आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*Holy spirit*
*पवित्र आत्मा वाले वचनों को लेकर भी बहुत गड़बड़ है*
✍️21वी सदी की कलिसिया ने पवित्र आत्मा को समझा ही नहीं!
👉 *90 प्रतीशत प्रचारक fail हो गए, पवित्र आत्मा के प्रचार में!*
👉 *और दाखरस से मतवाले न बनो, क्योंकि इससे लुचपन होता है, पर पवित्र आत्मा से परिपूर्ण होते जाओ,*
(इफिसियों 5:18)
✍️ *इस वचन को लेकर कुछ लोगों ने ऐसा किया है!*
*ध्यान से सूने*:-
⭐ *कहते पवित्र आत्मा के नशे में हूं या पवित्र आत्मा का नशा किया है!*
✍️एक service चलती कहते हैं !
👉बहुत सारे लोग इस में पाई जाते!
👉विश्वासी और pulpit प्रचारक भी हिलते और झूमते नजर आते हैं!
👉उन से पूछो, क्या कर रहे हो
👉तो कहते हैं I am drunker
👉 *किस का नशा?*
👉कहते पवित्र आत्मा के नशे में हूं या पवित्र आत्मा का नशा किया है!
👉वो कैसे, बोलेंगे!
👉कहते है (इफिसियों 5:18)
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *Total Concept क्या है पता?*
👉पौलुस क्या कह रहा, इफिसियो 5:11 से चालू होता है!
👉वो कहता है तुम्हारी चाल देखो कैसी है!
👉तुम संसारिक नहीं तुम आत्मिक हो!
👉तुम्हारी चल बदलती जाऐ!
👉वो ऐसे करते करते आ गया पद 5:18 पे
👉 *और दाखरस से मतवाले न बनो, क्योंकि इससे लुचपन होता है, पर पवित्र आत्मा से परिपूर्ण होते जाओ,*
(इफिसियों 5:18)
*मतलब*:-
✍️ *जहा पर वो प्रचार करता था वहां पर वो दारु पीते होंगे,नशा करते होंगे!*
👉तो वो कह रहा है तुम्हारे अन्दर पवित्र आत्मा होना चाहिए ना के संसारिक नशा!
*सूने*:-
✍️ *इस वचन को उठा क्या गड़बड़ कर दीया आओ हम नशा करें पवित्र आत्मा का!*
👉इस वचन को लेकर कैसे तोड़ा मरोडा जा रहा है!
👇 *और एक सूने*:-
⭐ *हाथ रखना*
👉 *तब उन्होंने उन पर हाथ रखे और उन्होंने पवित्र आत्मा पाया।*
(प्रेरितों के काम 8:17)
✍️ यहां से हाथ रखने वाला concept उठा लिया!
👉कहते है पतरस ने हाथ रखा!
👉फिलिप्पुस ने हाथ रखा!
👉और लोगो को पवित्र मिल रहा था!
👉तो कहते हैं हमें भी हाथ रखना और लोगों पवित्र आत्मा देना है!
👉चलो ठीक है कुछ देर के लिए मान लेते, पतरस ने उन पर हाथ रखा उन पर पवित्र आत्मा उतरा!
👉फिलिप्पुस ने हाथ रखा उन पर पवित्र आत्मा उतरा!
👉 *लेकिन जिस पर हाथ रखा उसको पवित्र आत्मा मिला!*
👉 *क्या उस ने वापस line लगाया!*
✍️ *नहीं लगाया*
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *इसका मतलब है*
👉इसे कहते हैं *lifetime activity*
👉 *One time account*
👉 *non-repeated act*
👉 *ये वापस repeat होना नहीं चाहिए!*
*सूने*:-
✍️ *लेकिन आज मसीह समाज में क्या चल रहा है!*
👉 छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटका, गुजरात आदि में...
👉 *आपको हर Sunday पवित्र आत्मा मिलेगा!*
👉हाथ रखना ठपाक निचे!
👉 *इसे कहते पवित्र आत्मा का मजाक उड़ाना!*
*सूने*:-
✍️ *सवाल:- एक व्यक्ति को पवित्र आत्मा कियू दिया जाता, ताके वो सेवा करें!*
👉यीशु ने क्या कहा:-
👉 *परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे।”*
(प्रेरितों के काम 1:8)
✍️ *लेकिन आज क्या चल रहा है?*
👉जब पवित्र आत्मा आएगा!
👉 मैं Sunday to Sunday कर्नाटका जाऊगा!
👉 Sunday to Sunday पंजाब जाऊगा!
👉Sunday to Sunday उस व्यक्ति से हाथ रखवाउगा और ठपाक निचे गिरने के लिए!
👉 *इन से पूछो तुम निचे गिरकर करते क्या हो?*
👉बोले अगली meeting में गिरने के लिए!
*सूने*:-
✍️इसे कहते हैं पवित्र आत्मा का मजाक उड़ाना!
*सूने*:-
✍️ *मुझे पवित्र आत्मा चाहिए?*
👉हां चाहिए!
👉 *जब पवित्र आत्मा already मिल गया तो वापस जा कर line कियू लगाऊं!*
👉पता नहीं ये simple चीज कियू नहीं समझते हैं लोग!
👉 पवित्र आत्मा कब मिल गया जब आपका उद्धार हो गया!
👉Proof क्या है कोई Proof नही सिवाए के एक Proof के!
👉वो है विश्वास!
(Be faith by walk)
👉क्योंकि उसमें परमेश्वर की धार्मिकता विश्वास से और विश्वास के लिये प्रगट होती है; जैसा लिखा है, *“विश्वास से धर्मी जन जीवित रहेगा।”*
(रोमियों 1:17)
✍️ *मैंने विश्वास करना है मेरे अंदर पवित्र आत्मा उसी दिन आ गया जिस दिन मैंने यीशु को अपना उद्धार कर्ता स्वीकार किया!*
👇एक और वचन देखेगे!
⭐ *फूक मारना*
👉 *यह कहकर उसने उन पर फूँका और उनसे कहा, “पवित्र आत्मा लो।*(यूहन्ना 20:22)
✍️ यह यीशु हक है, ये यीशु कर सकते यीशु ने किया!
*ध्यान से सूने*:-
✍️यहां से ये टुकड़ा उठा लिया फूक मारने वाला!
👉 *अब जिसको देखो परिचर लोग फूक मारते रहते हैं!*
👉 *Meeting लगी पड़ी फूक मार देते हैं!*
👉प्रचारक लोग आते कहते हैं जिसको जिसको पवित्र आत्मा चाहिए दोनों हाथ उठाओ फूंक मार देते है !
👉अब आप सोचिए जिसको पिछले हफ्ते किसी ने फूक मारके गिराया होता है!
👉वो फिर से line में खड़ा होता मेरे उपर फूक मारो!
सोचिए............
*सूने*:-
✍️ *ऐसे किसी प्रकार के nonsense वाले statement नहीं ले सकते हम!*
👉 *ये मूर्खता है!*
👉 *वचन support नहीं करता!*
*सूने*:-
⭐ *पवित्र आत्मा को लेकर जो statement दिए जाते!*
👉 *आपको उपवास करना होगा!*
👉 *आपको इंतजार करना होगा!*
👉 *आपको किसी का हाथ अपने उपर रखना होगा!*
👉तब जा कर आपको पवित्र आत्मा मिलेगा!
👉 *क्या ये सही है?*
👉बिल्कुल नहीं!
👉यीशु ने कहा मैं जाऊंगा और उसे भेज दूंगा!
*सूने*:-
✍️ *सवाल:- पवित्र आत्मा को आए हुए कितने साल हो गए?*
👉दो हजार साल से भी ऊपर
*सूने*:-
✍️उपवास करना होगा!
👉इन्तजार करना होगा!
👉हाथ रखवाना होगा!
👉ये total ही गलत है!
*सूने*:-
👉पवित्र आत्मा सब के पास होता है!
👉जिसका भी उद्धार हो चूका है!
👉 *न कोई पवित्र आत्मा के बिना कह सकता है कि यीशु प्रभु है।*
(1 कुरिन्थिया 12:3)
✍️ तो मुझे यीशु को प्रभु कहना है तो क्या चाहिए?
👉पवित्र आत्मा!
*सूने*:-
✍️तो पवित्र आत्मा कहता है जब तक तुम यीशु को प्रभु नहीं कहेगा तेरा उद्धार नहीं होगा!
👉 कितनी अद्भुत बात है!
👉पाप के विषय में इसलिए कि वे मुझ पर विश्वास नहीं करते;
(यूहन्ना 16:9)
✍️मुझे lead किसने किया यीशु की तरफ?
👉पवित्र आत्मा ने
✍️मैं पापी हू किस ने बताया?
👉पवित्र आत्मा ने!
✍️मुझे अन्दर से किसने तोड़ा ?
👉पवित्र आत्मा ने!
✍️यीशु को स्वीकार करो किस ने कहा?
👉 *पवित्र आत्मा ने!*
*सूने*:-
👉 *परन्तु ये सब प्रभावशाली कार्य वही एक आत्मा करवाता है और जिसे जो चाहता है वह बाँट देता है*
(1कुरिथिययो 12:11)
✍️कुछ कहते हैं जबरदस्ती मांगों !
👉 *कैसे?*
👉उपवास में चले जाओ!
👉10 दिन
👉20दिन
👉30दिन
👉40दिन
👉 *ये total nonsense मूर्खता है!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️मैं फिर कहता हूं!
👉 *पूरी bible मे कहीं भी कभी पवित्र आत्मा ने मनुष्य की मर्जी से काम नहीं किया !*
✍️पवित्र आत्मा अपनी मर्जी से
👉शिमशोन पर आता था!
✍️पवित्र आत्मा अपनी मर्जी से
👉गिदोन पर आता था!
✍️पवित्र आत्मा आपनी मर्जी से नबीयो पर आया!
👉भविष्य वक्ताओं पर आया!
👉यीशु पर आया!
👉पिन्तेकुस्त के दिन आया!
👉कुरनेलियुस पर आया!
👉मेरे और आपके उपर आया!
✍️ये पवित्र आत्मा तह करेगा किस को क्या देना है!
*God bless you*
No comments:
Post a Comment