आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*बारां जरुरी बातें जो हर एक विश्वासी को जानना बहुत जरूरी है*
*ग्यारवीं बात*
*प्रभु की प्रार्थना का महत्व कितना है ?*
✍️पचास प्रतिशत कैथिलिक पूरी दुनिया में इसको बहुत follow करते!
👉जो कहते हैं प्रभु की प्रार्थना!
👉मैथोडिस्ट :-
👉सी,एन,आई :-
👉पेन्तिकुसटल :-
👉मैन,लाईन :-
👉सैड,लाईन :-
और भी ....
👉आज कल उन्होंने ने भी follow किया है!
👉जैसे ही चर्च खत्म होती है वो इस को बोले बिना नहीं जाते!
*सूने*:-
*दो धारणाएं*
✍️ *सब से पहले दो धारणाएं खत्म कर देता हूं!*
👉मतलव:- *clear कर देता हूं!*
⭐ *Lord prayer* :-
👉 *ये प्रभु की प्रार्थना नहीं*
👉 *ये प्रभु का शिखाया हूआ प्रार्थना है!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️अगर ये प्रभु की प्रार्थना होती तो प्रभु कह रहा होता मेरे पाप क्षमा कर!
👉फिर तो ये गलत हो गया कियोकि प्रभु पापी नहीं है!
👉तो ये कैन्सल हो गया !
⭐ *दूसरी धारणा*:-
👉 *कुछ कहते ये प्रार्थना करने से प्रभु की स्पैशल आशीष आती है!*
👉इस को कहते हैं तो आलोकीत चीजें होंगी!
👉ऐसा कुछ नहीं होता!
👉यीशु ने उस वक्त चेलों को प्रार्थना का ये पैटन दिया था!
👉 *“अतः तुम इस रीति से प्रार्थना किया करो:* ‘हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में हैं; तेरा नाम पवित्र माना जाए।
तेरा राज्य आए। तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग में पूरी होती है, वैसे पृथ्वी पर भी हो। ‘हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे। ‘और जिस प्रकार हमने अपने अपराधियों को क्षमा किया है, वैसे ही तू भी हमारे अपराधों को क्षमा कर। ‘और हमें परीक्षा में न ला, परन्तु बुराई से बचा; [क्योंकि राज्य और पराक्रम और महिमा सदा तेरे ही है।’ आमीन।]
(मत्ती 6:9-13)
*ध्यान से सूने*:-
👉इसी रीति से आत्मा भी हमारी दुर्बलता में सहायता करता है, *क्योंकि हम नहीं जानते, कि प्रार्थना किस रीति से करना चाहिए*; परन्तु आत्मा आप ही ऐसी आहें भर भरकर जो बयान से बाहर है, हमारे लिये विनती करता है।
(रोमियों 8:26)
✍️ इसका मतलव:- *जब पवित्र आत्मा आपके अन्दर है पवित्र आत्मा आपको शिखाऐगा, कैसे प्रार्थना करना है!*
👉 *इसका मतलब है हमें पवित्र आत्मा के तरीके से चलना है!*
👉 *या पवित्र आत्मा के तरीके से प्रार्थना करना है!*
👉 *मैं ये नही कह रहा हूं ये प्रार्थना करना गलत है!*
👉मैं यह कह रहा हूं इसे नियम बनाकर चलना गलत है!
(या रुडीवादी में नहीं चलना)
👉आप स्वतंत्र है!
👉जैसे आप अपने बच्चों से!
👉आपने परिवार से!
👉आपने दोसतो बात करते हैं!
👉 *वैसे ही आप आपने प्रभु से बात (प्रार्थना) करें!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment