आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*आज सिर्फ पैसे की बात होती है*
✍️वचन निकाल-निकाल कर कहते हैं दोगे, तो आशीष नहीं दोगे तो श्राप!
👉अगर किसी का कुछ भी ग़लत (नुकसान) हो जाए तो कहते हैं, आपने नहीं दिया ये नूकसान इसीलिए हुआ है!
👉 *"ये क्या लगा रखा है"*
👉 *और आशीष का लालच दे दे कर परमेश्वर आपको bless करेगा!*
👉 *परमेश्वर आपको bless करेगा!*
👉 *blessing के नाम पर कलिसिया (परमेश्वर की भेडो को लूटा जा रहा )आज सिर्फ पैसे की बात होती है!*
👉 *ये लोग आपको लग्जरी लाइफ स्टाइल की और ले जा रहे हैं!*
👉 *क्योंकि हम जानते हैं, कि जब हमारा पृथ्वी पर का डेरा सरीखा घर गिराया जाएगा तो हमें परमेश्वर की ओर से स्वर्ग पर एक ऐसा भवन मिलेगा, जो हाथों से बना हुआ घर नहीं परन्तु चिरस्थाई है।*
(2 कुरिन्थियों 5:1)
✍️ *हम परदेशी है*
👉 *पर हे परमेश्वर के जन, तू इन बातों से भाग; और धार्मिकता, भक्ति, विश्वास, प्रेम, धीरज, और नम्रता का पीछा कर।*
(1 तीमुथियुस 6:11)
✍️ परमेश्वर तह करेगा आपको क्या देना है!
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *अगर आपका परमेश्वर के साथ कनैक्शन सही नहीं है तो?*
👉 *“जब तुम मेरा कहना नहीं मानते, तो क्यों मुझे ‘हे प्रभु, हे प्रभु,’ कहते हो?*(लूका 6:46)
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *ये सिर्फ पैसे की बात करते!*
👉 *कुछ लोग कहते आप मैंबर बन जाओ आपका सारा काम पूरा हो जाएगा!*
👉 *Silver pack*
👉 *Golden pack*
👉 *Crystal pack*
👉 *पर्सनल मिलने के इतने*
👉 *परिवार के साथ मिलने के इतने*
👉 *हाथ रख खाने के इतने*
👉 *प्रार्थना बीज भेजे प्रार्थना बीज के नाम पर पैसे मांगते हैं*:-
*सोचे*:-
✍️ *ये क्या लगा रखा है*
👉 *मेरी किसी से दूशमनी नहीं मैं सिर्फ आपको सच्चाई बता रहा हूं!*
👉 *क्या ये सब नहीं चल रहा?*
👉 *क्या ये सही है?*
👉 *कैसे देना है?*
👉 *हर एक जन जैसा मन में ठाने वैसा ही दान करे;* न कुढ़-कुढ़ के, और न दबाव से, क्योंकि परमेश्वर हर्ष से देनेवाले से प्रेम रखता है।(2 कुरिन्थियों 9:7)
✍️ *डर कर नहीं देना और ना ही डराकर लेना है!*
👉 *और सब से जरूरी परमेश्वर को (Time ) समय दे, सिर्फ दान देने से कुछ नहीं होगा!*
👉 *समय नहीं दीया तो गई भैंस पानी में, मतलब आप समझ ही गए होंगे!*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment