Saturday, 31 December 2022

मसीह मंथन बैठक की खरी शिक्षाएँ (हिंदी)

 मसीह मंथन बैठक की खरी शिक्षाएँ

(MMB DOCTRINES)


1-हम त्रिएक परमेश्वर पर विश्वास करते हैं।


2-उद्धार सिर्फ़ यीशु के नाम से ही होता है।


3-डूब का बप्तिस्मा ज़रुरी है (त्रिएक नाम से)


4-बाइबल परमेश्वर का वचन है हम विश्वास करते हैं।


5-सकरे रास्ते का चुनाव ही मसीह जीवन है।


6-हम विश्वास करते हैं की पवित्र आत्मा उद्धार पाते ही मिल जाता है।


7-हम GIBBRESH (अन्य भाषा) को नहीं मानते है ।


8-हम दूसरों की प्रार्थना पर निर्भर नहीं रहते है ।


9-हम मिलावटी सुसमाचार पर विश्वास नहीं करते हैं ।


10-हम विश्वास करते हैं की पुरुष हो या स्त्री परमेश्वर दोनों का इस्तेमाल कर सकता है ।


11-हम विश्वास करते हैं कि RAPTURE होगा ।


12-यीशु के द्वितीय आगमन पर हम विश्वास करते हैं।


13-हम बाइबल के बाहर किसी भी आलौकिक शक्ति को नहीं मानते हैं।


14-हम दशमांश के सिद्धांत को नहीं मानते हैं।


15-हम यहूदिवाद के सिद्धांत को नहीं मानते हैं ।

No comments:

Post a Comment