Wednesday, 22 February 2023

Social Media पर तीन तरह के लोगों को मत सूने? (हिंदी)

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*Social Media पर तीन तरह के लोगों को मत सूने?*


✍️ *ऐसा कियू?*


(1) *जो पूरी बाईबल का प्रचार नहीं करते!*


👉 *एक Topic (विषय) को उठा कर चलते हैं!*


👉 *एक Topic (विषय) पर पूरा जीवन बात करते रहते हैं!* 


*ध्यान से सूने*:-


👉 *जो उद्धार*

👉 *न्याय*

👉 *पाप*

 👉 *प्रेम*

👉 *विश्वास*

👉 *सुसमाचार*

👉 *चेला बनाना*

 👉 *मिशनरी कैसे भेजना*

👉 *कलिसिया की स्थापना करना*

👉 *House, Church कैसे लेना (चलाना) है*


✍️ इन सबको नहीं छूते

(या प्रचार नहीं करते)


👉ये सेवा भी दी गई है!


✍️ *पौलुश हो चाहे पतरस हो पवित्र आत्मा के द्वारा इन सभी विषयो पर बात (प्रचार) करते रहे हैं!*


*ध्यान से सूने*:-


👉 *जो इन सभी विषयों पर प्रचार नहीं करता वो गलत है*


👉उनको नहीं सूनाना!


*सूने*:-


✍️ *इन सबका एक ही Topic (विषय) होता है!*


👉 *आशीष*

👉 *चंगाई*

👉 *खुशहाली*

👉 *तरस*

👉 *प्रेम*

👉 *माफी*

👉 *मसाह*

👉 *भविष्य वाणी*

👉 *दुष्ट आत्मा से आजादी*

👉 *शक्ती*

👉 *आग आग (fire ministry)बनाते हैं और पूरा जीवन वो ही करते रहते हैं!*


👉 *ऐसे लोग गलत है!*


(2) *Out of context प्रचार करते हैं!*


👉 *वो चाहे अन्य भाषा हो*

👉 *वो चाहे दसमांश हो*

👉 *वो चाहे पापा बुलाना*

👉 *या औरत पास्टर नहीं बन सकती का विषा हो*


👉 *उनको नहीं सूनना है!*


*सूने*:-


👉 *उसने उससे कहा, “व्यवस्था में क्या लिखा है? तू कैसे पढ़ता है?”*

(लूका 10:26)


👉अपने आपको परमेश्वर का ग्रहणयोग्य और ऐसा काम करनेवाला ठहराने का प्रयत्न कर, जो लज्जित होने न पाए, *और जो सत्य के वचन को ठीक रीति से काम में लाता हो।*

(2 तीमुथियुस 2:15)


👉परन्तु प्रभु का दिन चोर के समान आ जाएगा, उस दिन आकाश बड़े शोर के साथ जाता रहेगा, और तत्व बहुत ही तप्त होकर पिघल जाएँगे, और पृथ्वी और उसके कामों का न्याय होगा।

(2 पतरस 3:10)


👉हे भाइयों, मैंने इन बातों में तुम्हारे लिये अपनी और अपुल्लोस की चर्चा दृष्टान्त की रीति पर की है, इसलिए कि तुम *हमारे द्वारा यह सीखो, कि लिखे हुए से आगे न बढ़ना,* और एक के पक्ष में और दूसरे के विरोध में गर्व न करना।

(1 कुरिन्थियों 4:6)


✍️जो Out of context शिखाते!


(3) *जो Personal Attack करते हैं*


👉 *दूसरों की Ministries को लेकर*


👉 *उन लोगों का नाम और फोटो को दिखाकर video का एक पहलू दिखाकर और कोई एक लाइन उठाकर उनकी बुराई करते हैं!*


👉 *ऐसों को भी नहीं सूनना*


👉 *कियोकि ऐसा करना गलत है*


👉 *ऐसे लोग मसीह लोगो के लिए ख़तरनाक है!*


*सवाल*:- 


✍️ *ये ऐसा क्यों करते हैं?*


👉 *उनको बुलाहट नहीं*


👉 *ये Social Media से पैसे कमाने के लिए करते हैं*


👉 *वह अपने सूने वालों को बढ़ाते हैं*


👉 *कियोकि आज कल मसीह समाज(लोगो) को चटपटा खबर सूनना अच्छा लगता है!*


👉 *ऐसे लोगों को सूनना,देखना बंद करे!*


👉क्योंकि जो कोई ऐसे जन को नमस्कार करता है, वह *उसके बुरे कामों में सहभागी होता है।*(2 यूहन्ना 1:11)


✍️ *ऐसों से दूर रहे*


*सावधान रहें*


👉 *गलत शिक्षाओं से बचें*


👉आप अपनी Doctrine को चैक करें!


👉आप चैक करें आप किस को सून रहे हैं!


👉आप जिनको follow (पीछे चल) रहे हैं!


👉उनकी Doctrine (शिक्षा) को चैक करें!


*God bless you*

No comments:

Post a Comment