आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*क्या स्वर्ग जाने के लिए पवित्र आत्मा का दान होना जरूरी है?*
✍️आप सभी जानते हैं पवित्र आत्मा के नौ प्रकार के दान है!
👉मैं पवित्र आत्मा के फल की बात नहीं कर रहा हूं!
👉 *दान की बात कर रहा हूं!*
*ध्यान से सूने*
✍️आप, मैं और उद्धार पाए हुए और जितने मसीह जी रहे है!
👉 *क्या पवित्र आत्मा का दान होना जरूरी है?*
👉आप सोच रहे होंगे pastor जी आप ये बात क्यों पर रहे हैं!
*ध्यान से सुनिएगा*
✍️ *एक मूर्खतापूर्ण statement दिया जा रहा है!*
⭐ *अगर अन्य भाषा का दान नहीं, तो आप स्वर्ग नहीं जा पाओगे!*
👉और अच्छे-अच्छे सेवको के द्वारा दिया जा रहा है!
👉ऐसी बुद्धि पता नहीं कहां से पाएं और भयंकर गड़बड़ कर रहे हैं!
👉 *कहते है अगर अन्य भाषा का दान नहीं तो आप स्वर्ग नहीं जाओगे!*
👉 *और अब इस का होगा postmortem*
👉 *दूध का दूध और पानी का पानी!*
👉अगर कोई भी National international कोई भी ये statement देता है!
👉उस से पूछे sir बाइबल में से बता सकते हैं!
👉वो चाहे कितनी भी बड़ा तुर्रमखा हो!
👉 Pastor
👉 Doctor
👉 Evangelist
👉 Reverent
👉 Bishop
👉 Apostille
👉उससे एक बार जरुर पूछे sir बाइबल में कहा लिखा है!
👉 *अगर अन्य भाषा का दान नहीं तो आप स्वर्ग नहीं जा पाओगे!*
👉आप जब पूछोगे तब पूछोगे पर में आपको अभी से educate कर रहा हूं!
👉कई लोगों की आंखे बंद है धोखा खाते जा रहे हैं!
*बड़े ध्यान से सूने*
👉अगर कोई ऐसा statement देता है!
👉Salvation (उद्धार) हो गया ठीक है!
👉 *पर आपको अगर अन्य भाषा का दान नहीं तो आप स्वर्ग नहीं जा पाओगे!*
👉तो मैं उन से पूछना चाहता हूं क्या sir बाइबल में लिखा है!
👉 *जब नहीं लिखा तो बाइबल के बाहर आकर ऐसा statement क्यों दे रहे हैं!*
"ध्यान दें"
👉 *क्या सब प्रेरित हैं?* No
👉 *क्या सब भविष्यद्वक्ता हैं?* No
👉 *क्या सब उपदेशक हैं?* No
👉 *क्या सब सामर्थ्य के काम करनेवाले हैं?* No
👉 *क्या सब को चंगा करने का वरदान मिला है?* No
👉 *क्या सब नाना प्रकार की भाषा बोलते हैं?* No
(1 कुरिन्थियों 12:29-30)
✍️तो फिर कैसे ये statement दे दिया!
👉 *अगर अन्य भाषा का दान नहीं तो आप स्वर्ग नहीं जा पाओगे!*
*सूने -सूने*
✍️जब की स्वर्ग का रास्ता!
👉स्वर्ग जाने का रास्ता!
👉परमेश्वर के पास में अनंतकाल का जीवन पाने का रास्ता!
👉जीवन की पुस्तक में नाम दर्ज करवाने का रास्ता!
👉 *एक ही है, एक ही था,एक ही रहेगा!*
👉 *और वो है, यीशु के बलिदान पर विश्वास!*
"और यही तो लिखा है"
👉 *कि यदि तू अपने मुँह से यीशु को प्रभु जानकर अंगीकार करे और अपने मन से विश्वास करे, कि परमेश्वर ने उसे मरे हुओं में से जिलाया, तो तू निश्चय उद्धार पाएगा।*
👉क्योंकि धार्मिकता के लिये मन से विश्वास किया जाता है, और उद्धार के लिये मुँह से अंगीकार किया जाता है।
(रोमियों 10:9-10)
✍️उसी वक्त आपका जीवन की पुस्तक में नाम दर्ज हो जाता है!
👉पुस्तकों में से नाम कट कर जीवनी की पुस्तक में नाम दर्ज हो जाता है!
👉उसके बाद देर सवेर जैसे भी 10,20,30 साल बाद!
👉कैसे भी आप मर जाते हो natural death, accident, किसी भी तरह आप पक्का स्वर्ग पहोचोगे!
"ये वचन आप देख चूके हैं"
👉क्या सब प्रेरित हैं?No
👉क्या सब भविष्यद्वक्ता हैं?No
👉क्या सब उपदेशक हैं?No
👉क्या सब सामर्थ्य के काम करनेवाले हैं?No
👉क्या सब को चंगा करने का वरदान मिला है?No
👉क्या सब नाना प्रकार की भाषा बोलते हैं?No
(1 कुरिन्थियों 12:29-30)
✍️ *लिखा है क्या सब नाना प्रकार की भाषा बोलते हैं?No*
👉सबको नहीं मिलता!
👉 *तो फिर आपके हिसाब से जो अन्य भाषा बोलेंगे वो स्वर्ग जाएंगे!*
👉यीशु ने उससे कहा, *“मार्ग और सत्य और जीवन मैं ही हूँ; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुँच सकता।”*
(यूहन्ना 14:6)
✍️तो फिर यीशु को चौथा (add) लिखना चाहिए था!
👉 *मार्ग,सत्य,और जीवन,और अन्य भाषा*
✍️ *नही लिखा!*
"अंत में"
✍️तो मैं आप सभी से कहना चाहता हूं!
👉जो ऐसा statement देते हैं!
👉ये statement बाइबल से बाहर है!
👉 *और ऐसों को खूब पीटाई होगी न्याय के दिन!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment