Wednesday, 7 December 2022

मरियम के पेट जो बच्चा आया था (हिंदी)

आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े

*मरियम के पेट जो बच्चा आया था, वो 100/ प्रतिशत मनुष्य था, और 100/ प्रतिशत परमेश्वर था*

✍️ *फिर दोहराता हूं यीशु  100/ प्रतिशत मनुष्य था, और 100/ प्रतिशत परमेश्वर था*

👇लिखा है ना:-

👉 *आदि में वचन था, और वचन परमेश्वर के साथ था, और वचन परमेश्वर था।*
(यूहन्ना 1:1)

👇 *क्या कोई और वचन है!*

👉जिसने परमेश्वर के स्वरूप में होकर भी
परमेश्वर के तुल्य होने को अपने वश में
रखने की वस्तु न समझा।

👉वरन् अपने आपको ऐसा शून्य कर दिया,
और दास का स्वरूप धारण किया,
और मनुष्य की समानता में हो गया।
(फिलिप्पियों 2:6-7)

✍️अगर मनुष्य था तो मनुष्य की समानता में क्यों आएगा,

👉लिखा है परमेश्वर था और मनुष्य की समानता में आ गया!

👉 *तो यीशु100/ प्रतिशत मनुष्य था, और 100/ प्रतिशत परमेश्वर था*

👇 *क्या और वचन है!*

👉और इसमें सन्देह नहीं कि
भक्ति का भेद गम्भीर है,*अर्थात्, वह जो शरीर में प्रगट हुआ,*
आत्मा में धर्मी ठहरा,
स्वर्गदूतों को दिखाई दिया,
अन्यजातियों में उसका प्रचार हुआ,
जगत में उस पर विश्वास किया गया,
और महिमा में ऊपर उठाया गया।
(1 तीमुथियुस 3:16)

👇 *क्या वचन है!*

👉 परमेश्वर को किसी ने कभी नहीं देखा, एकलौता पुत्र जो पिता की गोद में हैं, *उसी ने उसे प्रगट किया।*
(यूहन्ना 1:18)

✍️परमेश्वर को किसी ने नहीं देखा!

👉मूशा कहता मैं देखना चाहता हूं, परमेश्वर कहता मर जाएगा,मेरी पीठ देख ले!

👉परमेश्वर को किसी ने कभी नहीं देखा एकलौता पुत्र जो पिता की गोद में हैं, *उसी ने उसे प्रगट किया।*

👉ऐसा नहीं लिखा उसी ने देखा,लिखा है! 

👉लिखा है, उसी ने उसको प्रगट किया! 

👉परमेश्वर कैसा होता है उस ने उसको प्रगट किया!

👉यही प्रश्न फिलिप्स ने पूछा था हमको परमेश्वर दिखा!

👉यीशु ने उससे कहा, “हे फिलिप्पुस, मैं इतने दिन से तुम्हारे साथ हूँ, और क्या तू मुझे नहीं जानता? *जिसने मुझे देखा है उसने पिता को देखा है:* तू क्यों कहता है कि पिता को हमें दिखा?”
(यूहन्ना 14:9)

✍️तो जिसने यीशु को देखा है उसने पिता को देखा है!

👉जैसा पिता है वैसा ही यीशु है!

👇 *क्या और वचन है!*

👉पुत्र तो *अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप* और सारी सृष्टि में पहिलौठा है।
(कुलुस्सियों 1:15)

✍️ *क्या यीशु परमेश्वर है?*

👉 *जी हां यीशु 100/ प्रतिशत मनुष्य था, और 100/ प्रतिशत परमेश्वर था*

👉 *मरियम के पेट में शुन्य बन कर कौन आया? मसीहा*

*God bless you*

No comments:

Post a Comment