आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
प्रश्न: *मसीह बनना आसान है या मसीह बने रहना?*
👉 *मसीही बने रहना*
*ध्यान से सूने*:-
✍️आप मसीह बन सकते हैं चुटकी में!
👉 *मसीह तो बन गए लेकिन उसकी कीमत आपको चूकानी पडेगी पूरी जिन्दगी भर*
👉 *और मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे।*
(लूका 21.17)
✍️(मेरी शिक्षाओ के कारण) सब लोग तुम से बैर करेंगे!
👉 *तलवारें चलीं?*:- चली
👉 *आप से नफ़रत करेंगे पक्का करेगे*
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *जैसे आपने declare कर दिया!*
👉 *पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, अमेरिका, अफ्रीका में की मैं यीशु को मानना हूं आपके दोस्त भी दूश्मन बनजाएगे!*
👉आप जिसके साथ बैठकर पीते थे सीगरेट
👉पर बन गए, मसीह तो वो बन गया आपका दूश्मन!
👉आप जिसके साथ बैठकर पीते थे शराब!
👉 पर आप बन गए मसीह तो वो बन गया आपका दूश्मन
👉वैसे ही घूस लेते थे चोरी करते थे पाप करते थे!
👉संसार का जीवन जीते थे!
👉पर आपने सूना शन्ति का सुसमाचार और आपका जीवन बदल गया, और आपके दोस्त का जीवन नहीं बदला तो वो बन गया आपका दूश्मन!
👉ये ही नही घर के खुद के लोग आपके विरोध हो जाएंगे!
👉पति-पत्नी के विरोध हो जाएगा!
👉बच्चे मां बाप के विरोध हो जाएंगे!
👉मां बाप बच्चों को विरोध हो जाएंगे!
👉पड़ोसी अड़ोसी के विरोध हो जाएगा!
👉आपका बिजनेस पार्टनर भी आप के विरोध में हो जाएगा!
👉रिश्तेदारों को घर से निकाल देंगे!
👉आपके गांव का हुक्का पानी राशन पानी x y सब बंद!
👉 *शन्ति तो हमें स्वर्ग में मिलेगी*
👉 *तो आपको यहां पर अपेक्षा नहीं करनी!*
👉आपको पृथ्वी पर शन्ति की अपेक्षा नहीं करनी, हमे यहां नहीं मिलेगी!
*ध्यान से सूने*:-
✍️अगर आप ऐसा सोचते हो कि मैंने अपना जीवन प्रभु को दे दिया है तो सब कुछ Peacefull चलेगा!
👉गाड़ी पेंचर हो गई है अब सब कुछ ठीक से चलेगा!
👉घर में पैसा आ गया है अब घर ठीक से चलेगा!
👉मेरी नौकरी लग गई है अब जीवन ठीक से चलेगा!
👉ना आप जिस दिन से मसीह बन जाते हो ज़िन्दगी उथल पुथल रास्ते से!
👉क्रुस उठाकर गलगता के पहाड़ से सकरे रास्ते से गुजरेगा यहां से ताना वहां से ताना!
👉यहां से बदनामी वहां से बदनामी!
👉हां या ना
👉 यीशु ने कहा फिर रख देता हूं:- *और मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे।*
(लूका 21.17)
✍️इस लिखा है शान्ति तो हमें यहां नहीं मिलेगी!
👉 *तो कहा मिलेगी?*
👉 *शान्ति तो सीधा स्वर्ग में मिलेगी!*
👉 इसलिए लिखा है:- *“और वह उनकी आँखों से सब आँसू पोंछ डालेगा; और इसके बाद मृत्यु न रहेगी, और न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी;* पहली बातें जाती रहीं।”
(प्रकाशितवाक्य 21.4)
✍️ *वहां अनंत काल का शांति का राज्य!*
👉 *तो आप कहेंगे तो pastor जी यहां पर क्या मिलेगा?*
👉 *जानना चाहेंगे*:- यहां सिर्फ दूशमनी मिलेगी!
👉 *जैसे ही आप यीशु की सच्ची शिक्षा पर चलना शुरु, आपके दूश्मन तैयार!*
👉ये तो पक्की बात है!
*उदाहरण*:-
✍️दो तरह की गाड़ी एक तो शौरुम की दूसरी है सड़क की गाड़ी कम्पनी एक ही है!
👉 फर्क क्या है पता है?
👉शौरुम की गाड़ी पर एक भी खरोंच, एक डेनट, एक भी गड़बड़ी नहीं मिलेगी!
👉 *शौरुम की गाड़ी किसी को कुछ नहीं बोलती!*
👉लेकिन वही कम्पनी की गाड़ी सड़क पर चलने लगती है!
👉आपको पचासों गंदगी, पचासों डेन्ट,पचासों गड़बड़ी मिलेगी!
👉वैसे ही जब हम क्रिश्चियन सड़क पर आ जाते हैं ना काम करने के लिए!
👉यीशु की बातों करना शुरू करो, सफेद को सफेद कहना शुरू करो!
👉काले को काला कहना शुरू करो!
👉सफेद को सफेद बोलते हैं तो गलत है!
👉काले को काला बोलते हैं तो गलत है!
👉 *वापस कह देता हूं स्वर्ग में मिलेगी शान्ति यहां मिलेंगी दूशमनी!*
*कुछ वचन रख देता हूं:*
👉 वे तुम्हें आराधनालयों में से निकाल देंगे,*वरन् वह समय आता है, कि जो कोई तुम्हें मार डालेगा यह समझेगा कि मैं परमेश्वर की सेवा करता हूँ।*
(यूहन्ना 16.2)
✍️उस वक्त के यहूदी आज के इक्कीसवीं सदी के डिनॉमिनेशन, चर्च आपको चर्च से निकाल देंगे!
👉 *जो कोई तुम्हें मार डालेगा यह समझेगा कि मैं परमेश्वर की सेवा करता हूँ।*
👉एक वक्त आएगा क्रिश्चियन लोग क्रिश्चयन को मार देंगे!
👉मैं अविशसीयो की नहीं, मैं बात कर रहा हूं!
👉यीशु को मानने वालों की, बाइबल पढ़ने वालों की
👉परमेश्वर की सेवा कर रहा हूं!
👉तो ये परमेश्वर की सेवा करने वाले कौन हैं!
👉सेवक है ये परमेश्वर की सेवा करने वाले कौन क्रिश्चियन!
ये किस को मर डालेंगे, ये ऐसों को मर डालेंगे जो यीशु प्रचार करतें हैं!
जो खरी शिक्षाओं का प्रचार करते हैं!
👉ऐसा दिमाग में कभी नही सोचना सब अच्छा होगा!
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *सताव सहना एक मसीह जीवन का हिस्सा है!*
👉 *दुख उठाना एक मसीह जीवन एक हिस्सा है!*
👉 *मर खाना एक मसीह जीवन का एक हिस्सा है!*
👉 *गालियां खाना मसीह जीवन का एक हिस्सा है!*
👉 *भूखा रहना एक मसीह जीवन का एक हिस्सा है!*
👉 *पैसे नहीं है मसीह जीवन का एक हिस्सा है!*
👉 *अपमान सहना मसीह जीवन का एक हिस्सा है!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *आज ऐसा प्रचार नहीं होता साहब!*
👉 क्या प्रचार होता है आज मसीह हो सताव नही!
👉मसीह हो तो भूखा नहीं रहोगे!
👉 *पैसे की कोई कमी नहीं होगी क्यों?*
👉कहते हैं हम मसीह है, nonsense है सब!
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *ऐसा कोई वचन है!*
👉 *यीशु ने कहा मेरा पीछे चलना है, क्रूस उठाओ,माता पिता का त्याग करो, यहां तक भी खुद का भी त्याग करो,जो ऐसा नहीं करेगा वो चेला नहीं हो सकता!*
👉 *क्योंकि न हम जगत में कुछ लाए हैं और न कुछ ले जा सकते हैं।* यदि हमारे पास खाने और पहनने को हो, तो इन्हीं पर सन्तोष करना चाहिए।
(1 तीमुथियुस 6.7-8)
👉 *पौलुश कहता जितना पैसा उतने ही सन्तुष्ट रहो, अमीर होने की कोई जरूरत नहीं!*
👉लेकिन आज का चल रहा है!
👉अमीर कैसे बने उसके 3 पॉइंट,अमीर कैसे बने उसके सात पॉइंट,
👉 *अमीर कैसे बने उसका अलग से अनोईटिग है, हद हो गई!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment