Tuesday, 20 December 2022

यीशु ‌का जन्म, दूनिया का सब से अनोखा जन्म (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*यीशु ‌का जन्म, दूनिया का सब से अनोखा जन्म*


✍️ *कैसे?*


1) जितने भी बच्चे पैदा हूआ है ना पुरुष और स्त्री के मिलन से पैदा हुए हैं!


2) *लेकिन यीशु का जन्म total अनोखा!*


3) और यीशु के जन्म पर बहोतो को एतराज है!


4) *यीशु के जन्म पर सवाल क्यों?*


5) *कुछ Group है जो कहते हैं ऐसा कैसे हो सकता है?*


6) *कैसे पुरुष और स्त्री के संबंध के बिना बच्चा पेट में आ सकता है?*


7) यीशु ऐसे कैसे पैदा हो सकता है!


8) *कुछ लोग कहते हैं , इंग्रोजोने तयार किया हुवा एक इन्सनी फरीस्ता*


9) ऐसे कई Groups है भारत में दुनिया में जो ये प्रश्न को उठाते है! 


10) मैं उनको और आपको जो इस वचन को सून रहे हैं जबाव देने जा रहा हूं!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा, और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूँक दिया; और आदम जीवित प्राणी बन गया।*  

(उत्पत्ति 2:7)


✍️जहा परमेश्वर मिट्टी को अपने हाथों में लेता है!


👉उसका लेप बनाता है!


👉उसको आकार देता है!


👉और उस आकार के अन्दर अपना सांस फूकता है!


👉उसे कहते परमेश्वर का आत्मा (सांस) फूकता है!


👉 *तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा, और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूँक दिया; और आदम जीवित प्राणी बन गया।*  

(उत्पत्ति 2:7)


👉 *आदम बन गया जीवत प्राणी!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *तो प्रश्न उठता है ये कैसे हो गया?*


👉 *कौन सा साइंटिस्ट* 


👉 *कौन सा विज्ञान ये proof कर देगा, की मिट्टी से एक आदमी जीवत प्राणी बन जाता है!*


👉 *वो परमेश्वर है जो मिट्टी से बनाने की ताकत रखता है!*


👉 *अगर परमेश्वर ये बना सकता है, तो परमेश्वर किसी औरत के पेट में बच्चा क्यों नहीं डाल सकता!*


👉फिर उस परमेश्वर ने एक system रखा पुरुष और स्त्री का !


👉इन के द्वारा बच्चे पैदा होगे, आगे का पीढ़ी चलेगा!


👉ये ऊपर बैठा परमेश्वर ने तह किया है!


👉उसी परमेश्वर ने एक महिला जिस का है मरियम और यूसुफ को कहा की इस के पेट में जो बच्चा आएगा!


👉वो परमेश्वर की पवित्र आत्मा उस पर छाया करेगी!


👉और वो बच्चा पेट में अलौकिक तरिके से आएगा!


👉वो बच्चा परमेश्वर का होगा!


👉वो बच्चा खुद परमेश्वर होगा!


*किसीं ने बनाया हुवा इन्सान नहीं तो खुद परमेश्वर जो इन्सान बनकर आया इस धरती पर*


*पुरी मानवजाती को पापो सें बचाने के लिये  खुद परमेश्वर मनुष्य बनकर आया*


👉स्वर्गदूत ने उसको उत्तर दिया, “पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा, *और परमप्रधान की सामर्थ्य तुझ पर छाया करेगी;* इसलिए वह पवित्र जो उत्पन्न होनेवाला है, परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा।”

(लूका 1:35)


*ध्यान से सूने*:-


👉 *तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा, और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूँक दिया; और आदम जीवित प्राणी बन गया।*  

(उत्पत्ति 2:7)


👆

 *आप ने इस को स्वीकार कर लिया तो इस को क्यों नहीं स्वीकार नहीं करते!* 

👇


👉 *स्वर्गदूत ने उसको उत्तर दिया, “पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा, और परमप्रधान की सामर्थ्य तुझ पर छाया करेगी; इसलिए वह पवित्र जो उत्पन्न होनेवाला है,* परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा।”

(लूका 1:35)


✍️ *अगर परमेश्वर ये बना सकता है, तो परमेश्वर किसी औरत के पेट में बच्चा क्यों नहीं डाल सकता!*


👉 *तो फिर यीशु के जन्म पर इतना बवाल क्यों?*


*ध्यान से सूने*:-


"पौलुस क्या लिखता है"


👉 *हे मनुष्य, भला तू कौन है, जो परमेश्वर का सामना करता है? क्या गढ़ी हुई वस्तु गढ़नेवाले से कह सकती है, “तूने मुझे ऐसा क्यों बनाया है?”*

(रोमियों 9:20)


✍️मैं उन सभी से कहना चाहता हूं जो ये कहते हैं, और ऐसी-ऐसी video बनाते हैं, ऐसा कैसे हो सकता है!


👉यीशु का जन्म ऐसे कैसे हो सकता है!


👉भला तु कौन है! 'तेरी औकात क्या हैं ? जो परमेश्वर को पुछे


👉 *परमेश्वर कहता है मेरी मर्जी!*


👉 *वो जैसा चाहे वो बना सकता है!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *आदम को मिट्टी से बनाया और पवित्र आत्मा के द्वारा इस मसीहा को मरियम के पेट में डाला!*


*God bless you*



No comments:

Post a Comment