Sunday, 6 February 2022

compromise

 आज विषय

एक बार जरुर पढ़े


*बहुत से मसीह लोग कर रहे है compromise*


👉 *हम सब के साथ compromise कर लेते हैं!*


(हिन्दी शब्द है समझौता)


*compromise*


✍️ *compromise (समझौता) करने के चलते गड़बड़ बहुत हो रही है!*


 👉 *ये बहुत ख़तरनाक है!*


        *"तीन characters थे"*


⭐  *शद्रक, मेशक, और अबेदनगो ने कभी compromise नहीं किया!*


👉इन सभी को पता था, मूर्ति के आगे नहीं झुकना है, मूर्ति की अराधना नहीं करना!


*उदाहरण*:-


⭐ *दानिय्येल*


✍️ *दानिय्येल ने कभी compromise नहीं किया!*


*उदाहरण*:-


⭐ *युसूफ*


✍️ *युसूफ ने पोतीपर की पत्नी के compromise नहीं किया!*


👉 *जो गलत है वो गलत है!*


👉 *जो सही है वो सही है!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *वैसे ही हम सबको सीखना होगा ,क्या सही है क्या गलत है!*


👉 *और उसे ऐसा ही प्रगट करें जैसा उचित है!*


👉अब हे प्रभु, उनकी धमकियों को देख; और अपने दासों को यह वरदान दे कि *तेरा वचन बड़े साहस से सुनाएँ।*

(प्रेरितों के काम 4:29)


✍️मतलव:- तेरा वचन हिम्मत से सूनाएं!


👉 *सत्य को  बोलने की हिम्मत रखो!*


👉 *मैं उन सभी से पूछना चाहता हूं, जो इस वचन को सून रहे हैं!*


👉 *मेरी बहन मैं तुम से पूछना चाहता हूं!*


👉 *मैं भाई मैं तुम से पूछना चाहता हूं!*


👉 *pastor मैं तुम से पूछना चाहता हूं!*


👉 *कलीसिया के लोगों मैं तुमसे पूछना चाहता हूं!*


👉 *क्या सत्य को बोलने की हिम्मत है, आप में!*


👉अगर नही है तो प्रार्थना में बैठे और परमेश्वर से मांगे!


👉 *हे पिता परमेश्वर जब सत्य की बात आती है, मैं किसी से compromise नहीं करुंगा!*


*ध्यान दें*


✍️ *वचन का सत्य बोलने के लिए किसी से डरने की जरूरत नहीं है!*


👉 *अगर आपके पास वचन का सत्य है, किसी के बाप से डरने की जरूरत नहीं है!*


👉इस का मतलव है:- 


👉 *वचन का सत्य आपके पास में है!*


👉 *वो चाहे आपका office का Boss हो!*


👉 *वो चाहे आपको business partner हो!*


👉 *वो चाहे आपके चर्च के believers हो!*


👉 *वो चाहे आपके चर्च का pastor हो!*


👉 *आपके रिश्तेदार हो!*


👉 *आपके घर परिवार के मैंबर माता,पिता,भाई,बहन हो!*


✍️ *आप जैसे भी है ,जहां भी है ,जो भी है, अगर आपको वचन का सत्य पता है bindass बोलिए!*

(खुलकर बोलिए)


👉परन्तु तुम्हारी बात हाँ की हाँ, या नहीं की नहीं हो; क्योंकि जो कुछ इससे अधिक होता है वह बुराई से होता है।

(मत्ती 5:37)


✍️तो यीशु ने क्या बोला जहां हां है, वहां हा बोलो, जहां नहीं है वहां नहीं बोलो!


👉जो ठीक है, उसे बोलो ठीक है ,और जो गलत है, उसे डंके की चोट पर बोलो गलत है!


👉कोई जरूरत नहीं है डरने की!


*ध्यान से सूने:-*


✍️जब आप यहां फेर बदल करते हो ना तब वह बुराई से होता है!


👉 *हाय उन पर जो बुरे को भला और भले को बुरा कहते,* जो अंधियारे को उजियाला और उजियाले को अंधियारा ठहराते, और कड़वे को मीठा और मीठे को कड़वा करके मानते हैं!

(यशायाह 5:20)


👉 *यीशु का statement है सही को सही बोले गलत को गलत बोले!*


*God bless you*

No comments:

Post a Comment