Sunday, 11 December 2022

बड़ा दिन हर साल कुछ याद दिलाने के लिए आता है ,, ख्रिस्तमस (हिंदी)

 आज का विषय


*एक बार जरुर पढ़ लें*


*बड़ा दिन हर साल कुछ याद दिलाने के लिए आता है*


👉 *क्या बड़ा दिन का मतलब खाना पीना*


👉 *आपने दोस्तो से मिलना है*


👉 *पूछे तो कहते हैं प्रभु यीशु इस दिन पैदा हुआ था इसलिए हम मनाते हैं*


✍️ *पर सवाल ये है पैदा कियू हुआ?*


👉 *इस कारण प्रभु आप ही तुम को एक चिन्ह देगा। सुनो, एक कुमारी गर्भवती होगी और पुत्र जनेगी,* और उसका नाम इम्मानुएल रखेगी।

(यशायाह 7:14)


👉 *अब यीशु मसीह का जन्म इस प्रकार से हुआ, कि जब उसकी माता मरियम की मंगनी यूसुफ के साथ हो गई, तो उनके इकट्ठे होने के पहले से वह पवित्र आत्मा की ओर से गर्भवती पाई गई*। "


👉 *और जब तक वह पुत्र न जनी तब तक वह उसके पास न गया: और उसने उसका नाम यीशु रखा*(मत्ती 1:18, 25)


⭐ सवाल:- *क्यों यीशु पैदा हुआ?*


👉 “*क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो,परन्तु अनन्त जीवन पाए।*(यूहन्ना 3:16)


✍️ हमें बचने के लिए


👉 *अगर हमने उसे मुक्ति दाता ग्रहण नहीं किया तो बड़ा दिन मनाना बेकार है!*


✍️ *आओ देखे बड़ा दिन हमें किया याद दिलाने आता है*


 *"चार बातें याद दिलाता है"*


⭐ 1, *परमेश्वर हमारे साथ है*:- 


👉जब दूख प्रेसानियो के बीच कोई हमें नहीं पूछता !

या किसी के पास समे नहीं की हमारी सूने !


👉 *तब परमेश्वर कहता है मैं तुम्हारे साथ हूं*


👉“देखो, एक कुँवारी गर्भवती होगी और एक पुत्र जनेगी, और उसका नाम इम्मानुएल रखा जाएगा,” *जिसका अर्थ है - परमेश्वर हमारे साथ।*

(मत्ती 1:23)


✍️ हम अपने आपको अकेला ना समझे!


⭐ 2, *परमेश्वर हम से प्यार करता है*:- 


👉इस दूनिया में सब मतलब के रिश्ते हैं !


👉 *“क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया,* ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।

(यूहन्ना 3:16)


✍️ परमेश्वर कहता है मैनू आपने इकलौते पुत्र को भेज दिया मैं तूम से प्यार करता हूं!


⭐ 3, *परमेश्वर आपने वाईदे का पंक्का है*:-


👉 *इस कारण प्रभु आप ही तुम को एक चिन्ह देगा।* सुनो, एक कुमारी गर्भवती होगी और पुत्र जनेगी, और उसका नाम इम्मानुएल रखेगी।

(यशायाह 7:14)


👉 *क्योंकि हमारे लिये एक बालक उत्पन्न हुआ,* हमें एक पुत्र दिया गया है; और प्रभुता उसके काँधे पर होगी, और उसका नाम अद्भुत युक्ति करनेवाला पराक्रमी परमेश्वर, अनन्तकाल का पिता, और शान्ति का राजकुमार रखा जाएगा।

उसकी प्रभुता सर्वदा बढ़ती रहेगी, और उसकी शान्ति का अन्त न होगा, इसलिए वह उसको दाऊद की राजगद्दी पर इस समय से लेकर सर्वदा के लिये न्याय और धर्म के द्वारा स्थिर किए ओर सम्भाले रहेगा। सेनाओं के और यहोवा की धुन के द्वारा यह हो जाएगा।*(यशायाह 9:6-7)


👉 *परन्तु जब समय पूरा हुआ, तो परमेश्वर ने अपने पुत्र को भेजा,* जो स्त्री से जन्मा, और व्यवस्था के अधीन उत्पन्न हुआ।

(गलातियों 4:4)


✍️ प्रभु यीशु का जन्म ये साबीत करता है, परमेश्वर आपने वादे का पंक्का है!


👉 *एक और वादा किया है :- यहुन्ना 14:3 किया हम तैयार हैं!*


⭐ 4, *तारे ने रस्ता दिखाया*:-


👉 *वे राजा की बात सुनकर चले गए, और जो तारा उन्होंने पूर्व में देखा था, वह उनके आगे-आगे चला;* और जहाँ बालक था, उस जगह के ऊपर पहुँचकर ठहर गया।(मत्ती 2:9)


✍️ *आज बहुत से लोग यीशु को नहीं जानते वो उस को परमेश्वर देखना चाहते हैं ,मिलाना चहाते है पर उनको रस्ता नहीं पता  कैसे जाएं हमे ऐसों की अगुवाई तारे समान करनी है ,वो तारा हमे बनना है* !


*God bless you*

No comments:

Post a Comment