Saturday, 31 December 2022

मसीह मंथन बैठक की खरी शिक्षाएँ (हिंदी)

 मसीह मंथन बैठक की खरी शिक्षाएँ

(MMB DOCTRINES)


1-हम त्रिएक परमेश्वर पर विश्वास करते हैं।


2-उद्धार सिर्फ़ यीशु के नाम से ही होता है।


3-डूब का बप्तिस्मा ज़रुरी है (त्रिएक नाम से)


4-बाइबल परमेश्वर का वचन है हम विश्वास करते हैं।


5-सकरे रास्ते का चुनाव ही मसीह जीवन है।


6-हम विश्वास करते हैं की पवित्र आत्मा उद्धार पाते ही मिल जाता है।


7-हम GIBBRESH (अन्य भाषा) को नहीं मानते है ।


8-हम दूसरों की प्रार्थना पर निर्भर नहीं रहते है ।


9-हम मिलावटी सुसमाचार पर विश्वास नहीं करते हैं ।


10-हम विश्वास करते हैं की पुरुष हो या स्त्री परमेश्वर दोनों का इस्तेमाल कर सकता है ।


11-हम विश्वास करते हैं कि RAPTURE होगा ।


12-यीशु के द्वितीय आगमन पर हम विश्वास करते हैं।


13-हम बाइबल के बाहर किसी भी आलौकिक शक्ति को नहीं मानते हैं।


14-हम दशमांश के सिद्धांत को नहीं मानते हैं।


15-हम यहूदिवाद के सिद्धांत को नहीं मानते हैं ।

बाइबल के बारे में आप क्या जानते हैं (हिंदी)

 बाइबल के बारे में आप क्या जानते हैं।


1. बाइबल  यहूदियों  और क्रिश्चियन की एक धार्मिक पुस्तक है।

2. बाइबल में 66 पुस्तकें हैं। यह दो भागो में उल्लेख है।

पुराना नियम और नया नियम

3. पुराना नियम 39 पुस्तकें हैं।

4. पुराना नियम लिखने का समय 1500 ईसा पूर्व से 400 ईसा पूर्व तक है।

5.  पुराना नियम यहूदीयो और इजराइलीयो के लिए दिया गया है। 

6. पुराना नियम में शरीरीक 613 नियम है।

7.  नया नियम 27 पुस्तकें हैं।

8.  नया नियम लिखने का समय 30 ईस्वी 100 ईस्वी तक

9. नया नियम में आत्मीक 9 नियम हैं।

10.  नया नियम अन्य जातियों के लिए और पूरे विश्व के लिए दिया गया है।

11.  बाइबल को लगभग 40 लेखकों के द्वारा लिखा गया है।

12. बाइबल तीन भाषाओं में लिखी गई है।

इब्रानी Hebrew आरामी Aramaic यूनानी Greek 

13.  बाइबल में आदम से यीशु मसीह तक 76 पीड़ी हुई है।

14. बाइबल में दो लोगों ने जन्म नही लिया पर मृत्यु हुई थी।

 आदम और हव्वा

15.  बाइबल में दो लोगों ने जन्म लिया पर मृत्यु नही हुई थी।

 हनोक और एलिय्यह 

16.  बाइबल में कुल अध्याय 1189

17.  बाइबल में कुल आयत 31173

18.  बाइबल में कुल अक्षर 3556480

19. पुराना नियम में अध्याय 929

20. पुराना नियम में  कुल आयत 23214

21. नया नियम में अध्याय 260

22. नया नियम में  कुल आयत 7959

23. बाइबल का माध्यम अध्याय भजन सा0 117

24. बाइबल का सबसे बड़ा अध्याय भजन सा0 119

25.  बाइबल का सबसे छोटा अध्याय भजन सा0 117

26.  बाइबल का सबसे माध्यम आयत भजन सा0 102:2

27. बाइबल की सबसे बड़ी पुस्तक भजन सा0

28. बाइबल का सबसे बाड़ी आयत एस्तेर 8:9

29. बाइबल का सबसे लम्बा नाम यशायाह 8:1

30. बाइबल का सबसे छोटी आयत 1 इतिहास 1:1

31.  बाइबल में एक सामान दो अध्याय यशायाह 37 २राजा 19

32. बाइबल में एक सामान दो भजन= भजन सा0 14/53

33. सभी आयत एक सामान समाप्त होने वाले भजन सा0 136

34.  पुराना नियम से नया नियम में किये गए उदाहरण 850

35.  पुराना नियम में हिन्दुस्तान का नाम दो बार आया है एस्तेर 1:1 / 8:9

36.  बाइबल में मत डर शब्द 365 बार आया है।

  

*God bless you*

Tuesday, 27 December 2022

आज सिर्फ पैसे की बात होती है (हिंदी)

 आज का विषय 

एक बार जरुर पढ़े


*आज सिर्फ पैसे की बात होती है*


✍️वचन निकाल-निकाल कर कहते हैं दोगे, तो आशीष नहीं दोगे तो श्राप!


👉अगर किसी का कुछ भी ग़लत (नुकसान) हो जाए तो कहते हैं, आपने नहीं दिया ये नूकसान इसीलिए हुआ है!


👉 *"ये क्या लगा रखा है"*


👉 *और आशीष का लालच दे दे कर परमेश्वर आपको bless करेगा!*


👉 *परमेश्वर आपको bless करेगा!*


👉 *blessing के नाम पर कलिसिया (परमेश्वर की भेडो को लूटा जा रहा )आज सिर्फ पैसे की बात होती है!*


👉 *ये लोग आपको लग्जरी लाइफ स्टाइल की और ले जा रहे हैं!*


👉 *क्योंकि हम जानते हैं, कि जब हमारा पृथ्वी पर का डेरा सरीखा घर गिराया जाएगा तो हमें परमेश्वर की ओर से स्वर्ग पर एक ऐसा भवन मिलेगा, जो हाथों से बना हुआ घर नहीं परन्तु चिरस्थाई है।*

(2 कुरिन्थियों 5:1)


✍️ *हम परदेशी है*


👉 *पर हे परमेश्वर के जन, तू इन बातों से भाग; और धार्मिकता, भक्ति, विश्वास, प्रेम, धीरज, और नम्रता का पीछा कर।*

(1 तीमुथियुस 6:11)


✍️ परमेश्वर तह करेगा आपको क्या देना है!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *अगर आपका परमेश्वर के साथ कनैक्शन सही नहीं है तो?*


👉 *“जब तुम मेरा कहना नहीं मानते, तो क्यों मुझे ‘हे प्रभु, हे प्रभु,’ कहते हो?*(लूका 6:46)


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *ये सिर्फ पैसे की बात करते!*


👉 *कुछ लोग कहते आप मैंबर बन जाओ आपका सारा काम पूरा हो जाएगा!*


👉 *Silver pack*

👉 *Golden pack*

👉 *Crystal pack*

👉 *पर्सनल मिलने के इतने*

👉 *परिवार के साथ मिलने के इतने*

👉 *हाथ रख खाने के इतने*


👉 *प्रार्थना बीज भेजे प्रार्थना बीज के नाम पर पैसे मांगते हैं*:-


*सोचे*:- 


✍️ *ये क्या लगा रखा है*


👉 *मेरी किसी से दूशमनी नहीं मैं सिर्फ आपको सच्चाई बता रहा हूं!*


👉 *क्या ये सब नहीं चल रहा?*


👉 *क्या ये सही है?*


👉 *कैसे देना है?*


👉 *हर एक जन जैसा मन में ठाने वैसा ही दान करे;* न कुढ़-कुढ़ के, और न दबाव से, क्योंकि परमेश्वर हर्ष से देनेवाले से प्रेम रखता है।(2 कुरिन्थियों 9:7)


✍️ *डर कर नहीं देना और ना ही डराकर लेना है!*


👉 *और सब से जरूरी परमेश्वर को (Time ) समय दे, सिर्फ दान देने से कुछ नहीं होगा!*


👉 *समय नहीं दीया तो गई भैंस पानी में, मतलब आप समझ ही गए होंगे!*


*God bless you*

Tuesday, 20 December 2022

यीशु ‌का जन्म, दूनिया का सब से अनोखा जन्म (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*यीशु ‌का जन्म, दूनिया का सब से अनोखा जन्म*


✍️ *कैसे?*


1) जितने भी बच्चे पैदा हूआ है ना पुरुष और स्त्री के मिलन से पैदा हुए हैं!


2) *लेकिन यीशु का जन्म total अनोखा!*


3) और यीशु के जन्म पर बहोतो को एतराज है!


4) *यीशु के जन्म पर सवाल क्यों?*


5) *कुछ Group है जो कहते हैं ऐसा कैसे हो सकता है?*


6) *कैसे पुरुष और स्त्री के संबंध के बिना बच्चा पेट में आ सकता है?*


7) यीशु ऐसे कैसे पैदा हो सकता है!


8) *कुछ लोग कहते हैं , इंग्रोजोने तयार किया हुवा एक इन्सनी फरीस्ता*


9) ऐसे कई Groups है भारत में दुनिया में जो ये प्रश्न को उठाते है! 


10) मैं उनको और आपको जो इस वचन को सून रहे हैं जबाव देने जा रहा हूं!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा, और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूँक दिया; और आदम जीवित प्राणी बन गया।*  

(उत्पत्ति 2:7)


✍️जहा परमेश्वर मिट्टी को अपने हाथों में लेता है!


👉उसका लेप बनाता है!


👉उसको आकार देता है!


👉और उस आकार के अन्दर अपना सांस फूकता है!


👉उसे कहते परमेश्वर का आत्मा (सांस) फूकता है!


👉 *तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा, और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूँक दिया; और आदम जीवित प्राणी बन गया।*  

(उत्पत्ति 2:7)


👉 *आदम बन गया जीवत प्राणी!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *तो प्रश्न उठता है ये कैसे हो गया?*


👉 *कौन सा साइंटिस्ट* 


👉 *कौन सा विज्ञान ये proof कर देगा, की मिट्टी से एक आदमी जीवत प्राणी बन जाता है!*


👉 *वो परमेश्वर है जो मिट्टी से बनाने की ताकत रखता है!*


👉 *अगर परमेश्वर ये बना सकता है, तो परमेश्वर किसी औरत के पेट में बच्चा क्यों नहीं डाल सकता!*


👉फिर उस परमेश्वर ने एक system रखा पुरुष और स्त्री का !


👉इन के द्वारा बच्चे पैदा होगे, आगे का पीढ़ी चलेगा!


👉ये ऊपर बैठा परमेश्वर ने तह किया है!


👉उसी परमेश्वर ने एक महिला जिस का है मरियम और यूसुफ को कहा की इस के पेट में जो बच्चा आएगा!


👉वो परमेश्वर की पवित्र आत्मा उस पर छाया करेगी!


👉और वो बच्चा पेट में अलौकिक तरिके से आएगा!


👉वो बच्चा परमेश्वर का होगा!


👉वो बच्चा खुद परमेश्वर होगा!


*किसीं ने बनाया हुवा इन्सान नहीं तो खुद परमेश्वर जो इन्सान बनकर आया इस धरती पर*


*पुरी मानवजाती को पापो सें बचाने के लिये  खुद परमेश्वर मनुष्य बनकर आया*


👉स्वर्गदूत ने उसको उत्तर दिया, “पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा, *और परमप्रधान की सामर्थ्य तुझ पर छाया करेगी;* इसलिए वह पवित्र जो उत्पन्न होनेवाला है, परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा।”

(लूका 1:35)


*ध्यान से सूने*:-


👉 *तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा, और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूँक दिया; और आदम जीवित प्राणी बन गया।*  

(उत्पत्ति 2:7)


👆

 *आप ने इस को स्वीकार कर लिया तो इस को क्यों नहीं स्वीकार नहीं करते!* 

👇


👉 *स्वर्गदूत ने उसको उत्तर दिया, “पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा, और परमप्रधान की सामर्थ्य तुझ पर छाया करेगी; इसलिए वह पवित्र जो उत्पन्न होनेवाला है,* परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा।”

(लूका 1:35)


✍️ *अगर परमेश्वर ये बना सकता है, तो परमेश्वर किसी औरत के पेट में बच्चा क्यों नहीं डाल सकता!*


👉 *तो फिर यीशु के जन्म पर इतना बवाल क्यों?*


*ध्यान से सूने*:-


"पौलुस क्या लिखता है"


👉 *हे मनुष्य, भला तू कौन है, जो परमेश्वर का सामना करता है? क्या गढ़ी हुई वस्तु गढ़नेवाले से कह सकती है, “तूने मुझे ऐसा क्यों बनाया है?”*

(रोमियों 9:20)


✍️मैं उन सभी से कहना चाहता हूं जो ये कहते हैं, और ऐसी-ऐसी video बनाते हैं, ऐसा कैसे हो सकता है!


👉यीशु का जन्म ऐसे कैसे हो सकता है!


👉भला तु कौन है! 'तेरी औकात क्या हैं ? जो परमेश्वर को पुछे


👉 *परमेश्वर कहता है मेरी मर्जी!*


👉 *वो जैसा चाहे वो बना सकता है!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *आदम को मिट्टी से बनाया और पवित्र आत्मा के द्वारा इस मसीहा को मरियम के पेट में डाला!*


*God bless you*



Thursday, 15 December 2022

क्या सेवा करने वाला, सेवक नरक जा सकता है? (हिंदी)

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*क्या सेवा करने वाला, सेवक नरक जा सकता है?*


✍️एक ऐसा वचन पढ़ते वक्त डर लगता है!


👉“जो मुझसे, ‘हे प्रभु, हे प्रभु’ कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।

(मत्ती 7:21)


*मतलब*:-

✍️ देशी,विदेशी कोई भी प्रचारक हो ठीक से नहीं समझाया तो?

(गई भैंस पानी में)


✍️आप सोच भी नहीं सकते क्या हो जाएगा!


👉 *मूसा ने परमेश्वर की बात को हल्के में ले लिया!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *आप देश के PM,CM, को हल्के में ले सकते हैं!*


*👉पर परमेश्वर को हल्के में नहीं लेना!*


*सूने*:-


✍️ *यह कौन लोग है ?*


👉उस दिन बहुत लोग मुझसे कहेंगे; ‘हे प्रभु, हे प्रभु, क्या हमने तेरे नाम से भविष्यद्वाणी नहीं की, और तेरे नाम से दुष्टात्माओं को नहीं निकाला, और तेरे नाम से बहुत अचम्भे के काम नहीं किए?’

(मत्ती 7:22)


✍️ये बोतल वाले मसीह नहीं है!


*मतलब*:-

👉दूध पीने वाले!


👉ये बाईबल के Christian है, इसमें!


👉 *विशप है*

👉 *पास्टर है*

👉 *बाईबल टीचर हैं*

👉 *भविष्यवक्ता है*


👉तब मैं उनसे खुलकर कह दूँगा, ‘मैंने तुम को कभी नहीं जाना, हे कुकर्म करनेवालों, मेरे पास से चले जाओ।’

(मत्ती 7:23)


*उदाहरण*:-


✍️न्याय के समय हम कहेंगे प्रभु पहचाना!

👉मैं वो हूं जिसने मै पंजाब में सेवा की!

👉मैं वो हूं जिसने UP में सेवा की!

👉मैं वो हूं जिसने MP में सेवा की !

👉मैं वो हूं जिसने पूरे भारत में सेवा की!


👉यीशु सिंघासन पर बैठा होगा!

👉और खुल कर कहेगा,मेरे पास से चले जाओ!


*सूने*:-


👉हो सकता है आपने दारु नहीं पीया!

👉हो सकता है आपने व्यभिचार नही किया!

(गाड़ी कहा अटक  जाएगी )


✍️ *एक काम नहीं किया ?*

👉उसकी इच्छा पर नहीं चला!


*उदाहरण*:-


✍️एक सेवक ने एक आदमी को बहुत बार कहा तोबा नहीं करोगे तो नरक जाओगे!


👉दोनों प्रभु के पास चले जाते हैं!

👉यीशु आपने सिंघासन पर बैठे हैं!

👉उस आदमी ने जिस ने तोबा नहीं की उसको पता है मुझे तो नरक जाना होगा!


👉वो आदमी जो नरक की तरफ जा ही रहा था! 

👉वो पीछे मुड़कर देखता है सेवक उसके पीछे आ रहा है! 


👉उस आदमी ने सेवक से पुछा तुम कियू नरक जा रहे हो ?


👉सेवक बोला सब कुछ किया पर उसकी इच्छा पर नहीं चला!


*मतलब*:-


👉उस दिन बहुत लोग मुझसे कहेंगे; ‘हे प्रभु, हे प्रभु, क्या हमने तेरे नाम से भविष्यद्वाणी नहीं की, और तेरे नाम से दुष्टात्माओं को नहीं निकाला, और तेरे नाम से बहुत अचम्भे के काम नहीं किए?’

(मत्ती 7:22)


✍️पर उसकी इच्छा पर नहीं चला!

👉“जो मुझसे, ‘हे प्रभु, हे प्रभु’ कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।

(मत्ती 7:21)


*सूने*:-


✍️बाईबल हाथ में पकड़ कर नरक जा रहे हैं शर्म आनी चाहिए!

👉सेवा मजाक नहीं !


👉“सरदीस की कलीसिया के स्वर्गदूत को लिख: “जिसके पास परमेश्वर की सात आत्माएँ और सात तारे हैं, यह कहता है कि मैं तेरे कामों को जानता हूँ, कि तू जीवित तो कहलाता है, पर है मरा हुआ। जागृत हो, और उन वस्तुओं को जो बाकी रह गई हैं, और जो मिटने को है, उन्हें दृढ़ कर; क्योंकि मैंने तेरे किसी काम को अपने परमेश्वर के निकट पूरा नहीं पाया।

(प्रकाशितवाक्य 3:1-2)


✍️जो मिटने पर है:-


*मतलव* :-


✍️ *वो कौन‌ सा काम है ?*

👉परमेश्वर का काम(सेवा का काम)

👉जो काम रह गया है खत्म कब करेगा!

👉मैंने तेरे किसी काम को परमेश्वर के निकट पूरा नहीं पाया है!


👉इसलिए स्मरण कर,कि तूने किस रीति से शिक्षा प्राप्त की और सुनी थी, और उसमें बना रह, और मन फिरा: और यदि तू जागृत न रहेगा तो मैं चोर के समान आ जाऊँगा और तू कदापि न जान सकेगा, कि मैं किस घड़ी तुझ पर आ पड़ूँगा।

(प्रकाशितवाक्य 3:3)


✍️तु याद कर तुने कैसी शिक्षा पाई है!


*सूने*:-


✍️ गीत गाते हैं यीशु जल्दी आ जा वो आ गया तो problem हो जाएगी !


👉 *काम उल्टे पुल्टे है!*


👉 *और उल्टा परमेश्वर को हुक्म देते हैं मेरी मिटिग में आ जाना!*


👉सेवा मजाक नहीं है!


👉अन्दर आ कर भी (मसीह में) बाहर की तरह जी रहे हैं!


👉उस दिन अच्छे-अच्छे लाईन में नजर आएंगे!


👉जो कोई यह कहता है, “मैं उसे जान गया हूँ,” और उसकी आज्ञाओं को नहीं मानता, वह झूठा है; और उसमें सत्य नहीं।

(1 यूहन्ना 2:4)


✍️उसकी आज्ञा को नहीं मानता!


*सूने*:-


✍️ *आप कहेंगे आपका किया problem है आप का नहीं बाप का!*


*उदाहरण*:- 


✍️ *दो ड्राइवर गाड़ी में बैठे हैं*:-


👉 एक ड्राइवर ठीक से नहीं चलाता तो दूसरे ड्राइवर को तकलीफ होती है!


*उदाहरण*:- 


✍️ *एक पास्टर ठीक से काम नहीं करता तो!* 


👉 *दूसरे पास्टर को तकलीफ होती है!*


✍️ *एक आराधक ठीक से काम नहीं करता तो!*


👉 *दूसरे आराधक को तकलीफ होती है!*


✍️ *एक बाईबल टीचर ठीक से काम नहीं करता तो!*


👉 *दूसरे बाईबल टीचर को तकलीफ होती है!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *सेवा मजाक नहीं है!*


👉 *ठीक से सीखाया है तो बच गए ,गलत सीखाया है तो फंस गए!*


*God bless you*

Tuesday, 13 December 2022

हमारे बजूर्गो को हमारी जरुरत है (हिंदी)

 आज का विषय


*एक बार जरुर पढ़ लें*


*हमारे बजूर्गो को हमारी जरुरत है*


✍️ परमेश्वर ने योजना बनाई आपने इकलौते पुत्र को पापी जगत में भेजे!


👉एक फरिश्ता मरियम के पास भेजा गया:- 


👉 ‌ *वह जवान थी!*


👉 दूसरी तरफ जकरियाह और इलीशिबा के पास पहोंचा जो:- 


👉 *बजूर्ग थे!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *जकरियाह और इलीशिबा को वो खुशी मिलने जा रही थी जिस के लिए सारी उम्र तरसते रहे*


*जकरियाह*:- 


👉 *और वे दोनों परमेश्वर के सामने धर्मी थे, और प्रभु की सारी आज्ञाओं और विधियों पर निर्दोष चलनेवाले थे। उनके कोई सन्तान न थी, क्योंकि एलीशिबा बाँझ थी, और वे दोनों बूढ़े थे।*

(लूका 1:6-7)


👉 *जब वह अपने दल की पारी पर परमेश्वर के सामने याजक का काम करता था।* तो याजकों की रीति के अनुसार उसके नाम पर चिट्ठी निकली, कि प्रभु के मन्दिर में जाकर धूप जलाए।और धूप जलाने के समय लोगों की सारी मण्डली बाहर प्रार्थना कर रही थी। कि प्रभु का एक स्वर्गदूत धूप की वेदी की दाहिनी ओर खड़ा हुआ उसको दिखाई दिया।

(लूका 1:8-11)


✍️ जकरियाह खुदा की (खीदमत) सेवा में मशरुफ था !


👉वो बजूर्ग है पर परमेश्वर को उसकी जरुरत है!


👉 *आज कहते हैं बजूर्ग किसी काम के नहीं!*


👉आज लोग कहते हैं जमाना बदल गया है,नई तकनीक आ गई !


👉 *पर बजूर्गो का मुकाम (जगा ) कहा है*?


 *बजूर्ग*:- 


👉थका हारा जिस्म,बहुतों के लिए बोझ बनकर  रह जाता है,या रह गया है!


👉जिन हाथों ने उंगली पकड़कर चलना शिक्षाया!


👉 *आज उन हाथो को आपकी जरूरत है*


👉 *बुढ़ापे के समय मेरा त्याग न कर; जब मेरा बल घटे तब मुझ को छोड़ न दे।*

(भजन संहिता 71:9)


✍️ *अन्दर से उनकी आत्मा कहती होगी, मेरे पुत्र मुझे तेरी जरुरत है*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *परमेश्वर बजूर्गो के बारे क्या कहता है*


👉“हे याकूब के घराने, हे इस्राएल के घराने के सब बचे हुए लोगों, मेरी ओर कान लगाकर सुनो; तुम को मैं तुम्हारी उत्पत्ति ही से उठाए रहा और जन्म ही से लिए फिरता आया हूँ। तुम्हारे बुढ़ापे में भी मैं वैसा ही बना रहूँगा *और तुम्हारे बाल पकने के समय तक तुम्हें उठाए रहूँगा*। मैंने तुम्हें बनाया और तुम्हें लिए फिरता रहूँगा; मैं तुम्हें उठाए रहूँगा और छुड़ाता भी रहूँगा।

(यशायाह 46:3-4)


✍️ *मैं ही स्भालूगा!* 


👉 *मैं गर्भ से निकलते ही, तेरे द्वारा सम्भाला गया; मुझे माँ की कोख से तू ही ने निकाला;* इसलिए मैं नित्य तेरी स्तुति करता रहूँगा

(भजन संहिता 71:6)


👉 *इसलिए हे परमेश्वर जब मैं बूढ़ा हो जाऊँ और मेरे बाल पक जाएँ, तब भी तू मुझे न छोड़,* जब तक मैं आनेवाली पीढ़ी के लोगों को तेरा बाहुबल और सब उत्पन्न होनेवालों को तेरा पराक्रम सुनाऊँ।

(भजन संहिता 71:18)


👉 *“क्या यह हो सकता है कि कोई माता अपने दूध पीते बच्चे को भूल जाए और अपने जन्माए हुए लड़के पर दया न करे? हाँ, वह तो भूल सकती है, परन्तु मैं तुझे नहीं भूल सकता। देख, मैंने तेरा चित्र अपनी हथेलियों पर खोदकर बनाया है; तेरी शहरपनाह सदैव मेरी दृष्टि के सामने बनी रहती है।*

(यशायाह 49:15-16)


✍️ *परमेश्वर का प्रेम कभी कम नहीं होता*!


*उदाहरण*:- 


✍️500 रुपए के नोट का! 


👉एक प्रचारक नोट कलिसिया को दिखाते हूं पूछा ये नोट किस को चाहिए,बहुत से हाथ उठे! 


प्रचारक ने नोट को दोनों हाथ से मोड़ दिया फिर पूछा ये नोट किस चाहिए बहुत से हाथ उठे


फिर प्रचारक ने नोट जमीन पर गिराकर पैरों से रगड़ा फिर पूछा ये नोट किसे चाहिए अब भी बहुत से हाथ उठे,


अगले ही पल प्रचारक ने नोट के टुकड़े कर दिए फिर पूछा ये नोट किस को चाहिए! 


अब कोई भी हाथ नहीं उठा कियो?


अब उस नोट की कीमत खत्म हो चूकी थी!


*जब आपके पास ताकत है, सून्दरता है,पैसा है!* 


*बहुत से हाथ आपकी तरफ उठेंगे!*


*ध्यान से सूने*:- 


 *जब आप की ताकत चली जाएगी*


*जब आपकी सून्दरता चली जाएगी!*


*जब आपका पैसा चला जाएगा,तब कोई भी हाथ आपकी तरफ नहीं उठेगा!* 


*पर एक हाथ स्वर्ग की तरफ से आएगा!*


*वो हाथ प्रभु यीशु का होगा,जो आपको कभी नहीं छोड़ेगा!*


*उसी का हाथ हमें स्मभालेगा*


*God bless you*

Sunday, 11 December 2022

बड़ा दिन हर साल कुछ याद दिलाने के लिए आता है ,, ख्रिस्तमस (हिंदी)

 आज का विषय


*एक बार जरुर पढ़ लें*


*बड़ा दिन हर साल कुछ याद दिलाने के लिए आता है*


👉 *क्या बड़ा दिन का मतलब खाना पीना*


👉 *आपने दोस्तो से मिलना है*


👉 *पूछे तो कहते हैं प्रभु यीशु इस दिन पैदा हुआ था इसलिए हम मनाते हैं*


✍️ *पर सवाल ये है पैदा कियू हुआ?*


👉 *इस कारण प्रभु आप ही तुम को एक चिन्ह देगा। सुनो, एक कुमारी गर्भवती होगी और पुत्र जनेगी,* और उसका नाम इम्मानुएल रखेगी।

(यशायाह 7:14)


👉 *अब यीशु मसीह का जन्म इस प्रकार से हुआ, कि जब उसकी माता मरियम की मंगनी यूसुफ के साथ हो गई, तो उनके इकट्ठे होने के पहले से वह पवित्र आत्मा की ओर से गर्भवती पाई गई*। "


👉 *और जब तक वह पुत्र न जनी तब तक वह उसके पास न गया: और उसने उसका नाम यीशु रखा*(मत्ती 1:18, 25)


⭐ सवाल:- *क्यों यीशु पैदा हुआ?*


👉 “*क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो,परन्तु अनन्त जीवन पाए।*(यूहन्ना 3:16)


✍️ हमें बचने के लिए


👉 *अगर हमने उसे मुक्ति दाता ग्रहण नहीं किया तो बड़ा दिन मनाना बेकार है!*


✍️ *आओ देखे बड़ा दिन हमें किया याद दिलाने आता है*


 *"चार बातें याद दिलाता है"*


⭐ 1, *परमेश्वर हमारे साथ है*:- 


👉जब दूख प्रेसानियो के बीच कोई हमें नहीं पूछता !

या किसी के पास समे नहीं की हमारी सूने !


👉 *तब परमेश्वर कहता है मैं तुम्हारे साथ हूं*


👉“देखो, एक कुँवारी गर्भवती होगी और एक पुत्र जनेगी, और उसका नाम इम्मानुएल रखा जाएगा,” *जिसका अर्थ है - परमेश्वर हमारे साथ।*

(मत्ती 1:23)


✍️ हम अपने आपको अकेला ना समझे!


