Monday, 6 June 2022

GOD (परमेश्वर ) DT-1 (हिंदी)

 ★ DT मकसद क्या है ?


1) वचन का पुरा ज्ञान हो


गलतीयो 4:1 कोई भेद नही है  गलतीयो 4:19 मसीह रूप परिपक्व करना :-


1) कुलुस्सियों 1:28 


जिस का प्रचार करके हम हर एक मनुष्य को जता देते हैं और सारे ज्ञान से हर एक मनुष्य को सिखाते हैं, कि हम हर एक व्यक्ति को मसीह में सिद्ध करके उपस्थित करें।



1) प्रचार 2) ज्ञान 3) सिखाते 4) सिद्ध


2) Leader तैयार करना :-


मेरा मकसद इस DT से आपका ज्ञान बढाना नही है बल्कि ज्ञानी लीडर्स तयार करना है ताकि मसीह की देह के लिये प्राचीनो को नियुक्त कर सके


★ इस ट्रेनिंग को हम तीन हिसो मे बाट कर सिखेंगे :-


1) Invite - बुनियादी शिक्षाए

2) Invest - गहरी शिक्षाए

3) Empowerment - सशक्तिकरण की शिक्षाए


★ Discipleship Training :-


हम एक ऐसा मसीह देह तैयार करना चाहते है , जिसको वचन का पूरा ज्ञान हो


1) GOD - Invite परमेश्वर


★ Worldly People Concept Regarding GOD No GOD or Many GOD'S


★ आई देखते है बाइबल क्या कहती है ? एक सच्चे परमेश्वर के बारे मे


★ पूरी दुनिया मे सच्चे परमेश्वर का ज्ञान होना बहुत जरुरी है , नही तो पुरी दुनिया खतम हो जायेंगी


               यशायाह 1:9 , 


यदि सेनाओं का यहोवा हमारे थोड़े से लोगों को न बचा रखता, तो हम सदोम के समान हो जाते, और अमोरा के समान ठहरते॥


               रोमियो 9:29 


जैसा यशायाह ने पहिले भी कहा था, कि यदि सेनाओं का प्रभु हमारे लिये कुछ वंश न छोड़ता, तो हम सदोम की नाईं हो जाते, और अमोरा के सरीखे ठहरते॥


          व्यवस्थाविवरण 6:12 


तब सावधान रहना, कहीं ऐसा न हो कि तू यहोवा को भूल जाए, जो तुझे दासत्व के घर अर्थात मिस्र देश से निकाल लाया है।


★ अर्थ -


1) आप सभी जानते है सदोम और गमोरा नाश क्यों हुवा ? क्योंकी वहा परमेश्वर नही था 


2) और यह भी जानते हो इजरायल लोग 6 लाख क्यों नही गये प्रतिज्ञा के देश मे ? क्योकीं वो परमेश्वर को भूल गये 


3) और इसकी वॉर्निंग कहा दे रहा हैं , पाचवी किताब मे 6 वचन में 12 मे


4) तो कितनी इम्पॉर्टंट है की हम परमेश्वर को समजे


5) आप पूछोगे कि अभी तक दुनिया खतम नही हुई है तो अभी भी प्रभू के लोग हैं लोग है , उनके कारण भारत नेपाल etc  बचे हुए है ,


 6) अपने पिट थपथपाइ ये , आप की दुनिया बची है आपको घमंड होना चाहिये कि आपने परमेश्वर पे , 


7) एक ऐसे परमेश्वर को जानते है जिसने ये दुनिया को बचा रखी है , ताली बजाए ये ।


8) एक व्यक्ती के चलते उस व्यक्ति का नाम है मुसा , नही तो 6 लाख लोग पुरे तो पुरे बदमाश थे , कभी धोका दे रहे है , कभी पानी का चक्कर , कभी खाने का चक्कर , कभी कहते लसुन नही है , कभी कहते कांदा नही है , क्या फर्माईश है , ये गजब के लोग थे , 


9) उसके चलते एक व्यक्ती उसका नाम है मुसा , उसने परमेश्वर को जिंदा रखा अपने अंदर , वो परमेश्वर के साथ चला , तब जाकर परमेश्वर बोला , मुसा तू है तो ये है , 


10) वैसे ही मै आपको कहता सभी को , आप खुद को , कमी नही समजना , आपका जो इलाका है ना , आपका गाव आपको नफरत करते है , पडोसी कहते है ये देखो  इसाई लोग आ गये , 


11) आपके  वजह से वो लोग जिंदा है , ये बात आपको बाद में समज जायेंगी


                     फिलिप्पियों 3:8 


वरन मैं अपने प्रभु मसीह यीशु की पहिचान की उत्तमता के कारण सब बातों को हानि समझता हूं: जिस के कारण मैं ने सब वस्तुओं की हानि उठाई, और उन्हें कूड़ा समझता हूं, जिस से मैं मसीह को प्राप्त करूं।


1) पौलूस कहता है , कुछ भी हो जाये मैं मसीह को पकडकर रहूंगा , कुछ भी हो जाये मै परमेश्वर को नही भूलूंगा , कुछ भी हो जाये मसीह को प्राप्त करके रहूंगा , इस बात को कहता है


2) सब वस्तूओ की हानी उठता हू , ऐसी कोंसी वस्तूए जिस्की हानी उठाता है ? 


3) आप सभी जानते है पौलुस के जीवन में एक ऐसा जीवन जिया था जिसे कहते थे त्याग का जीवन जीया था , कम से कम तेरा-चौदा लेटर पौलुसने लिखा है उसकी जीवन शैली से पता चलता है कि उसने शादी नही की


4) वो कहता है मेरे पास पैसा नही था और फिर कहता है की मेरे पास वक्त वक्त खाना नही था फिर कहता मुझे पत्थर से मारा पाणी दुबा हू मेरे पास न जाने कितनी तकलीफ भाई


5) ऐसा व्यक्ती कहता है ऐसे वस्तूये की मैने हानी उठाई और उने कुडा समजता हू क्यों ताकी मसीह को प्राप्त कर सकू


ऐसी मसीह के देह DT सें में तयार करना चाहता हु


★ सच्चा परमेश्वर को जानना चाहते है , तो क्यों ?


1) सदोम और गमोरा क्यों नाश किया ? क्यों


1) सच्चे परमेश्वर को नही जानते थे ,  लूत की फॅमिली तीन लोग बचाये और पत्नी नमक का खाम हो गई , 


2) इसका ये सबब है , हमें संसारीक नही , ध्यान नही देना , ये सब यीशू अभी तक हमे देता है


2) निनवे शहर :- 1 लाख 20 हजार


1) ये लोग सच्चे परमेश्वर को नही जानते थे , इन के बीच योना को भेजा , योना ने प्रचार किया , और सच्चा पश्चाताप हुआ , पुरे शहर ने घुटनेपर आकर पश्चाताप किया , 


2) जिसके चलते ये नगर , बुढे , बच्चे , जवान  ,और जो गंदगी थी वो बहार निकाली और उन्होने सच्चे परमेश्वर को पहचाना और पुरा नगर बच गया


★ इन दोनों शहरो मे एकही अंतर हैं सच्चे परमेश्वर की पहचान


1) एक शहर ने नही पहचाना , एक शहर ने पहचाना और जिसने पहचाना वो शहर बच गया


2) इसका मतलब है जो शहर परमेश्वर को नही पहचानेगा वो शहर नाश होगा , 


3) पूरी दुनिया परमेश्वर को नही पहचाने गा वो नाश होगा , लेकिन कुछ लोगो के कारण पूरी दुनिया सलामत है , 


4) कुछ सरकार सोचती होगी कि वो चला रहे है देश , लेकिन दरसल में आप और हम है , 


5) लंडन का प्रिन्स हो , अमेरिका प्रेसिडेंट सब सुरक्षित हैं ना तो , सिर्फ इस पृथ्वी पर कलसिया है , जिस दिन कलीसिया उठा लेंगी खतम


★ इस प्लॅनेट पर मनुष्य का संपूर्ण कर्तव्य एकही हैं सच्चे परमेश्वर को पहचाना :-


          सभोपदेशक 12:13 


सब कुछ सुना गया; अन्त की बात यह है कि परमेश्वर का भय मान और उसकी आज्ञाओं का पालन कर; क्योंकि मनुष्य का सम्पूर्ण कर्त्तव्य यही है।


★ परमेश्वर एक मनुष्य से क्या चाहता है ?


एक मनुष्य का जन्म लेने के बाद पहिला काम सच्चे परमेश्वर को जानना है उसका सेवक बनकर उसकी सेवा करना


★ परमेश्वर के बारे मे सच्चा ज्ञान देना :-


              प्रेरितों के काम 17:23 


क्योंकि मैं फिरते हुए तुम्हारी पूजने की वस्तुओं को देख रहा था, तो एक ऐसी वेदी भी पाई, जिस पर लिखा था, कि अनजाने ईश्वर के लिये। सो जिसे तुम बिना जाने पूजते हो, मैं तुम्हें उसका समाचार सुनाता हूं।


1) ये शहर में ये लोक बहुत सारे God को मानते थे , इसके बीच ये बंदा पोहोच गया , ये ऐसा ईश्वर वो आराधना करते थे , पर जानते नही है , 


2) आज बहुत सारे लोग कहते है , ऊपर कोई तो है मै उसको डरता हु , उपर कोई तो है जिसको मै मानता हू , कोई तो है जिसकी मै पूजा करता हु , लेकिन कौन है पर जानते नही है ?


                      प्रेरित 17:23

सो जिसे तुम बिना जाने पूजते हो, मैं तुम्हें उसका समाचार सुनाता हूं।


1) इस पृथ्वी के ऊपर टाटा हो , बिरला हो , वो अंबानी हो , कोई भी हो , लंडन का प्रिन्स हो , अमेरिका प्रेसिडेंट हो , 


2) लेकिन आपको पता हो इस पृथ्वी के उपर सबसे बडा काम , सबसे बडा इन्सान , एक सच्चे परमेश्वर को दुसरो को मालुमत कराने की है और उसमे आप और हम है


★ आईये शुरू करते है सबसे पहले दो Concepts हैं परमेश्वर को लेकर उसको देखेंगे :-


1) मनुष्य ने खुद अपने परमेश्वर बनाकर मनुष्य प्रकट किया


2) परमेश्वर ने खुद को मनुष्ययो पर प्रकट किया


1) पहला - रोमियो 1:19 


इसलिये कि परमेश्वर के विषय का ज्ञान उन के मनों में प्रगट है, क्योंकि परमेश्वर ने उन पर प्रगट किया है।


1) वो चाहिये डाकू हो , वो चाहे शिपाई हो , वो चाहे संत हो महात्मा हो , पुरुष हो , स्त्री हो , कोई भी हो , इन सभी इंसानो के मन में परमेश्वर का ज्ञान परमेश्वर ने खुद उनके अंदर डाला हैं की


2) कोई ईश्वर है , ऊपर कोई बैठा है , ऊपर कोई सारी सृष्टी को चला रहा है , अगर इन्सान को पूछोगे ना कोई ईश्वर है , हा हैं कोई ईश्वर है , या तो एक या फिर बहुत , पौलुस कहता , हर इंसान के मन मे भावना है


1) सबसे पहिले बात करते है :-

मनुष्य के बनाये हुये परमेश्वर के Concept की


★ आज किस किस को परमेश्वर कहते है दुनिया भर में जो मनुष्य के बनाये हुये है


1) खुदका परमेश्वर , परिवार का परमेश्वर , पती परमेश्वर , दोस्त का परमेश्वर , समाज का परमेश्वर , पत्थर का परमेश्वर , लकडी का परमेश्वर , लोहे का परमेश्वर , प्लास्टिक का परमेश्वर , सोने चांदी का परमेश्वर , जानवरो के रूप मे परमेश्वर , जीवजंतूओ के रूप मे परमेश्वर , पक्षियों के रूप मे परमेश्वर , मनुष्य के रूप मे परमेश्वर , सृष्टी के रूप मे परमेश्वर 


2) एक सच्चा बायबल को मानने वाला जो यीशू को खुदका जीवन ते चूका हैं ये सब परमेश्वर नही मानेगा


★ ये सब मनुष्य क्यों बना पाया ?


                   रोमियो 1:19


इसलिये कि परमेश्वर के विषय का ज्ञान उन के मनों में प्रगट है,


          रोमियो 1:23 , 25 कहता हैं ,


मनुष्यो ने अपने अपने तरीके से परमेश्वर बना लिये


                  रोमियो 1:23


और अविनाशी परमेश्वर की महिमा को नाशमान मनुष्य, और पक्षियों, और चौपायों, और रेंगने वाले जन्तुओं की मूरत की समानता में बदल डाला॥


                        रोमियो 1:25


क्योंकि उन्होंने परमेश्वर की सच्चाई को बदलकर झूठ बना डाला, और सृष्टि की उपासना और सेवा की, न कि उस सृजनहार की जो सदा धन्य है। आमीन॥


1) क्या सृष्टीकी सुरज की चांद की और नेचर की वर्शिप हो सकती है ? सीधी बात है नही हो सकती


2) कही लोग सुबह उठकर सूर्यनमस्कार चांद की पूजा कैसे हो सकती है ? सुरज की पूजा कैसे कर सकते है ? गृह की पूजा कैसे कर सकते है ? 


3) ये सब परमेश्वर ने बनाया है नदी की आराधना पूजा होती है पेड पौधे की पूजा होती है 


4) जानवर क्या परमेश्वर हो सकते है ? ये सब परमेश्वर कैसे हो सकते है ?


★ ये सब परमेश्वर कैसे हो सकते है ?


                यशायाह 44:6 , 20


यहोवा, जो इस्राएल का राजा है, अर्थात सेनाओं का यहोवा जो उसका छुड़ाने वाला है, वह यों कहता है, मैं सब से पहिला हूं, और मैं ही अन्त तक रहूंगा; मुझे छोड़ कोई परमेश्वर है ही नहीं।


★ लेकिन इन 6 हजार सालो मे मनुष्य करोडो परमेश्वर बनाने मे कामयाब हो गया है और ये सिलसिला अब भी चल रहा है


                    यशायाह 42:8 


मैं यहोवा हूं, मेरा नाम यही है; अपनी महिमा मैं दूसरे को न दूंगा और जो स्तुति मेरे योग्य है वह खुदी हुई मूरतों को न दूंगा।


★ सीक्रेट पुस्तक क्या कहती है ?

   

         हम अपनी दुनिया खुद बना सकते है , अपने तरीके से


★ ये पुस्तक कहती है , 


         आपको जो भी चाहिये अपनी तरफ Attract करो चार तरीके से


1) आपको पता होना चाहिये आपको क्या चाहिये ?


2) विश्वास करो आपको मिल जायेगा


3) दर्शन मे देखना शुरू करो


4) जो आपको चाहिये वो जोर-जोर से बोलो


★ और यही सब की प्रॅक्टिस आज कल की कलसीयाओ में भी देखा जा सकता है , सिखा जा रहा है


           ★ कल बात करेंगे ★

No comments:

Post a Comment