आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*अन्य भाषा का दान सब को नहीं मिलता*
✍️ *आप कहेंगे pastor जी कहा लिखा है?*
👉क्या सब प्रेरित हैं?
👉क्या सब भविष्यद्वक्ता हैं?
👉क्या सब उपदेशक हैं?
👉क्या सब सामर्थ्य के काम करनेवाले हैं?
👉क्या सब को चंगा करने का वरदान मिला है?
👉 *क्या सब नाना प्रकार की भाषा बोलते हैं?*
👉क्या सब अनुवाद करते हैं?
(1 कुरिन्थियों 12:29-31)
✍️इसका मतलब ये हुआ जब पौलुस कुरिन्थुस की कलिसिया को समझा रहा है!
👉क्योंकि सब झगड़ा कर रहे थे!
👉तुझे मिला, मुझे क्यों नहीं मिला!
👉मुझे तुझे मिला, मुझे क्यों नहीं मिला!
👉ये ही चीज आज भी चल रही है!
👉कुछ लोग ऐसा कहते हैं आप को सीखना पड़ेगा, आप को बोलना पड़ेगा!
👉 *तो जितने लोग उनकी leadership (अगुवाई) में सीख रहे थे (या सीख रहे हैं), उनको पलट ये पूछना पड़ेगा sir ये वचन फिर ऐसा क्यों?*
👉 *सब को नहीं मिलता!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️पौलुस ने यह कभी नहीं कहा था अन्य भाषा की धुन में रहो!
👉बल्कि उसने यह कहां था!
👉प्रेम का अनुकरण करो, और आत्मिक वरदानों की भी धुन में रहो विशेष करके यह, कि भविष्यद्वाणी करो।
(1 कुरिन्थियों 14:1)
✍️खास करके भविष्यवाणी करो!
भविष्यवाणी = prophesy
Greek word= προφητεύω
(prof-ate-yoo'-o)= (प्रोफटयू-ओ)
अर्थ है = प्रचार करना
मतलव :-Supernatural preaching
(जो यीशु का प्रचार है वो)
✍️उस ने यह कभी नहीं कहा था, अन्य भाषा की धुन में रहो!
👉 *क्योंकि यह दान सब को नहीं मिलता!*
👉वापस से रख देता हूं!
👉 *अन्य भाषा का दान सबको नहीं मिलता sir*
👉 *आत्मिक वरदानों की भी धुन में रहो!*
👉 *उस ने यह कभी नहीं कहा था, अन्य भाषा की धुन में रहो!*
👉 *उसने ये बोला आत्मिक वरदानों की भी धुन में रहो!*
👉उस में अगर अन्य भाषा आता है, यह एक part है!
👉उस में अगर भविष्य वाणी आता है, यह एक part है!
👉चंगाई का, विश्वास का, आत्मा परखने का, यह एक part है!
👉 total नौ दानों को वो कह रहा है,उस की धून में रहो!
👉किन को कह रहा है?
👉जिनको सेवा करना हैं!
👉पौलुस ने सब को इजाजत नहीं दी थी, अन्य भाषा में बोलने की!
👉ये point clear करता है, ये दान सबको नहीं मिलना था, (सबको नहीं मिलता था)
👉 *यदि अन्य भाषा में बातें करनी हों, तो दो-दो, या बहुत हो तो तीन-तीन जन बारी-बारी बोलें,* और एक व्यक्ति अनुवाद करे।
(1 कुरिन्थियों 14:27)
✍️अगर एक भी व्यक्ति अन्य भाषा (Glosa) में बात करें, उसका अनूवाद होना compulsory (जरूरी) है!
👉मतलब अनूवाद होना ही चाहिए!
*ध्यान से सूने*:-
✍️यहां ये पढ़ने में नहीं मिलता ये दान सब को मिलता है!
👉क्योंकि एक को आत्मा के द्वारा बुद्धि की बातें दी जाती हैं; और दूसरे को उसी आत्मा के अनुसार ज्ञान की बातें। और किसी को उसी आत्मा से विश्वास; और किसी को उसी एक आत्मा से चंगा करने का वरदान दिया जाता है। फिर किसी को सामर्थ्य के काम करने की शक्ति; और किसी को भविष्यद्वाणी की; और किसी को आत्माओं की परख, *और किसी को अनेक प्रकार की भाषा;* और किसी को भाषाओं का अर्थ बताना।
(1 कुरिन्थियों 12:8-10)
✍️ *तो क्या लिखा है सबको ,सबको?*
👉नहीं लिखा है!
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *अन्य भाषा का दान का एक ही मकसद था?*
👉 *दूनिया भर की जातियों में सुसमाचार फैसला!*
*बहुत ध्यान से समझना*:-
✍️ *आपको एक छोटा सा connection देता हूं!*
👉एक हो बीस हो,
👉यहुन्ना हो ,
👉पतरस हो ,
👉पौलुस हो ,
👉फिलिप्पुस हो,
✍️ये जितने भी थे ना, जब सड़कों पर घूमते थे ना, वहां की पब्लिक बिना रोक-टोक ऐसे चुटकी में बात कर लेती थी!
👉पता है क्यों?
👉 *क्योंकि उनको ये पता था,ये ऐसे लोग हैं, जो किसी भी जाति से कभी भी उनकी मातृभाषा में बात कर सकते हैं!*
👉किसी से भी!
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *यीशु ने क्या कहा था?*
👉 *परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे।*
(प्रेरितों के काम 1:8)
✍️पृथ्वी के छोर तक जाओगे!
👉पहले मैं तुम सब के लिये यीशु मसीह के द्वारा अपने परमेश्वर का धन्यवाद करता हूँ, *कि तुम्हारे विश्वास की चर्चा सारे जगत में हो रही है।*
(रोमियों 1:8)
✍️तो जब ये सड़क पर चलते थे, तो कोई भी इन्हें hi hello कर सकता था,
👉किसी भी दूनिया का ,
👉चाहे किसी भी कोने का,
👉किसी भी जाति का हो!
👉क्योंकि इनको आती थी, सब की भाषा!
👉अगर नहीं भी आती थी, तो ये प्रार्थना करते थे, प्रभु जी मुझे उस गांव में जाना है, मुझे उन की भाषा में प्रचार करना है!
👉तो प्रभु supernatural तरीके से दे देता था!
👉 *तो ये होता था!*
👉आप जितने मुझे सून रहे हैं, ये picture अपने दिमाग में बनाओ!
👉इसलिए पौलुस यह कहता है, मैं तुमसे ज्यादा अन्य अन्य भाषाओं में बातें करता हूं!
👉ये सब को नहीं मिलता!
👉 *ये किस को मिलता है?*
👉जो प्रभु की सेवा करता है!
👉और मकसद क्या है, देख लिजिए सुसमाचार!
👉 सुसमाचार के contacts में ये दान orporate होता है!
👉 *और ये देता कौन है?*
👉परमेश्वर का आत्मा!
👉 *ये सबको नहीं देता sir*
👉और मेरी हाथ जोड़कर request है, आप सब से जो मुझे सून रहे हैं!
👉घंटों बैठ कर रोते मत बैठो, मुझे दान क्यों नहीं मिल रहा, अन्य भाषा का!
👉नहीं मिलेगा!
👉आपको प्रभु से ये कहना है प्रभु मुझे सेवा दे!
👉ऐसा देश जहां की भाषा आपको नहीं आती,अगर प्रभु आपको वहां ले जाता है!
👉तो वो आपको को वहां की मात्रा भाषा भी देगा!
👉तो आप बात कर पाओगे,जैसे कई बात करते भी हैं!
👉glosa:- मतलव धरती की भाषा!
👉 *लेकिन note gibberish तो आप check करो आप क्या बोल रहे थे!*
👉 *Glosa या Gibberish*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment