शैतान के 7 झूट ( हिंदी )
आजका विषय :-
शैतान के 7 झूट :-
इससें पहले यीशू ने क्या कहा ? मै आपके बीच मे रखता हु ,
यूहन्ना 8:44
तुम अपने पिता शैतान से हो, और अपने पिता की लालसाओं को पूरा करना चाहते हो। वह तो आरम्भ से हत्यारा है, और सत्य पर स्थिर न रहा, क्योंकि सत्य उस में है ही नहीं: जब वह झूठ बोलता, तो अपने स्वभाव ही से बोलता है; क्योंकि वह झूठा है, वरन झूठ का पिता है।
1) तो यीशू ने क्या कहा ? सैतान , इबलिश झूठा है , तो सैतानने 7 झूठ संसार से बोला है
2) आईए देखते है सैतान के 7 झूट क्या है ? साथी ही साथ ये कहा है ,
प्रकाशित वाक्य 12:9
और वह बड़ा अजगर अर्थात वही पुराना सांप, जो इब्लीस और शैतान कहलाता है, और सारे संसार का भरमाने वाला है, पृथ्वी पर गिरा दिया गया; और उसके दूत उसके साथ गिरा दिए गए।
तो सैतानने 7 झूट से , संसार को भरमाया है ,
1) अगर ये व्हिडिओ कोई भी मसीह भाई - बहन अगर वो देख रहा है वो समझे ,
2) साथी ही साथ कोई ऐसें मसीह भाई- बहन नही है , क्राईस्ट फॉलोवर नही है , उसने येशू को कभी नही जाना
3) कोई भी मेरा हिंदू भाई , मुस्लिम भाई , शीख , या फिर जो कोई भी हो में कहना चाहता हू की ये 7 झूट से बचिए ।
4) आपको भी बचना है और जो मसीह के फॉलोवर है उनको भी बचना है ।
तो सबसे पहिला सैतान का झूट संसार से बोला है , मनुष्य से बोला है , वो झूठ है
1) परमेश्वर नही है :-
भजन संहिता 14:1
मूर्ख ने अपने मन में कहा है, कोई परमेश्वर है ही नहीं। वे बिगड़ गए, उन्होंने घिनौने काम किए हैं, कोई सुकर्मी नहीं।
1) इसका मतलब है , ये सैतान का पहिला झूठ है , जो संसार से कहता है
2) कोई परमेश्वर नही है
देखते है , सच क्या है ?
याकूब 2:19
तुझे विश्वास है कि एक ही परमेश्वर है: तू अच्छा करता है: दुष्टात्मा भी विश्वास रखते, और थरथराते हैं।
1) सैतान भी जानता है कि सच्चा परमेश्वर कौन है ?
2) लेकिन सैतानने पुरे संसार से झूट बोल रखा है कि , कोई परमेश्वर नही है
2) स्वर्ग और नरक नहीं हैं :-
लूका 16:24
और उस ने पुकार कर कहा, हे पिता इब्राहीम, मुझ पर दया करके लाजर को भेज दे, ताकि वह अपनी उंगुली का सिरा पानी में भिगो कर मेरी जीभ को ठंडी करे, क्योंकि मैं इस ज्वाला में तड़प रहा हूं।
1) यहा लाजर और धनवान की घटना है । वहा पर धनवान नरक मे पडा और कहता है की लाजर को भेज दे
2) ताकि वो अपने उंगली का सिसा पानी मे डुबाकर मेरी जीभ को थंडा करे ।
3) क्योंकी मै आग मे पडा तडप रहा हू । नरक मे तडप रहा हु ।
इसका मतलब है , नरक है
सच क्या है ,
प्रकाशित वाक्य 21:8
पर डरपोकों, और अविश्वासियों, और घिनौनों, और हत्यारों, और व्यभिचारियों, और टोन्हों, और मूर्तिपूजकों, और सब झूठों का भाग उस झील में मिलेगा, जो आग और गन्धक से जलती रहती है: यह दूसरी मृत्यु है॥
1) इसका मतलब है , यीशू कहता है , नरक है ।
2) तो आपको ये बात को समजना हैं
3) हम पापी नही है :-
1) कई लोग कहते है की हमने कभी मच्छर नही मारा , मक्खी नही मारा , हमने कभी पाप नही किया , झूठ नही बोला , कत्तल नही किया , तो हम पापी कैसे हुए ?
2) याद रखिये , पाप करने के बाद पापी नही होते , हमारा जनम ही पाप मे हुआ है ।
3) इसलिए हम पापी है । सैतान का ये झुट हैं की हमने पाप नही किया है ।
4) तो मै पापी नही हु , ये सैतान का झूट है ।
देखते है सच क्या है ,
रोमियो 3:23
इसलिये कि सब ने पाप किया है और परमेश्वर की महिमा से रहित हैं।
तो सब में पाप आ गया ,
1) हिंदू , मुस्लिम , सिख , बुद्धिष्ट , ईसाई , पारसी आप जहा से है नॅशनल , इंटरनॅशनल है , सब मनुष्य पापी हैं , ये वचन कहता है ।
2) सैतान कहता है , कोई पापी नही है ।
3) तो ये सच है की , हम सब पापी है और हमे उद्धारकर्ता की जरूरत है ।
4) सब भगवान एक हैं :-
1) सैतान कहता है , सब भगवान एक है
2) चारो तरफ , दुनिया मे जितने भी धर्म है , सब भगवान एक है
तो सच क्या है ?
1 कुरिन्थियों 8:4
सो मूरतों के साम्हने बलि की हुई वस्तुओं के खाने के विषय में हम जानते हैं, कि मूरत जगत में कोई वस्तु नहीं, और एक को छोड़ और कोई परमेश्वर नहीं।
1) तो एक कौन हैं ? यीशू , जिसकी मैं बात कर रहा हु । तो एक परमेश्वर है ।
2) सैतान कहता हैं , कोई परमेश्वर नही है , सब भगवान एक जैसे है , तो भगवान एक है ।
3) लेकिन वचन कहता है , एक ही परमेश्वर है । उसको जानना बहुत जरुरी है ।
5) पुनर्जन्म होता है :-
सैतान कहता है पुनर्जन्म होता है , ये सैतान का झूठ है
सच क्या है ? देखते है ,
इब्रानियों 9:27
और जैसे मनुष्यों के लिये एक बार मरना और उसके बाद न्याय का होना नियुक्त है।
1) मनुष्य के लिए एक बार पैदा होना , उसके बाद मरना , फिर उसके बाद मे , सिधा न्याय होना नियुक्त है ।
2) इसका मतलब है की , पुनर्जन्म नही हैं
3) मनुष्य को एक बार पैदा होना है , मरना है और उसके बाद उसका न्याय होना नियुक्त है ।
6) कर्म करो , पाप से बचो :-
सैतान कहता है , कर्म करो पाप से बचो ।
सच क्या है ?
इफिसियों 2:8-9
क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है, और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर का दान है। और न कर्मों के कारण, ऐसा न हो कि कोई घमण्ड करे।
1) आप टाटा है , आप अंबानी है , आप बिर्ला है , आप लंडन के प्रिन्स हैं , आप कोई भी क्यों ना हो ,
आपके पैसे आपके पापक्षमा नही कर सकते । - - (2)
2) आपका दान कर्म पंडित को , मौलाना को , या चर्च के फादर को दान कर्म करने सें , या फिर आप जैसे कितनी भी लोग है , कोई भी दान कर्म करने से आपके पाप क्षमा नही होंगे ।
3) जब तक यीशू के द्वारा उद्धार नही होता , उसके लहू से उद्धार नही होता ।
4) दान कर्म करने से उद्धार नही होता , हे सैतान का झूठ है ।
7) सिर्फ यीशू ही उधारकर्ता नही है :-
1) आज पूरी दुनिया मे कम से कम 2000 साल पहले सें एक प्रचार हो रहा है , यीशु का स्वीकार करो , यीशू का स्वीकार करो , नरक से बचो , पाप से बचो ।
2) लेकिन लुसिफरने बडा झूट डाल दिया है की , सिर्फ यीसु की द्वारा उद्धार नही है ।
3) कई नाम है और कही रास्ते है , जो उसके द्वारा उद्धार है
4) ये सबसे बडा झूठ है ।
तो सच ये हैं कि ,
2 कुरिन्थियों 4:4
और उन अविश्वासियों के लिये, जिन की बुद्धि को इस संसार के ईश्वर ने अन्धी कर दी है, ताकि मसीह जो परमेश्वर का प्रतिरूप है, उसके तेजोमय सुसमाचार का प्रकाश उन पर न चमके।
पर सच क्या है ?
प्रेरितों के काम 4:12
और किसी दूसरे के द्वारा उद्धार नहीं; क्योंकि स्वर्ग के नीचे मनुष्यों में और कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया, जिस के द्वारा हम उद्धार पा सकें॥
फिलिप्पियों 2:10-11
कि जो स्वर्ग में और पृथ्वी पर और जो पृथ्वी के नीचे है; वे सब यीशु के नाम पर घुटना टेकें। और परमेश्वर पिता की महिमा के लिये हर एक जीभ अंगीकार कर ले कि यीशु मसीह ही प्रभु है॥
दोस्तो , सैतान के 7 झूटपर विश्वास नही करना है ।
1) आप जहा सें भी , इस विडियो को देख रहे हो
2) आप जो भी धर्म जाती के , कॉम के , आप कोई भी क्यों ना हो , आप इंसान हो ।
3) आपको उधारकर्ता यीशू की जरुरत है ।
4) मै चाहता हूँ , सैतान के झूट से बचे रहीये।
5) विश्वासी हो या अविश्वासी और प्रभू यीशू मसीह के पीछे चल रहे हो ।
No comments:
Post a Comment