⭐ 2, *परमेश्वर हम से प्यार करता है*:- 


👉इस दूनिया में सब मतलब के रिश्ते हैं !


👉 *“क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया,* ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।

(यूहन्ना 3:16)


✍️ परमेश्वर कहता है मैनू आपने इकलौते पुत्र को भेज दिया मैं तूम से प्यार करता हूं!


⭐ 3, *परमेश्वर आपने वाईदे का पंक्का है*:-


👉 *इस कारण प्रभु आप ही तुम को एक चिन्ह देगा।* सुनो, एक कुमारी गर्भवती होगी और पुत्र जनेगी, और उसका नाम इम्मानुएल रखेगी।

(यशायाह 7:14)


👉 *क्योंकि हमारे लिये एक बालक उत्पन्न हुआ,* हमें एक पुत्र दिया गया है; और प्रभुता उसके काँधे पर होगी, और उसका नाम अद्भुत युक्ति करनेवाला पराक्रमी परमेश्वर, अनन्तकाल का पिता, और शान्ति का राजकुमार रखा जाएगा।

उसकी प्रभुता सर्वदा बढ़ती रहेगी, और उसकी शान्ति का अन्त न होगा, इसलिए वह उसको दाऊद की राजगद्दी पर इस समय से लेकर सर्वदा के लिये न्याय और धर्म के द्वारा स्थिर किए ओर सम्भाले रहेगा। सेनाओं के और यहोवा की धुन के द्वारा यह हो जाएगा।*(यशायाह 9:6-7)


👉 *परन्तु जब समय पूरा हुआ, तो परमेश्वर ने अपने पुत्र को भेजा,* जो स्त्री से जन्मा, और व्यवस्था के अधीन उत्पन्न हुआ।

(गलातियों 4:4)


✍️ प्रभु यीशु का जन्म ये साबीत करता है, परमेश्वर आपने वादे का पंक्का है!


👉 *एक और वादा किया है :- यहुन्ना 14:3 किया हम तैयार हैं!*


⭐ 4, *तारे ने रस्ता दिखाया*:-


👉 *वे राजा की बात सुनकर चले गए, और जो तारा उन्होंने पूर्व में देखा था, वह उनके आगे-आगे चला;* और जहाँ बालक था, उस जगह के ऊपर पहुँचकर ठहर गया।(मत्ती 2:9)


✍️ *आज बहुत से लोग यीशु को नहीं जानते वो उस को परमेश्वर देखना चाहते हैं ,मिलाना चहाते है पर उनको रस्ता नहीं पता  कैसे जाएं हमे ऐसों की अगुवाई तारे समान करनी है ,वो तारा हमे बनना है* !


*God bless you*

Wednesday, 7 December 2022

मरियम के पेट जो बच्चा आया था (हिंदी)

आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े

*मरियम के पेट जो बच्चा आया था, वो 100/ प्रतिशत मनुष्य था, और 100/ प्रतिशत परमेश्वर था*

✍️ *फिर दोहराता हूं यीशु  100/ प्रतिशत मनुष्य था, और 100/ प्रतिशत परमेश्वर था*

👇लिखा है ना:-

👉 *आदि में वचन था, और वचन परमेश्वर के साथ था, और वचन परमेश्वर था।*
(यूहन्ना 1:1)

👇 *क्या कोई और वचन है!*

👉जिसने परमेश्वर के स्वरूप में होकर भी
परमेश्वर के तुल्य होने को अपने वश में
रखने की वस्तु न समझा।

👉वरन् अपने आपको ऐसा शून्य कर दिया,
और दास का स्वरूप धारण किया,
और मनुष्य की समानता में हो गया।
(फिलिप्पियों 2:6-7)

✍️अगर मनुष्य था तो मनुष्य की समानता में क्यों आएगा,

👉लिखा है परमेश्वर था और मनुष्य की समानता में आ गया!

👉 *तो यीशु100/ प्रतिशत मनुष्य था, और 100/ प्रतिशत परमेश्वर था*

👇 *क्या और वचन है!*

👉और इसमें सन्देह नहीं कि
भक्ति का भेद गम्भीर है,*अर्थात्, वह जो शरीर में प्रगट हुआ,*
आत्मा में धर्मी ठहरा,
स्वर्गदूतों को दिखाई दिया,
अन्यजातियों में उसका प्रचार हुआ,
जगत में उस पर विश्वास किया गया,
और महिमा में ऊपर उठाया गया।
(1 तीमुथियुस 3:16)

👇 *क्या वचन है!*

👉 परमेश्वर को किसी ने कभी नहीं देखा, एकलौता पुत्र जो पिता की गोद में हैं, *उसी ने उसे प्रगट किया।*
(यूहन्ना 1:18)

✍️परमेश्वर को किसी ने नहीं देखा!

👉मूशा कहता मैं देखना चाहता हूं, परमेश्वर कहता मर जाएगा,मेरी पीठ देख ले!

👉परमेश्वर को किसी ने कभी नहीं देखा एकलौता पुत्र जो पिता की गोद में हैं, *उसी ने उसे प्रगट किया।*

👉ऐसा नहीं लिखा उसी ने देखा,लिखा है! 

👉लिखा है, उसी ने उसको प्रगट किया! 

👉परमेश्वर कैसा होता है उस ने उसको प्रगट किया!

👉यही प्रश्न फिलिप्स ने पूछा था हमको परमेश्वर दिखा!

👉यीशु ने उससे कहा, “हे फिलिप्पुस, मैं इतने दिन से तुम्हारे साथ हूँ, और क्या तू मुझे नहीं जानता? *जिसने मुझे देखा है उसने पिता को देखा है:* तू क्यों कहता है कि पिता को हमें दिखा?”
(यूहन्ना 14:9)

✍️तो जिसने यीशु को देखा है उसने पिता को देखा है!

👉जैसा पिता है वैसा ही यीशु है!

👇 *क्या और वचन है!*

👉पुत्र तो *अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप* और सारी सृष्टि में पहिलौठा है।
(कुलुस्सियों 1:15)

✍️ *क्या यीशु परमेश्वर है?*

👉 *जी हां यीशु 100/ प्रतिशत मनुष्य था, और 100/ प्रतिशत परमेश्वर था*

👉 *मरियम के पेट में शुन्य बन कर कौन आया? मसीहा*

*God bless you*

Tuesday, 6 December 2022

पंगू व्यक्ती (हिंदी)

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


"इस वचन को देखे"


⭐ *इन बातों के बाद वह यीशु को मन्दिर में मिला, तब उसने उससे कहा, “देख, तू तो चंगा हो गया है; फिर से पाप मत करना, ऐसा न हो कि इससे कोई भारी विपत्ति तुझ पर आ पड़े।”*

(यूहन्ना 5:14)


✍️इस व्यक्ति का  problem क्या था पता है ?  


👉जब पब्लिक ने पूछा तुमे किस ने ठीक किया वो कौन है!


👉उस ने कहा मैं सिर्फ इतना जानता हूं चंगाई मिल गई!


👉वो यीशु कौन मैं नहीं जानता!


*सूने*:-


✍️आज बहुत सारे लोग ऐसे हैं!


👉मेरा उद्धार हो गया ,मुझे यीशु से कोई मतलव नही!


👉मेरा जीवन परिवर्तन हो गया!


👉मैं businessman बन गया!

👉मैं famous हो गया!


👉मैं अलाना हो गया, फलाना हो गया!


*सूने*:-

👉मैं क्यों बाईबल पढूं!

👉मैं प्रार्थना करु!

👉मैं क्यों संगति में जाऊं!

👉मै क्यों आज्ञा को मानूं!


⭐ *मुझे जो मिलना था वो मिल गया!*

 

✍️ *इसलिए यीशु ने कहा बेटा तेरे को तो चंगाई मिल गई लेकिन फिर पाप मत करना!*


*यीशु ने उसे चेतावनी दी*


✍️अड़तीस साल से तु बिमारी में था! 


👉फिर पाप मत करना!

👉इस से भी भारी विपत्ति तुझ पर आ सकती है!


*अब इस का connection देखे*


👉 *“जब अशुद्ध आत्मा मनुष्य में से निकल जाती है, तो सूखी जगहों में विश्राम ढूँढ़ती फिरती है, और पाती नहीं।* तब कहती है, कि मैं अपने उसी घर में जहाँ से निकली थी, लौट जाऊँगी, और आकर उसे सूना, झाड़ा-बुहारा और सजा-सजाया पाती है।

(मत्ती 12:43-44)


*मनुष्य*:- 

✍️ये मनुष्य कौन है :- 

👉ये विश्वासी है!


✍️एक मनुष्य में दुष्ट आत्मा कब निकलती है ?

👉जब उसका उद्धार हो जाता है!


👉अविश्वासी के अन्दर से दुष्ट आत्मा निकल जाए ये logic तो ठीक नहीं बैठता क्यों कि उनके तो वो रहती ही है!


*सूखी जगाह:-*


✍️ये सूखी जगह का क्या मतलव है:-


👉जहां पर किसी प्रकार का कब्जा नहीं है!

👉पूरी तरह से खाली है!


*सूखी जगहो में विश्राम ढुढती फिरती है:-*

✍️ये भी वो विश्वासी है जिस में से दुष्ट आत्मा निकल चुकी है!


*सूने*:-


✍️मसीहो मैं ऐसी जगह पाती नहीं जहां पर जा कर वो बैठे!


👉सूखी जगहो पर किसी ने कब्जा कर लिया है!


👉सूखी जगहो पर यीशु आकर बैठ गया है!


👉सूखी जगहो पर यीशु मसीह ने कब्जा कर लिया है!


*सूने*:-

✍️क्योंकि जिस का उद्धार हो जाता है उसके अन्दर यीशु का आना जरूरी है!


👉देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर द्वार खोलेगा, तो मैं उसके पास भीतर आकर उसके साथ भोजन करूँगा, और वह मेरे साथ।

(प्रकाशितवाक्य 3:20)


*मतलव*:- *संगति करुंगा!*


✍️जहां पर यीशु का कब्जा हो गया सूखी जगहो पर!


👉तो वो दूसरों के पास जाकर देखती है!


👉तब कहती है, कि मैं अपने उसी घर में जहाँ से निकली थी, लौट जाऊँगी, *और आकर उसे सूना, झाड़ा-बुहारा और सजा-सजाया पाती है।*

(मत्ती 12:44)


✍️इस व्यक्ति ने इस पर ध्यान नहीं दिया ?

👉पाप मत करना!


✍️अड़तीस साल के बीमार की भी यही हालत होने वाली थी!


👉इसलिए यीशु ने पाप मत करना!


👉 *तब वह जाकर अपने से और बुरी सात आत्माओं को अपने साथ ले आती है, और वे उसमें पैठकर वहाँ वास करती है, और उस मनुष्य की पिछली दशा पहले से भी बुरी हो जाती है। इस युग के बुरे लोगों की दशा भी ऐसी ही होगी।”*

(मत्ती 12:45)


✍️ *दुष्ट आत्माएं कहती हैं मिल गया वापस वो बकरा!*


👉 *मिल गया वापस वो व्यक्ति जिसने उद्धार पाया पर उसने पाप पर कंट्रोल नहीं किया!*


👉 *जिसके चलते दुष्ट आत्मा को मौका मिल गया!*


"इसलिए लिखा है"


*उद्धार पाने से पहले भी पाप का जीवन!*

*उद्धार पाने के बाद भी पाप का जीवन!*


👉ऐसों की संख्या पूरे विष्व में 99.9% प्रतिशत है


*ध्यान दें*:-

✍️ इसलिए यीशु ने कहा तुम्हें बच के रहना है!


*God bless you*

Monday, 5 December 2022

यीशु ‌का जन्म, दूनिया का सब से अनोखा जन्म (हिंदी)

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*यीशु ‌का जन्म, दूनिया का सब से अनोखा जन्म*


✍️ *कैसे?*


👉जितने भी बच्चे पैदा हूआ है ना पुरुष और स्त्री के मिलन से पैदा हुए हैं!


👉 *लेकिन यीशु का जन्म total अनोखा!*


👉और यीशु के जन्म पर बहोतो को एतराज है!


👉 *यीशु के जन्म पर सवाल क्यों?*


👉 *कुछ Group है जो कहते हैं ऐसा कैसे हो सकता है?*


👉 *कैसे पुरुष और स्त्री के संबंध के बिना बच्चा पेट में आ सकता है?*


👉यीशु ऐसे कैसे पैदा हो सकता है!


👉ऐसे कई Groups है भारत में दुनिया में जो ये प्रश्न को उठाते है! 


👉मैं उनको और आपको जो इस वचन को सून रहे हैं जबाव देने जा रहा हूं!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा, और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूँक दिया; और आदम जीवित प्राणी बन गया।*  

(उत्पत्ति 2:7)


✍️जहा परमेश्वर मिट्टी को अपने हाथों में लेता है!


👉उसका लेप बनाता है!


👉उसको आकार देता है!


👉और उस आकार के अन्दर अपना सांस फूकता है!


👉उसे कहते परमेश्वर का आत्मा (सांस) फूकता है!


👉 *तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा, और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूँक दिया; और आदम जीवित प्राणी बन गया।*  

(उत्पत्ति 2:7)


👉 *आदम बन गया जीवत प्राणी!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *तो प्रश्न उठता है ये कैसे हो गया?*


👉 *कौन सा साइंटिस्ट* 


👉 *कौन सा विज्ञान ये proof कर देगा, की मिट्टी से एक आदमी जीवत प्राणी बन जाता है!*


👉 *वो परमेश्वर है जो मिट्टी से बनाने की ताकत रखता है!*


👉 *अगर परमेश्वर ये बना सकता है, तो परमेश्वर किसी औरत के पेट में बच्चा क्यों नहीं डाल सकता!*


👉फिर उस परमेश्वर ने एक system रखा पुरुष और स्त्री का !


👉इन के द्वारा बच्चे पैदा होगे, आगे का पीढ़ी चलेगा!


👉ये ऊपर बैठा परमेश्वर ने तह किया है!


👉उसी परमेश्वर ने एक महिला जिस का है मरियम और यूसुफ को कहा की इस के पेट में जो बच्चा आएगा!


👉वो परमेश्वर की पवित्र आत्मा उस पर छाया करेगी!


👉और वो बच्चा पेट में अलौकिक तरिके से आएगा!


👉वो बच्चा परमेश्वर का होगा!


👉वो बच्चा खुद परमेश्वर होगा!


👉स्वर्गदूत ने उसको उत्तर दिया, “पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा, *और परमप्रधान की सामर्थ्य तुझ पर छाया करेगी;* इसलिए वह पवित्र जो उत्पन्न होनेवाला है, परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा।”

(लूका 1:35)


*ध्यान से सूने*:-


👉 *तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा, और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूँक दिया; और आदम जीवित प्राणी बन गया।*  

(उत्पत्ति 2:7)


👆

 *आप ने इस को स्वीकार कर लिया तो इस को क्यों नहीं स्वीकार नहीं करते!* 

👇


👉 *स्वर्गदूत ने उसको उत्तर दिया, “पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा, और परमप्रधान की सामर्थ्य तुझ पर छाया करेगी; इसलिए वह पवित्र जो उत्पन्न होनेवाला है,* परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा।”

(लूका 1:35)


✍️ *अगर परमेश्वर ये बना सकता है, तो परमेश्वर किसी औरत के पेट में बच्चा क्यों नहीं डाल सकता!*


👉 *तो फिर यीशु के जन्म पर इतना बवाल क्यों?*


*ध्यान से सूने*:-


"पौलुस क्या लिखता है"


👉 *हे मनुष्य, भला तू कौन है, जो परमेश्वर का सामना करता है? क्या गढ़ी हुई वस्तु गढ़नेवाले से कह सकती है, “तूने मुझे ऐसा क्यों बनाया है?”*

(रोमियों 9:20)


✍️मैं उन सभी से कहना चाहता हूं जो ये कहते हैं, और ऐसी-ऐसी video बनाते हैं, ऐसा कैसे हो सकता है!


👉यीशु का जन्म ऐसे कैसे हो सकता है!


👉भला तु कौन है!


👉 *परमेश्वर कहता है मेरी मर्जी!*


👉 *वो जैसा चाहे वो बना सकता है!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *आदम को मिट्टी से बनाया और पवित्र आत्मा के द्वारा इस मसीहा को मरियम के पेट में डाला!*


*God bless you*

Friday, 2 December 2022

क्या मसीह लोग चर्च में नाच सकते हैं (हिंदी )

 आज का विषय 

एक बार जरुर पढ़े लें


*क्या मसीह लोग चर्च में नाच सकते हैं*


✍️ *सबसे पहले पूरी दुनिया के मसीहो से एक सवाल नाचने की एक वजाह दो क्यों नाचते हैं* ?


👉99.9 /.लोग एक व्यक्ति का उदाहरण रखते है!

*दाऊद नाचा था*:-


👉और दाऊद सनी का एपोद कमर में कसे हुए यहोवा के सम्मुख तन मन से नाचता रहा।

(2 शमूएल 6:14)


⭐ *दाऊद के नाचने के तीन कारण थे*


👉फिलिस्तीनीयो से युद्ध जीता था !

👉सन्दूक से आशीष मिली थी !


👉वो परमेश्वर से प्यार करता था !


✍️ तुम नाचते हो एक कारण बताओ!

👉 तुमने ने कौन सा गढ़ जीत लिया !

👉 तुमने कितनी आत्माओं को जीता या बचाया !


✍️ परमेश्वर से प्यार है तो म्यूजिक क्यों चाहिए ?


*सूने*:-


✍️ *दाऊद का मिशन और काम अलग था*!


👉 *दाऊद राजा था उसका वक्त अलग था*

 

*सूने*:-


✍️ *हमारा मिशन और काम अलग है*


 👉 *हमारा वक्त अलग है*


*सूने*:-


✍️ *हम यीशु के सेवक है*


👉दाऊद के पास कोई Mandate नहीं था !


👉हमारे पास Christ-mandate है!


👉इसलिए तुम जाकर सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ; और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो, और उन्हें सब बातें जो मैंने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ और देखो, मैं जगत के अन्त तक सदैव तुम्हारे संग हूँ।”

(मत्ती 28:19-20)


👉पीछे वह उन ग्यारह चेलों को भी, जब वे भोजन करने बैठे थे दिखाई दिया, और उनके अविश्वास और मन की कठोरता पर उलाहना दिया, क्योंकि जिन्होंने उसके जी उठने के बाद उसे देखा था, इन्होंने उसका विश्वास न किया था।

(मरकुस 16:14)


👉और यरूशलेम से लेकर सब जातियों में मन फिराव का और पापों की क्षमा का प्रचार, उसी के नाम से किया जाएगा।

(लूका 24:47)


👉यीशु ने फिर उनसे कहा, “तुम्हें शान्ति मिले; जैसे पिता ने मुझे भेजा है, वैसे ही मैं भी तुम्हें भेजता हूँ।”

(यूहन्ना 20:21)


👉परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे।”

(प्रेरितों के काम 1:8)


*सूने*:-


👉“हे सब परिश्रम करनेवालों और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूँगा। मेरा  जूआ  अपने ऊपर उठा लो; और मुझसे सीखो; क्योंकि मैं नम्र और मन में दीन हूँ: और तुम अपने मन में विश्राम पाओगे। क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हलका है।”

(मत्ती 11:28-30)


✍️ यीशु ने हमारा बोझ उठा लिया है,पाप का बोझ, बिमारी का बोझ,


👉 *अब हमें यीशु का बोझ उठाना है*!


*सूने*:-


✍️ *"हमें enjoy करने के लिए नहीं बुलाया"*

 

👉हम बीजी है:-तो नाचने का समय कहा है!


👉 *नाचना कूदना तो फ्री लोगों का काम है और हम फ्रि नहीं है*


👉हमें बहुत काम करना है!


*सूने*:-


✍️ *नाचना एक फैशन बन गया है* 


👉कई में चर्चो में:- सब नाचना ही नाचना है!


👉 चर्च में 2 घंटे नाचना ही है!


👉 आराधना करने वाले नचाए नहीं तो कहते हैं, मज़ा नहीं आया!


👉 नचाया तो कहते बहुत अच्छा आराधना करने वाला था!


*सूने*:-


✍️ *जिस परमेश्वर के (पिता पुत्र, पवित्र आत्मा) लिए नाच रहे हैं ,वो आभी क्या कर रहा है जानते हैं*?


⭐ *पिता (परमेश्वर) रो रहा है*


👉“तू उनसे यह बात कह, ‘मेरी आँखों से दिन-रात आँसू लगातार बहते रहें, वे न रुकें

(यिर्मयाह 14:17)


👉 प्रभु अपनी प्रतिज्ञा के विषय में देर नहीं करता, जैसी देर कितने लोग समझते हैं; पर तुम्हारे विषय में धीरज धरता है, और नहीं चाहता, कि कोई नाश हो; वरन् यह कि सब को मन फिराव का अवसर मिले।

(2 पतरस 3:9)


👉 “क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।(यूहन्ना 3:16)


✍️कियू परमेश्वर रो रहा है कियोकि इस्राईली लोग कूचले गये,


👉आज भी परमेश्वर के लोगों कूचले जा रहे हैं परमेश्वर चाहता है सब बचाए जाए!


⭐ *पुत्र (परमेश्वर) भी रो रहा है!*


👉इसलिए जो उसके द्वारा परमेश्वर के पास आते हैं, वह उनका पूरा-पूरा उद्धार कर सकता है, क्योंकि वह उनके लिये विनती करने को सर्वदा जीवित है।

(इब्रानियों 7:25)


✍️ विनती:- मधीयता की प्रार्थना कर रहा है!


👉 यीशु बादलों पर बैठ कर कौफी नहीं पी रहा!


👉 लिडो नहीं खेल रहा है


👉जब वह निकट आया तो नगर को देखकर उस पर रोया।

(लूका 19:41)


👉लाजर की कब्र:-


👉 गतसमनी बाग:-


👉अभी भी रो रहा है.....


⭐ *पवित्र आत्मा (परमेश्वर) भी रो रहा है!*


👉 इसी रीति से आत्मा भी हमारी दुर्बलता में सहायता करता है, क्योंकि हम नहीं जानते, कि प्रार्थना किस रीति से करना चाहिए; परन्तु आत्मा आप ही ऐसी आहें भर भरकर जो बयान से बाहर है, हमारे लिये विनती करता है।(रोमियों 8:26)

✍️ इसे भर-भर कर 

( सिसक -सिसक कर)


*सूने*:-


✍️आप नाच रहे होते हैं और परमेश्वर क्या कर रहे होते है,और परमेश्वर रो रहा है उसके लोग नाश हो रहे है!


*सोचे*


⭐ *मिशन ठप पड़ा है*:- 


👉 इसलिए तुम जाकर सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ; और उन्हें पिता, और पुत्र, और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो, और उन्हें सब बातें जो मैंने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ और देखो, मैं जगत के अन्त तक सदैव तुम्हारे संग हूँ।”

(मत्ती 28:19-20)


✍️ *सुसमाचार का काम ठप पड़ा है!*


✍️ पूरे ने नये नियम में एक वचन निकाल कर दिखाए!


👉अगर नाचना है तो अकेले में नाचे! कमरे में जाकर सब के सामने कियू और म्यूजिक कियो चाहिए!


*सूने*:-


👉 प्रार्थना तो होती नहीं है!


👉 Sunday को ही क्यों नाचना है!

👉 नाचने पर जोर होता है!


✍️ *पूछे तो कहते हैं हम परमेश्वर से प्यार करते हैं*!

 👉 *ठीक है*


✍️ *तो फिर सेवा करें,अभी भी बहुत से गांव खाली पड़े हैं जाईए गांवों गांव लोगों को बचाने*!


👉 *अपना जो वहां पर दिखाईए*


👉 *सेवा तो होती नहीं और नाचने पर जोर दे रखा है*!


👉क्योंकि परमेश्वर गड़बड़ी का नहीं, परन्तु शान्ति का कर्ता है; जैसा पवित्र लोगों की सब कलीसियाओं में है।

(1 कुरिन्थियों 14:33)(14:-26-33 भी पढ़ लें)


👉ये वचन यह ही बातते है परमेश्वर शांति का परमेश्वर है!


*सूने*:-


✍️ जब कोई अविश्वासी चर्च में आऐ वो देखेगा ये किया चल रहा है!

👉शांति दिखनी चाहिए ये क्या चल रहा चर्च में धूम धड़ाका!


 ✍️ *परमेश्वर गड़बड़ी नहीं चाहता* !


👉 *जैसा नाच आज चल रहा है परमेश्वर नहीं चाहता*!


👉 *बाकी आप को जैसा आपको ठीक लगे*


*God bless you*

Thursday, 1 December 2022

खुले सांड की तरह (हिंदी)

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*आज मसीहत कैसी हो गई है?*


✍️ *खुले सांड की तरह*


👉 *इसका मतलब क्या है?*


*ध्यान से सूने*:-


👉उन दिनों में इस्राएलियों का कोई राजा न था; *जिसको जो ठीक जान पड़ता था वही वह करता था।*

(न्यायियों 21:25)


 ✍️ *जिसको जो ठीक जान पडता था वही वह करता था*


👉 *इसको कहते*


👉 *आपने मनमानी का सेवक*


👉 *आपने मनमानी की सेवकाई*


👉 *आपने मनमानी का प्रचारक*


👉 *आपने मनमानी की doctrines*


👇 *इसे कहते हैं खुला सांड*


✍️ *ये ही हुआ था इस्राइलीयो में जिसको जैसे ठीक लग रहा था वैसे चल रहा था!*


*सूने*:-


✍️ मसीह समाज मसीहा का है ,आपके बाप का नही!


👉Church (कलिसिया) तुम्हारा नहीं परमेश्वर का है!


👉Church पर आप आपनी Boss गिरी नहीं कर सकते हैं!


*सूने*:-


👉 *आपने मनमानी का सेवक*

👉 *आपने मनमानी की सेवकाई*

👉 *आपने मनमानी का प्रचारक*


👉 *आपने मनमानी की doctrines बनाते हैं*


 ✍️ *जिस को जैसा लग रहा है, वैसा कर रहा है!*


*सूने*:-


✍️ *कहते हैं तेल से प्रार्थना कर देगे Context अलग है!*


👉 *पर तेल की बोतलें बिक रही है, और लगातार बिक रही है और करोड़ों कमा रहे हैं!*


*सूने*:-


✍️ *आज पूरी दूनिया में यीशु के नाम पर खुब पैसे कमाए जा रहे हैं!*


👉 *जब की एक वक्त था जिसे Church कहते थे!*


👉 *जहां मन बदलते थे!*


👉 *जहां पापी उद्धार पाते थे!*


👉 *जहां जिन्दगी मिलती थी!*


👉 *वहीं Church की बिल्डिंग Commercial बन गई है!*


👉 *जहां पैसे छप रहे है!*


👉 *प्रार्थना का अलग Rate है!*

👉 *प्रचार का अलग Rate है!*

👉 *Worship का अलग Rate है!*

👉 *Musicals का अलग Rate है!*


*सूने*:-


✍️ *आज सब कुछ बिक रहा है!*


👉 *प्रचारक कहता मैं आऊंगा इतना Rate है!*

 

👉 *Worship का इतना Rate है!*


👉आज सब कुछ बीक रहा है!

👉आज सब कुछ बीक रहा है!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *हमे bible दी गई है मसीह समाज को तैयार करने के ,ना की पैसे कमाने के लिए!*


👉यीशु ने पवित्र शास्त्र मेरे और आपके हाथ किस लिए दिया है!

 

*सोचे*:-


👉मसीह समाज को तैयार करने के लिए ! 


👉ना bible से पैसे कमाने के लिए


*सूने*:-


👉अगर कोई पास्टर

👉अगर कोई प्रचारक

👉अगर कोई आराधक


👉 *पैसे कमाने के लिए आ रहा है तो उसके मुंह पर दरवाजा बंद करे ,उसे कहे नमस्ते!*


*सूने*:-


✍️ *प्रार्थना के लिए Rate नही लगना चाहिए!*


👉 *कहते हैं हाथ रखने का इतना Rate*


👉 *घर पर आने का इतना Rate*


*सूने*:-


✍️ऐसी प्रार्थना लुसिफर की है परमेश्वर की कभी नहीं हो सकती!


👉ऐसा सेवक लुसिफर का होगा परमेश्वर का कभी नहीं!


👉जो खुद को बेच रहा है यीशु मसीह के नाम पे!


👉 *ऐसों से सतर्क रहें सावधान रहें !*


*God bless you*