Monday, 19 September 2022

ऐसी Activities( पाप) को नहीं करना चाहिए (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े लें


☄️ *क्या शादी से पहले sex करना सही है?*


☄️ *क्या एक worshippers (आराधक) Girl friend रख सकता है?*


☄️ *क्या विश्वासी Porn.vidos देख सकता है?*


☄️ *क्या विश्वासी को फिल्मी गीत सूनने चाहिए?*


☄️ *क्या विश्वासी को ठेटर जाना चाहिए?(जा सकता है)*


✍️ जवाब है: *Bigg No / बिल्कुल नहीं*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *ऐसा कियू?*


👉 *क्योंकि परमेश्वर की इच्छा यह है, कि तुम पवित्र बनो अर्थात् व्यभिचार से बचे रहो,*

(1 थिस्सलुनीकियों 4:3)


👉 *परन्तु मैं तुम से यह कहता हूँ, कि जो कोई किसी स्त्री पर कुदृष्टि डाले वह अपने मन में उससे व्यभिचार कर चुका।* यदि तेरी दाहिनी आँख तुझे ठोकर खिलाएँ, तो उसे निकालकर अपने पास से फेंक दे; क्योंकि तेरे लिये यही भला है कि तेरे अंगों में से एक नाश हो जाए और तेरा सारा शरीर नरक में न डाला जाए।

(मत्ती 5:28-29)


✍️ *बाईबल जब पुरुष या स्त्री की बात करती हैं वो दोनों के लिए है!*


👉 *परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उसने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया,* अर्थात् उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं(यूहन्ना 1:12)


✍️ *वो परमेश्वर की सन्तान है जो (पुरुष या स्त्री)सोचता है वो भी (पाप) व्यभिचार कर चूका!*


 👉 *व्यभिचारी कहा होंगे*


👉 *परन्तु डरपोकों, अविश्वासियों, घिनौनों, हत्यारों, व्यभिचारियों, टोन्हों, मूर्तिपूजकों, और सब झूठों का भाग उस झील में मिलेगा,* जो आग और गन्धक से जलती रहती है: यह दूसरी मृत्यु है।” (प्रकाशितवाक्य 21:8)


✍️ *जो mobile ,TV,Laptop से ये देखते हैं!*(या सोचते)


*ध्यान से सूने*:-


☄️ *वेशिया के साथ व्यभिचार गलत है!*


☄️ *Girlfriend के साथ व्यभिचार गलत है!*


☄️ *Boy friend के साथ व्यभिचार गलत है!*


☄️ *Animal के साथ व्यभिचार गलत है!*


☄️ *Self sex गलत है!*


👉 उन बातों के विषय में जो तुम ने लिखीं, यह अच्छा है, कि पुरुष स्त्री को न छूए। *परन्तु व्यभिचार के डर से हर एक पुरुष की पत्नी, और हर एक स्त्री का पति हो।*

(1 कुरिन्थियों 7:1-2)


✍️ *ये पुरुष स्त्री दोनों के लिए है!*


👉और बहुतों को आग में से झपटकर निकालो, और बहुतों पर भय के साथ दया करो; वरन् *उस वस्त्र से भी घृणा करो जो शरीर के द्वारा कलंकित हो गया है।*

(यहूदा 1:23)


✍️उस वस्त्र से, मतलव:- जो चीजें आपको खराब करती है!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *हमें दूसरों को भी बचाना है और खुद भी बचाना है!*


👉 *शरीर पर मन लगाना तो मृत्यु है,* परन्तु आत्मा पर मन लगाना जीवन और शान्ति है।

(रोमियों 8:6)


✍️ *ऊपर वाली सारी Activities शरिरक है!* 


👉 *और जो शारीरिक दशा में हैं, वे परमेश्वर को प्रसन्न नहीं कर सकते।*(रोमियों 8:8)


👉 *आप पास्टर हो*


👉 *आराधक हो कर भी शरिरक दशा में आ सकते हो!*


👉 परमेश्वर को प्रसन्न नहीं कर सकते हैं!


👉आप प्रचारक हैं नेशनल इंटरनेशनल है!


👉आप आराधक हो!


👉आप पब्लिक को खुश कर सकते हैं,


👉 *वाह,वाह पा सकते,परमेश्वर को खुश नहीं कर सकते!*


👉 *सवाल:- हम दूनिया को प्रसन्न करें या परमेश्वर को?*


✍️ *जिस चीज को हम अच्छी-अचछी कहते उसको परमेश्वर अच्छा बोलना चाहिए!*


👉 *क्योंकि इस संसार का ज्ञान परमेश्वर के निकट मूर्खता है,* जैसा लिखा है, “वह ज्ञानियों को उनकी चतुराई में फँसा देता है,”  (1 कुरिन्थियों 3:19)


✍️ऊपर की सारी  Activities वो संसार में आती है


👉 *क्या- क्या संसार में आता है!*


👉 *Hollywood, Bollywood*


*ध्यान से सूने*:-


👉परमेश्वर से नहीं निकाला!


👉संसार का कोई भी ज्ञान परमेश्वर को पसंद नहीं है!


👉गीत:- फिल्मी तर्ज पर गीत गाना!


👉आज आराधक भी वैसा ही करते हैं!


👉 *आराधक:-* हमें समझ बूझ कर गाना है हम क्या गा रहे हैं!


👉क्योंकि परमेश्वर सारी पृथ्वी का महाराजा है; *समझ बूझकर बुद्धि से भजन गाओ।*

(भजन संहिता 47:7)


👉 *कोई अपने आपको धोखा न दे। यदि तुम में से कोई इस संसार में अपने आपको ज्ञानी समझे, तो मूर्ख बने कि ज्ञानी हो जाए।*

(1 कुरिन्थियों 3:18)


✍️संसार का ज्ञान,


👉 *हम कल्पनाओं को, और हर एक ऊँची बात को, जो परमेश्वर की पहचान के विरोध में उठती है, खण्डन करते हैं;* और हर एक भावना को कैद करके मसीह का आज्ञाकारी बना देते हैं।

(2 कुरिन्थियों 10:5)


✍️परमेश्वर की पहचान के विरोध उठती है!


👉 *आराधक* 


👉 *म्यूजिक प्ले करने वाले कहते हैं*


👉ये हमारी रोजी रोटी है हमें गाना या बजाना पड़ता है!


 *ध्यान से सूने*:-


✍️ *तो जो वैशिया की दूकान चलाते हैं!*


👉 *दारू की दूकान चलाते हैं!*


👉 *पान, बीड़ी सिगरेट का दूकान चलाते हैं!*


👉 *Drugs का दूकान चलाते है!*


👉 *व्याज पर पैसे चलाते हैं!*


👉 *दो न: का धंधा चलाते है!*


👉 *फिर इन्हें मना कियू करते हैं जो वैशिया से आते हैं!*


👉 *हम कहते नई सृष्टि है ऐसा नहीं करना चाहिए!*


👉आप कहते हैं ये वचन के खिलाफ है!


👉 *“यदि कोई मेरे पास आए, और अपने पिता और माता और पत्नी और बच्चों और भाइयों और बहनों वरन् अपने प्राण को भी अप्रिय न जाने, तो वह मेरा चेला नहीं हो सकता;*

(लूका 14:26)


✍️जो फिल्म में काम करता है!


👉 *जो फिल्मी गीतों को प्यारा जनता है!*


👉 *हमें इन सब को त्यागना होगा, संसार के कामों को त्यागना होगा!*


👉ये समझना जरूरी है


👉 *ताकि भविष्य में अपना शेष शारीरिक जीवन मनुष्यों की अभिलाषाओं के अनुसार नहीं वरन् परमेश्वर की इच्छा के अनुसार व्यतीत करो।* क्योंकि अन्यजातियों की इच्छा के अनुसार काम करने, और लुचपन की बुरी अभिलाषाओं, मतवालापन, लीलाक्रीड़ा, पियक्कड़पन, और घृणित मूर्तिपूजा में जहाँ तक हमने पहले से समय गँवाया, वही बहुत हुआ। इससे वे अचम्भा करते हैं, कि तुम ऐसे भारी लुचपन में उनका साथ नहीं देते, और इसलिए वे बुरा-भला कहते हैं।

(1 पतरस 4:2-4)


✍️ *पतरस ने क्या शिखा:-* 


👉 *अपना शेष जीवन परमेश्वर की इच्छा के अनुसार जीना है,पहले हमें बीताया वो बहुत है!*


👉अपने आपको परखो, कि विश्वास में हो कि नहीं; *अपने आपको जाँचो, क्या तुम अपने विषय में यह नहीं जानते, कि यीशु मसीह तुम में है? नहीं तो तुम निकम्मे निकले हो।*

(2 कुरिन्थियों 13:5)


✍️ *यीशु तूम में है, हमें चक करना है, नहीं तो निकम्मे हो जाएगे!*


👉 *यदि कोई प्रभु से प्रेम न रखे तो वह शापित हो।* हे हमारे प्रभु, आ!

(1 कुरिन्थियों 16:22)


👉 *तुम न तो संसार से और न संसार की वस्तुओं से प्रेम रखो यदि कोई संसार से प्रेम रखता है, तो उसमें पिता का प्रेम नहीं है।* क्योंकि जो कुछ संसार में है, अर्थात् शरीर की अभिलाषा, और आँखों की अभिलाषा और जीविका का घमण्ड, वह पिता की ओर से नहीं, परन्तु संसार ही की ओर से है।   (1 यूहन्ना 2:15-16)


✍️ *ऊपर की सारी Activities संसार में आती है!*


👉 *पास्टर होकर* 


👉 *आराधक होकर* 


👉 *विश्वासी होकर* 


👉 *ऐसी Activities को नहीं करना चाहिए*


*God bless you*

No comments:

Post a Comment