आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*बारां जरुरी बातें जो हर एक विश्वासी को जानना बहुत जरूरी है*
*नौ:वी बात*
*उपवास का कौन सा दिन सही है*
✍️ मैंने ये नहीं कहा उपवास कैसे करना है, या उपवास के तरीके कैसे है!
👉 *कुछ लोग पूछते पास्टर जी कौन से दिन उपवास करे!*
👉कियोकि कुछ लोग हिन्दू बैकग्राउंड से आते हैं!
👉कुछ मुस्लिम बैकग्राउंड से आते है!
👉कुछ अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं!
✍️ जब वो मसीह बन जाते हैं
👉उनके मन में प्रशन उठता!
👉पहले हम उन दिनों में करते थे!
👉उस दिन करते थे!
👉इस दिन करते थे!
👉 *अब हम कौन से दिन करे?*
*ध्यान से सूने*:-
✍️ तो मैं आपको बता दू उपवास का कोई दिन फिक्स नहीं है!
👉शुक्रवार को ही करना है ऐसा को फिक्स नहीं है!
👉ऐसा कोई (प्रेशर) दबाव नहीं है!
👉आप कोई भी उपवास कर सकते है!
👉खास करके उन महिलाओं को लगता जब उनका मंथली प्रॉब्लम तीन दिन का आता है!
👉 *क्या वो उपवास कर सकती हैं?*
👉जी हां कर सकती है
👉उसके बाद भी कर सकती है
👉जी कर सकती हैं
👉ऐसे ही पुरुषो के लिए भी है सर आप जब चाहें उपवास कर सकते हैं!
👉ऐसा कोई (रूल) नियम नहीं आप जब चाहे उपवास कर सकते हैं!
👉 *पर याद रहे पवित्र आत्मा की अगुवाई में ही करना है!*
👉 *तब आत्मा ने तुरन्त उसको जंगल की ओर भेजा।*
(मरकुस 1.12)
*God bless you*
No comments:
Post a Comment