Wednesday, 2 February 2022

कैसे पहचाने इन आत्मा को और इस आत्मा से भरे सेवकों को?

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*कैसे पहचाने इन आत्मा को और इस आत्मा से भरे सेवकों को?*


*कैसे पहचाने उस आत्मा को जो पवित्र आत्मा नहीं है?*


 *Total 4 प्रकार से*


*पहला*:- 


🕸️ *ऐसे सेवकों की बाते परमेश्वर के राज्य से match नहीं करेगी!*


👉कौन से सेवक जिनके अंदर Lucifer की आत्मा है!


👉उनके फलों से तुम उन्हें पहचान लोगे। क्या लोग झाड़ियों से अंगूर, या ऊँटकटारों से अंजीर तोड़ते हैं?

(मत्ती 7:16)


✍️आपको अंगूर दिखता है, झाड़ी नहीं दिखती!


👉आपको अंजीर दिखता है, आपको बाबूल का पेड़ नहीं दिखता!


👉आप अंगूर और अंजीर के चक्कर में पड़े नहीं देख रहे हो!


👉ये फल आ कहा से रहा है,

आप समझ रहे हैं, मैं क्या बत कर रहा हूं!


👉 *तुम को चमत्कार दिख रहा है, लेकिन वो चमत्कार आ कहा से रहा है, वो झाड़ी नहीं दिख रहा!*


👉 *तुम को blessing दिख रही, वो झाड़ी नहीं दिख रही!*


👉मेरा Pastor आता मेरे सिर पर हाथ रखता है मैं नीचे गिर जाता हूं, बड़ा मज़ा आता है!


👉मुझे बड़ा अच्छा लगता है जमीन पर लोट पोट होता हूं,अरे कितनी अच्छी feeling है!


👉लेकिन यह feeling का जरिया कहा से,


👉कटीली झाड़ी, यह यहां से आ रही है, और तुम इसी के चक्कर में पागल हो गए!


👉 *तो लिखा है ऐसे सेवकों की बातें परमेश्वर के राज्य से match नहीं करेगी!*


*दूसरा*:- 


🕸️ *कैसे सेवक की बातों में परमेश्वर की इच्छा नहीं होगी!*


👉इसका मतलब है यह क्या प्रचार करेंगे!


"वचन को देख लिजिए"


👉 *संसार और उसकी अभिलाषाएँ दोनों मिटते जाते हैं,* पर जो परमेश्वर की इच्छा पर चलता है, वह सर्वदा बना रहेगा।

(1 यूहन्ना 2:17)


✍️यह परमेश्वर की इच्छा पर नहीं चलेंगे!


👉बातें कौन सी करेगे?


👉 *यह संसार की बाते करेंगे!*


👉 *यह अभिलाषा की बाते करेंगे!*


👉यह क्या कहेंगे पता है, हम को जितना हो सके संसार में जाना है!


👉संसार में क्यों जाना है पता है! 


👉वहां पर मंनोरंजन ज्यादा है अभिलाषाएं ज्यादा है आपको खूब मज़ा आएगा!


👉 *संसारिक दिमाग

👉 *संसारिक सेवक* 

👉 *संसारिक कलिसिया* 

👉 *संसारिक दास,दासीया*


👉 *इनका परमेश्वर की इच्छा से कोई लेना-देना नहीं!*


👉 *प्रभु की क्या मर्जी है कोई लेना-देना नहीं!*


*तीसरा*:- 


🕸️ *ऐसे सेवक की बातों में खुद कि महिमा होगी!*


👉 *यह खुद को बहुत महिमा देंगे!*


👉 *कैसे पकड़े इस के अन्दर कौन सी आत्मा है?*


👉 *वह मेरी महिमा करेगा, क्योंकि वह मेरी बातों में से लेकर तुम्हें बताएगा।*

(यूहन्ना 16:14)


👉कौन पवित्र आत्मा:- 


👉 *किस की महिमा यीशु की महिमा करेगा!*


👉किस के मेरे द्वारा और जितने मुझे सून रहे हैं आपके द्वारा!


👉कैसे पकड़े इस के अन्दर कौन सी आत्मा है?


👉 *वह मेरी महिमा करेगा, क्योंकि वह मेरी बातों में से लेकर तुम्हें बताएगा।*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *वह जो खुद को centre में रखते है!*


👉यह परमेश्वर को महिमा कैसे दे सकते हैं!


