Wednesday, 31 August 2022

मसीह बनना आसान है या मसीह बने रहना? (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


प्रश्न: *मसीह बनना आसान है या मसीह बने रहना?*


👉 *मसीही बने रहना*


*ध्यान से सूने*:-


✍️आप मसीह बन सकते हैं चुटकी में!


👉  *मसीह तो बन गए लेकिन उसकी कीमत आपको चूकानी पडेगी पूरी जिन्दगी भर*


👉 *और मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे।*

(लूका 21.17)

 

✍️(मेरी शिक्षाओ के कारण) सब लोग तुम से बैर करेंगे!


👉 *तलवारें चलीं?*:- चली


👉 *आप से नफ़रत करेंगे पक्का करेगे*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *जैसे आपने declare कर दिया!* 


👉 *पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, अमेरिका, अफ्रीका में की मैं यीशु को मानना हूं आपके दोस्त भी दूश्मन बन‌जाएगे!*


👉आप जिसके साथ बैठकर पीते थे सीगरेट 


👉पर बन गए, मसीह तो वो बन गया आपका दूश्मन!


👉आप जिसके साथ बैठकर पीते थे शराब!


👉 पर आप बन गए मसीह तो वो बन गया आपका दूश्मन


👉वैसे ही घूस लेते थे चोरी करते थे पाप करते थे!


👉संसार का जीवन जीते थे!


👉पर आपने सूना शन्ति का सुसमाचार और आपका जीवन बदल गया, और आपके दोस्त का जीवन नहीं बदला तो वो बन गया आपका दूश्मन!


👉ये ही नही घर के खुद के लोग आपके विरोध हो जाएंगे!


👉पति-पत्नी के विरोध हो जाएगा!


👉बच्चे मां बाप के विरोध हो जाएंगे! 


👉मां बाप बच्चों को विरोध हो जाएंगे!


👉पड़ोसी अड़ोसी के विरोध हो जाएगा!


👉आपका बिजनेस पार्टनर भी आप के विरोध में हो जाएगा!


👉रिश्तेदारों को घर से निकाल देंगे!


👉आपके गांव का हुक्का पानी राशन पानी x y सब बंद!


👉 *शन्ति तो हमें स्वर्ग में मिलेगी*


👉 *तो आपको यहां पर अपेक्षा नहीं करनी!*


👉आपको पृथ्वी पर शन्ति की अपेक्षा नहीं करनी, हमे यहां नहीं मिलेगी!


*ध्यान से सूने*:-


✍️अगर आप ऐसा सोचते हो कि मैंने अपना जीवन प्रभु को दे दिया है तो सब कुछ Peacefull चलेगा!


👉गाड़ी पेंचर हो गई है अब सब कुछ ठीक से चलेगा!


👉घर में पैसा आ गया है अब घर ठीक से चलेगा!


👉मेरी नौकरी लग गई है अब जीवन ठीक से चलेगा!


👉ना आप जिस दिन से मसीह बन जाते हो ज़िन्दगी उथल पुथल रास्ते से!


👉क्रुस उठाकर गलगता के पहाड़ से सकरे रास्ते से गुजरेगा यहां से ताना वहां से ताना!


👉यहां से बदनामी वहां से बदनामी!


👉हां या ना


👉 यीशु ने कहा फिर रख देता हूं:- *और मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे।*

(लूका 21.17)


✍️इस लिखा है शान्ति तो हमें यहां नहीं मिलेगी!


👉 *तो कहा मिलेगी?*


👉 *शान्ति तो सीधा स्वर्ग में मिलेगी!*


👉 इसलिए लिखा है:- *“और वह उनकी आँखों से सब आँसू पोंछ डालेगा; और इसके बाद मृत्यु न रहेगी, और न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी;* पहली बातें जाती रहीं।” 

(प्रकाशितवाक्य 21.4)


✍️ *वहां अनंत काल का शांति का राज्य!*


👉 *तो आप कहेंगे तो pastor जी यहां पर क्या मिलेगा?*


👉 *जानना चाहेंगे*:- यहां सिर्फ दूशमनी मिलेगी!


👉 *जैसे ही आप यीशु की सच्ची शिक्षा पर चलना शुरु, आपके दूश्मन तैयार!*


👉ये तो पक्की बात है!


*उदाहरण*:-


✍️दो तरह की गाड़ी एक तो शौरुम की दूसरी है सड़क की गाड़ी कम्पनी  एक ही है!


👉 फर्क क्या है पता है?


👉शौरुम की गाड़ी पर एक भी खरोंच, एक डेनट, एक भी गड़बड़ी नहीं मिलेगी!


👉 *शौरुम की गाड़ी किसी को कुछ नहीं बोलती!*


👉लेकिन वही कम्पनी की गाड़ी सड़क पर चलने लगती है!


👉आपको पचासों गंदगी, पचासों डेन्ट,पचासों गड़बड़ी मिलेगी!


👉वैसे ही जब हम क्रिश्चियन सड़क पर आ जाते हैं ना काम करने के लिए!


👉यीशु की बातों करना शुरू करो, सफेद को सफेद कहना शुरू करो!


👉काले को काला कहना शुरू करो!


👉सफेद को सफेद बोलते हैं तो गलत है!


👉काले को काला बोलते हैं तो गलत है!


👉 *वापस कह देता हूं स्वर्ग में मिलेगी शान्ति यहां मिलेंगी दूशमनी!*


*कुछ वचन रख देता हूं:*


👉 वे तुम्हें आराधनालयों में से निकाल देंगे,*वरन् वह समय आता है, कि जो कोई तुम्हें मार डालेगा यह समझेगा कि मैं परमेश्वर की सेवा करता हूँ।*

(यूहन्ना 16.2)


✍️उस वक्त के यहूदी आज के इक्कीसवीं सदी के डिनॉमिनेशन, चर्च आपको चर्च से निकाल देंगे!


👉 *जो कोई तुम्हें मार डालेगा यह समझेगा कि मैं परमेश्वर की सेवा करता हूँ।*


👉एक वक्त आएगा क्रिश्चियन लोग क्रिश्चयन को मार देंगे!


👉मैं अविशसीयो की नहीं, मैं बात कर रहा हूं!


👉यीशु को मानने वालों की, बाइबल पढ़ने वालों की


👉परमेश्वर की सेवा कर रहा हूं!


👉तो ये परमेश्वर की सेवा करने वाले कौन हैं!


👉सेवक है ये परमेश्वर की सेवा करने‌ वाले कौन क्रिश्चियन!


ये किस को मर डालेंगे, ये ऐसों को मर डालेंगे जो यीशु प्रचार करतें हैं!

जो खरी शिक्षाओं का प्रचार करते हैं!


👉ऐसा दिमाग में कभी ‌नही सोचना सब अच्छा होगा!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *सताव सहना एक मसीह जीवन‌ का हिस्सा है!*


👉 *दुख उठाना एक मसीह जीवन‌ एक हिस्सा है!*


👉 *मर खाना एक मसीह जीवन‌ का एक हिस्सा है!*


👉 *गालियां खाना मसीह जीवन‌ का एक हिस्सा है!*


👉 *भूखा रहना एक मसीह जीवन‌ का एक हिस्सा है!*


👉 *पैसे नहीं है मसीह जीवन का एक हिस्सा है!*


👉 *अपमान सहना मसीह जीवन का एक हिस्सा है!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *आज ऐसा प्रचार नहीं होता साहब!*


👉 क्या प्रचार होता है आज मसीह हो सताव नही!


👉मसीह हो‌ तो‌ भूखा नहीं रहोगे!


👉 *पैसे की कोई कमी नहीं होगी क्यों?*


👉कहते हैं हम मसीह है, nonsense है सब!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *ऐसा कोई वचन‌ है!*


👉 *यीशु ने कहा मेरा पीछे चलना है, क्रूस उठाओ,माता पिता का त्याग करो, यहां तक भी खुद का भी त्याग करो,जो ऐसा नहीं करेगा वो चेला नहीं हो सकता!*


👉 *क्योंकि न हम जगत में कुछ लाए हैं और न कुछ ले जा सकते हैं।*  यदि हमारे पास खाने और पहनने को हो, तो इन्हीं पर सन्तोष करना चाहिए। 

(1 तीमुथियुस 6.7-8)


👉 *पौलुश कहता जितना पैसा उतने ही सन्तुष्ट रहो, अमीर होने की कोई जरूरत नहीं!*


👉लेकिन आज का चल रहा है!


👉अमीर कैसे बने उसके 3 पॉइंट,अमीर कैसे बने उसके सात पॉइंट,


👉 *अमीर कैसे बने उसका अलग से अनोईटिग है, हद हो गई!*


*God bless you*

Saturday, 27 August 2022

आकान का पाप (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*पाप को हल्के में मत लो*

*Take sin Lightly*


*आकान का पाप*


👉परन्तु इस्राएलियों ने अर्पण की वस्तु के विषय में विश्वासघात किया; अर्थात् यहूदा गोत्र का आकान, जो जेरहवंशी जब्दी का पोता और कर्मी का पुत्र था, उसने अर्पण की वस्तुओं में से कुछ ले लिया; इस कारण यहोवा का कोप इस्राएलियों पर भड़क उठा।

(यहोशू 7:1)


✍️एक अध्याय पहले यरीहो की दीवार को इन की आवाज से ही गिरा दिया था!


👉एक बहुत बड़ी विजय का ये हिस्सा रहे!


👉सातवें अध्याय में यह लोग हार गए एक छोटे से देश से!


👉इसलिए कोई तीन हजार पुरुष वहाँ गए; परन्तु आई के रहनेवालों के सामने से भाग आए,

(यहोशू 7:4)


✍️तब यहोशु ने परमेश्वर से पूछा हम इतने बड़े-बड़े देश से जीत गए!

👉दानव जैसे शूरवीर योद्धाओं को मर डाला!


👉आई से सिर्फ तीन हजार यौद्धाओ से युद्ध जीता जा सकता था!

👉 *हम क्यों हर गए?*


👉 *परमेश्वर ने कहा आकान नामक व्यक्ति ने कुछ पैसे के सोने चांदी के लालच में आ कर मुझे से विश्वासघात किया है!*


👉तब जो पुरुष अर्पण की वस्तु रखे हुए पकड़ा जाएगा, वह और जो कुछ उसका हो सब आग में डालकर जला दिया जाए; क्योंकि उसने यहोवा की वाचा को तोड़ा है, और इस्राएल में अनुचित कर्म किया है।’”

(यहोशू 7:15)


👉तब उसने उसके घराने के एक-एक पुरुष को समीप खड़ा किया, और यहूदा गोत्र का आकान, जो जेरहवंशी जब्दी का पोता और कर्मी का पुत्र था, *पकड़ा गया।*

(यहोशू 7:18)


✍️ *पकड़ा गया!*


👉तब यहोशू ने उससे कहा, *“तूने हमें क्यों कष्ट दिया है?* आज के दिन यहोवा तुझी को कष्ट देगा।” तब सब इस्राएलियों ने उस पर पथराव किया; और उनको आग में डालकर जलाया, और उनके ऊपर पत्थर डाल दिए।

(यहोशू 7:25)


✍️ *तुने हमें क्यों कष्ट!*


👉 *हम युद्ध जीत रहे थे!*


👉 *हम अच्छे खासे चल रहे थे!*


👉 *तेरी एक गलती के कारण हम जीतते जीतते हार गए!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *इन की मौत क्यों हो गई?*


👉एक ही चीज हैं!


👉 *इन्होंने ने पाप को हल्के में लिया!*


👉ये कौन सा परमेश्वर है?


👉ये वो ही परमेश्वर है जिसे कहते हैं पिता ,पुत्र ,पवित्र आत्मा त्रिएक परमेश्वर जो आपके अन्दर बसा है!


*ध्यान दें*


✍️तो आपको सोचना होगा!


👉जिसने हनन्याह सफीरा को नहीं छोड़ा!


👉आकान को नहीं छोड़ा!


👉तो आपको कैसे छोड़ेगा!.


👉 *अगर तुम हल्के में लोगे!*


✍️उन प्रचारकों का क्या जो कहते हैं  प्रभु प्यार करता है!

प्यार करता है!


👉मैं इस के खिलाफ नहीं हूं


👉बिल्कुल सच्च बात है परमेश्वर प्यार करता है!


*उदाहरण*


✍️आप मां बाप है आप आपने बच्चों से प्यार करते हैं!


👉तो फिर डंडे से क्यों मरते हैं 


👉जब गलती करते है!


👉बच्चे पर हाथ क्यों उठाते हैं! 


👉जब वो मस्ती करता हैं! 


👉गलत काम करता है!


👉यह परमेश्वर का nature है


*सूने*:-


✍️ *हमे समझना होगा हम कौन‌ लोग है!*


👉यहां बात एक व्यक्ति की नहीं हो रही!


👉पूरे राष्ट्र की हो रही है!


👉परमेश्वर की बातों को हल्के में ले!

👉और ना ही पाप को हल्के में ले!

👉आज कल ऐसी बातें नहीं हो रही है दोस्तों!


⭐ *एक और बात!*


✍️ *कुछ कह सकते है pastor जी जिसने गलती की उसको मरना था पत्नी को बच्चों को बाकि लोगों को क्यों मरा?*


👉 *सूनना चाहते हैं इस का जवाब*:-


👉परमेश्वर क्या कहना चाहता है!


👉बच्चे जो मरे हैं ना वो मरने से नरक नही जाएंगे!


👉अगर ये ही बच्चे बड़े होकर बाप के पद चिन्ह पर चले और बाप की तरह चोरी करना शिक्ष जाए!


👉जो के खून में आता है!

बड़े होकर नरक जाने से अच्छा है!


👉ये छोटेपन में स्वर्ग जाएं ये बेहतर है ना!


*सूने*:-


✍️ *बाकि लोग logic लगा सकते हैं परमेश्वर निर्दई है!*


👉जवाब है:- नहीं!


✍️परमेश्वर कठोर है!

👉नही!


✍️ परमेश्वर से ज्यादा भविष्य को कौन जान सकता है! 


👉दस साल के बाद ये परिवार क्या निकलेगा कौन जान सकता!

👉सिर्फ परमेश्वर!


👉नूह के समय पूरी दुनिया को क्यों खत्म कर दिया उस में भी तो छोटे-छोटे बच्चे थे औरते थी ना!


👉परमेश्वर से बेहतर कौन जान सकता है!


👉अगर पाप का एक भी बीज रह गया तो क्या कर सकता है!


*ध्यान से सूने*:-


*उदाहरण*:-


✍️चावल की फसल लेने के बाद आग लगाना पड़ता है!


👉 *पता है कियो?*


👉ताकि नया बीज ही आए जो बीजा है वो ही आए वापस से पूराना बीज ना आए!


👉नये बीज को लाना है तो पूराने बीज को जड़ से खत्म करना पड़ता है!


*सूने*:-


✍️ *वैसे ही परमेश्वर कहता है मैं जड समेत चीजों को खत्म करना चाहता हूं!*


👉तो परमेश्वर का गुस्सा तब शांत हुआ जब वो व्यक्ति पृथ्वी पर से खत्म हो गया!


👉हनन्याह सफीरा के प्रति परमेश्वर का गुस्सा तब शांत हुआ जब वो पृथ्वी पर से खत्म हो गया!


👉और उन्होंने उसके ऊपर पत्थरों का बड़ा ढेर लगा दिया जो आज तक बना है; *तब यहोवा का भड़का हुआ कोप शान्त हो गया।* इस कारण उस स्थान का नाम आज तक आकोर तराई पड़ा है।

(यहोशू 7:26)


👉जब तक मृत्यु नहीं हो परमेश्वर का गुस्सा शांत नहीं होता!


*सूने*:-


✍️ *और ये ही कारण है हमारे गुनाहों की सजा यीशु को दी!*


👉 *परमेश्वर का गुस्सा तब तक शांत नहीं हुआ, जब तक यीशु सलीब पर नहीं मरा!*


👉 *मंदिर का पर्दा तब तक नहीं फटा जब तक यीशु सलीब पर नहीं मरा!*


*God bless you*

Follow me (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*Follow me*

 

( *मेरे पीछे आओ*)


✍️ *एक बहुत बड़ा खुलासा Follow me के ऊपर*


👉 *और उनसे कहा, “मेरे पीछे चले आओ, तो मैं तुम को मनुष्यों के पकड़नेवाले बनाऊँगा।”*

(मत्ती 4:19)


👉 *भीड़ की भीड़ उसके पीछे हो ली।* 

(मत्ती 4:25)


✍️ *चेले किस के पीछे जा रहे है?* 


👉 *यीशु के पीछे*


✍️ *भीड़ किस के पीछे जा रही थी?*


👉 *यीशु के पीछे*


👉 *एक बड़ी भीड़ उसके पीछे हो ली।*

(मत्ती 8:1)


👉 *और बहुत लोग उसके पीछे हो लिये,* और उसने सब को चंगा किया।

(मत्ती 12:15)


✍️ *जिस जिस भीड़ ने यीशु को follow किया*


👉लड़का-लड़की

👉पुरुष-स्त्री 

👉बच्चे-बूढ़े


👉 *जितने भी यीशु को follow किया यीशु ने सब को चंगा किया!*


👇 "इस को दिमाग में रख लो"


👉 *और गलील से एक बड़ी भीड़ उसके पीछे हो ली।*

(मरकुस 3:7)


 👉 *और लोग यह सुनकर नगर-नगर से पैदल उसके पीछे हो लिए।*

(मत्ती 14:13)


👉 *यह जानकर भीड़ उसके पीछे हो ली,* और उनसे परमेश्वर के राज्य की बातें करने लगा, और जो चंगे होना चाहते थे, उन्हें चंगा किया।

(लूका 9:11)


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *प्रश्न: इन सारे के सारे वचन में किस को‌ follow कर रहे हैं?*


👉 *यीशु को*


✍️ *प्रश्न:- किस के पीछे चल रहे हैं?*


👉 *यीशु के पीछे चल रहे हैं!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *अब आप सोच रहे होंगे pastor जी ये बातें क्यों रख रहे हैं!*


👉 *और क्या खुलासा है?*


👉 *एक बहुत बड़ा धोखा मसीह जगत में!*


👉वो धोखा किया है?


👉90 प्रतिशत ministries वो चाहे national हो या international


*ध्यान से सूने*:-


✍️इसकी बजाय वो ये कहते जो social media से जो उनको सून‌ कर उनकी चर्चा में लोग आते हैं!


👉 *कहते:- Follow Jesus*

(यीशु का अनुसरण करें)


✍️ *पर वो सिखा रहे हैं Follow me*


👉 *Follow the us*

(हमें Follow करें)


👉 *Follow the ministry*


👉 *Follow the prophet*


👉 *Follow the  bishop*


👉 *Follow the pastor*


👉 *उनको Follow करो*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ये क्यों हो रहा है,और लोग उनके पीछे जा भी रहे हैं!


👉 *कुछ concepts में से एक आपके बीच रखूंगा!*


👉यहां पर कुछ घटा और इसी का सहारा लेते हैं, तकरीबन बड़ी बड़ी ministries


👉जब प्रेरितों ने जो यरूशलेम में थे सुना कि सामरियों ने परमेश्वर का वचन मान लिया है *तो पतरस और यूहन्ना को उनके पास भेजा। और उन्होंने जाकर उनके लिये प्रार्थना की ताकि पवित्र आत्मा पाएँ।*

(प्रेरितों के काम 8:14-15)


✍️इसी को उठाते है! 


👉कहते देखिए जी!


👉 *आपका उद्धार हो गया है अच्छी बात है!*


👉 *यीशु आपके अंदर आ गया है अच्छी बात है!*


👉 *लेकिन आपको अभी तक पवित्र आत्मा नहीं मिला है!*


👉तो पवित्र आत्मा पाने के लिए!


