आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*आपने LOCAL PASTOR को कभी ना भूलें*
✍️ *क्योंकि सब से ज्यादा सेवा वो करते हैं*
👉 जब आप बीमार होते हो तो वही घर या हस्पताल में प्रार्थना करने के लिए जाते हैं!
👉 *शादी, विवाह,या जन्म दिन, या जनाजा या कोई होर बंदगी करवानी हो तो तब वही PASTOR हाजिर होते हैं!*
👉 *रात के समय या किसी भी दूख सूख के समय जब भी आप बुलाते हो, तो वो बिना कुछ सोचे दौड़े चले आते हैं!*
👉 *लेकिन आज हम देख रहे हैं कि लोग LOCAL PASTOR को छोड़कर बड़ी ministrys की ओर दौड़ रहे हैं!*
👉 प्रश्न: *क्या बड़ी ministrys के PASTOR आपके घर आए?*
👉 प्रश्न: *जन्म दिन, विवाह, शादी,या शोक या बीमारी में आपके पास आते हैं?*
👉तब हमें LOCAL PASTOR याद आता है
👉 *पर आगे पीछे हम उन प्रभु के सेवकों को कुछ समझते नहीं!*
👉 *हमारे सच्चे पड़ोसी वो ही PASTOR है!*
👉 *यह नहीं सोचना चाहिए की सिर्फ बड़ी बड़ी ministrys वाले PASTOR के पास ही सामर्थ है!*
*ध्यान से सूने*:-
👉 *एक LOCAL PASTOR को भी परमेश्वर ने बराबर सामर्थ दी है!*
👉 *आपने LOCAL PASTOR की सेवकाई में साथ दे!*
👉जैसे वो हमारे हर काम में हाथ देते हैं!
👉 क्योंकि वो सिर्फ हमें वचन ही नहीं सूनाते पर वो हमारे हर दूख सूख में सहारा भी है!
👉 *परमेश्वर आप सब को आशीष दे*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment