आज का विषय
एक बार जरूर पढ़ ले
*क्या उपवास करना जरूरी है?*
✍️ *तीन तरह के उपवास दिखते हैं!*
👉 *पहला यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले का उपवास!*
(John spirit):-
👉 *दूसरा शास्त्री फरीसीयों का उपवास!*
(religious spirit):-
👉 *तीसरा प्रेरितों का उपवास!* (पतरस,पौलुश का):-
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *क्या जैसे बपतिस्मा लेना जरूरी है!*
👉 *प्रभु भोज लेना जरूरी है!*
👉 *क्या वैसे ही उपवास करना जरूरी है?*
👉 *कोई नियम है?*
✍️ उतर:- कोई नियम नहीं है!
*ध्यान से सूने*:-
⭐ *यहुन्ना का उपवास*:-
👉 *तब यूहन्ना के चेलों ने उसके पास आकर कहा, “क्या कारण है कि हम और फरीसी इतना उपवास करते हैं,* पर तेरे चेले उपवास नहीं करते?”
(मत्ती 9:14)
✍️यहुन्ना ने शिखाया था तुम उपवास करो!
⭐ *शास्त्री फरीसी का उपवास*:-
👉फरीसी खड़ा होकर अपने मन में यह प्रार्थना करने लगा, ‘हे परमेश्वर, मैं तेरा धन्यवाद करता हूँ, कि मैं और मनुष्यों के समान दुष्टता करनेवाला, अन्यायी और व्यभिचारी नहीं, और न इस चुंगी लेनेवाले के समान हूँ। *मैं सप्ताह में दो बार उपवास करता हूँ;* मैं अपनी सब कमाई का दसवाँ अंश भी देता हूँ।’
(लूका 18:11-12)
👉 क्या हमें यूहन्ना का उपवास चाहिए?
👉क्या हमें शास्त्री फरीसीयो का उपवास चाहिए?
✍️ *ये हमारे लिए नहीं है!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️उपवास से संबंधित पूराने नियम का कोई भी वचन उठा कर (out of context)
👉आप संविधान बनाकर नहीं ले सकते!
*उदाहरण:-*
✍️यीशु पहाड़ पर प्रार्थना करते थे!
👉तो हम भी पहाड़ पर जाएं?
✍️ *आपके घर है, बिल्डिंग है!*
👉 *आप चलते फिरते हर जगह जहां भी है प्रार्थना करेंगे,परमेश्वर सूनेगा!*
👉बाकी आप समझदार है........
*ध्यान से सूने*:-
✍️ पुराने नियम के उपवास हमारे लिए नहीं है!
⭐ *प्रेरितो का उपवास*:-
👉 *ये हमारे लिए है!*
👉 *सवाल* :- *क्या प्रेरित उपवास रखते थे?*
👉 *कैसे रखा जाता था या कैसे रखते थे?*
*सूने*:-
👉और उन्होंने हर एक कलीसिया में उनके लिये प्राचीन ठहराए, *और उपवास सहित प्रार्थना करके उन्हें प्रभु के हाथ सौंपा जिस पर उन्होंने विश्वास किया था।*
(प्रेरितों के काम 14:23)
✍️ *तब उन्होंने उपवास प्रार्थना करके*
👉 *तब उन्होंने उपवास और प्रार्थना करके और उन पर हाथ रखकर उन्हें विदा किया।*
(प्रेरितों के काम 13:3)
✍️ *पहली सदी की कलिसिया में उपवास रखें जाते थे!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *प्रेरितो ने पवित्र आत्मा की अगुवाई में उपवास किया था!*
*सूने*:-
👉यीशु ने उनसे कहा, “जब तक दुल्हा बारातियों के साथ रहता है क्या वे उपवास कर सकते हैं? अतः जब तक दूल्हा उनके साथ है, *तब तक वे उपवास नहीं कर सकते।*
(मरकुस 2:19)
✍️ यीशु ने कहा वे दिन कौन सा दिन?
👉 *पवित्र आत्मा का दिन, तब वो उपवास करेंगे!*
👉परन्तु वे दिन आएँगे, कि दूल्हा उनसे अलग किया जाएगा; उस समय वे उपवास करेंगे।
(मरकुस 2:20)
*सूने*:-
✍️ *पवित्र आत्मा (ministry) सेवकाई करने के लिए उपवास में अगुवाई कर सकता है!*
*सूने*:-
👉 *अगर कोई मिशन!*
👉 *अगर कोई पास्टर चालीस दिन उपवास करता है!*
👉 *आप कहते मैं भी करुंगा!*
👉 *ये गलत हो जाएगा!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *प्रेरित कैसे उपवास करते थे!*
👉 *पवित्र आत्मा की अगुवाई में!*
*सूने*:-
✍️ *जब तक पवित्र आत्मा अगवाई नहीं करता, आप उपवास मत करो!*
*सवाल*:- *आप कहेंगे हमें कैसे पता लग सकता है?*
👉 *पवित्र आत्मा हमें कह रहा है?*
👉 *उतर*:- ये हमारे पवित्र आत्मा के साथ relation पर depend करता है!
*सूने*:-
👉 *आप सुसमाचार नहीं सूना रहे हो!*
👉 *आप बाहर नहीं जा रहे हो!*
👉 *Church स्थापना नहीं कर रहे हो!*
👉 *आप कहेंगे पवित्र आत्मा हम से बात नहीं कर रहा!*
*सूने*:-
✍️ *पवित्र आत्मा उसी की अगुवाई!*
👉 *उसी से बात करेगा करेगा, जो मिशन में हैं!*
👉 *क्योंकि हम परमेश्वर के सहकर्मी हैं;* तुम परमेश्वर की खेती और परमेश्वर के रचना हो।
(1 कुरिन्थियों 3:9)
✍️ हम खेत में है!
👉 *हम worker है ,जो हसुआ लेकर फसल काट रहा है!*
*ध्यान से सूने*:-
*सवाल* :- *क्या उपवास करने से हम ज्यादा पावरफुल बन जाते हैं?*
✍️ *जवाब* :- है नही!
*सूने*:-
👉और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, *और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी।*
(इफिसियों 1:13)
✍️ पवित्र आत्मा हमारे अन्दर है!
👉 *आपका पवित्र आत्मा ही हमें पावरफुल बनाता है!*
👉 सेवा ना करो (व्रत) उपवास रखो पावरफुल बन जाओ!
👉 *पावर किस लिए चाहिए?*
✍️ सेवा के लिए!
👉 *पर सेवा तो कर ही नहीं रहे!*
**याद रखो**
✍️ *सेवकाई से संबंधित जितनी भी सामर्थ आपको चाहिए!*
👉 *वो सब आपके अन्दर ही है!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment