Saturday, 14 January 2023

क्या Pastor या सेवकों का आदर करना गलत है? (हिंदी)

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*क्या Pastor या सेवकों का आदर करना गलत है?*


👉जो प्राचीन अच्छा प्रबन्ध करते हैं, विशेष करके वे जो वचन सुनाने और सिखाने में परिश्रम करते हैं, *दो गुने आदर के योग्य समझे जाएँ।*

(1 तीमुथियुस 5:17)


*सूने*:-


✍️ *Respect सब का करो*


👉पर किसी को भी परमेश्वर के नाम का दर्जा या परमेश्वर के बराबर किसी को नहीं ला सकते!


👉ये गलत हो जाएगा!


👉कई जगहों पर कुछ ऐसे system है कोई सेवक जाए!


👉पैरो के नीचे और सिर के ऊपर फूल डालते हैं!


👉पैसों का माला ,फूल का माला अलग से डालते हैं!


👉 ढोल नगाड़े नाचते-गाते लेकर चलते है!


👉और ऊपर से पटाखे फोड़ते हैं!


👉 *पूछे कहा से सीखा तो कहते हैं ,यहां चलता है!*


👉 *लेकिन प्रश्न एक भी नहीं उठाता*

 

👉वचन क्या कहता है!


👉 *मैं फिर कहता हूं Respect  सब का होना चाहिए!*


👉 *पर ऐसी Respect जिस से परमेश्वर का नाम नीचे चला जाए!*


👉परमेश्वर नीचे चला जाए!

ऐसे Concept (विचार) को लेकर चलना मूर्खता है!


👉 *मैं यहोवा हूँ, मेरा नाम यही है; अपनी महिमा मैं दूसरे को न दूँगा*

(यशायाह 42:8)


✍️ *एक बार सोच कर देखें*


बाकी आप समझदार है...


*God bless you*

No comments:

Post a Comment