★ प्रार्थना के 7 फायदे :-
1) प्रार्थना आपके जीवन को बदलता है :-
1) जिस किसी का प्रार्थना यीशू के साथ जुड जाता है , उसका जीवन पक्का बदलता है ,
2) उसका नेचर , उसकी बाते , उसका स्वभाव , उसका गुस्सा , उसका प्रेम हर चीज बदल जाता है , आपकी आदते बदलती है ,
3) जीस चीज को आप शान से करते थे ना दारू पिना , सिगरेट पिना , गुटखा खाना , गलत फिल्म देखना , उलटीसुलटी हरकते करना ,
4) जिसको तुम शान से करते थे ना जब यीशु के संगती मे आ जाता है , उसका जीवन बदल जाता है , प्रार्थना आपके जीवन को बदल देता है
2) प्रार्थना आपको विजय बनाता है :-
1) जो प्रार्थना करता है उसके मूह से ये कभी नही निकलेगा आज कर्जा हैं , आज तकलीफ है , टेन्शन हैं , आज पैसा नही है ,
2) आज ऐसा है , आज वैसा हैं , चारो तरफ कोरोनाव्हायरस है , मै क्या करू ?
3) ए कभी नही ऐसी बाते निकलेगी , प्रार्थना करने वाला व्यक्ति विजयी जीवन जीता हैं
4) एक प्रार्थना करने वाला व्यक्ति कभी उसका मुह लटका हुआ नही है , प्रार्थना करने वाला व्यक्ति के मुह से उत्साहा की बाते , विजय की बाते , सफलता की बाते , कामयाबी की बाते निकलती है ,
4) क्यों ? क्योंकी उसका परमेश्वर विजय का परमेश्वर है
5) एक प्रार्थना करने वाला व्यक्ति कभी जंगल में तो क्या हुआ ? हॉटेल में है तो क्या हुआ ? रिपोर्ट पॉझिटिव्ह आया कोरोनाव्हायरस का , तो क्या हुआ ?
6) कर्जे का बील आ गया , इलेक्ट्रिक बिल , राशन बिल , इस की चींता नही करता , ये सब प्रभू देगा , क्योंकी प्रार्थना आपको विजय बनाता है
3) प्रार्थना आपका हालात बदलता है :-
1) मेरे घर मे जादूटोणा हैं , प्रार्थना करो , मुझे डर लगता है प्रार्थना करो , मेरे घर मे समस्या है प्रार्थना करो ,
2) ये सब कैसे चेंज हो सकता है ? सिर्फ प्रार्थना प्रार्थना ,
3) फॅमिली हैं प्रार्थना करो , पती-पत्नी है , प्रार्थना करो , न्यू कपल्स हैं प्रार्थना करो , यंग है प्रार्थना करो ,
4) प्रार्थना आपका हालात बदलता है , प्रार्थना का जीवन शुरू करो ,आपकी घर की हालात बदलेगी
4) प्रार्थना आपको हिम्मत देता हैं :-
1) एक प्रार्थना करने वाला कभी हिम्मत नही हारता , लिखा हैं प्रार्थना आपको हिंमत देता हैं ,
2) आप वीक हैं , आपको एनर्जी चाहिये , आपको ताकत चाहिये , क्या करना ? प्रार्थना करना है ,
3) प्रार्थना मे बैठो ,बैठो घुटनो पे प्रार्थना में , आपको हिम्मत मिलेगी
5) प्रार्थना आपको आगे बढने की ताकत देता है :-
1) प्रार्थना करने वाला नही कहेगा में पिछे जा रहा है , वो नही कहेगा मे मिनिस्ट्री बंद करूँगा ,
2) वो नही कहेगा अभी बस नही करूँगा , वो आगे बडेगा , वो आगे बडेगा , ताकत उसको परमेश्वर देता है
6) प्रार्थना से आपका आत्मिक जीवन मजबूत होता है :-
1) प्रभू से संगती , प्रभू से बात चीत , प्रभू से आप जुड जाते हो , तब आत्मिक जीवन मजबूत होता है ,
2) यीशू कहता है तुम मेरे बगैर कुछ नही , मुझसे अलग होकर कुछ नही कर सकते , आत्मिक जीवन मजबूत करो
7) प्रार्थना से सैतान के बंधन तुटते है :-
1) जिसका आत्मिक प्रार्थना जीवन मजबूत होता हैं , वो शैतान के बंधन तोडता है , प्रार्थना से बंधन तूटते है ,
2) आप प्रार्थना करते है , जादू टोना तुटता है , आप प्रार्थना करते है दुष्ट आत्मा निकलती है , आप प्रार्थना करते है सैतान की बंधन तुटे है ,
3) प्रार्थना मेरी ताकत है , प्रार्थना मे अधिकार है , प्रार्थना यानी की परमेश्वर आपके साथ है
इस तरह हमने देखा प्रार्थना के 7 फायदे ,
1) प्रार्थना आपके जीवन को बदलता है
2) प्रार्थना आपको विजय बनाता है
3) प्रार्थना आपका हालात बदलता है
4) प्रार्थना आपको हिम्मत देता हैं :-
5) प्रार्थना आपको आगे बढने की ताकत देता है
6) प्रार्थना से आपका आत्मिक जीवन मजबूत होता है
7) प्रार्थना से सैतान के बंधन तुटते है :-
Praise The Lord
No comments:
Post a Comment