Wednesday, 18 January 2023

शैतान नहीं चाहता कि हम बोले (हिंदी)

 आज का विषय

एक बार जरुर


*शैतान नहीं चाहता कि हम बोले*


👉 *यीशु के और चेलों के समय में* 


👉 *एक ऐसा Group था, जो सही आत्मा (spirit) में नहीं था!*


👉 *मतलब:- उन के अन्दर सही आत्मा नहीं थी!*


👉यीशु को तब रोकें थे, गलत आत्मा (spirit)में!


👉आज भी रोक रहे हैं, गलत आत्मा (spirit) में!


👉 *तब उनका नाम था फरिसियो*


*ध्यान से सूने*:-


✍️अब बहुत सारे Group है जो सही आत्मा (spirit) में ना होने के कारण!


👉जैसे फरिसियो ने यीशु को रोका या विरोध किया!


👉 *अब भी बहुत सारे लोग, सही (आत्मा) spirit में ना होने के कारण परमेश्वर के काम को रोकने की कोशिश करते हैं!*

 

👉 *तब पतरस और यूहन्ना को बुलाया और चेतावनी देकर यह कहा, “यीशु के नाम से कुछ भी न बोलना और न सिखाना।”*

(प्रेरितों के काम 4:18)


✍️ *यीशु चहता है हम बोले*


👉 *और प्रभु ने रात को दर्शन के द्वारा पौलुस से कहा, “मत डर, वरन् कहे जा और चुप मत रह;* क्योंकि मैं तेरे साथ हूँ, और कोई तुझ पर चढ़ाई करके तेरी हानि न करेगा; क्योंकि इस नगर में मेरे बहुत से लोग हैं।”


👉इसलिए वह उनमें परमेश्वर का वचन सिखाते हुए डेढ़ वर्ष तक रहा।

(प्रेरितों के काम 18:9-11)


👉 *उसी रात प्रभु ने उसके पास आ खड़े होकर कहा, “हे पौलुस, धैर्य रख; क्योंकि जैसी तूने यरूशलेम में मेरी गवाही दी, वैसी ही तुझे रोम में भी गवाही देनी होगी।”*

(प्रेरितों के काम 23:11)


*God bless you*

No comments:

Post a Comment