Tuesday, 31 May 2022

वचन का यीशु प्रचारकों का यीशु ( हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*वचन का यीशु प्रचारकों का यीशु*


*Scripture Jesus and Preachers Jesus*


✍️आप सोच रहे होंगे ये क्या विषय है!


👉पर इस विषय को मसीह की देह में या मसीह समाज में रखना या लाना बहुत जरूरी है


👉विषय है!


*वचन का यीशु प्रचारकों का यीशु*


✍️ कुछ दो हजार सालों से हम यीशु का प्रचार सुनते आ रहे हैं!


*लेकिन दो तरिके से*


{1}  *वचन का यीशु*

{2} *प्रचारकों का यीशु*


👉आपने दो तरिके यीशु का प्रचार सूना है!


👉आप 20,30,40,50 सालों से या अभी कुछ महीने या दिनों से मसीह में आऐ है!


👉 *आपको या तो वचन का यीशु मिला है या तो प्रचारकों का यीशु मिला है!*


✍️ *अगर वचन का यीशु मिला है तो बहुत अच्छी बात है!*


👉 *अगर प्रचारकों का यीशु मिला है, पर मिला है बाईबल से ही तो दिक्कत की बात हो जाएगी!*


👉 *कयों ?*


*सूने*:-


✍️ *क्या बाईबल में दो यीशु का जिक्र है!*


*मतलव*:-


✍️वचन इस की पुष्टि करता है


👉आज इक्कसवीं सदी में मसीह की देह में यीशु की पहचान किस तरिके से जा रही है!


👉 *यदि कोई तुम्हारे पास आकर, किसी दूसरे यीशु को प्रचार करे, जिसका प्रचार हमने नहीं किया*

(2 कुरिन्थियों 11:4)


✍️ पहली सदी में ही ये हाल हो गया जब के यीशु को बादलों पर उठा कुछ साल बीते थे!


👉ये सिलसिला शुरू हो गया


👉हम तो आज इक्कसवीं सदी में है जहां कितने सारे denomination आ गए कितने सारे प्रचारक आ गए!


👉जो कुछ तो प्रभु की ओर से है और कुछ प्रभु की ओर से नहीं!


*सूने*:-


👉यीशु कैसरिया फिलिप्पी के प्रदेश में आकर अपने चेलों से पूछने लगा, “लोग मनुष्य के पुत्र को क्या कहते हैं?”

(मत्ती 16:13)


✍️यीशु को ये चिन्ता हो रही थी मेरी लोगों में क्या identity (पहचान)जा रही है!


👉आज मसीह की देह यीशु की identity (पहचान) जा रही है!


*सूने*:-


👉 *परन्तु यदि हम या स्वर्ग से कोई दूत भी उस सुसमाचार को छोड़ जो हमने तुम को सुनाया है, कोई और सुसमाचार तुम्हें सुनाए, तो श्रापित हो।*

(गलातियों 1:8)


✍️कितना गम्भीर (serious) ये matter है!


👉 *पौलुस कहता है मैंने तुम्हें मनुष्य सा यीशु वाला प्रचार नहीं सुनाया!*


👉हे भाइयों, मैं तुम्हें जताए देता हूँ, कि जो सुसमाचार मैंने सुनाया है, वह मनुष्य का नहीं।

(गलातियों 1:11)


✍️ *इस का मतलब है पौलुस के टाईम में ऐसे ऐसे प्रचारक आते थे जो अपना-अपना यीशु पेश करते थे!*


*सोचिए*:- 


👉पौलुस के वक्त ऐसा होता था!


👉पतरस के वक्त ऐसा होता था!


👉तो आज कल क्या हो रहा है!


✍️ *90 प्रतीशत प्रचारक आपना यीशु परोस रहे हैं कलिसिसियाओ में!*


👉ये बाईबल से ही बताएंगे!


👉इनके प्लेटफार्म बहुत है!


👉 *चर्चो से*


👉 *सोशल मीडिया*


👉 *किताबों से*


👉 *और आपने जैसे लीडर तैयार कर रहे हैं*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *इनको दूसरा यीशु कहा से मिला!*


👉चार किताबें से!


👉मत्ती,मरकुस,लूका,यहुन्ना!


👉आप कहेंगे इन किताबों से मिला है तो ठीक ही है ना 

बाईबल से (वचन से) ही बात कर रहे!


*सूने*:-


👉 *फिर कैथलिक*


👉 *यहोवा विटनेस*


👉 *ओन्ली जीसस*


👉 *माता यरुशलेम*


👉 *सर्वशक्तिमान*


👉 *इलुमिनाटी वाले*


👉कहा से बात करते हैं!


👉 *बाईबल से ही बात करते हैं!*


*सूने*:-


✍️ *लूसिफ़र ने भी वाटिका में ही आदम और हवा को फसाया था!*


✍️वो बाहर से कोई weapon नहीं लाया वाटिका से ही! 


✍️परमेश्वर ने जो बनाया था!

👉बगीचे का पेड़!


👉बगीचे का फल!


👉इनी दो character आदम और हव्वा को ही इस्तेमाल किया!


*सूने*:-


✍️यीशु को भी कहा से test करा वचन से ही!


👉बोला लिखा है यीशु ने कहा ठीक पर ये भी लिखा है!


*सूने*:-


✍️ये लोग भी दूसरा यीशु इन्हीं चार किताबें से ही लाते हैं!


✍️ इसे कहते हैं वचन से match नहीं करने वाला यीशु!


*सूने*:-


✍️और जो भोले भाले लोगों होते हैं जिने वचन का ज्ञान नहीं!


👉वो इन के झांसे में टक कर कर आ जाते हैं!


👉और इन को लगता वहां क्या प्रचारक हैं! 


👉क्या बाईबल टीचर है!


👉क्या प्रभु के सामर्थ में बातें करता!


👉आप जल्दी से फंस जाते हैं!


*सूने*:-


✍️आज इस वचन के द्वारा समझाने की कोशिश कर रहा हूं हमें ऐसे से सावधान रहना होगा!


👉 *परन्तु मैं डरता हूँ कि जैसे साँप ने अपनी चतुराई से हव्वा को बहकाया,* वैसे ही तुम्हारे मन उस सिधाई और पवित्रता से जो मसीह के साथ होनी चाहिए कहीं भ्रष्ट न किए जाएँ। 

(2 कुरिन्थियों 11:3)


✍️जैसे इन्हें फंसा लिया


*"अब बात करेंगे पहले"*


👉 *प्रचारकों के यीशु की जो बहुत ख़तरनाक है!*


👉 *जो आज mega churches की जबरदस्त पहचान बन गई है!*


✍️ *ये आपने यीशु को चार तरह से परोसते हैं!*


👉 *national हो चाहे international*


*इनके चार Topic fix है!*


{1}  *Grace - अनुग्रह*

{2} *Love - प्रेम*

{3} *Miracle - चमत्कार*

{4} *blessing - आशीष*


*इनको कहा से मिला ये चार Topic*


👉मत्ती

👉मरकुस

👉लूका

👉यहुन्ना


*सूने*:-


👉Out of context ऐसा यीशु परोसते हैं!


✍️और आप सूनते है ,और कहते हैं !


👉अरे ये तो सच है, यीशु ऐसा करता है, तो मेरे जीवन भी कर सकता है!


*सूने*:-


👉 *मूसा को लकड़ी कियू दी एक purpose था!*


👉 *Power कियू दी एक purpose था!*


✍️ *नबीयो और भविष्यवक्ताओं को भविष्यवाणी कियों दी एक purpose था!*


*सूने*:


✍️ *यीशु को भी इतने चमत्कार करने के पीछे एक purpose था!* 


👉 यहां तक आज जो minister है और उस वक्त के जो सेवक ,(प्रभु के दास थे)!


