एक बार जरुर पढ़े
*आज का विषय बहुत गम्भीर है*
*अविश्वासीयो से शादी न करने की परमेश्वर की सलाह को अनसूना करने का अक्सर अंजाम बहुत बुरा होता है*
👉 *अविश्वासियों के साथ असमान जूए में न जुतो, क्योंकि धार्मिकता और अधर्म का क्या मेल जोल? या ज्योति और अंधकार की क्या संगति?*(2 कुरिन्थियों 6:14)
👉 *विवाह सब में आदर की बात समझी जाए,*
(इब्रानियों 13:4)
👉 *तो जो अपनी कुँवारी का विवाह कर देता है, वह अच्छा करता है!*(1 कुरिन्थियों 7:38)
👉 *परन्तु केवल प्रभु में*
(1 कुरिन्थियों 7:39)
*ध्यान से सूने*:-
✍️ परमेश्वर ने शादी के लिए मना नहीं किया!
👉 फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, “आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं; मैं उसके लिये एक ऐसा सहायक बनाऊँगा *जो उस से मेल खाए*।” (उत्पत्ति 2:18)
✍️ *उस से शादी करे जो मेल खाए!*
*सूने*:-
👉 *बैल और गदहा दोनों संग जोतकर हल न चलाना।*
(व्यवस्थाविवरण 22:10)
✍️ इस मिसाल में एक ऐसी हकीकत बताई है जिसे खेती-बाड़ी करने वाले अच्छी तरह से जानते हैं!
👉अगर खेती में हल चलाने के लिए एक बैल के साथ किसी छोटे कमजोर जानवर को जोता जाए तो हर खींचने में दोनों जानवरों को बहुत तकलीफ होगी!
👉 *उसी तरह शादी के जूते में अगर एक विश्वासी के साथ अविश्वासी को जोड़ा जाए तो उनके बीच तकरार और तनाव होना यह है!*
👉 *अगर पति पत्नी में से कोई एक परमेश्वर के प्यार के लायक बने रहना चाहता है!*
👉जबकि दूसरे को इसकी जरा भी परवाह नहीं!
👉इस वजह से दोनों को बहुत परेशानी होती!
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *कुछ विश्वासी गलती करते*
👉 हम बच्चों की शादी करते समय सोचते हैं!
👉 *अविश्वासी में शादी कर लेते हैं एक आत्मा बच जाएगी!*
👉 कुछ सोचते हैं शायद इसे प्रभु ने मेरे लिए ही रखा है!
✍️ बाईबल की सलाह को अनसूना कर देते हैं!
👉“फिर जब तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे उस देश में जिसके अधिकारी होने को तू जाने पर है पहुँचाए, और तेरे सामने से हित्ती, गिर्गाशी, एमोरी, कनानी, परिज्जी, हिब्बी, और यबूसी नामक, बहुत सी जातियों को अर्थात् तुम से बड़ी और सामर्थी सातों जातियों को निकाल दे,
👉और तेरा परमेश्वर यहोवा उन्हें तेरे द्वारा हरा दे, और तू उन पर जय प्राप्त कर ले; तब उन्हें पूरी रीति से नष्ट कर डालना; उनसे न वाचा बाँधना, और न उन पर दया करना। *और न उनसे ब्याह शादी करना, न तो अपनी बेटी उनके बेटे को ब्याह देना, और न उनकी बेटी को अपने बेटे के लिये ब्याह लेना। क्योंकि वे तेरे बेटे को मेरे पीछे चलने से बहकाएँगी, और दूसरे देवताओं की उपासना करवाएँगी*; और इस कारण यहोवा का कोप तुम पर भड़क उठेगा, और वह तेरा शीघ्र सत्यानाश कर डालेगा।
(व्यवस्थाविवरण 7:1-4)
👉 क्योंकि उन्होंने उनकी बेटियों में से अपने और अपने बेटों के लिये स्त्रियाँ कर ली हैं; *और पवित्र वंश इस ओर के देशों के लोगों में मिल गया है*। वरन् हाकिम और सरदार इस विश्वासघात में मुख्य हुए हैं।”(एज्रा 9:2)
✍️ पवित्र वंश
👉पर तुम एक चुना हुआ वंश, और राज-पदधारी, याजकों का समाज, और *पवित्र लोग, और परमेश्वर की निज प्रजा हो*, इसलिए कि जिसने तुम्हें अंधकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण प्रगट करो।
(1 पतरस 2:9)
✍️ *हम पवित्र लोग,और परमेश्वर की निज प्रजा है!*
*उदाहरण:- *राजा सूलेमान*
👉 क्या इस्राएल का राजा सुलैमान इसी प्रकार के पाप में न फँसा था? बहुतेरी जातियों में उसके तुल्य कोई राजा नहीं हुआ, और वह अपने परमेश्वर का प्रिय भी था, और परमेश्वर ने उसे सारे इस्राएल के ऊपर राजा नियुक्त किया; *परन्तु उसको भी अन्यजाति स्त्रियों ने पाप में फँसाया।*
(नहेम्याह 13:26)
✍️ जिसे परमेश्वर ने दो बार दर्शन दिया!
👉 पढ़े (1राजा 3:5-13)
👉 पढ़े (1राजा 10:1-5)
✍️ *परमेश्वर के नाम के कारण सूलेमान की कीर्ति सूनी!*
👉 पढ़े:- (1राजा 11:1-8)
👉 पढ़े :-(1राजा 11:9-13)
✍️ *तब सूलेमान पर परमेश्वर ने क्रोध किया!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *अगर आप शादी करने के लिए सोच रहे हैं, तो ऐसा साथी ढुढीए ,जिस की शख्सियत आपसे मेल खाए!*
⭐ *सवाल: मुझे अपने जीवन साथी में क्या देखना चाहिए?*
✍️ *मेल खाए*:-
👉 *मैं परमेश्वर को मानता हूं या मानती हूं!*
👉वो भी परमेश्वर मानता या मानती हो!
👉 परमेश्वर से प्यार करने वाला या करनी हो!
👉 *परमेश्वर की सेवा आपकी तरह प्यार करता हो या करती हो!*
*सूने*:-
✍️ *कई विश्वासी फैसले लेते हैं मैं प्रभु मे ही शादी करूंगा या करुंगी वो घर बैठे रहते!*
👉 *मतलव:- वो इन्तजार करते रहते और विश्वासी अविश्वासीयो में आपने बेटे-बेटियों की शादी कर रहे या कर देते है!*
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *शैतान मिट्टी को सोना दिखाकर आपको फंसा सकता!*
👉 *इसलिए बाईबल की सलाह को अनसूना ना करें!*
✍️ *प्रभु से प्रार्थना करे*
👉मैं तुझे बुद्धि दूँगा, और जिस मार्ग में तुझे चलना होगा उसमें *तेरी अगुआई करूँगा*; मैं तुझ पर कृपादृष्टि रखूँगा और सम्मति दिया करूँगा।
(भजन संहिता 32:8)
👉पढ़े (उत्पत्ति 24: अधियाए)
*God bless you*
No comments:
Post a Comment