

(तेरी उपस्थिति आ जाए)


👉 *Presence के ऊपर प्रचार बनते हैं!*


👉 *मतलब:-उपस्थिति को कैसे लाना है!*


👉 *कहते हैं उपस्थिति को लाने के लिए तीन दिन पहले तैयारी करनी!*


👉 *कैसे?*

👉 *बोलते हैं पवित्र बनो!*


👉 *अगर आपकी meeting है तीन दिन पत्नी के पास नहीं जाना!*


👉पवित्र बने रहो!


*सूने*:- 


✍️आपको अपनी तरफ कुछ करना है!


👇 *इसे भी देखें*

 

✍️ *Presence के ऊपर teaching दी जाती है!*


👉 *मतलब:-परमेश्वर की उपस्थिति को कैसे लाना है या मांगना है!*


👉 कुछ तो ये भी शिक्षा है परमेश्वर की उपस्थिति के लिए तडपो!


👉 *आंसू बहाओ!*

👉 *आपको चीखना है!*

 👉 *चिल्लाना है!*

👉 *बिलकना है!*


👉 *तब जा कर परमेश्वर की उपस्थिति आती है!*


*सूने*:-


✍️ *जबके वचन कहता है!*


👉क्योंकि हम तो जीविते परमेश्वर के मन्दिर हैं; जैसा परमेश्वर ने कहा है “मैं उनमें बसूँगा *और उनमें चला फिरा करूँगा;* और मैं उनका परमेश्वर होऊँगा, और वे मेरे लोग होंगे।”  

(2 कुरिन्थियों 6:16)


✍️इसका मतलब है परमेश्वर ने पहले से ही अपनी उपस्थिति दे रखी है!


👉जिस दिन मेरे उद्धार हो गया! 


*सूने*:-


✍️तो मैं उपस्थिति के लिए गाना कियो गाए!


👉तो मैं उसकी उपस्थिति के लिए प्रचार तैयार कियू करूं!

 

👉 *सोच कर देखिए वचन किस तरफ जा रहा है और प्रचार किस तरफ जा रहा है!*


👉 *परन्तु परमप्रधान हाथ के बनाए घरों में नहीं रहता,*

(प्रेरितों के काम 7:48)


👉 *क्या तुम नहीं जानते, कि तुम परमेश्वर का मन्दिर हो, और परमेश्वर का आत्मा तुम में वास करता है?*

(1 कुरिन्थियों 3:16)


✍️ *वो आपके अन्दर बसता है तो फिर हमें ये कहने की जरूरत नहीं ?*


👉let your presence come

(तेरी उपस्थिति आने दे)


👉ये गीत गाने की जरूरत नहीं!


👉ये प्रचार करने की जरूरत नहीं! 

👉उसकी उपस्थिति कैसे आ सकती है!


👉ये शिखने की जरूरत नहीं,


👉हम उसकी उपस्थिति कैसे ला सकते हैं!


👉 *ये शिखाने की जरूरत नहीं, हमें उसकी उपस्थिति के लिए रोने,बिलखना, चिल्लाना, तड़पना,पड़ेगा!*


*सूने:-*


✍️मूसा के concept को लेकर हमें नहीं कहना तेरी उपस्थिति नहीं आएगी तो!


👉 *मूसा का अलग matter है हमारा अलग matter है!*


👉 *मूसा का युग अलग था हमारा युग अलग है!*


👉 *मूसा दौर अलग था हमारा दौर अलग है, वो उस वक्त की बात थी!*


👉 *मूसा हमारे युग में नहीं हम मूसा के युग नहीं है!*


👉अब मूसा की बात नहीं हमारी बात हो रही है!


*सूने*:-


✍️ *अब concept change हो गया कैसे?*


👉 *जैसे ही यीशु ने अपनी प्राण त्याग दिया मंदिर का पर्दा ऊपर से नीचे तक फट गया!*


👉 *परमेश्वर खुद ही मंदिर के पर्दे को फ़ाड़ कर बाहर आ गया हमारे अन्दर आने के लिए!*


👉 *तो फिर उस पर्दे को सूई धागा लेकर सिलाई क्यों रहे हो!*


👇 *एक और सूने!*


👉यीशु हो!

👉पतरस हो!

👉पौलुस हो!


👉 *इन्होंने कभी भी कोई ऐसी प्रार्थना नहीं की हमें तेरी उपस्थिति चाहिए!*


👉 *यीशु ने कभी प्रार्थना नहीं की ये पिता तेरी उपस्थिति आने दे!*


👉 *पतरस ने कभी प्रार्थना नहीं की से परमेश्वर तेरी उपस्थिति आने दे!*


👉 *पौलुस ने कभी प्रार्थना नहीं की तेरी उपस्थिति आने दे!*


👉 *वो direct प्रार्थना करते थे!*


*सूने*:-


👉हम भी वैसे ही है!

👉आप मैं दास दासी!

👉विश्वासी!

👉बहन भाई!

👉बेटा बेटी!


👉 *हम परमेश्वर के मंदिर है हम हर वक्त परमेश्वर को लेकर चलते है!*


*God bless you*

Friday, 2 September 2022

पवित्र आत्मा वाले वचनों को लेकर भी बहुत गड़बड़ है (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*Holy spirit*


*पवित्र आत्मा वाले वचनों को लेकर भी बहुत गड़बड़ है*


✍️21वी सदी की कलिसिया ने पवित्र आत्मा को समझा ही नहीं!


👉 *90 प्रतीशत प्रचारक fail हो गए, पवित्र आत्मा के प्रचार में!*


👉 *और दाखरस से मतवाले न बनो, क्योंकि इससे लुचपन होता है, पर पवित्र आत्मा से परिपूर्ण होते जाओ,*

(इफिसियों 5:18)


✍️ *इस वचन को लेकर कुछ लोगों ने ऐसा किया है!*


*ध्यान से सूने*:-


⭐ *कहते पवित्र आत्मा के नशे में हूं या पवित्र आत्मा का नशा किया है!*


✍️एक service चलती कहते हैं !


👉बहुत सारे लोग इस में पाई जाते!


👉विश्वासी और pulpit प्रचारक भी हिलते और झूमते नजर आते हैं!


👉उन से पूछो, क्या कर रहे हो


👉तो कहते हैं I am drunker


👉 *किस का नशा?*


👉कहते पवित्र आत्मा के नशे में हूं या पवित्र आत्मा का नशा किया है!


👉वो कैसे, बोलेंगे!


👉कहते है (इफिसियों 5:18) 


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *Total Concept क्या है पता?*


👉पौलुस क्या कह रहा, इफिसियो 5:11 से चालू होता है!


👉वो कहता है तुम्हारी चाल देखो कैसी है!


👉तुम संसारिक नहीं तुम आत्मिक हो!


👉तुम्हारी चल बदलती जाऐ!


👉वो ऐसे करते करते आ गया पद 5:18 पे


👉 *और दाखरस से मतवाले न बनो, क्योंकि इससे लुचपन होता है, पर पवित्र आत्मा से परिपूर्ण होते जाओ,*

(इफिसियों 5:18)


*मतलब*:-


✍️ *जहा पर वो प्रचार करता था वहां पर वो दारु पीते होंगे,नशा करते होंगे!*


👉तो वो कह रहा है तुम्हारे अन्दर पवित्र आत्मा होना चाहिए ना के संसारिक नशा!


*सूने*:-


✍️ *इस वचन को उठा क्या गड़बड़ कर दीया आओ हम नशा करें पवित्र आत्मा का!*


👉इस वचन को लेकर कैसे तोड़ा मरोडा जा रहा है!


👇 *और एक सूने*:-


⭐ *हाथ रखना*


👉 *तब उन्होंने उन पर हाथ रखे और उन्होंने पवित्र आत्मा पाया।*

(प्रेरितों के काम 8:17)


✍️ यहां से हाथ रखने वाला concept उठा लिया!


👉कहते है पतरस ने हाथ रखा!


👉फिलिप्पुस ने हाथ रखा! 


👉और लोगो को पवित्र मिल रहा था!


👉तो कहते हैं हमें भी हाथ रखना और लोगों पवित्र आत्मा देना है!


👉चलो ठीक है कुछ देर के लिए मान लेते, पतरस ने उन पर हाथ रखा उन पर पवित्र आत्मा उतरा!


👉फिलिप्पुस ने हाथ रखा उन पर पवित्र आत्मा उतरा!


👉 *लेकिन जिस पर हाथ रखा उसको पवित्र आत्मा मिला!*

 

👉 *क्या उस ने वापस line लगाया!*

 

✍️ *नहीं लगाया*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *इसका मतलब है*


👉इसे कहते हैं *lifetime activity* 


👉 *One time account*

 

👉 *non-repeated act*


👉 *ये वापस repeat होना नहीं चाहिए!*


*सूने*:-


✍️ *लेकिन आज मसीह समाज में क्या चल रहा है!*


👉 छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटका, गुजरात आदि में... ‌


👉 *आपको हर Sunday पवित्र आत्मा मिलेगा!*


👉हाथ रखना ठपाक निचे!


👉 *इसे कहते पवित्र आत्मा का मजाक उड़ाना!*


*सूने*:-


✍️ *सवाल:- एक व्यक्ति को पवित्र आत्मा कियू दिया जाता, ताके वो सेवा करें!*


👉यीशु ने क्या कहा:-


👉 *परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे।”*

(प्रेरितों के काम 1:8)


✍️ *लेकिन आज क्या चल रहा है?*


👉जब पवित्र आत्मा आएगा!


👉 मैं Sunday to Sunday कर्नाटका जाऊगा!


👉 Sunday to Sunday पंजाब जाऊगा!


👉Sunday to Sunday  उस व्यक्ति से हाथ रखवाउगा और ठपाक निचे गिरने के लिए!


👉 *इन से पूछो तुम निचे गिरकर करते क्या हो?*


👉बोले अगली meeting में गिरने के लिए!


*सूने*:-


✍️इसे कहते हैं पवित्र आत्मा का मजाक उड़ाना!


*सूने*:-


✍️ *मुझे पवित्र आत्मा चाहिए?*


👉हां चाहिए!


👉 *जब पवित्र आत्मा already मिल गया तो वापस जा कर line कियू लगाऊं!*


👉पता नहीं ये simple चीज कियू नहीं  समझते हैं लोग!


👉 पवित्र आत्मा कब मिल गया जब आपका उद्धार हो गया!


👉Proof क्या है कोई Proof नही सिवाए के एक Proof के! 


👉वो है विश्वास!

(Be faith by walk)


👉क्योंकि उसमें परमेश्वर की धार्मिकता विश्वास से और विश्वास के लिये प्रगट होती है; जैसा लिखा है, *“विश्वास से धर्मी जन जीवित रहेगा।”*

(रोमियों 1:17)


✍️ *मैंने विश्वास करना है मेरे अंदर पवित्र आत्मा उसी दिन आ गया जिस दिन मैंने यीशु को अपना उद्धार कर्ता स्वीकार किया!*


👇एक और वचन देखेगे!


⭐ *फूक मारना*


👉 *यह कहकर उसने उन पर फूँका और उनसे कहा, “पवित्र आत्मा लो।*(यूहन्ना 20:22)


✍️ यह यीशु हक है, ये यीशु कर सकते यीशु ने किया!


*ध्यान से सूने*:-


✍️यहां से ये टुकड़ा उठा लिया फूक मारने वाला!


👉 *अब जिसको देखो परिचर लोग फूक मारते रहते हैं!*


👉 *Meeting लगी पड़ी फूक मार देते हैं!*


👉प्रचारक लोग आते कहते हैं जिसको जिसको पवित्र आत्मा चाहिए दोनों हाथ उठाओ फूंक मार देते है !


👉अब आप सोचिए जिसको पिछले हफ्ते किसी ने फूक मारके गिराया होता है!


👉वो फिर से line में खड़ा होता मेरे उपर फूक मारो!


सोचिए............


*सूने*:-


✍️ *ऐसे किसी प्रकार के nonsense वाले statement नहीं ले सकते हम!*


👉 *ये मूर्खता है!*


👉 *वचन support नहीं करता!*


*सूने*:-


⭐ *पवित्र आत्मा को लेकर जो statement दिए जाते!*


👉 *आपको उपवास करना होगा!*


👉 *आपको इंतजार करना होगा!*


👉 *आपको किसी का हाथ अपने उपर रखना होगा!*


👉तब जा कर आपको पवित्र आत्मा मिलेगा!


👉 *क्या ये सही है?*


👉बिल्कुल नहीं!


👉यीशु ने कहा मैं जाऊंगा और उसे भेज दूंगा!


*सूने*:-


✍️ *सवाल:- पवित्र आत्मा को आए हुए कितने साल हो गए?*


👉दो हजार साल से भी ऊपर


*सूने*:-


✍️उपवास करना होगा!


👉इन्तजार करना होगा!


👉हाथ रखवाना होगा!


👉ये total ही गलत है!


*सूने*:-


👉पवित्र आत्मा सब के पास होता है!


👉जिसका भी उद्धार हो चूका है!


👉 *न कोई पवित्र आत्मा के बिना कह सकता है कि यीशु प्रभु है।*

(1 कुरिन्थिया 12:3)


✍️ तो मुझे यीशु को प्रभु कहना है तो क्या चाहिए?


👉पवित्र आत्मा!


*सूने*:-


✍️तो पवित्र आत्मा कहता है जब तक तुम यीशु को प्रभु नहीं कहेगा तेरा उद्धार नहीं होगा!


👉 कितनी अद्भुत बात है!


👉पाप के विषय में इसलिए कि वे मुझ पर विश्वास नहीं करते;

(यूहन्ना 16:9)


✍️मुझे lead किसने किया यीशु की तरफ?


👉पवित्र आत्मा ने


✍️मैं पापी हू किस ने बताया?


👉पवित्र आत्मा ने!


✍️मुझे अन्दर से किसने तोड़ा ?


👉पवित्र आत्मा ने!


✍️यीशु को स्वीकार करो किस ने कहा?

👉 *पवित्र आत्मा ने!*


*सूने*:-


👉 *परन्तु ये सब प्रभावशाली कार्य वही एक आत्मा करवाता है और जिसे जो चाहता है वह बाँट देता है* 

(1कुरिथिययो 12:11)


✍️कुछ कहते हैं जबरदस्ती मांगों !

👉 *कैसे?*


👉उपवास में चले जाओ!

👉10 दिन

👉20दिन

👉30दिन 

👉40दिन


👉 *ये total nonsense मूर्खता है!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️मैं फिर कहता हूं!


👉 *पूरी bible मे कहीं भी कभी पवित्र आत्मा ने मनुष्य की मर्जी से काम नहीं किया !*


✍️पवित्र आत्मा अपनी मर्जी से

👉शिमशोन पर आता था!


✍️पवित्र आत्मा अपनी मर्जी से 

👉गिदोन पर आता था!


✍️पवित्र आत्मा आपनी मर्जी से नबीयो पर आया!


👉भविष्य वक्ताओं पर आया!


👉यीशु पर आया!


👉पिन्तेकुस्त के दिन आया!


👉कुरनेलियुस पर आया!


👉मेरे और आपके उपर आया!


✍️ये पवित्र आत्मा तह करेगा किस को क्या देना है!


*God bless you*