आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
प्रश्न: *हमे कब पवित्र आत्मा मिल जाता है ?*
✍️आज का विषय बहुत ही ज्यादा समझने और सिखने लायक है!
👉ऐसा क्यों ?
👉क्योंकि जब भी हम Facebook YouTube को open करते हैं!
👉कुछ लोगो का एक ही topic होता है
👉परमेश्वर आपको पवित्र आत्मा से भर रहा है!
👉और वो चाहे 10 साल, 20 साल , 40 साल के विश्वासी हो !
👉कई-कई घंटे एक ही बात बोलते रहते हैं!
👉 *पवित्र आत्मा से भर दे*
👉 *पवित्र आत्मा से भर दे*
👉 *पवित्र आत्मा से भर दे*
*सूने*:-
✍️ *और खुद इन वचनों को ध्यान से पढ़ें!*
⭐ *वाईदा*
👉 *और मैं पिता से विनती करूँगा, और वह तुम्हें एक और सहायक देगा,*कि वह सर्वदा तुम्हारे साथ रहे।*
(यूहन्ना 14:16)
👉 *परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे;* और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे।”
(प्रेरितों के काम 1:8)
*सूने*:-
✍️ *जो वाईदा यीशु ने किया प्रेरितो के काम 2अध्याय में पूरा हुआ*
👉 *और वे सब पवित्र आत्मा से भर गए,*
(प्रेरितों के काम 2:4)
👉पतरस ने उनसे कहा, “मन फिराओ, और तुम में से हर एक अपने-अपने पापों की क्षमा के लिये यीशु मसीह के नाम से बपतिस्मा ले; *तो तुम पवित्र आत्मा का दान पाओगे।*
(प्रेरितों के काम 2:38)
👉क्योंकि यह प्रतिज्ञा तुम, और तुम्हारी सन्तानों, और उन सब दूर-दूर के लोगों के लिये भी है जिनको प्रभु हमारा परमेश्वर अपने पास बुलाएगा"
(प्रेरितों के काम 2:39)
✍️ तो आपको पवित्र आत्मा कब मिल जाता है ?
👉 *पवित्र आत्मा सबके लिए एक ही बार उतरा, फिर आया गया नही*
👉हाथ रखना निचे गिराना ऐसा नहीं!
👉 *वो आपके अन्दर बसा है!*
✍️ *फिर पास्टर ,सेवक कियू कहते हैं पवित्र आत्मा को रसिव करो*
👉 *वो तो पहले से आपके अन्दर है*
*ध्यान से सूने*:-
👉 "ये (biblical) बाइबल की शिक्षा नहीं है"
👉 *परन्तु जब कि परमेश्वर का आत्मा तुम में बसता है,* तो तुम शारीरिक दशा में नहीं, परन्तु आत्मिक दशा में हो। यदि किसी में मसीह का आत्मा नहीं तो वह उसका जन नहीं।
(रोमियों 8:9)
✍️ *तुम में बसा है*:-
*सूने*:-
✍️पवित्र आत्मा शूरु से ही आपको lead कर रहा है!
👉इसलिए मैं तुम्हें चेतावनी देता हूँ कि जो कोई परमेश्वर की आत्मा की अगुआई से बोलता है, वह नहीं कहता कि यीशु श्रापित है; *और न कोई पवित्र आत्मा के बिना कह सकता है कि यीशु प्रभु है।*
(1 कुरिन्थियों 12:3)
*सूने*
✍️ *अब पिन्तेकोस्ट के समान फिर आपके लिए नहीं होगा!*
👉आग नहीं गिरेगी!
✍️यह दूबारा नहीं हुआ!
"*इन सभी वचनों को ध्यान से पढे*"
👉तब उन्होंने उन पर हाथ रखे और उन्होंने पवित्र आत्मा पाया।
(प्रेरितों के काम 8:17)
👉 पतरस ये बातें कह ही रहा था कि पवित्र आत्मा वचन के सब सुननेवालों पर उतर आया।
(प्रेरितों के काम 10:44)
👉और जब पौलुस ने उन पर हाथ रखे, तो उन पर पवित्र आत्मा उतरा, और वे भिन्न-भिन्न भाषा बोलने और भविष्यद्वाणी करने लगे।
(प्रेरितों के काम 19:6)
✍️ जैसे मंन्ना दूबारा नहीं गिरेगा!
👉अब मंन्ना बंद हो गया !
👉वो समय खत्म हो गया!
(वैसे अब वो समय नहीं पवित्र आत्मा आया फिर चला गया)!
*सूने*:-
👉और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है,
और जिस पर तुम ने विश्वास किया, *प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी।*
(इफिसियों 1:13)
✍️ *हमे सब कुछ salvation package में मिल जाता है*
👉 तो उसने हमारा उद्धार किया और यह धार्मिक कामों के कारण नहीं, जो हमने आप किए, पर अपनी दया के अनुसार, नये जन्म के स्नान, *और पवित्र आत्मा के हमें नया बनाने के द्वारा हुआ।*
(तीतुस 3:5)
✍️ पवित्र आत्मा की छाप लग गई!
👉पवित्र आत्मा हमे नया बनाता है!
👉अब सब कुछ आपके अन्दर है!
👉बाहर से कुछ नहीं मिलेगा!
👉अब 1,2,3 बोलने की जरुरत नहीं !
👉 ना कोट घूमना नही!
👉ना फूंक मारना नही!
👉ये नहीं अन्य भाषा बोलेंगे तभी पवित्र आत्मा आएगा!
👉ना फायर-फायर बोलना है!
👉ना निचे गिराना है!
👉 ना welcome पवित्र आत्मा कहना है!
*सूने*:-
*उदाहरण:-
✍️जब घर में मेहमान आ जाऐ है, तो क्या हम बार बार फोन लगाके हैं , पूछते हैं!
👉कब आएगे या आ जाओ आ जाओ कहते है
👉वो तो घर में आ गया है!
*पवित्र आत्मा अब आप सब के अन्दर है*.....
*God bless you*
No comments:
Post a Comment