आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*God's presence वाले वचनों को लेकर भी बहुत गड़बड़ है*
(परमेश्वर की उपस्थिति)
✍️अक्सर बहुत बार देखा जाता है , ऐसे शब्द को इस्तेमाल करते हैं!
👉बड़े बड़े प्रचारक, बड़े बड़े दास, बड़े बड़े Online परिचर Facebook YouTube पर
ये कहते मिल जाएगे!
👉 *let your presence come*
👉 *प्रभु तेरी उपस्थिति आने दो!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *ऐसे वालें वचनों को लेकर भी बहुत सारा गड़बड़ है!*
👉एक वचन देखें जहां से ये निकला है!
👉 *उसने उससे कहा, “यदि तू आप न चले, तो हमें यहाँ से आगे न ले जा।*
(निर्गमन 33:15)
✍️ यहां से ये Concept निकला है प्रचारकों का!
👉इसे copy paste करके लगा देते हैं,लेकिन ये भूल गए हैं!
👉 *क्या?*
👉 *अभी निर्गमन 33:15 का परमेश्वर अब वो परमेश्वर नहीं रहा है, जो पहले बाहर घूमता था!*
👉 *अब ये वो परमेश्वर है, जो आपके अन्दर रहता है!*
👉 *जो सूबह रहता है!*
👉 *शाम रहता है!*
👉 *जो रात रहता है!*
👉 *जो Sunday रहता है!*
👉 *जो Mondayरहता है!*
👉 *जो हर वक्त रहता है!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *कुछ प्रचारको को सूना होगा, ऐसा statement देते हूए!*
⭐ *let your presence come*
⭐ *Presence के ऊपर गीत बनते है!*
👉ऐसे गीत बनते हैं worship वाले!
👉 *जहां दो या तीन इकट्ठे हो तु वहां है!* (मत्ती 18:20)
*सूने*:-
👉 *उदाहरण:-Business Market में एक Concept (विचार) है!*
👉 *जो पब्लिक को पसंद है वो ही बेचो!*
👉 *जो पब्लिक को पसंद है वो बनाओ!*
👉 *जो चीज दिखती है वो ही बिकती है!*
👉 *वैसे ही बात करो अगर उसके विरोध में बात करोगे तो पब्लिक नहीं आएगी!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *जब किसी worshipper को बुलाते हैं!*
👉कहते ये वाला गाना गाना पब्लिक की demand है!
👉खुब नचाना पब्लिक की demand है!
👉तो worshipper वैसा ही करते हैं!
👉पब्लिक भी खुश और बुलाने वाला भी खुश!
👉और जब मोटा पैकिट मिलता है worshipper भी खुश!
*उदाहरण:- मूसा का चट्टान से पानी का!*
👉परमेश्वर बोला चट्टान को बोलना है मारना नहीं उसने मारा पानी आया!
👉 *सब खुश थे पर उस पूरी भीड़ में एक व्यक्ति नराज नहीं था ?*
👉 *वो है परमेश्वर*
👉परमेश्वर बोला गलत तरीके से पानी आया है!
👉 *गलत तरीके से चमत्कार हुआ है!*
*सूने*:-
✍️लंगड़ा चलने लगा खुश मत हो जाओ!
👉चमत्कार हो गया खुश मत हो जाओ!
👉उसके पीछे परमेश्वर खुश हैं या नहीं ये पता लगाओ!
*सूने*:-
✍️ *तो हम Presence के ऊपर कोई गीत नहीं गाएंगे!*
(तेरी उपस्थिति आ जाए)
👉 *Presence के ऊपर प्रचार बनते हैं!*
👉 *मतलब:-उपस्थिति को कैसे लाना है!*
👉 *कहते हैं उपस्थिति को लाने के लिए तीन दिन पहले तैयारी करनी!*
👉 *कैसे?*
👉 *बोलते हैं पवित्र बनो!*
👉 *अगर आपकी meeting है तीन दिन पत्नी के पास नहीं जाना!*
👉पवित्र बने रहो!
*सूने*:-
✍️आपको अपनी तरफ कुछ करना है!
👇 *इसे भी देखें*
✍️ *Presence के ऊपर teaching दी जाती है!*
👉 *मतलब:-परमेश्वर की उपस्थिति को कैसे लाना है या मांगना है!*
👉 कुछ तो ये भी शिक्षा है परमेश्वर की उपस्थिति के लिए तडपो!
👉 *आंसू बहाओ!*
👉 *आपको चीखना है!*
👉 *चिल्लाना है!*
👉 *बिलकना है!*
👉 *तब जा कर परमेश्वर की उपस्थिति आती है!*
*सूने*:-
✍️ *जबके वचन कहता है!*
👉क्योंकि हम तो जीविते परमेश्वर के मन्दिर हैं; जैसा परमेश्वर ने कहा है “मैं उनमें बसूँगा *और उनमें चला फिरा करूँगा;* और मैं उनका परमेश्वर होऊँगा, और वे मेरे लोग होंगे।”
(2 कुरिन्थियों 6:16)
✍️इसका मतलब है परमेश्वर ने पहले से ही अपनी उपस्थिति दे रखी है!
👉जिस दिन मेरे उद्धार हो गया!
*सूने*:-
✍️तो मैं उपस्थिति के लिए गाना कियो गाए!
👉तो मैं उसकी उपस्थिति के लिए प्रचार तैयार कियू करूं!
👉 *सोच कर देखिए वचन किस तरफ जा रहा है और प्रचार किस तरफ जा रहा है!*
👉 *परन्तु परमप्रधान हाथ के बनाए घरों में नहीं रहता,*
(प्रेरितों के काम 7:48)
👉 *क्या तुम नहीं जानते, कि तुम परमेश्वर का मन्दिर हो, और परमेश्वर का आत्मा तुम में वास करता है?*
(1 कुरिन्थियों 3:16)
✍️ *वो आपके अन्दर बसता है तो फिर हमें ये कहने की जरूरत नहीं ?*
👉let your presence come
(तेरी उपस्थिति आने दे)
👉ये गीत गाने की जरूरत नहीं!
👉ये प्रचार करने की जरूरत नहीं!
👉उसकी उपस्थिति कैसे आ सकती है!
👉ये शिखने की जरूरत नहीं,
👉हम उसकी उपस्थिति कैसे ला सकते हैं!
👉 *ये शिखाने की जरूरत नहीं, हमें उसकी उपस्थिति के लिए रोने,बिलखना, चिल्लाना, तड़पना,पड़ेगा!*
*सूने:-*
✍️मूसा के concept को लेकर हमें नहीं कहना तेरी उपस्थिति नहीं आएगी तो!
👉 *मूसा का अलग matter है हमारा अलग matter है!*
👉 *मूसा का युग अलग था हमारा युग अलग है!*
👉 *मूसा दौर अलग था हमारा दौर अलग है, वो उस वक्त की बात थी!*
👉 *मूसा हमारे युग में नहीं हम मूसा के युग नहीं है!*
👉अब मूसा की बात नहीं हमारी बात हो रही है!
*सूने*:-
✍️ *अब concept change हो गया कैसे?*
👉 *जैसे ही यीशु ने अपनी प्राण त्याग दिया मंदिर का पर्दा ऊपर से नीचे तक फट गया!*
👉 *परमेश्वर खुद ही मंदिर के पर्दे को फ़ाड़ कर बाहर आ गया हमारे अन्दर आने के लिए!*
👉 *तो फिर उस पर्दे को सूई धागा लेकर सिलाई क्यों रहे हो!*
👇 *एक और सूने!*
👉यीशु हो!
👉पतरस हो!
👉पौलुस हो!
👉 *इन्होंने कभी भी कोई ऐसी प्रार्थना नहीं की हमें तेरी उपस्थिति चाहिए!*
👉 *यीशु ने कभी प्रार्थना नहीं की ये पिता तेरी उपस्थिति आने दे!*
👉 *पतरस ने कभी प्रार्थना नहीं की से परमेश्वर तेरी उपस्थिति आने दे!*
👉 *पौलुस ने कभी प्रार्थना नहीं की तेरी उपस्थिति आने दे!*
👉 *वो direct प्रार्थना करते थे!*
*सूने*:-
👉हम भी वैसे ही है!
👉आप मैं दास दासी!
👉विश्वासी!
👉बहन भाई!
👉बेटा बेटी!
👉 *हम परमेश्वर के मंदिर है हम हर वक्त परमेश्वर को लेकर चलते है!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment