Wednesday, 17 August 2022

बारां जरुरी बातें (चौथी बात) (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*बारां जरुरी बातें जो हर एक विश्वासी को जानना बहुत जरूरी है*

         

 *चौथी बात*


*क्या (Sunday) रविवार का दिन ही सही है आराधना के लिए?*


✍️इस पर भी कुछ लोग सवाल पूछते है!


👉 *आराधना का दिन Saturday हो या Sunday हो*


👉 *इस से कोई फर्क नहीं पड़ता!*


👉 *कुछ लोग कहते हैं Sunday (compulsory) लाजमी आ रहा है!*


👉 *कौन लोग कहते हैं?* 


👉मैन लाईन,ओफ लाईन,सेड 

लाईन,पिन्तेकुस्त वाले कहते हैं! 


👉अगर आप Sunday चर्च नहीं आए, आप बंधन में आ जाओगे!


👉 *वो कहते हैं आप नौकरी करो बिज़नस करो!*


👉पर Sunday चर्च जरुर आना है!


👉Sunday नही आए आप बंधन में आ जाएंगे मुश्किल में आ जाएंगे!


👉Sunday नही आए तो आप विश्वासी नही है ये शिखाते है!


👉ये भी शिखाते है अगर आप Sunday चर्च नहीं गए, आप को आशीष नहीं मिलेगी !


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *Sunday का कैलेंडर सोलमी सदी के आस पास पहोंचा होगा!* 


👉उस से पहले 


👉पहला दिन


👉दूसरा दिन 


👉तीसरा दिन


👉चौथा दिन ऐसे करके मानते थे!


👉 *आप कभी भी परमेश्वर की आराधना कर सकते हैं!*


👉 *हर दिन कर सकते हैं!*


👉 *और वे प्रतिदिन एक मन होकर मन्दिर में इकट्ठे होते थे,* और घर-घर रोटी तोड़ते हुए आनन्द और मन की सिधाई से भोजन किया करते थे। और परमेश्वर की स्तुति करते थे, और सब लोग उनसे प्रसन्न थे; और जो उद्धार पाते थे, उनको प्रभु प्रतिदिन उनमें मिला देता था।

(प्रेरितों के काम 2:46-47)


✍️ *प्रतिदिन परमेश्वर की संगति करते थे!*


👉 *Saturday हो या Sunday कोई फर्क नहीं पड़ता!*


👉 *हमें Sunday चर्च जाना है, पर डर कर नहीं या किसी दबाव में नहीं!*


*God bless you*

No comments:

Post a Comment