👉मेरे पास आओ मुझे से प्रार्थना करवाओ मैं तुम्हारा Pastor हूं!


👉तो जिसको कहते हैं i centre


👉Not Jesus centre i centre

 

👉 *मैं Pastor हूं मैं चर्च में दिखूगा!*


👉मुझे से प्रार्थना करवाओ!


👉मेरा हाथ imported (जरुरी) है,जब तक मैं हाथ नहीं रखूंगा कुछ नहीं होगा!


👉जब तक मैं कुछ नहीं बोलूंगा तब तक कुछ नहीं होगा!


👉इसे कहते i centre


👉 *ऐसे सेवकों की बाते में खुद की महिमा होगी!*


👉ऐसे सेवक कलिसिया को यह सिखाते है, अपना प्रार्थना निवेदन मुझे भेजो!


👉यह क्यों सिखाते तुम को मुसिबत हो तो यीशु के पास जाओ!


👉तुम यह क्यों सिखाते हो तुम को मुसिबत हो तो मेरे पास आओ!


👉देखो कितना बड़ा गलत है!


👉यह मेरे phone number है कोई परेशानी हो तो मुझे phone करो!


*चौथा*:- 


🕸️ *ऐसे सेवकों की बाते में चोड़ा रास्ता सूनाई देगा!*


👉 *सकेत फाटक से प्रवेश करो,* क्योंकि चौड़ा है वह फाटक और सरल है वह मार्ग जो विनाश की ओर ले जाता है; और बहुत सारे लोग हैं जो उससे प्रवेश करते हैं।

(मत्ती 7:13)


👉 *संकेत फाटक:- जिसको कहते हैं दूख उठाना!*


👉चौडा फाटक:- 21 वीं सदी की कलिसिया हम जैसों को पसंद नहीं करेगी!


👉 *क्योंकि हम संकेत फाटक वाले हैं!*


👉 *हम कौन सा प्रचार करते हैं दूख उठाओ!*


👉 *हम कौन सा प्रचार करते हैं यीशु की सेवा करो!*


👉 *हम कौन सा प्रचार करते हैं परमेश्वर के लिए क्रुस उठाओ!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *यह कौन सा प्रचार करते हैं?*


👉 *अरे कोई tension नहीं!*

👉 *आपको पैसे चाहिए मेरे पास आओ!*


👉 *ऐसा सेवक हमेशा पैसों की बाते करता हुआ मिल जाएगा!*


👉 *आपको अमीर कैसे बनना है कलिसिया को उस में busy रखेगा!*


👉 *क्या परमेश्वर ने हमें इस संसार में पैसा कमाने के लिए बोला है!*


👉 *अपने लिये पृथ्वी पर धन इकट्ठा न करो;* 

(मत्ती 6:19)


👉 *परन्तु अपने लिये स्वर्ग में धन इकट्ठा करो,* 

(मत्ती 6:20)


✍️लेकिन यह कहते आओ पृथ्वी पर धन इकठ्ठा करेगे!


👉पृथ्वी पर अमीर बन जाएगे!


👉अभी कुछ कहेंगे pastor जी 


👉अगर हमे धन इकठ्ठा नहीं करना है, तो हमारे बच्चों का क्या होगा!


👉आगे पीढ़ी का क्या होगा!


*ध्यान से सूने*:-


👉 *उपर बैठा है ना सब का बाप!*


*सूने*:-


👉पृथ्वी पर ऐसे लालच के साथ pastor ने बंगला खरीदा है, मैं भी खरीदूगा!


👉pastor के पास गाड़ी है मैं भी खरीदूंगा!


👉इसी में तो busy  करके रखा है, अमीर बनो!


👉ऐसी प्रीचिंग नर्क के pulpit से आती है!


👉और ऐसे प्रचारक को public पसंद करती भी है!


👉बोले अरे क्या प्रीचर है,


👉अरे उसको फिर बुलाओ, अगले हफ्ते फिर बुलाओ,


👉अरे क्या प्रचार करता है, तुम को भी ले डूबेगा!


👉 *जिस प्रकार की बातें वचन से match नहीं करती वह मसीह का विरोधी है!*


*ऐसो से सतर्क रहें, सावधान रहें*


*God bless you*

No comments:

Post a Comment