Tuesday, 26 July 2022

क्या POWERFUL सेवक बनने के लिए तपस्या करनी पडती है?

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


प्रश: *क्या POWERFUL सेवक बनने के लिए तपस्या करनी पडती है?*


✍️ *आपको किसी प्रकार का तपस्या type कुछ भी करने की जरूरत नहीं है!*


👉 *क्यों?*


👉 परन्तु ये सब प्रभावशाली कार्य वही एक आत्मा करवाता है, *और जिसे जो चाहता है वह बाँट देता है।*

(1 कुरिन्थियों 12.11)


👉 मतलब:- *ये पवित्र आत्मा तय करेगा किस को क्या दान देना है!*


👉 *लेकिन ऐसा कुछ concept (धारणा) मसीह समाज में आ गया है, खास करके सेवको के अन्दर!*


👉चाहे कोई भी country से हो!


👉वो क्या करते हैं ,आपने आप को कमरे में बंद कर लेते हैं!


👉20, 30, 40 दिन कभी-कभी तो 80 दिन भी, और जब वो बाहर निकलते हैं! 


👉तो ऐसी बातों के साथ जो वचन से match नहीं करती!


👉 *वापस कहता हूं ऐसी बातों के साथ जो‌ वचन से match नहीं करती!*


👉जब वो चर्च में आते हैं उनका जो चर्च (कलिसीया) है ना , वो ऐसा wait करता रहता है!


👉अभी पास्टर जी आएगे!


👉 *तपस्या type जैसे बाबा लोग करते हैं!*


👉पेड़ के नीचे, पेड़ कै ऊपर


👉पहाड़ के नीचे, पहाड़ के ऊपर


👉या मिट्टी के नीचे जाकर तपस्या करते हैं ना, 


👉तो वो ऐसा कुछ करते है,और उनकी जो कलिसिया wait करती है!


👉 *पास्टर जी अभी आएंगे और कुछ supernatural (अलौकिक) बात बताएंगे!*


👉 *और उनकी जो चर्चा (कलिसिया) उनकी बातों को स्वीकार कर लेती है!*


👉अरे देखो कुछ हो रहा है, लोग गिर रहे हैं!


"इस वचन को देखे"


👉इसलिए हे भाइयों क्या करना चाहिए? जब तुम इकट्ठे होते हो, तो हर एक के हृदय में भजन, या उपदेश, *या अन्य भाषा, या प्रकाश,* 


👉या अन्य भाषा का अर्थ बताना रहता है: सब कुछ आत्मिक उन्नति के लिये होना चाहिए। यदि अन्य भाषा में बातें करनी हों, तो दो-दो, या बहुत हो तो तीन-तीन जन बारी-बारी बोलें, और एक व्यक्ति अनुवाद करे। परन्तु यदि अनुवाद करनेवाला न हो, तो अन्य भाषा बोलनेवाला कलीसिया में शान्त रहे, और अपने मन से, और परमेश्वर से बातें करे।

(1 कुरिन्थियों 14:26-28)


👉 भविष्यद्वक्ताओं में से दो या तीन बोलें, *और शेष लोग उनके वचन को परखें।*

(1 कुरिन्थियों 14:29)


✍️ *ये जो शब्द है परखे ऐसा क्यों?*


👉किसी पास प्रकाश है supernatural (अलौकिक) बातें है!


👉 *ठीक है पर लिखा है, पर‌खे*


*ध्यान दें*


✍️तो कुछ लोग वहां पर बैठे रहते थे ! 


👉अच्छा, इसकी बातें ऐसी हैं! 


👉इस की बाते biblical है या नहीं!


👉मतलब:- *वचन से match करती है, क्या!*


👉उन दिनों में उनके पास जो source (साधन) था वो‌ उस से परखे थे इस से match करती है क्या!


*सूने*:-


✍️पर आज हमारे पास पूरी बाइबल है 66 किताबें हैं!


👉 *आसानी से जो गलत है पकड़ सकते हैं!*


👉फिर किसी को सामर्थ्य के काम करने की शक्ति; और किसी को भविष्यद्वाणी की; *और किसी को आत्माओं की परख,* और किसी को अनेक प्रकार की भाषा; और किसी को भाषाओं का अर्थ बताना।

(1 कुरिन्थियों 12:10)


✍️तो लिखा है परखो!


👉 *क्यों*


👉 *और यह कुछ अचम्भे की बात नहीं क्योंकि शैतान आप भी ज्योतिर्मय स्वर्गदूत का रूप धारण करता है।*

(2 कुरिन्थियों 11:14)


✍️ *लुशिफर स्वर्गदूत ,चमकदार दूत बन सकता है!*


👉 *लुशिफर फंसा सकता है!*


👉 *और सारे संसार का भरमानेवाला है,* 

(प्रकाशितवाक्य 12:9)


✍️ *वो संसार को भरमाने वाला है उस ने अच्छे-अच्छे को भरमा दिया!*


👉 *राजा महाराजाओं नहीं छोड़ा और ऐसी भटकाने वाली आत्माएं अभी है संसार में!*


👉जिनमें तुम पहले इस संसार की रीति पर, और आकाश के अधिकार के अधिपति अर्थात् उस आत्मा के अनुसार चलते थे, *जो अब भी आज्ञा न माननेवालों में कार्य करता है।*

(इफिसियों 2:2)


✍️आप भटक सकते हैं!


👉 *हे प्रियों, हर एक आत्मा पर विश्वास न करो: वरन् आत्माओं को परखो, कि वे परमेश्वर की ओर से हैं कि नहीं;* क्योंकि बहुत से झूठे भविष्यद्वक्ता जगत में निकल खड़े हुए हैं।

(1 यूहन्ना 4:1)


✍️तो जितने भी तपस्या type करते हैं!


👉कहीं पर 40 दिन,20 दिन, 80 दिन, 1हफता आप बैठ कर आते हो! 


👉या कोई पहाड़ के ऊपर पर , जैसे यीशु पहाड़ के ऊपर गए 40 दिन प्रार्थना के लिए गए थे!


👉वैसे concepts (धारणा) को लेकर पहाड़ पर चले जाते हैं!


👉और जब आते हैं कुछ ऐसा लेकर आते हैं कलिसिया भी स्वीकार लेती है!


👉जब वो कलिसिया स्वीकार लेती ,तो वो इसे पास के लोगों को बताना शुरू करते हैं!


👉की देखो  मुझे कुछ supernatural (अलौकिक) पास्टर की तरफ से मिला है!


👉 *तुम भी आओ, तुम भी आओ!*


👉तो ऐसे करके cult group शुरू होता है!


👉 *सतर्क रहें ,सावधान रहें*


*God bless you*

No comments:

Post a Comment