👉 *और विश्वास करनेवालों में ये चिन्ह होंगे कि वे मेरे नाम से दुष्टात्माओं को निकालेंगे; नई-नई भाषा बोलेंगे;*

(मरकुस 16:17)


✍️ *कियो ?*


👉 *एक purpose था यीशु को अपनी सेवा बढ़ानी थी!*


👉परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे; *और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे।”*

(प्रेरितों के काम 1:8)


✍️ *कियो ?*


👉 *सामर्थ देने के पीछे प्रचार का purpose था!*


👉 *यीशु को भी इतने चमत्कार करवाने के पीछे भी एक purpose था!*


👉 *किया ?*


👉 *जब संध्या हुई तब वे उसके पास बहुत से लोगों को लाए जिनमें दुष्टात्माएँ थीं और उसने उन आत्माओं को अपने वचन से निकाल दिया, और सब बीमारों को चंगा किया।* 


👉 *ताकि जो वचन यशायाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था वह पूरा हो:* “उसने आप हमारी दुर्बलताओं को ले लिया और हमारी बीमारियों को उठा लिया।” 

(मत्ती 8:16-17)


✍️यशायाह ने जो भविष्यवाणी की थी ,पूरी करने के लिए!


👉मसीहा आएगा प्रचार करेगा,


👉चमत्कार करेगा!


👉आपने बात रखने के लिए यीशु ने चमत्कार किए!


👉कियोकि यहूदी चिन्ह मांगते है!


👉अविश्वासी चिन्ह मांगते हैं!


👉तो यीशु को अपनी बात रखने के लिए चमत्कार करना पड़ा!


*सूने*:-


👉 *मैं एक भी चमत्कार के खिलाफ नहीं हूं और मैं खिलाफ कियू होऊंगा यीशु ने किऐ है तो !*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *पर दिक्कत इस बात की है इन चमत्कार से तुम चमत्कार वाले यीशु को पेस कर रहे हो!*


✍️इन चमत्कारकारो के पीछे purpose क्या था उस purpose को पेस कियू नहीं कर रहे हो!


✍️ये कियू नहीं कहते जिस यीशु ने यह चमत्कार किया उसका मकसद है के तुम मन फिराओ!


👉तुम पापों से तोबा करो!


👉और उसके बेटा-बेटी बन जाओ!


*सूने*:


✍️90 प्रतिशत प्रचारक फेल हो रहे हैं असली वाले यीशु को बताने में!


✍️ *यीशु ने हमें आपने चमत्कार प्रचार करने के लिए नहीं बुलाया बल्कि सुसमाचार प्रचार करने के लिए बुलाया है!*


*सूने*:-


👉 ये ऐसा क्यों करते हैं ?


👉वचन को समझते नहीं है 


✍️कहा कुछ और करते कुछ है!


👉वैसे ही उसने अपनी सब पत्रियों में भी इन बातों की चर्चा की है जिनमें कितनी बातें ऐसी है, जिनका समझना कठिन है, *और अनपढ़ और चंचल लोग उनके अर्थों को भी पवित्रशास्त्र की अन्य बातों के समान खींच तानकर अपने ही नाश का कारण बनाते हैं।*

(2 पतरस 3:16)


👉अपने आपको परमेश्वर का ग्रहणयोग्य और ऐसा काम करनेवाला ठहराने का प्रयत्न कर, जो लज्जित होने न पाए, *और जो सत्य के वचन को ठीक रीति से काम में लाता हो।*

(2 तीमुथियुस 2:15)


✍️आज बहूत सारी denomination आ गई है

हर कोई यीशु को आपने आपने तरिके पेस कर रह है


✍️ *पर वचन में बार बार लिखा है वचन को ठीक से काम में लाना है (ठीक से प्रचार करना है)*


*God bless you*

No comments:

Post a Comment