Jesus Shayari
2) रिश्तो से बडी जरूरत क्या होगी
दोस्ती से बडी इबादत क्या होगी ,
जिसे दोस्त मिले जाये येशू जैसा अनमोल ,
जिंदगी से उसे और शिकायत क्या होगी...
3) दर्द था दिल में पर जताया कभी नही
आसू थे आखो मे पर दिखाया कभी नही ,
यही फर्क है येशू के प्यार में ,
येशू ने छोडा कभी नही ,
और येशू ने रुलाया कभी नही....
4) येशु का प्यार ही मेरी जान है
शायद इस हाकिकत से तो अंजान है ,
मुझे खुद नही पता मै कौन हो ?
क्यू की येशू का प्यार ही मेरी पहचान है.....
5) सुना है आज समंदर को
बडा गुमान आया है ,
उधर ही ले चलो येशू की कष्ती मे ,
जहा येशू का सामर्थ्य आया है.....
6) हमे कहा मालूम था
कि येशु होता क्या है ,
बस एक येशू मिले ,
और जिंदगी पुरी तरह बदल गई.....
7) जब खयाल आया तो
खयाल भी येशु आया ,
जब आखे बंद की
खाब भी येशू का आया ,
सोचा याद कर लो किसी और को
मगर होठ खुले तो नाम भी येशू का आया ....
8) किसी के पास Ego है
किसी के पास Attitude है ,
मेरे पास तो मेरा येशू है ,
वो भी बडा Cute हैं....
9) काटो पर चलकर फुल खिलते है
विश्वास पर चलकर येशू मिलते है
एक बात सदा याद रखना दोस्त
सुख मे सब मिलते है ,
लेकिन दुःख में सिर्फ येशू ही मिलते है....
10) किसी की सुरत बदल गई
किसी कि नियत बदल गई
जबसे येशूने पकडा मेरा हाथ ,
तबसे मेरी किस्मत पूरी तरह बदल गई....
11) ऐ सैतान अपनी औकात मे रहना
हम तेरे मोहताज नही ,
हम येशू मसी के चरणो मे रहते है
वहा तेरी भी कोई औकात नही....
12) हम येशू के प्यार में पागल हो जाते है
हर संकटो मे भी आनंद बनाते है ,
सैतान कितनी भी चाल चले हमे गिराने की ,
गिरने से बचाने हमे फरिश्ते तक आ जाते है...
13) अंधोको आखे दी कोडी को दि चंगाई
येशु के लहू से मिली पापो की रीहाई ,
कोई नाप ना सका उसके प्यार की ऐसी गहराई
मुर्दो में से जिंदा हो गया मेरा येशू ,
मौत भी उसे कब्र रख ना पाई....
14) कृस पर अपनी जान देकर
मेरे येशू ने किया मुझ पापियों पर
अपने मोहब्बत को यदा ,
देखकर तेरी इस मोहब्बत को ए मसीह ,
सब कुछ छोड कर मैं तुझ पे हो गया फिदा.....
14) पानी ना हो तो
नदिया किस काम की
आसू ना हो तो
आखे किस काम की ,
दिल ना हो तो
धडकन किस काम की ,
अगर येशू ना हो तो
ये जिंदगी किस काम की ....
15) सुबह की प्यारी किरण बोली मुझसे
उठकर बहार देखो , कितना हसीन नजारा है
मैने कहा रूक पहिले येशू को शुक्रिया कर लु
No comments:
Post a Comment