पुरा समर्पण (उद्धार ) DT -1 (हिंदी )
DT दुसरा विषय
Christian lifestyle
(मसीह जीवन शैली )
★ परमेश्वर को पूरी तरह से समजने के बाद , आपका मसीह जीवन तो बदलना ही चाहिये
गलातियों 4:9
पर अब जो तुम ने परमेश्वर को पहचान लिया वरन परमेश्वर ने तुम को पहचाना, तो उन निर्बल और निकम्मी आदि-शिक्षा की बातों की ओर क्यों फिरते हो, जिन के तुम दोबारा दास होना चाहते हो?
मसीह जीवन शुरू होता है एकही चीज के बाद , उद्धार ( Salvation )
1) इसका मतलब है परमेश्वर को जानने के बाद आपका मसीह जीवन शुरू होता है , एक चीज के बाद ,
2)अपने परमेश्वर को जाना है लेकिन उद्धार (Salavation ) नही पाया , तो परमेश्वर को जानकर फायदा क्या ?
3) कैसे मसीह जीवन शुरू होता है , एक ही चीज के बाद , उसको कहते है उद्धार ,
4) ये ऐसा विषय है , मै समजता हु कि , इसके बगैर आपको यीशू नही मिलता है , इसके बगैर आप अलौकिक की दुनिया मे प्रवेश नही करते , इसके बगैर आपको परमेश्वर को पिता कहने का हक्क और पिता ने तुमको बेटी बेटी कहने का हक नही मिलता
5) और इस के बगैर पवित्र आत्मा आपके जीवन में नही आया , इस उद्धार के बगैर आपको ना यीशू मिलता है , पिता का अधिकार नहीं मिलता है ,
6) ना पवित्र आत्मा मिलता है , कुछ भी नही मिलता है , क्या गजब की बात है , इसका मतलब है , परमेश्वर को जान लिया लेकिन उद्धार के बगैर आप अंदर नही जा सकते
◆ मसीह जीवन शैली मे पहिला विषय हैं उद्धार (Salvation )
★ उद्धार का विषय :-
चार Subject में चलेंगा
1) सच्चा उदार पुरा समर्पण
2) उद्धार से क्या-क्या प्राप्त होता
3) क्या हम अपना उद्धार खो सकते है
4) अपने उद्धार के मक्सद को समजना
◆ परमेश्वर का इस पृथ्वी को दिया हुआ खूबसूरत दान उद्धार (Salvation) - - (2)
1) पुरी पृथ्वी के चित्र मे , जाती-जाती के लोग है ,उस मे आफ्रिकन ,चायनीज , इंडियन ऐसे ऐसे करते , पुरी कंट्री की , आप सभी को , राष्ट्र को , जाती को , भाषा को , जिसको प्रकाशित वाक्य 7:9 , मत्ती 28:18,20 यीशू को , परमेश्वर को , पुरी जाती और पुरी दूनिया के लोगो को उद्धार देना है ,
2) जिसके चलते मैने रखा है इस पृथ्वी को दिया हुआ खूबसूरत दान उद्धार - -(2)
इफिसियों 2:8
क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है, और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर का दान है।
ये परमेश्वर का खूबसूरत दान है ,
★ सच्चा उद्धार (पुरा समर्पण) :-
1) एक ही व्यक्ति है , जो हमको सच्चे उद्धार को समझा सकता है , वो कौन व्यक्ती है ? गेस करो ,
2) ये व्यक्ती का परिचय आप के बीच मे रखने मे जा रहा हु , और मुझे खूब इंप्रेस किया है , ऐसे-ऐसे गुण मिले है , आप के बीच मे रखता हु , और वो व्यक्ति है जक्कई - -(2)
3) एक ऐसा व्यक्ति जिसका नाम है जक्कई , इस व्यक्ती को एकच व्यक्ती ने नोट किया है , और वो हैं लूक , जो पेशे सें डॉक्टर था ,
4) जक्कई जिसका मतलब होता है सच्चा उद्धार दुसरा सच्चा समर्पण , जिसको कहते है , इसने अपनी पुरी जीवन , एक झटके मे यीशु को दे दी
★ इस व्यक्ती की पूरी डिटेल नही है बायबल में :-
1) दुसरे शब्दो में ए कहा का है ? इसका गाव कौनसा है ? इसकी पार्श्वभूमी क्या है ? नही है ,
2) इतना लिखा है , ये टॅक्स कलेक्टर था , अपने जमाने का रिच (श्रीमंत) व्यक्ती था
3) जक्कई इस व्यक्ती से आज हम सिखेंगे और वो हैं पुरा समर्पण - -(2)
4) Salvation खुद भी इस एक शब्द के आगे झुक जायेगा , क्योकीं अपने पूरा समर्पण किया है , तो आपका पूरा सलवेशन है , पुरा समर्पण नही है , तो सलवेशन भी पुरा नही है ,
5) इस व्यक्ती से हम सिख सकते है , सच्चा समर्पण क्या है ? हम सिखेंगे ,
6) इस व्यक्ती की पूरी डिटेल नही है बायबल में , लेकिन जितना भी लिखा है , वो काफी है समझने के लिए , की सच्चा उद्धार क्या होता है ?
लूका 19:1-2
वह यरीहो में प्रवेश करके जा रहा था। और देखो, ज़क्कई नाम एक मनुष्य था जो चुंगी लेने वालों का सरदार और धनी था।
★ किस व्यक्ति के पास कोई समस्या नही थी , अपने जीवन को लेकर
★ ना बिमार था , ना गरीब था , ना कोई और समस्या रेकॉर्ड नही किया है , जो यीशू के पीछे भाग सके
1) यीशू की 3.1/2 सालो मे , मिनिष्ट्री में , अकसर देखा गया है कि यीशू के पिछे भागने वाले या तो बीमार , या तो कोडी , या तो अपंग , या तो अंधे , लंगडे , लुले बच्चा मर गया , बेटा मर गया , बेटी मर गई ,
2) खाना नही है , खाना खिला दो , जंगल है , पानी में डूब रहे है , पानी से बचा लो , दुष्ट आत्मा लगा है , दुष्ट आत्मा से निकाल दो ,
3) इसके शिवाय यीशू के 3.1/2 साल की मिनिस्ट्री 4 किताबे रेकॉर्ड करती है ,
4) लेकिन एक कॅरेक्टर , जिसका नाम है जक्कई , यीशू के पिछे क्यों भाग रहा हैं ?
लूका 19:3
वह यीशु को देखना चाहता था कि वह कौन सा है परन्तु भीड़ के कारण देख न सकता था। क्योंकि वह नाटा था।
★ जिसके मन मे एक बात आ गई थी , यीशू को देखने की ,
★ और अलोकिक योजना थी परमेश्वर की और से
1) ये देखने की बात कौन डालता है ? परमेश्वर , ये कन्व्हेक्ट कौन करता है ? परमेश्वर , मै यीशु को जानू , सच्चे परमेश्वर को जानू , कौन कनवेक्ट करता है ? परमेश्वर ,
2) परमेश्वर कहता है , जगत से मैने प्यार किया है , तुमने नही , यहुन्न 15:16 कहता है कि , तुमने नही चुना परंतु मैने तुमको चूना हैं , परमेश्वर आपने आखोसे स्पोट करता है , अच्छा ये व्यक्ती है , अच्छा वो व्यक्ती है , वैसेही परमेश्वर ने जक्कई को स्पॉट करते है
3) मै फिर कहता हु , इस व्यक्ती को ना बिमारी थी , ना गरीब था , ना किसी प्रकार की समस्या थी , लेकिन बस उसके मन मे एक आया , मै उसे देखना चाहता हु , तो परमेश्वर ने पकड लिया ,
4) उपर बैठा परमेश्वर ने आप सभी के लिए , हम सभी के लिए एक अद्भुत योजना बनाई है , वो हैं सलवेशन उद्धार
5) जिसको परमेश्वर देखता रहता है , जरा सा भी परमेश्वर को जाने के लिए तडप आ गई मन मे , जरा सी भी परमेश्वर को समझने की इच्छा जागी ना , परमेश्वर कॅच कर लेता है , परमेश्वर उसको पकड लेता है
6) आप देख सकते है , जक्कई एक गुल्लर की पेड पे बैठा है , यीशू मसीह का वहा पहुचना , अलौकिक हैं , यीशू को उसको देखना लौकिक है , यीशू को वही रुक जाना अलौकिक हैं , यीशू वही क्यों रुक गये ? वो भी अलौकिक है
7) ए कौन लीड कर रहा है यीशू को ? ए कौन लीड कर रहा है जक्कई को ? फिर कहना चाहता हु उपर बैठा परमेश्वर
8) वो यीशू को देखना चाहता था , यीशूने कहा वही आऊंगा , जहा तुझे परमेश्वरने बुलाया है
★ वह नाटा था :-
1) आपकी जो कमजोरिया है ना , वो परमेश्वर के आड कभी नही आयेगी , अगर परमेश्वर ने आप को चुन लिया है , ये सारी चीजे दुःख दूर हो जायेंगी ,
2) अगर परमेश्वरने आप को बचा लिया , कुछ लोक कहते है , मेरी पढाई नही है , क्यों चाहिये आपको पढाई नही है ? कुछ लोग कहते है मै स्मार्ट नही हु , क्यों चाहिये परमेश्वर को आपका स्मार्ट देखना , कुछ लोग कहते है , मेरी हाईट नही है , क्यों चाहिये परमेश्वर को तुम्हारी हाईट ?
3) उसने क्या कर लिया जो स्मार्ट है , जिसने क्या कर लिया जो अच्छा पढा लिखा है , उसने क्या कर लिया , जो खूबसूरत है , परमेश्वर कहता है , मुझे तू चाहिये बेटा - -(2)
4) उसको यीशू को देखने की अलौकिक योजना थी , जो उपर बैठा परमेश्वर की ये परमेश्वर के और से परमेश्वर ने उसके मन मे डाला
5) आज लाखो लोग हैं , अरब कंट्री की बात करो , वहा पे ये मुस्लिम कहते है , हम यीशू को नही मानेंगे ? उपर बैठा परमेश्वर कहता बेटा बस एक सपना दिखा दिऊगा ना , तेरा घुटना यीशु के सामने झुक जायेगा ,
6) ऐसें लाखो व्हिडिओ युट्युब पे पडे है , जिस मे यीशू को , वो देखना चाहते दर्शन मोहम्मद का , वो देखना चाहते दर्शन अल्लाह का , लेकिन उनको दर्शन मिला यीशू का , ए किसने किया तो पर बैठा परमेश्वरने
7) कितने मौलाना जो नमाज पडते वक्त मे उनको यीशू का दर्शन मिला है , वो अपने कुरान को धुंडते है , कुराण सें तोरा पडते है , तोरा से इंजील , इंजील का मतलब है 4 गोस्पेल बुक ,
8) उसको पडते है , वहा से पता चलता है , तो असली वाला तो ईसा मसीह है , ईसा अली सलाम हैं , जिसको कुरान रेकॉर्ड करती है , रुह अल्लाह , इसका मतलब है , जो रुह सें पैदा हुआ , ये खुदा का बेटा
9) कितने हिंदू ऐसे है , जिनको परमेश्वर ने दर्शन दिया है , पंडित है , मौलाना है , साधू सुंदर सिंग है , अमीर है , गरीब है , रोडपती , करोडपती , जिनको परमेश्वर अलौकिक तरीके सें स्पॉट करता है
लूका 19:4
तब उस को देखने के लिये वह आगे दौड़कर एक गूलर के पेड़ पर चढ़ गया, क्योंकि वह उसी मार्ग से जाने वाला था।
किस व्यक्ति को यीशू को देखना था ,
1) इस व्यक्ती ने अपनी तडप दिखाइ - यीशू को देखने की तडफ ने
2) इसको भीड से अलग कर दिया
3) किसी का सहारा लिया (पेड)
4) और इंतजार करता रहा
1) तो तबसे इसके अंदर तडप हैं उपर से नाता हु ओके लेकिन आपने तडप नही छोडूंगा ,
2) कुछ भी हो जाये और ऐसी बात पर उसे महसूस कर रहा था यीशू मसीह 100% मनुष्य हैं और साथी साथ वो परमेश्वर है ,
इसको भीड से अलग कर दिया क्यों ?
1) क्योकीं जब तक भीड मे रहेंगे ना , आपको 50 से आवाज आयेगी , जब तक भीड मे रहेंगे ना , आपको सही आयडेंटी नही मिलेगी , बहुत सारी भीड हमे इकट्टा कर ली ,
2) मत्ती 5:23 मे तुम दो स्वामी की सेवा नही कर सकते , या तो परमेश्वर की या तो पैसे की , पैसे की सेवा करे तो , परमेश्वर की सेवा नही कर सकते , परमेश्वर कि करे , तो पैसे की नही कर सकते , यीशू ने साफ कहा है एक व्यक्ती दो एक साथ काम नही कर सकते है , नाव में सफर नही कर सकता ,
3) आपको भीड से अलग होना ही होना है , आपको भीड से अलग होना ही होना हैं , आपको भीड से अलग हो ना होगा ,
4) लुका 24:25 यीशू ने कहा पता है , उसने देखा , भीड मेरे पीछे आ रही है , यीशू ने पिछे पलटकर कहा , जिसने अपने पिता को , माता को , पत्नी को , बच्चो को , भाई को , यहा तक खुद को , आपना कूस उठाकर पीछे ना चले , वो मेरा चेला नही हो सकता
5) आज दिक्कत क्या है ? पता है , जब हम अविश्वासी थे ना , हमने उतनी भीड इकठा नही करी , जितने विश्वासी बन बनने के बाद में , खुद की मुसिबत याने की हमने भीड इकठा कर ली , पैसो की भीड , लालच की भीड , पाप की भीड , संसार की भीड , मनोरंजन की भीड और न जाने क्या-क्या भीड एकठा कर ली , उसके चलते यीशु नही दिख रहा है ,
6) इसको पक्का पता चल गया था जब तक भीड मे रहूंगा मै यीशू को नही देख सकता , मेरी मुसिबत ये है कि मेरी हाईट नही है लेकिन उसको कमजोरी नही बना दूंगा मै बहना नही बना दूंगा
7) लेकिन ऐसा कुछ करुंगा मै आगे दौंडकर आगे चला गया जहा यीशु जानेवाला था
★ किसका सहारा लिया (पेड) :- किसका ?
1) इसने ऐसे व्यक्ति का सहारा लिया , ऐसे वस्तू का सहारा लिया , इसने ऐसें चीज का सहारा लिया , जहा पर रुककर , जहा पर चढकर , उसको यीशू दिख जाये
2) आज आपने किसका सहारा लिया है ? यीशू को देखने का ? अगर वो चर्च अच्छा है , जरूर सहारा लिजिये , अगर वो यूट्यूब का प्रचारक अच्छा है , जरूर सहारा लिजिये ,
3) इस व्यक्तीने सहारा लिया , इस व्यक्तीने पेड का सहारा लिया
4) ये पेड , इस पेड को कितने लोगो ने काटने की कोशिश की होगी , पेड को हटा दे , ये रास्ते के बीच मे है , लेकिन उपर बैठा परमेश्वरने बोला , ये पेड का , एक दिन पुरा-पुरा वापर होगा , पुरा इस्तेमाल होगा
5) आपको , मुझे , तुम पे , आप सभी को , एक मकसद के साथ , परमेश्वर ने पेड बना कर रखा है , क्योकीं , जक्कई जैसा आप के ऊपर आयेगा और आपके द्वारा यीशु को देखेगा
6) क्या अद्भुत के साथ इस पेड को परमेश्वर ने रखा था
7) ये व्यक्ती को पेड ने सहारा दिया , क्योकीं हम सब को सहारा चाहिये , हम सबको मार्गदर्शन चाहिये , लेकिन जिस दिन यीशू मिल गया , आपको ना किसी की जरूरत नही है , कब-तक जब-तक यीशू मिल जाये , जिस दिन आपके पास यीशु हैं ,
8) आपको किसी को प्रार्थना निवेदन देने के लिए भीक मागने की जरूरत नही है , मेरे लिये प्रार्थना करो , प्रेयर फॉर मी , नही , आपको सिर्फ सिर्फ यीशु से प्रार्थना करवाना है , आपको यीशू से मांगना है , ना तेल , ना पानी, ना रुमाल , ना कपडा , ना किसी प्रकार का कोई चीज , आपको यीशू के बाद नही चाहिये
क्योकीं ये व्यक्ती पेड पे क्यों चढा क्योकीं उसके पास यीशु नही था
1 इतिहास 28:9
और हे मेरे पुत्र सुलैमान! तू अपने पिता के परमेश्वर का ज्ञान रख, और खरे मन और प्रसन्न जीव से उसकी सेवा करता रह; क्योंकि यहोवा मन को जांचता और विचार में जो कुछ उत्पन्न होता है उसे समझता है। यदि तू उसकी खोज में रहे, तो वह तुझ को मिलेगा; परन्तु यदि तू उसको त्याग दे तो वह सदा के लिये तुझ को छोड़ देगा।
★ अगर किसी के मन मे जरा सी भी सच्चे परमेश्वर को जाने की तडप जा गई उपर बैठा परमेश्वर उसको पकड लेंगा
लूका 19:5
जब यीशु उस जगह पहुंचा, तो ऊपर दृष्टि कर के उस से कहा; हे ज़क्कई झट उतर आ; क्योंकि आज मुझे तेरे घर में रहना अवश्य है।
★ परमेश्वर की आत्मा ने यीशू को ठीक वही ले आया ,
यीशू को ठीक वही ले आया जहा जक्कई था
2 इतिहास 16:9
देख, यहोवा की दृष्टि सारी पृथ्वी पर इसलिये फिरती रहती है कि जिनका मन उसकी ओर निष्कपट रहता है, उनकी सहायता में वह अपना सामर्थ दिखाए।
1) ये लीड कौन कर रहा है ? परमेश्वर का आत्मा , मत्ती 4:4 , लुका 4:4 परमेश्वर का आत्मा यीशू को कहा ले गई जंगल मे
2) तो जक्कई बैठा , उस पेड के पास यीशू को कौन ले गया ? एक व्यक्ती की आत्मा तडप रही है , एक व्यक्ती परमेश्वर को धुंड रहा है , और यीशू उसको मिल गया , वो यीशू को मिल गया
★ अवश्य हैं :-
1) तो जक्कई कैसा था ? तो जक्कई को ऐसा कुछ हो गया था वो सरदार था , वो रिच था , उसे किसी प्रकार का दिक्कत नही थी , लेकिन उसके बावजूद मन में ऐसा था कि वो परमेश्वर के स्पोट मे आ गया , तो यीशुने कहा , आज तेरे घर आना अवश्य है
2) अवश्य हैं , ऐसा क्यों ? बिना आप और मै कुछ नही कर सकते , अवश्य है - इसका मतलब है , जब जक्कई जब-तक तू अंदर नही लायेगा ? वो था फिजिकल (रुदय हाऊस) ये घर तो यीशू कहता है ,
3) बेटा तू पेड चड गया , व्हेरी गुड , भीड से अलग हो गया , वेरी गुड , तुने खुद को संसार से अलग कर दिया , वेरी गुड , यहा के पैसे के मोह को छोड दिया वेरी गुड , तेरे अंदर तडप हैं , व्हेरी गुड ,
4) लेकिन ये सब कुछ रखकर , मुझे अपने दिल मे नही लायेगा , फायदा क्या , इस तडका ? फायदा क्या ऊस अलग होने का ? फायदा क्या , संसार से खुद का अलग होने का ? अगर में नही आया , ये बेकार - - (2)
5) आप त्याग का जीवन जी रहे हैं अच्छी बात है , आप पवित्र जीवन जी रही है अच्छी बात है , आप चोरी नही करते है अच्छी बात है , आप किसी प्रकार के पाप मे नही है अच्छी बात है ,
6) लेकिन घर पे यीशू को अपने दिल में नही लाया , तो फायदा क्या ? इस अच्छाई का ? फायदा क्या , इस पवित्रता का ? फायदा क्या , अपने अच्छे पण का ? फायदा क्या , उस तडप का ? फायदा क्या , आपको भीड से अलग करने का फायदा क्या ?
परमेश्वर आपनी ताकद वही दिखाता है , जीसका हृदय निष्कपट है ।
लूका 19:6
वह तुरन्त उतर कर आनन्द से उसे अपने घर को ले गया।
★ अब यहा से जक्कई समझ चूका था , परमेश्वर की आत्मा ने उसके अंदर काम करना शुरू कर दिया था
यीशू को स्वीकार करने का मतलब है , सच्चा पश्चाताप , यीशू को अंदर आने का मतलब , पुरा समर्पण
1) देखो यहा यीशूने के इजायद मांगी , मै तेरे अंदर आना चाहता हु , मै तेरे घर आना चाहता हु
2) यीशू चोर नही है , माफ करे इस शब्द का इस्तेमाल करने को , पता है क्यों ? क्योकीं चोर आता है चोरी से , चोर आता है जबरदस्ती से , चोर आता है खिडकी से , चोर आता है तोडके ,
3) लेकिन यीशु नही है ऐसा , यीशू सज्जन है , उसको पता है कि , मै अंदर आना है तो , कैसे आना है , तो पूछ के आना है
प्रकाशित वाक्य 3:20
देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूं; यदि कोई मेरा शब्द सुन कर द्वार खोलेगा, तो मैं उसके पास भीतर आ कर उसके साथ भोजन करूंगा, और वह मेरे साथ।
1) तो यीशू कहता हैं तेरे अंदर आना जरुरी है , सारा का सारा योजना तो उपर बैठा परमेश्वर का है , मनुष्य की बस की बात नही है की हम सच्चे परमेश्वर को जाने ,
2) परमेश्वर हमारी जब तक हमारी आखे नही खोलता हमे समज नहीं आता , आपके हृदय नही तोडता , नही समज आता , उसकी क्रीपा उसने हम पर प्रकट किया
3) जक्कई के वजह से हम सिख रहे है , उसमे तुरंत लिखा है , आनंद से उसे अपने घर ले गया
4) अब यहा से जक्कई समझ चुका था , परमेश्वर की आत्मा ने उसके अंदर काम करना शुरू कर दिया था
लूका 19:7
यह देख कर सब लोगे कुड़कुड़ा कर कहने लगे, वह तो एक पापी मनुष्य के यहां जा उतरा है।
★ इसके दो बाते रख रहा हू सबसे पहिला बहार के लोगो का दुसरा परमेश्वर के नेजीरा
1) बहार के लोग कह रहे है , कैसे खुद को मसीह कहने वाला एक पापी के घर जा सकता है ?
2) परमेश्वर बताता है , मे जगत मे आया हू , पापियो के लिये , मै इस सृष्टी मे आया पापी के लिये - - (2)
सृष्टी को परमेश्वर ने अपना बेटा पवित्र लोगो के लिये नही दिया है सृष्टी को अपना बेटा परमेश्वरने पापियो के लिए दिया है
और पौलुस कहता है इस मे सबसे बडा पापी मै हु
1) आप सभी जानते है , इतिहास गवाह है , तब भी और आज भी देश-विदेश मे , आपके सबके गवाई मे मिलेगा ,
2) मै एक वक्त मे डाकू था , मै एक वक्त मे नक्षलवादी था , में एक वक्त में आतंगवादी था , मै शराबी या खुनी था , दुनिया भर के पाप में था ,
3) ऐसें व्यक्ती को परमेश्वर स्पॉट करता है , चुनता हैं , और उसको अपना प्रचारक बनाता है
★ येशू जगत मे आया ही है पापियो के लिये
★ दरसल यीशु अपने सही घर मे गया है -- (2)
असली घर कहा है ? अपना हृदय
असली घर कहा है ? एक पापी का हृदय
लूका 19:8
1) ज़क्कई ने खड़े होकर प्रभु से कहा; हे प्रभु, देख मैं अपनी आधी सम्पत्ति कंगालों को देता हूं, और यदि किसी का कुछ भी अन्याय करके ले लिया है तो उसे चौगुना फेर देता हूं।
2) अगर आधी प्रोपर्टी गरीबी को बाटेगा और आधी बची प्रॉपर्टी जिसका एक लिया है उसको चार देगा तो इस के खुद के पास बचा क्या झिरो
3) और इस को कहते है सच्चा समर्पण इसको कहते है येशू के पीछे पागल दिवाना होकर अपना पैसा यहा तक अपनी आधी प्रोपर्टी कंगालो को दे दूंगा
★ आप यहा से जक्कई बदल रहा है , यीशू के आने से ही बदलाओ आता है
1) जिसने पूरी दुनिया बनाई वो जक्कई के घर मे है जिसका महिमा का धबधबा ऐसा है उपर के स्वर्गदूत दिन रात पवित्र पवित्र कहते है वो व्यक्ति इसके घर मे है जिसके सिया सन मे बिजली बादल चमकती ना व इस के घर मे है
2) जहा पे रोशनी चारो तरफ हे ना वो इस के घर मे है सिहासन संग के आगे का के समांतर हैं ना वो ईस के घर मे है , जिसका इतना अद्भुत है वो इस के घर मे बैठा है जिसने पूरी दुनिया स्वर्ग दूत गलॅक्सी जितना भी पेस है ना व्हिडिओ वो सब कुछ को बनाने वाला इसके घर पे बैठा है
3) सोच के देखे व घर का महिमा कैसे हो गया होगा वो जक्कई का जीवन कैसे हो गया होगा आत्मिक बाते आत्मिक लोक समज पायेंगे
4) जो जिसकी पृथ्वी पाव की चुकी है , वो खुद बैठकर इस के घर मे बात कर रहा है
★ यीशू के आने से ही ये बदलाओ आता है
लूका 19:9
तब यीशु ने उस से कहा; आज इस घर में उद्धार आया है, इसलिये कि यह भी इब्राहीम का एक पुत्र है।
1) इब्राहिम का पुत्र कनेक्शन क्यों ? लाजर मरा इब्राहिम के गोद में , गलती 3: 28,29 में जो यीशू मे है , इब्राहिम के आशिष का हक्कदार क्योकीं व्यवस्था पालनेवालो को और यहुदी को एक ही भाषा समजने आती है ,
2) Blessing का मतलब है , इब्राहिम , आशिष का मतलब है , इब्राहिम , परमेश्वर का मतलब है , इब्राहिम , क्योकीं परमेश्वर ने खुद को किससे जुडा ? इब्राहिम , इसाक , याकूब तो जिसका उद्धार हो जाता है , उसकी गिनती इब्राहिम सें , आज अन्य जाती भी इब्राहिम से जोडने की जरूरत नही है , क्योकीं हम सीधे यीशू से जुड गये - - (2)
★ जक्कई को सच्चा उद्धार मील गया , कब ? जब पुरी तरह से यीशू पर निर्भय हो गया , इब्राहिम की तरह , इसलिये तो इब्राहिम का पुत्र कहलाया
1) इब्राहीम क्या था ? में परमेश्वर पर निर्भर हु , अपने घर को छोड दिया , प्रॉपर्टी को छोड दिया , बाप का पैसा नही लिया , एटीएम कार्ड नही लिया , तोटल झिरो होकर
2) एक ऐसी जमीन पर निकल गया है , जहा पर ना कोफी है , ना रेस्टॉरंट हैं , ना मॉल है , ना किसी प्रकार का सुविधा हैं , तोटल डिपेंडेन , ये जक्कई को कहा है , ये इब्राहिम का बेटा हैं
3) क्यों ? जो अपना सबकुछ त्यागकर परमेश्वर के पीछे चलना शुरू करता है , इसको कहते है इब्राहिम का बेटा , आने की इब्राहिम के जैसा ,
तब यीशू कहता है अब इसका उद्धार हो गया है
लूका 19:10
क्योंकि मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को ढूंढ़ने और उन का उद्धार करने आया है॥
★ जक्कई की तरह परमेश्वर आज भी धुंड रहा है , यीशू को रास्तेवाले नही चाहिये
1) कौनसें ईसाई चाहिये ?
यीशू को घर ले जानेवाला , रास्तेवाले नही चाहिये , जो कभी भी बदल सकते है , कभी भी धोका दे सकते है , जो कभी भी यीशु सें अलग हो सकते है , ऐसे इसाई नही चाहिये
क्यों ?
लूका 13:23-24
और किसी ने उस से पूछा; हे प्रभु, क्या उद्धार पाने वाले थोड़े हैं? उस ने उन से कहा; सकेत द्वार से प्रवेश करने का यत्न करो, क्योंकि मैं तुम से कहता हूं, कि बहुतेरे प्रवेश करना चाहेंगे, और न कर सकेंगे।
1) ये कौनसा रास्ता है ? उद्धार का , ए कौनसा रस्ता हैं ? तोटल सरेंडर का , ये कौनसा रास्ता है ? पुरा समर्पण का , जब तक परमेश्वर को पुरा समर्पण नही मिलेगा , आपका उद्धार नही हुआ है
2) एक वक्त में जक्कई यहा था , वो वही जक्कई भीड से अलग हो गया , वो वही जक्कई पेड पर चढ गया , ये वही जक्कई है , जो अपने यीशू को घर ले गया , दुसरा जक्कई
★ आज आप कहा है ?
यीशु के रास्ते मे यीशु के वजह सें
आप जब तक यीशू को घर नही लायेंगे , आपको यीशू का रास्ता नही मिलेगा
1) जक्कई जब तक पेड पे है , ये रास्ते पे नही आ सकता , जब तक जक्कई बहार है , ये रास्ते पे नही आ सकता , जब यीशु को घर मे लाया , तब ये रास्ता मिल गया
मरकुस 13:13
और मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे; पर जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा, उसी का उद्धार होगा॥
मत्ती 13:22
जो झाड़ियों में बोया गया, यह वह है, जो वचन को सुनता है, पर इस संसार की चिन्ता और धन का धोखा वचन को दबाता है, और वह फल नहीं लाता।
भजन संहिता 138:2
मैं तेरे पवित्र मन्दिर की ओर दण्डवत करूँगा, और तेरी करुणा और सच्चाई के कारण तेरे नाम का धन्यवाद करूँगा, क्योंकि तू ने अपने वचन को अपने बड़े नाम से अधिक महत्त्व दिया है।
परमेश्वर से उचा कौन हैं ? वचन
1) वचन को भी दबाता है तुम्हारा पैसा , वचन को तक दबा सकता है , तुम्हारा लालच , वचन को तब दबा सकता है , संसार की चींता , वचन को दबा सकता है ,संसार का पाप
1 तीमुथियुस 6:10
क्योंकि रूपये का लोभ सब प्रकार की बुराइयों की जड़ है, जिसे प्राप्त करने का प्रयत्न करते हुए कितनों ने विश्वास से भटक कर अपने आप को नाना प्रकार के दुखों से छलनी बना लिया है॥
★ एक तरफ जक्कई दूसरी तरफ जवान
मत्ती 19:21
यीशु ने उस से कहा, यदि तू सिद्ध होना चाहता है; तो जा, अपना माल बेचकर कंगालों को दे; और तुझे स्वर्ग में धन मिलेगा; और आकर मेरे पीछे हो ले।
★ स्वर्ग मे उद्धार को लेकर दो बाते होती है
एक होता आनंद
दुसरा होता गुस्सा
गुस्सा क्यों ?
लूका 15:10
मैं तुम से कहता हूं; कि इसी रीति से एक मन फिराने वाले पापी के विषय में परमेश्वर के स्वर्गदूतों के साम्हने आनन्द होता है॥
एक मन फिरानेवाले पापी के विषय मे आनंद
इब्रानियों 10:29
तो सोच लो कि वह कितने और भी भारी दण्ड के योग्य ठहरेगा, जिस ने परमेश्वर के पुत्र को पांवों से रौंदा, और वाचा के लोहू को जिस के द्वारा वह पवित्र ठहराया गया था, अपवित्र जाना है, और अनुग्रह की आत्मा का अपमान किया।
★ उद्धार का मतलब - सच्चा समर्पण
आज परमेश्वर को आपको देखकर गुस्सा आ रहा है या आनंदा रहा है
पुरा समर्पण नही है , तो परमेश्वर आपको गुस्सा से देख रहा है - - (2)
1) कहता है उद्धार होने का नाटक कर रहा है , चर्च जाने का नाटक कर रहा है , बायबल पढने का नाटक कर रहा है , दारू पीता हैं , सिगारेट पीता हैं , गाली देता है , झगडा करता है , धोका देत हैं , झुट बोलता है , उलटी सिधी व्हिडिओ देखता है , पत्नी के साथ ठीक नही है ,
2) संसार के साथ ठीक नही है , पास्टर के पदवी मे है , लेकिन चर्च के साथ ठीक नही है , तुम चर्च के मेंबर हो , लेकिन पास्टर के साथ ठीक नही है ,
3) सारी चीजो को देखकर , परमेश्वर कहता , बेटा तेरा उद्धार हुआ था ना , मै आनंद बनाया , तेरी हारकते देखकर गुस्सा आ रहा है
4) आपका पूरा समर्पण नही है , तो प्लीज , आप यीशू को छोड दिजीए , वापस संसार जाहिये , या तो इस तरफ , या तो उस तरफ , बीच वाले यीशू को भी पसंद नही है
आपको उद्धार होने का आनंद लेना है
No comments:
Post a Comment