👉जैसे यहां पर घटना घटी ना वैसे ही आपको 


👉prophet को 

👉pastor को

👉Bishop को

👉Apostlle को

👉इस को 

👉उस को 


👉बुलाना होगा, जब तक वो आप हाथ नहीं रखेगा!


👉आपको पवित्र आत्मा नहीं मिलेगा!


👉 *प्रश्न: इसके मुताबिक, ये होता है ना!*


👉सही है!


*ध्यान दें:*


✍️ *अब सूने इसका खुलासा क्या है?*


👉परखते नहीं और घटना जो घटी थी!


👉उसको doctrine सिद्धान्त बना दिया!


👉यह दरअसल एक घटना है!


👉उन्होंने पास पवित्र आत्मा नहीं था!


👉उन्होंने पास वचन था! 


👉पतरस गया, यहून्ना गया, हाथ रखा पवित्र आत्मा मिला!


👉ये एक घटना है!


👉 *ऐसा तुम करो एक भी जगह पर नहीं मिलेगा!*


👉 *तुम ऐसा ही pattern follow करना नहीं मिलेगा!*


👉और जो अपने आप को बड़ा बड़ा कहते हैं ना पक्का कर दिया!


👉कहा ये ही चलेगा!


👇 *अब सूने असल में हुआ क्या था?*


✍️जब सब कुछ हो जाता है 10 अधयाए में तो पतरस पहोंचता अपनी टीम के पास!


👉वहां पर कुरनेलियुस की घटना बताता है और बताते बताते!


👉 *जब मैं बातें करने लगा, तो पवित्र आत्मा उन पर उसी रीति से उतरा,* जिस रीति से आरम्भ में हम पर उतरा था। 

👉तब मुझे प्रभु का वह वचन स्मरण आया; जो उसने कहा, ‘यूहन्ना ने तो पानी से बपतिस्मा दिया, परन्तु तुम पवित्र आत्मा से बपतिस्मा पाओगे।’ 


👉अतः जबकि परमेश्वर ने उन्हें भी वही दान दिया, जो हमें प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने से मिला; *तो मैं कौन था जो परमेश्वर को रोक सकता था?”*


👉यह सुनकर, वे चुप रहे, और परमेश्वर की बड़ाई करके कहने लगे, “तब तो परमेश्वर ने अन्यजातियों को भी जीवन के लिये मन फिराव का दान दिया है।

(प्रेरितों के काम 11:15-18)


✍️पतरस ने यहां हाथ नहीं रखा!


👉मैं तो परमेश्वर की राज्य की बाते कर रहा था!


👉मैं तो प्रचार कर रहा था!


👉 *लिखा है परमेश्वर ने उन्हें वहीं दान दिया!*


👉पतरस ने हाथ नहीं रखा!

 

👉 *तो मैं कौन था जो परमेश्वर को रोक सकता था?”*


👉 *परमेश्वर को की कुरनेलियुस पर मत उतर मेरा हाथ आना जरूरी है!*


👉जब परमेश्वर खुद ही तय कर रहा है मैं कुरनेलियुस पर मैं कौन हूं उसकौ रोकने वाला!


👉यह सुनकर, वे चुप रहे, और परमेश्वर की बड़ाई करके कहने लगे, *“तब तो परमेश्वर ने अन्यजातियों को भी जीवन के लिये मन फिराव का दान दिया है।*

(प्रेरितों के काम 11:18)


✍️आप नहीं समझते!


👉 *और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी।*

(इफिसियों 1:13)


👉 *जिससे तुम पर छुटकारे के दिन के लिये छाप दी गई है।*  (इफिसियों 4:30)


✍️परमेश्वर खुद ही पवित्र आत्मा की छाप लगा देता है!


👉 *prophet की* 

👉 *इस की* 

👉 *उस की ,जरुरत नहीं है!*

👉 *आपको समझना होगा!*


👉 *और तुम्हारा तो उस पवित्र से अभिषेक हुआ है,* और तुम सब सत्य जानते हो।

(1 यूहन्ना 2:20)


✍️ *उस से (यीशु) से*


👉 *आपका अभिषेक किस ने किया?*


👉 *मेरा अभिषेक किस ने किया?*


✍️ *यीशु ने!*


*ध्यान दें:*


✍️आप पर किसी के हाथ की जरूरत नहीं है!


1.*किसी के हाथ की जरूरत नहीं है!*


2.*किसी के हाथ की जरूरत नहीं है!*


3.*किसी के हाथ की जरूरत नहीं है!*


*ध्यान से सूने:-*


✍️ *आज 90 प्रतिशत सेवक आपनी तरफ खींच रहे हैं!*


👉 *मेरे पास आओ!*


👉 *मैं प्रार्थना करूंगा, ये तब होगा!*


👉 *ये ministry देखे कितनी powerful है!*


👉 *Church देखे कितनी powerful है!*


👉 *ये pastor देखे कितनी powerful है!*


👉 *ऐसी छोटी छोटी videos powerful ministry की वहां भेजते हैं!*


👉 *ये देखो pastor जी हाथ रख रहे लोग नीचे गिर रहे हैं!*


👉 *अरे इस ने तो ये कर दिया!*


👉 *अरे इस‌ ने तो ये कर दिया!*


👉 *और कहते की‌ लोग देखे कितनी powerful है!*


👉 *और लोग attract (आकर्षित) हो जाते हैं!*


👉 *फिर उसको follow करते हैं, जो व्यक्ति वहां पर चमत्कार कर रहा है!*


👉 *फिर आप किस के follower बन जाते हैं!*


👉 *बजाएं यीशु आप follower बन जाते हैं, उस के!*


👉 *"यीशु कहता follow me"*


👉 *"ये सेवक कहते हैं follow us"*


*ध्यान दें:*


✍️ *इसलिए लिखा है, आज 90 प्रतिशत सेवक आपनी तरफ खींच रहे हैं!*

 

👉 *जबकि उन्हें यीशु की तरह भेजना था!*


👉तो बताए यीशु को गुस्सा आएगा के नहीं!


*ध्यान से सूने:-*


✍️ *आपको किस को follow करना है!*


👉और मेरी और भी भेड़ें हैं, जो इस भेड़शाला की नहीं; मुझे उनका भी लाना अवश्य है, वे मेरा शब्द सुनेंगी; *तब एक ही झुण्ड और एक ही चरवाहा होगा।*

 (यूहन्ना 10:16)

✍️वह मेरा शब्द सूनेगी!


👉 *किसी prophet का नहीं!*


👉 *किसी Apostille का नहीं!*


👉 *और यीशु की आवाज वो सूनाएगा जो यीशु को follow करता है!*


👉 *तब एक ही झुण्ड और एक ही चरवाहा होगा।*


👉 *एक ही Church होगा!*


👉 *एक pastor होगा:- यीशु*


*ध्यान से सूने:-*


✍️ *Hype कर देते हैं बड़ा चढ़ा कर अरे पंजाब* 


👉 *अरे वहा का pastor वो हाथ रखेगा*


👉तभी तो चलन चला है 


👉10 हजार 

👉20 हजार 

👉25 हजार


*सोच कर देखिए*...


👉ये चल रहा है, के नहीं चल रहा!


👉आपका चरवाहा यीशु है के नहीं!


👉 *आप किस को follow कर रहे हैं?*


👉 *आप को‌ सिर्फ यीशु को follow करना है और किसी को नहीं!*


*God bless you*

Wednesday, 24 August 2022

खुले सांड की तरह ( हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*आज मसीहत कैसी हो गई है?*


✍️ *खुले सांड की तरह*


👉 *इसका मतलब क्या है?*


*ध्यान से सूने*:-


👉उन दिनों में इस्राएलियों का कोई राजा न था; *जिसको जो ठीक जान पड़ता था वही वह करता था।*

(न्यायियों 21:25)


 ✍️ *जिसको जो ठीक जान पडता था वही वह करता था*


👉 *इसको कहते*


👉 *आपने मनमानी का सेवक*


👉 *आपने मनमानी की सेवकाई*


👉 *आपने मनमानी का प्रचारक*


👉 *आपने मनमानी की doctrines*


👇 *इसे कहते हैं खुला सांड*


✍️ *ये ही हुआ था इस्राइलीयो में जिसको जैसे ठीक लग रहा था वैसे चल रहा था!*


*सूने*:-


✍️ मसीह समाज मसीहा का है ,आपके बाप का नही!


👉Church (कलिसिया) तुम्हारा नहीं परमेश्वर का है!


👉Church पर आप आपनी Boss गिरी नहीं कर सकते हैं!


*सूने*:-


👉 *आपने मनमानी का सेवक*

👉 *आपने मनमानी की सेवकाई*

👉 *आपने मनमानी का प्रचारक*


👉 *आपने मनमानी की doctrines बनाते हैं*


 ✍️ *जिस को जैसा लग रहा है, वैसा कर रहा है!*


*सूने*:-


✍️ *कहते हैं तेल से प्रार्थना कर देगे Context अलग है!*


👉 *पर तेल की बोतलें बिक रही है, और लगातार बिक रही है और करोड़ों कमा रहे हैं!*


*सूने*:-


✍️ *आज पूरी दूनिया में यीशु के नाम पर खुब पैसे कमाए जा रहे हैं!*


👉 *जब की एक वक्त था जिसे Church कहते थे!*


👉 *जहां मन बदलते थे!*


👉 *जहां पापी उद्धार पाते थे!*


👉 *जहां जिन्दगी मिलती थी!*


👉 *वहीं Church की बिल्डिंग Commercial बन गई है!*


👉 *जहां पैसे छप रहे है!*


👉 *प्रार्थना का अलग Rate है!*

👉 *प्रचार का अलग Rate है!*

👉 *Worship का अलग Rate है!*

👉 *Musicals का अलग Rate है!*


*सूने*:-


✍️ *आज सब कुछ बिक रहा है!*


👉 *प्रचारक कहता मैं आऊंगा इतना Rate है!*

 

👉 *Worship का इतना Rate है!*


👉आज सब कुछ बीक रहा है!

👉आज सब कुछ बीक रहा है!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *हमे bible दी गई है मसीह समाज को तैयार करने के ,ना की पैसे कमाने के लिए!*


👉यीशु ने पवित्र शास्त्र मेरे और आपके हाथ किस लिए दिया है!

 

*सोचे*:-


👉मसीह समाज को तैयार करने के लिए ! 


👉ना bible से पैसे कमाने के लिए


*सूने*:-


👉अगर कोई पास्टर

👉अगर कोई प्रचारक

👉अगर कोई आराधक


👉 *पैसे कमाने के लिए आ रहा है तो उसके मुंह पर दरवाजा बंद करे ,उसे कहे नमस्ते!*


*सूने*:-


✍️ *प्रार्थना के लिए Rate नही लगना चाहिए!*


👉 *कहते हैं हाथ रखने का इतना Rate*


👉 *घर पर आने का इतना Rate*


*सूने*:-


✍️ऐसी प्रार्थना लुसिफर की है परमेश्वर की कभी नहीं हो सकती!


👉ऐसा सेवक लुसिफर का होगा परमेश्वर का कभी नहीं!


👉जो खुद को बेच रहा है यीशु मसीह के नाम पे!


👉 *ऐसों से सतर्क रहें सावधान रहें !*


*God bless you*

सेवा करने वाला, सेवक नरक ( हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*क्या सेवा करने वाला, सेवक नरक जा सकता है?*


✍️एक ऐसा वचन पढ़ते वक्त डर लगता है!


👉 *“जो मुझसे, ‘हे प्रभु, हे प्रभु’ कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा,* परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।

(मत्ती 7:21)


*मतलब*:-


✍️ *देशी,विदेशी कोई भी प्रचारक हो ठीक से नहीं समझाया तो?*


गई भैंस पानी में....


👉आप सोच भी नहीं सकते क्या हो जाएगा!


*उदाहरण*:-


👉 *मूसा ने परमेश्वर की बात को हल्के में ले लिया!*


*उदाहरण*:-


✍️आप देश के PM,CM, को हल्के में ले सकते हैं!


👉 *पर परमेश्वर को हल्के में नहीं लेना!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *यह कौन लोग है ?*


👉 *उस दिन बहुत लोग मुझसे कहेंगे;* ‘हे प्रभु, हे प्रभु, क्या हमने तेरे नाम से भविष्यद्वाणी नहीं की, और तेरे नाम से दुष्टात्माओं को नहीं निकाला, और तेरे नाम से बहुत अचम्भे के काम नहीं किए?’

(मत्ती 7:22)


✍️ ये बोतल वाले मसीह नहीं है!


*मतलब*:-


👉दूध पीने वाले!


✍️ *ये बाईबल के Christian है, इसमें!*


👉विशप है!

👉पास्टर है!

👉बाईबल टीचर हैं!

👉 भविष्यवक्ता है!


👉 *तब मैं उनसे खुलकर कह दूँगा,* ‘मैंने तुम को कभी नहीं जाना, हे कुकर्म करनेवालों, मेरे पास से चले जाओ।’

(मत्ती 7:23)


✍️‌ *न्याय के समय हम कहेंगे प्रभु पहचाना!*


👉मैं वो हूं जिसने मै पंजाब में सेवा की!


👉मैं वो हूं जिसने UP में सेवा की!


👉मैं वो हूं जिसने MP में सेवा की !


👉मैं वो हूं जिसने पूरे भारत में सेवा की!


👉 *यीशु सिंघासन पर बैठा होगा!*


👉 *और खुल कर कहेगा,मेरे पास से चले जाओ!*


*सूने*:-


👉हो सकता है आपने दारु नहीं पीया!


👉हो सकता है आपने व्यभिचार नही किया!


गाड़ी कहा अटक  जाएगी ....


👉 *एक काम नहीं किया?*


👉 *उसकी इच्छा पर नहीं चला!*


*उदाहरण*:-


✍️एक सेवक ने एक आदमी को बहुत बार कहा तोबा नहीं करोगे तो नरक जाओगे!


👉दोनों प्रभु के पास चले जाते हैं!

👉यीशु आपने सिंघासन पर बैठे हैं!


👉उस आदमी ने जिस ने तोबा नहीं की उसको पता है मुझे तो नरक जाना होगा!


👉वो आदमी जो नरक की तरफ जा ही रहा था! 


👉वो पीछे मुड़कर देखता है सेवक उसके पीछे आ रहा है! 


👉उस आदमी ने सेवक से पुछा तुम कियू नरक जा रहे हो?


👉 *सेवक बोला सब कुछ किया पर उसकी इच्छा पर नहीं चला!*


*मतलब*:-


👉 *उस दिन बहुत लोग मुझसे कहेंगे;* ‘हे प्रभु, हे प्रभु, क्या हमने तेरे नाम से भविष्यद्वाणी नहीं की, और तेरे नाम से दुष्टात्माओं को नहीं निकाला, और तेरे नाम से बहुत अचम्भे के काम नहीं किए?’

(मत्ती 7:22)


✍️पर उसकी इच्छा पर नहीं चला!


👉“जो मुझसे, ‘हे प्रभु, हे प्रभु’ कहता है, उनमें से हर एक स्वर्ग के राज्य में प्रवेश न करेगा, *परन्तु वही जो मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलता है।*

(मत्ती 7:21)


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *बाईबल हाथ में पकड़ कर नरक जा रहे हैं शर्म आनी चाहिए!*


👉 *सेवा मजाक नहीं!*


👉“सरदीस की कलीसिया के स्वर्गदूत को लिख: “जिसके पास परमेश्वर की सात आत्माएँ और सात तारे हैं, यह कहता है कि मैं तेरे कामों को जानता हूँ, कि तू जीवित तो कहलाता है, पर है मरा हुआ। जागृत हो, और उन वस्तुओं को जो बाकी रह गई हैं, और जो मिटने को है, उन्हें दृढ़ कर; *क्योंकि मैंने तेरे किसी काम को अपने परमेश्वर के निकट पूरा नहीं पाया।*

(प्रकाशितवाक्य 3:1-2)


✍️जो मिटने पर है:-


*मतलव* :-


✍️ *वो कौन‌ सा काम है ?*


👉परमेश्वर का काम (सेवा का काम)


👉जो काम रह गया है खत्म कब करेगा!


👉मैंने तेरे किसी काम को परमेश्वर के निकट पूरा नहीं पाया है!


👉इसलिए स्मरण कर, कि तूने किस रीति से शिक्षा प्राप्त की और सुनी थी, और उसमें बना रह, और मन फिरा: और यदि तू जागृत न रहेगा तो मैं चोर के समान आ जाऊँगा और तू कदापि न जान सकेगा, कि मैं किस घड़ी तुझ पर आ पड़ूँगा।

(प्रकाशितवाक्य 3:3)


✍️ *तु याद कर तुने कैसी शिक्षा पाई है!*


*सूने*:-


✍️ *गीत गाते हैं यीशु जल्दी आ जा वो आ गया तो problem हो जाएगी, क्यों


👉काम उल्टे पुल्टे है!


👉और उल्टा परमेश्वर को हुक्म देते हैं मेरी मिटिग में आ जाना!


👉सेवा मजाक नहीं है!


👉अन्दर आ कर भी (मसीह में) बाहर की तरह जी रहे हैं!


👉उस दिन अच्छे-अच्छे लाईन में नजर आएंगे!


👉 *जो कोई यह कहता है, “मैं उसे जान गया हूँ,” और उसकी आज्ञाओं को नहीं मानता,* वह झूठा है; और उसमें सत्य नहीं।

(1 यूहन्ना 2:4)


✍️ *उसकी आज्ञा को नहीं मानता!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *आप कहेंगे आपका किया problem है, आप का नहीं बाप का!*


*उदाहरण*:- 


✍️दो ड्राइवर गाड़ी में बैठे हैं :-


👉 एक ड्राइवर ठीक से नहीं चलाता तो दूसरे ड्राइवर को तकलीफ होती!


👉 *एक पास्टर ठीक से काम नहीं करता तो!* 


👉दूसरे पास्टर को तकलीफ होती है!


👉 *एक आराधक ठीक से काम नहीं करता तो!*


👉दूसरे आराधक को तकलीफ होती है!


👉 *एक बाईबल टीचर ठीक से काम नहीं करता तो!*


👉दूसरे बाईबल टीचर को तकलीफ होती है!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *सेवा मजाक नहीं है!*


👉 *ठीक से सीखाया है तो बच गए ,गलत सीखाया है तो फंस गए!*


*God bless you*

Tuesday, 23 August 2022

उद्धार पाने के बाद श्राप हमारे जीवन में बना रहता है (हिंदी )

 आज का विषय

किर्पा एक बार जरुर पढ़े


*क्या उद्धार पाने के बाद श्राप हमारे जीवन में बना रहता है* 


✍️ *क्या मसीह बनने के बाद श्राप हमारे जीवन में बना रहता है*

 

👉मेरी नौकरी चली गई

👉बच्चा मर गया

👉घर बिक गया

👉क्या उसके पीछे श्राप है


*सीधा जवाब है:- नहीं*


✍️ *मसीह बनने के बाद ऐसा कोई श्राप नहीं रहता*

 

👉 *इसलिए यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है:* पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं (2कुरि5:17)


✍️ *मसीहा बनने के बाद ऐसा कोई श्राप नहीं रहता*


👉 *क्योंकि न खतना, और न खतनारहित कुछ है, परन्तु नई सृष्टि महत्त्वपूर्ण है*

(गलतियां 6:15)


✍️पौलुश जादा जोर किस पर दे रहा है! 

 

👉 *नई सृष्टि पर*आप और हम क्या है नई सृष्टि*


👉 *पर तुम एक चुना हुआ वंश, और राज-पदधारी, याजकों का समाज, और पवित्र लोग, और परमेश्वर की निज प्रजा हो, इसलिए कि जिसने तुम्हें अंधकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण प्रगट करो। तुम पहले तो कुछ भी नहीं थे, पर अब परमेश्वर की प्रजा हो;* तुम पर दया नहीं हुई थी पर अब तुम पर दया हुई है!

(1पतरस 2:9-10)


✍️ *तो जो कोई यीशु में है नई सृष्टि है*


👉 *वाचा के लहु में है*

👉 *वो दुल्हन*

👉 *वो कलिसिया*

👉 *राज पदधारी जाजक है*

👉 *पवित्र समाज*

👉 *उस के वंशज हैं*


✍️ *तो फिर आपके जीवन में श्राप कैसे रह सकते हैं*


👉 *और विधियों का वह लेख और सहायक नियम जो हमारे नाम पर और हमारे विरोध में था मिटा डाला;* और उसे क्रूस पर कीलों से जड़कर सामने से हटा दिया है

(कुलसिया 2:14)


👉 *इसलिए अब जो मसीह यीशु में हैं, उन पर दण्ड की आज्ञा नहीं*(रोमिया 8:1)


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *आपको लगता है मेरे जीवन में कोई बन्धन है,तो वो क्यों है!*


✍️ *कोई वजह है?*


✨ *जो सुसमाचार नहीं सूनाता*


👉 *यदि मैं सुसमाचार सुनाऊँ, तो मेरा कुछ घमण्ड नहीं; क्योंकि यह तो मेरे लिये अवश्य है; और यदि मैं सुसमाचार न सुनाऊँ, तो मुझ पर हाय!* (1कुरि 9:16)


✨ *जो प्रभु को प्यार नहीं करता*-


👉 *पर मुझे तेरे विरुद्ध यह कहना है कि तूने अपना पहला सा प्रेम छोड़ दिया है।* इसलिए स्मरण कर, कि तू कहाँ से गिरा है, और मन फिरा और पहले के समान काम कर; और यदि तू मन न फिराएगा, तो मैं तेरे पास आकर तेरी दीवट को उसके स्थान से हटा दूँगा

(प्रकाशित 2:4-5)


✍️ *आपकी गलतीयो के कारण आपका बिज़नस, आपका परिवार, नौकरी,घर में प्रोब्लम है*


👉 *आप श्राप को चैक मत किजिए पाप को चैक किजिए*


👉 *आपके पूराने जीवन का कोई भी श्राप अब आपके जीवन में नहीं आएगा*


👉 *अगर मसीह में ठीक चल रहे हैं तो!*


✍️ *कौन कौन से श्राप टुट्ट गए है*


( *यीशु ने सलीब पर किलो से जड़कर निकाल दिया*)


👉 *आपके पापों का श्राप*


👉 *परिवारिक श्राप*


👉 *पूर्वजों का श्राप*


👉 *दूशमनो का श्राप (जादू-टोना)*


 *सवाल*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *क्या किसी के श्राप देने से हम श्रापित हो जाते हैं?*


*जवाब* नहीं


👉आपको किसी के श्राप देने से डरना नही चाहिए!


*ध्यान दें* 


✍️किसी के धोखे में नहीं आना! 


👉 *किसी तेल की बोतल*


👉 *पानी की बोतल*


👉 *प्रार्थना बीज या प्रार्थना*


👉 *विक्षेष पर जो कहता है उस से प्रार्थना करने से*


👉 *तेल की बोतल ले जाओ श्राप टृट जाएंगे*


👉 *पानी ले जाओ श्राप टृट हो जाएंगे*


👉 *प्रार्थना बीज भेज दो आपका श्राप टृट जाएगा*


*ऐसे धोखो से बचें*


✍️जो ऐसा कहते हैं करते हैं झूठ है गलत है


👉 *यीशु का लहु काफी है*


👉 *हमे ऐसे पर विश्वास नहीं करना है*


👉 *प्रार्थना विक्षेष*:- विक्षेष व्यक्ति से उस से प्रार्थना करवाए


👉कुछ ने तो विक्षेष प्रार्थना का रेट भी रखा है


*मैं फिर कहता हूं मसीह बनने के बाद कोई श्राप नहीं रहता*


*God bless you*

Friday, 19 August 2022

उद्धार पाने के बाद श्राप हमारे (हिंदी )

 आज का विषय

किर्पा एक बार जरुर पढ़े


*क्या उद्धार पाने के बाद श्राप हमारे जीवन में बना रहता है* 


✍️ *क्या मसीह बनने के बाद श्राप हमारे जीवन में बना रहता है*

 

👉मेरी नौकरी चली गई

👉बच्चा मर गया

👉घर बिक गया

👉क्या उसके पीछे श्राप है


*सीधा जवाब है:- नहीं*


✍️ *मसीह बनने के बाद ऐसा कोई श्राप नहीं रहता*

 

👉 *इसलिए यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है:* पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं (2कुरि5:17)


✍️ *मसीहा बनने के बाद ऐसा कोई श्राप नहीं रहता*


👉 *क्योंकि न खतना, और न खतनारहित कुछ है, परन्तु नई सृष्टि महत्त्वपूर्ण है*

(गलतियां 6:15)


✍️पौलुश जादा जोर किस पर दे रहा है! 

 

👉 *नई सृष्टि पर*आप और हम क्या है नई सृष्टि*


👉 *पर तुम एक चुना हुआ वंश, और राज-पदधारी, याजकों का समाज, और पवित्र लोग, और परमेश्वर की निज प्रजा हो, इसलिए कि जिसने तुम्हें अंधकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण प्रगट करो। तुम पहले तो कुछ भी नहीं थे, पर अब परमेश्वर की प्रजा हो;* तुम पर दया नहीं हुई थी पर अब तुम पर दया हुई है!

(1पतरस 2:9-10)


✍️ *तो जो कोई यीशु में है नई सृष्टि है*


👉 *वाचा के लहु में है*

👉 *वो दुल्हन*

👉 *वो कलिसिया*

👉 *राज पदधारी जाजक है*

👉 *पवित्र समाज*

👉 *उस के वंशज हैं*


✍️ *तो फिर आपके जीवन में श्राप कैसे रह सकते हैं*


👉 *और विधियों का वह लेख और सहायक नियम जो हमारे नाम पर और हमारे विरोध में था मिटा डाला;* और उसे क्रूस पर कीलों से जड़कर सामने से हटा दिया है

(कुलसिया 2:14)


👉 *इसलिए अब जो मसीह यीशु में हैं, उन पर दण्ड की आज्ञा नहीं*(रोमिया 8:1)


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *आपको लगता है मेरे जीवन में कोई बन्धन है,तो वो क्यों है!*


✍️ *कोई वजह है?*


✨ *जो सुसमाचार नहीं सूनाता*


👉 *यदि मैं सुसमाचार सुनाऊँ, तो मेरा कुछ घमण्ड नहीं; क्योंकि यह तो मेरे लिये अवश्य है; और यदि मैं सुसमाचार न सुनाऊँ, तो मुझ पर हाय!* (1कुरि 9:16)


✨ *जो प्रभु को प्यार नहीं करता*-


👉 *पर मुझे तेरे विरुद्ध यह कहना है कि तूने अपना पहला सा प्रेम छोड़ दिया है।* इसलिए स्मरण कर, कि तू कहाँ से गिरा है, और मन फिरा और पहले के समान काम कर; और यदि तू मन न फिराएगा, तो मैं तेरे पास आकर तेरी दीवट को उसके स्थान से हटा दूँगा

(प्रकाशित 2:4-5)


✍️ *आपकी गलतीयो के कारण आपका बिज़नस, आपका परिवार, नौकरी,घर में प्रोब्लम है*


👉 *आप श्राप को चैक मत किजिए पाप को चैक किजिए*


👉 *आपके पूराने जीवन का कोई भी श्राप अब आपके जीवन में नहीं आएगा*


👉 *अगर मसीह में ठीक चल रहे हैं तो!*


✍️ *कौन कौन से श्राप टुट्ट गए है*


( *यीशु ने सलीब पर किलो से जड़कर निकाल दिया*)


👉 *आपके पापों का श्राप*


👉 *परिवारिक श्राप*


👉 *पूर्वजों का श्राप*


👉 *दूशमनो का श्राप (जादू-टोना)*


 *सवाल*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *क्या किसी के श्राप देने से हम श्रापित हो जाते हैं?*


*जवाब* नहीं


👉आपको किसी के श्राप देने से डरना नही चाहिए!


*ध्यान दें* 


✍️किसी के धोखे में नहीं आना! 


👉 *किसी तेल की बोतल*


👉 *पानी की बोतल*


👉 *प्रार्थना बीज या प्रार्थना*


👉 *विक्षेष पर जो कहता है उस से प्रार्थना करने से*


👉 *तेल की बोतल ले जाओ श्राप टृट जाएंगे*


👉 *पानी ले जाओ श्राप टृट हो जाएंगे*


👉 *प्रार्थना बीज भेज दो आपका श्राप टृट जाएगा*


*ऐसे धोखो से बचें*


✍️जो ऐसा कहते हैं करते हैं झूठ है गलत है


👉 *यीशु का लहु काफी है*


👉 *हमे ऐसे पर विश्वास नहीं करना है*


👉 *प्रार्थना विक्षेष*:- विक्षेष व्यक्ति से उस से प्रार्थना करवाए


👉कुछ ने तो विक्षेष प्रार्थना का रेट भी रखा है


*मैं फिर कहता हूं मसीह बनने के बाद कोई श्राप नहीं रहता*


*God bless you*

का सेवक चर्च के सदस्य से! (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


 *चर्च का सेवक चर्च के सदस्य से!*

*सही को सही और गलत को गलत बोलने की हिम्मत रखे*


✍️यह यीशु का statement है सही को सही बोले गलत को गलत बोले!


👉चर्च का सेवक चर्च के सदस्य से सही बोले!


*सूने*:-


✍️कुछ कहेंगे pastor जी आप न्याय कर रहो!


👉मैं न्याय नहीं कर सतर्क कर रहा हूं!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *कुछ सेवक क्या करते हैं?*


👉चर्च का सदस्य अगर थोड़ा सा अमीर है!


👉पैसा जायद देता है, offering ज्यादा देता है


👉तो उसको correction कम करते!


👉अगर कोई गरीब है पैसा कम देता है, offering  कम देता है


👉 *तो उसको जबरदस्त correction करते हैं!*


👉ये गलत है, वो गलत है!


👉 "तो प्रश्न उठता है"


👉तो यहां चर्च का सेवक आपने चर्च मैंबर के साथ क्या कर रहा है!


👉Compromise कर रहा है!

(चर्च के सदस्य के साथ में गड़बड़ कर रहा है)


👉 *तो फिर यह वचन आ जाएगा*:-


👉 *परन्तु तुम्हारी बात हाँ की हाँ, या नहीं की नहीं हो; क्योंकि जो कुछ इससे अधिक होता है वह बुराई से होता है।*

(मत्ती 5:37)


✍️चर्च का सेवक हिम्मत रखें!


👉अगर कोई लाख रूपए offering भी देता है!


👉चर्च को कितना 

donation देते हो!


👉अगर गलत है तो कहे गलत है!


👉उस से कोई फर्क नहीं पड़ता!


👉 *तुम यहां गलत हो*


*मतलव:-*


👉दारु पी रहे हो, तुम यहां गलत हो!


👉व्यविचार कर रहे हो ,तुम यहां पर गलत हो!


👉गलत business कर रहे हो, तुम यहां पर गलत हो! 


*सूने*:-


✍️वो पैसा किस काम का जिस से परमेश्वर खुश नहीं हैं!


👉आपके चर्च में कोई लाख रुपए donation दे रहा है!


👉वो पैसा किस काम का जो गलत है!


*सूने*:-


✍️आप कोई भी सेवक हो 


👉National हो या

international 


👉देशी हो या विदेशी!


👉छोटा चर्च हो या बड़ा चर्च!


👉साईकल वाला pastor हो या P M W वाला pastor


👉मैं उन सभी सेवको से कहना चाहता हूं!


👉चर्च के सदस्य के साथ में 

कभी- कभी!


👉कभी भी compromise नहीं करना!


👉जो गलत है कहे गलत है जो सही है बोले सही है!


👉 *सत्य बोलने की हिम्मत रखो!*


*इस पर और बात करेंगे*.....


*God bless you*

Thursday, 18 August 2022

बारां जरुरी बातें (छ:वी,सातवीं,और आठवी, बात) (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*बारां जरुरी बातें जो हर एक विश्वासी को जानना बहुत जरूरी है*


 *छ:वी,सातवीं,और आठवी, बात*


*क्या हमें यीशु का जन्मदिन (Christmas) मनाना चाहिए ?*


*क्या हमें यीशु का मृत्यु दिन (Good Friday) मनाना चाहिए ?*


*क्या हमें यीशु का पुनरुत्थान (Easter Sunday) दिवस मनाना चाहिए ?*


✍️ *मसीहत में तीन ऐसे त्यौहार है!*


👉 *Christmas :- जन्मदिन*


👉 *Good Friday :- मृत्यु दिन*


👉 *Easter Sunday :- जी उठना*


✍️कुछ Christians (मसीह) कहते है अगर आपने :-


👉 Christmas :- जन्मदिन

👉 Good Friday:- मृत्यु दिन

👉 Easter Sunday:- जी उठाना नहीं मनाया तो,


👉 *आप Christian (मसीह) नहीं है!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *इस का मतलव ये है तो फिर साल में तीन बार मसीह है ये प्रशन उठता है?*


👉 आप को समझना होगा आप साल में तीन बार के मसीह नहीं प्रतिदिन के मसीह है!


👉आपको समझना होगा !

👉Christmas :- जन्मदिन

👉Good Friday :- मृत्यु दिन

👉Easter  Sunday :- जी उठना!


👉आपके लिए नही है! 


*ध्यान से सूने*:-


✍️बलकि :-

👉Christmas :- जन्मदिन!

👉Good Friday :- मृत्यु दिन!

👉Easter Sunday:- जी उठना!


👉 *आपके द्वारा दूसरों के लिए है!*

 

👉 *हम दूसरों को ये मैसेज दे सकते हैं!*


👉 *ये पैगाम सूना सकते हैं!* 

👉 *प्रचार कर सकते हैं!*


✍️ *आज से 2000 पहले ऐसी घटना घटी थी!*


👉हमें समझना होगा !


👉 *यीशु हर साल पैदा नहीं होता!*


👉 *यीशु हर साल नहीं मरता!*


👉 *यीशु हर साल जीन्दा नहीं होता!*


*सूने* :- 


👉यीशु एक बार जन्म लिया!

👉यीशु एक मरा!

👉और हमेशा के जी उठा!


*सूने*:-


✍️हम हर साल यीशु को पैदा नहीं करते! 


👉अगर कोई ऐसा करता है तो वो मूर्ख है!


👉 हम हर साल यीश को नहीं मरते!


👉 अगर ऐसा कोई करता है तो वो मूर्ख है!


👉हम हर साल यीशु को जीन्दा नहीं करते!


👉 *ऐसा कोई करता है मूर्ख वो है!*


*सूने*:-


✍️आपके लिए!

👉Christmas :- जन्मदिन

👉Good Friday :- मृत्यु दिन

👉Easter Sunday:- जी उठना!


👉एक बार आता है आपके Life में,जब आपने उद्धार पाया था!


*सूने*:-


👉उसके बाद नये कपड़े पहने!

👉घर को पैन्ट मारो!


👉खाना खाओ!

आपको जैसा करना है वैसा  करो !


👉पर ये कह कर नहीं आज यीशु का जन्म दिन है!


👉ये गलत हो जाएगा !


👉हम प्रतिदिन यीशु को लेकर चलते हैं!

(या लेकर चलना है)


👉साल में तीन बार नही!


*God bless you*

बारां जरुरी बातें (नौ:वी बात ) (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*बारां जरुरी बातें जो हर एक विश्वासी को जानना बहुत जरूरी है*


*नौ:वी बात*


*उपवास का कौन सा दिन सही है*


✍️ मैंने ये नहीं कहा उपवास कैसे करना है, या उपवास के तरीके कैसे है!


👉 *कुछ लोग पूछते पास्टर जी कौन से दिन उपवास करे!*


👉कियोकि कुछ लोग हिन्दू बैकग्राउंड से आते हैं!


👉कुछ मुस्लिम बैकग्राउंड से आते है!


👉कुछ अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं!


✍️ जब वो मसीह बन जाते हैं 


👉उनके मन में प्रशन उठता! 


👉पहले हम उन दिनों में करते थे! 

👉उस दिन करते थे!

 👉इस दिन करते थे!


👉 *अब हम कौन से दिन करे?*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ तो मैं आपको बता दू उपवास का कोई दिन फिक्स नहीं है!


👉शुक्रवार को ही करना है ऐसा को फिक्स नहीं है!


👉ऐसा कोई (प्रेशर) दबाव नहीं है!


👉आप कोई भी उपवास कर सकते है!


👉खास करके उन महिलाओं को लगता जब उनका मंथली प्रॉब्लम तीन दिन का आता है!


👉  *क्या वो उपवास कर सकती हैं?*


👉जी हां कर सकती है 


👉उसके बाद भी कर सकती है


👉जी कर सकती हैं


👉ऐसे ही पुरुषो के लिए भी है सर आप जब चाहें उपवास कर सकते हैं!


👉ऐसा कोई (रूल) नियम नहीं आप जब चाहे उपवास कर सकते हैं!


👉 *पर याद रहे पवित्र आत्मा की अगुवाई में ही करना है!*


👉 *तब आत्मा ने तुरन्त उसको जंगल की ओर भेजा।* 

(मरकुस 1.12)


*God bless you*

बारां जरुरी बातें (दस: वीं बात) (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*बारां जरुरी बातें जो हर एक विश्वासी को जानना बहुत जरूरी है*


*दस: वीं बात*


 *क्या बाईबल की संख्या (या संख्याऐ) को महत्व देना चाहिए ?*


✍️शायद आप नहीं समझे होंगे ,आपने कभी नहीं सूना होगा मैं बताता हूं!


👉नंबर तीन 

👉नंबर  छह

👉नंबर सात

👉नंबर नौ

👉नंबर बारा

👉और नंबर चालीस ऐसी कुछ संख्याऐ!


✍️ *अक्सर देखा गया!*

👉नंबर तीन

👉नंबर सात

👉नंबर नौ

👉नंबर चालीस

नंबर चालीस संख्या पूराने नियम में बहुत बार आया है!


👉ऐसा आंकड़ा चलता रहता है!


*सूने*:-


✍️ कुछ लोग कहते !


👉तीन नंबर मतलव:- पवित्र नंबर


👉सात नंबर मतलव:- पवित्र नंबर!


👉नौ नंबर मतलव:- पवित्र नंबर!


*सूने*:-


✍️हम किसी अंधविश्वास वाले लोग नहीं है! 


👉 *हमें किसी विशेष नंबर को लेकर नहीं चलना है!*


👉जैसे मुस्लिम लोग लेकर चलते हैं!


👉 मसीहत में (बाईबल में) ऐसा कोई नंबर नहीं है!


👉एक से लेकर सौ तक एक से लेकर लाख तक आपका हर नंबर परमेश्वर की तरफ से है ,आपके लिए है !


👉 *ऐसा कोई नंबर स्पेशल नंबर नहीं है!* 


*सूने*:-


✍️गाडी का नंबर मुबाईल का नंबर !


👉सात रखो! 

👉तीन रखो!


👉 *लेकिन कोई विशेष नंबर को लेकर नही चलना (follow नही करना) है!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *नंबर से परमेश्वर का कोई लेना देना नहीं है!*


👉नंबर के ऊपर बहुत लोगों के अलग-अलग विचार है!


👉बहुत लोगो ने नंबर को लेकर प्रचार भी  किया है !


👉चालीस, चालीस, चालीस

👉सात,सात,सात


👉आप अपने तरीके से जो चाहो शिखा सकते हो, लोजिक लगा सकते हो!


👉मैं उस के खिलाफ नहीं हूं आपको कोई प्रकाशन मिला ठीक है!


👉 *पर नंबर को पवित्र ठहराकर मत प्रचार किजिए, के नंबर पवित्र है!*


👉नंबर बहुत (imported) महत्वपूर्ण होता है!


👉अगर नंबर ये नहीं तो.....

👉बाकी आप समझदार है...


👉 *सब नंबर अच्छे है!*


*God bless you*

बारां जरुरी बातें (ग्यारवीं बात ) (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*बारां जरुरी बातें जो हर एक विश्वासी को जानना बहुत जरूरी है*


*ग्यारवीं बात*


*प्रभु की प्रार्थना का महत्व कितना है ?*


✍️पचास प्रतिशत कैथिलिक पूरी दुनिया में इसको बहुत follow करते!


👉जो कहते हैं प्रभु की प्रार्थना!


👉मैथोडिस्ट :-

👉सी,एन,आई :-

👉पेन्तिकुसटल :-

👉मैन,लाईन :-

👉सैड,लाईन :-

और भी ....


👉आज कल उन्होंने ने भी follow किया है!


👉जैसे ही चर्च खत्म होती है वो इस को बोले बिना नहीं जाते!


*सूने*:-


*दो धारणाएं*


✍️ *सब से पहले दो धारणाएं खत्म कर देता हूं!*


👉मतलव:-  *clear कर देता हूं!*


⭐ *Lord prayer* :- 


👉 *ये प्रभु की प्रार्थना नहीं*


👉 *ये प्रभु का शिखाया हूआ प्रार्थना है!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️अगर ये प्रभु की प्रार्थना होती तो प्रभु कह रहा होता मेरे पाप क्षमा कर!


👉फिर तो ये गलत हो गया कियोकि प्रभु पापी नहीं है!


👉तो ये कैन्सल हो गया !


⭐ *दूसरी धारणा*:-


👉 *कुछ कहते ये प्रार्थना करने से प्रभु की स्पैशल आशीष आती है!*


👉इस को कहते हैं तो आलोकीत चीजें होंगी!


👉ऐसा कुछ नहीं होता!


👉यीशु ने उस वक्त चेलों को प्रार्थना का ये पैटन दिया था!


👉 *“अतः तुम इस रीति से प्रार्थना किया करो:* ‘हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में हैं; तेरा नाम पवित्र  माना जाए।  

तेरा राज्य आए। तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग में पूरी होती है, वैसे पृथ्वी पर भी हो। ‘हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे। ‘और जिस प्रकार हमने अपने अपराधियों को क्षमा किया है, वैसे ही तू भी हमारे अपराधों को क्षमा कर। ‘और हमें परीक्षा में न ला, परन्तु बुराई से बचा; [क्योंकि राज्य और पराक्रम और महिमा सदा तेरे ही है।’ आमीन।]

(मत्ती 6:9-13)


*ध्यान से सूने*:-


👉इसी रीति से आत्मा भी हमारी दुर्बलता में सहायता करता है, *क्योंकि हम नहीं जानते, कि प्रार्थना किस रीति से करना चाहिए*; परन्तु आत्मा आप ही ऐसी आहें भर भरकर जो बयान से बाहर है, हमारे लिये विनती करता है।

(रोमियों 8:26)


✍️ इसका मतलव:- *जब पवित्र आत्मा आपके अन्दर है पवित्र आत्मा आपको शिखाऐगा, कैसे प्रार्थना करना है!*


👉 *इसका मतलब है हमें पवित्र आत्मा के तरीके से चलना है!*


👉 *या पवित्र आत्मा के तरीके से प्रार्थना करना है!*


👉 *मैं ये नही कह रहा हूं ये प्रार्थना करना गलत है!*


👉मैं यह कह रहा हूं इसे नियम बनाकर चलना गलत है! 

(या रुडीवादी में नहीं चलना)


👉आप स्वतंत्र है!


👉जैसे आप अपने बच्चों से!

👉आपने परिवार से!

👉आपने दोसतो बात करते हैं!


👉 *वैसे ही आप आपने प्रभु से बात (प्रार्थना) करें!*


*God bless you*

Denomination या यीशु ( बारहवीं बात ) ( हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*बारां जरुरी बातें जो हर एक विश्वासी को जानना बहुत जरूरी है*


*बारहवीं बात*


*Denomination या यीशु*


✍️कुछ लोग कहते हैं मैंने यीशु को पा लिया!


👉अब आगे क्या है!


👉तो कहते हैं आपको कलिसिया (चर्च) से जूडना है!


👉कलिसिया (चर्च) गलत नहीं है !


👉मैं भी पास्टर हूं और लोगों को कलिसिया (चर्च) में जोड़ता हूं!


*सूने*:-


✍️लेकिन एक धारणा गलत है!


👉यीशु को ढुढते-ढुढते हम पहोच जाते हैं चर्च !


👉उस चर्च ने हमें किस से जोडना है यीशु से!


👉 *पर पता है क्या होता?*


*सूने*:-


✍️ 90 प्रतिशत क्या होता है


👉यीशु को ढुढते-ढुंढते पहोच जाते हैं चर्च 


👉कोई भी बंदा कहीं का भी बंदा जब चर्च पहोंचता है! 


👉उसे यीशु कम पास्टर ज्यादा दिखाई देता है!


👉पास्टर के रुल ज्यादा दिखाई देते हैं!


👉पास्टर के तरीके ज्यादा दिखते है!


👉पास्टर का डर ज्यादा दिखाई देता है!


👉चर्च के रुल ज्यादा दिखाई देते हैं!


👉ऐसे आना है!

👉ऐसे वैसे नहीं आना!

👉ये करना है!

👉ये नहीं करना!


👉तो वो बंदा कहता है अच्छा ये यीशु!


👉उसे पूरी जिंदगी असली यीशु तो नही मिलता !


👉पर चर्च के तरीके का यीशु मिलता है!


👉और ऐसे करते-करते बंदे मर जाते हैं!


✍️ *तो ये विषा है*:-


*Denomination या यीशु?*


*सूने*:-


👉हमें यीशु को follow करना है!


👉दूनिया का कोई भी चर्च हो अगर वहां असली यीशु नहीं मिल रहा!


👉अगर वहां बाईबल का यीशु नहीं मिल रहा!


👉 *तो वो चर्च गलत है*


👉 *आप यीशु के पीछे चले थे!* 


👉 *आपको यीशु के पीछे ही चलना है!*


👉मैं भी अपनी कलिसिया (चर्च) को भी ये ही शिखाता!


👉अब कुछ बुद्धिजीव पास्टर या अधूरे ज्ञान के देखेगे!


👉 *तो आपको समझना सर!*


👉कलिसिया (चर्च) आपका नही है!


👉पुलपीट का नही है!

👉बाईबल आपकी नहीं है!


👉कलिसिया (चर्च) के लोग!  (मैंबर) 


👉चाहे दस है!

👉चाहे दस लाख!


👉 *वो आपकी जागीर नहीं है!*


👉 *वो यीशु के लोग है!*


👉 यीशु ने कहा मेरी भेड़ें मेरी आवाज सुनेगी!


👉 इसलिए चर्च के पुलपिट पर Saturday या Sunday कोई भी दिन करो!


👉लेकिन कलिसिया (चर्च) को यीशु की आवाज सूनाओ!


*God bless you*

Wednesday, 17 August 2022

बारां जरुरी बातें (पहली बात ) (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े लें


*बारां जरुरी बातें जो हर एक विश्वासी को जानना बहुत जरूरी है*


*पहली बात:- दस आज्ञाए*


✍️ *क्या हमें मूसा की दस आज्ञाओ का पालन करना है?*

👉 जब हम पूराना नियम पढते है खास कर करके पांच किताबे ,

👉उत्पति

👉निर्गम

👉लैव्यव्यवस्था

👉गिनती 

👉व्यवस्थाविवरण


✍️वहां पर हम देखते हैं "दस आज्ञाए" परमेश्वर ने आपने हाथ से लिखा कर मूसा को दी थी! 


👉और ये हिदायत दी ताकि दस आज्ञाओं का पालन करना (compulsory) लाजमी हो!


✍️पर जब हम नये नियम में आते हैं (यीशु में आते हैं)!


👉जहां कहते हैं,अनुग्रह आ गया!


👉 क्योंकि उसकी परिपूर्णता से हम सब ने प्राप्त किया अर्थात् अनुग्रह पर अनुग्रह। इसलिए कि व्यवस्था तो मूसा के द्वारा दी गई, *परन्तु अनुग्रह और सच्चाई यीशु मसीह के द्वारा पहुँची।*

(यूहन्ना 1:16-17)


✍️ *तो क्या अनुग्रह के युग में ,आज दस आज्ञाओं को मानना जरुरी है?*


*ध्यान से सूने*:- 


👉अगर कोई कहे व्यवस्था में लिखा है, इसलिए मानना है!


👉परमेश्वर का हर वचन जब तक यीशु नहीं आ जाता (permanent) स्थायी है !


👉लाभदायक है!

👉हमेशा के लिए है!


✍️ लेकिन अगर कोई ये शिखाए!


👉 *इस को नहीं माना तो आपका उद्धार नहीं होगा!*


👉इस को नहीं माना तो आप अभी तक विश्वासी नहीं है!


👉इस को नहीं माना मतलव :- दस आज्ञाओं को


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *दस आज्ञाओं दो हिस्सों में बांट सकते हैं*


⭐ *परमेश्वर के प्रति*:-


⭐ *मनुष्य सके प्रति*:-


👉जिसे यीशु ने भी बखूबी बताया!


👉 *परमेश्वर से प्रेम करना!*


👉 *मनुष्य से प्रेम करना!*


✍️दस आज्ञाओं से भी ज्यादा और भी बहुत (subject) विषय है!(व्यवस्था के नियमों में) 


👉कई कहे इस को नहीं माना तो आप विश्वासी नही!  


👉इस को नहीं माना तो आप स्वर्ग नहीं जाओ!


👉ऐसा कोई शिखाए तो ये गलत हो जाएगा!


✍️ *मैं तो कहता हूं दस आज्ञा ही नहीं पूराने या नये नियम में सब आज्ञाए जो व्यवस्था से हटके है मानना है!*


👉सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है और उपदेश, और समझाने, और सुधारने, और धार्मिकता की शिक्षा के लिये लाभदायक है,

(2 तीमुथियुस 3:16)


✍️context को भी देखना है!


👉 *जैसे दांत के बदले दांत आदि*..


👉अगर कोई कहे व्यवस्था का नियम है, इसे मानना लाजमी है!


👉हम आज इन्हें नही मान सकते!


👉 *ये गलत हो जाएगा!*


👉 *आपको परमेश्वर से प्यार है ,नये नियम में जितनी आज्ञाए है उन्हे माने*


*God bless you*

बारां जरुरी बातें (चौथी बात) (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*बारां जरुरी बातें जो हर एक विश्वासी को जानना बहुत जरूरी है*

         

 *चौथी बात*


*क्या (Sunday) रविवार का दिन ही सही है आराधना के लिए?*


✍️इस पर भी कुछ लोग सवाल पूछते है!


👉 *आराधना का दिन Saturday हो या Sunday हो*


👉 *इस से कोई फर्क नहीं पड़ता!*


👉 *कुछ लोग कहते हैं Sunday (compulsory) लाजमी आ रहा है!*


👉 *कौन लोग कहते हैं?* 


👉मैन लाईन,ओफ लाईन,सेड 

लाईन,पिन्तेकुस्त वाले कहते हैं! 


👉अगर आप Sunday चर्च नहीं आए, आप बंधन में आ जाओगे!


👉 *वो कहते हैं आप नौकरी करो बिज़नस करो!*


👉पर Sunday चर्च जरुर आना है!


👉Sunday नही आए आप बंधन में आ जाएंगे मुश्किल में आ जाएंगे!


👉Sunday नही आए तो आप विश्वासी नही है ये शिखाते है!


👉ये भी शिखाते है अगर आप Sunday चर्च नहीं गए, आप को आशीष नहीं मिलेगी !


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *Sunday का कैलेंडर सोलमी सदी के आस पास पहोंचा होगा!* 


👉उस से पहले 


👉पहला दिन


👉दूसरा दिन 


👉तीसरा दिन


👉चौथा दिन ऐसे करके मानते थे!


👉 *आप कभी भी परमेश्वर की आराधना कर सकते हैं!*


👉 *हर दिन कर सकते हैं!*


👉 *और वे प्रतिदिन एक मन होकर मन्दिर में इकट्ठे होते थे,* और घर-घर रोटी तोड़ते हुए आनन्द और मन की सिधाई से भोजन किया करते थे। और परमेश्वर की स्तुति करते थे, और सब लोग उनसे प्रसन्न थे; और जो उद्धार पाते थे, उनको प्रभु प्रतिदिन उनमें मिला देता था।

(प्रेरितों के काम 2:46-47)


✍️ *प्रतिदिन परमेश्वर की संगति करते थे!*


👉 *Saturday हो या Sunday कोई फर्क नहीं पड़ता!*


👉 *हमें Sunday चर्च जाना है, पर डर कर नहीं या किसी दबाव में नहीं!*


*God bless you*

बारां जरुरी बातें जो हर एक ( तिसरी बात) (हिंदी)

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े लें


*बारां जरुरी बातें जो हर एक विश्वासी को जानना बहुत जरूरी है*


 *तीसरी बात*


*क्या हमें सब्त का दिन मनाना चाहिए ?*


✍️ *सब्त आता है व्यवस्था में जिसे विश्राम दिन भी कहते है!*


👉 *जो यहूदियों के हिसाब से शनिवार है!*


👉 *आपको ये समझना है सातों दिन प्रभु का है!*


👉 *ना Monday, important है*


👉 *ना Tuesday, important है*


👉 *ना Wednesday, important है*


👉 *ना Tuesday, important है*


👉 *ना Friday, important है*


👉 *ना Saturday, important है*


👉 *ना Sunday, important है*


👉 *सातों दिन प्रभु का है*


👉 *30 दिन प्रभु का है*


👉 *365 दिन प्रभु का है*


👉 *हर दिन प्रभु का है*


👉 *हर पल प्रभु का है*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *Saturday आपके लिए बिल्कुल भी (important) महत्वपूर्ण नही है!*


👉 *आप जब चाहो अराधना करो!* 


👉 *जब चाहो प्रभु के पास जाओ!*


👉 *जब चाहो कलिसिया खोलो!*


👉 *कौन सा भी दिन खोलो!*


👉 *Saturday आपके लिए बिल्कुल भी important नहीं!*

👉 *या सब्त आपके इसलिए important नहीं!*


👉 इसलिए खाने-पीने या पर्व या नये चाँद, या सब्त के विषय में तुम्हारा कोई फैसला न करे। *क्योंकि ये सब आनेवाली बातों की छाया हैं, पर मूल वस्तुएँ मसीह की हैं।*

(कुलुस्सियों 2:16-17)


✍️ *यह पडछाई है (व्यवस्था) जो टल जाएगी!*


👉 *कौन सी बातें व्यवस्था की बाते!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *आपको किसी प्रकार के सब्त के दिन के अधिन रह कर या किसी के डर से किसी के Saturday के चर्च में नहीं जाना है!*


👉कुछ Saturday मिशन वाले और माता यरुशलेम वाले भी यही सिखाते की Saturday को ही जाना है!


*ध्यान से सूने*:-


👉आप Saturday जाओ

👉आप Sunday, जाओ

👉आप Friday, जाओ 


👉 *आप कोई भी दिन जाओ!*


👉 *आप स्वतंत्र है!*


👉 *आप कोई भी दिन कहीं पर भी खुले आसमान के नीचे कहीं पर भी प्रभु की आराधना कर सकते!*


👉 *परमेश्वर आपके अन्दर है!* 


👉 *परमेश्वर की उपस्थिति आपके अन्दर है, इस बात को आपको समझना होगा!*


*God bless you*

Monday, 15 August 2022

बाइबल को पढ़ते समय में बहुत सतर्क रहना होगा ( हिंदी )

 आज का विषय 

एक बार जरुर पढ़े लें


*बाइबल को पढ़ते समय में बहुत सतर्क रहना होगा*


 *क्यों ?????*


✍️ *इतने सारे क्यों जानबूझकर इसलिए डाले हैं!*


👉 *आपको जिंदगी भर पूछते रहना है* 


👉 *क्यों क्यों क्यों क्यों?*


👉 *क्या लिखा है, तू कैसे पढ़ता है ?”*

(लूका 10:26)


✍️बाइबल पढ़ते वक्त में यह आपके जहन (दिमाग) में होना चाहिए!


👉 *क्या लिखा है और तू कैसे पड़ता है!*


👉यहा पर अपना नाम डालिए.........


👉खुद से पूछना है!


👉 *क्या लिखा और ........तू कैसे पढ़ता है?*


👉और जितने प्रभु के दास दासी क्या लिखा है और तू कैसे पढ़ता है!


👉और सतर्क (सावधान)रहना है!


👉 *यीशु कहता be careful*

 

👉 *पता है क्यों*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *क्योंकि जैसा पढ़ेंगे!*


👉वैसा शिखाएंगे!


✍️ *जैसे समझेंगे!*


👉वैसे समझाएंगे!


✍️ *जैसे खुद को लेगे!*


👉वैसे दूसरों को देगे!


*सूने*:-


✍️ *अगर सही लें लिया!*


👉तो सही दे देंगे!


✍️ *सही समझ लिया!*


👉तो सही समझा देंगे!


✍️ *सही तरीके से पढ़ लिया!*

👉तो सही तरीके से पढ़ा देगे!


👉 *अगर गलत कर दिया तो?* 


👉 *फिर तो सोचिए क्या बेड़ा गर्क हो जाएगा!*


*सोचे......*


*ध्यान से सूने*:-


👉 और उससे कहा, “मैं यह सब अधिकार, और इनका वैभव तुझे दूँगा, क्योंकि वह मुझे सौंपा गया है, और जिसे चाहता हूँ, उसे दे सकता हूँ। इसलिए, यदि तू मुझे प्रणाम करे, तो यह सब तेरा हो जाएगा।” यीशु ने उसे उत्तर दिया, “लिखा है: ‘तू प्रभु अपने परमेश्वर को प्रणाम कर; और केवल उसी की उपासना कर।’” 


👉तब उसने उसे यरूशलेम में ले जाकर मन्दिर के कंगूरे पर खड़ा किया, और उससे कहा, “यदि तू परमेश्वर का पुत्र है, तो अपने आपको यहाँ से नीचे गिरा दे। *क्योंकि लिखा है,* ‘वह तेरे विषय में अपने स्वर्गदूतों को आज्ञा देगा, कि वे तेरी रक्षा करें’

 (लूका 4:6-10)


👉 और ‘वे तुझे हाथों हाथ उठा लेंगे ऐसा न हो कि तेरे पाँव में पत्थर से ठेस लगे।’”   


👉यीशु ने उसको उत्तर दिया, “यह भी कहा गया है: ‘तू प्रभु अपने परमेश्वर की परीक्षा न करना।’” 

(लूका 4:11-12)


✍️ *आज भी कुछ कहते हैं लिखा है!*


*उदाहरण*:-


✍️पौलुश ने तीमुथियुस का :-


👉भविष्य में केवल जल ही का पीनेवाला न रह, *पर अपने पेट के और अपने बार बार बीमार होने के कारण थोड़ा-थोड़ा दाखरस भी काम मे लाया कर।*

(1तीमुथियुस 5:23)


✍️ *कुछ कहते शराब पीनी चाहिए!*


*सूने*:- 


👉बाईबल को ध्यान से पढ़ना चाहिए!


👉हमें बाईबल की जानकारी उत्पत्ति से प्रकाशितवाक्य तक होनी चाहिए!


👉कुछ कहते लिखा है!


👉ठीक है लिखा है :- *पर ये भी देखना है कियू लिखा है?*


*सूने*:-


✍️ यीशु ने कहा है ...


👉 *इसलिए जो कोई इन छोटी से छोटी आज्ञाओं में से किसी एक को तोड़े, और वैसा ही लोगों को सिखाए, वह स्वर्ग के राज्य में सबसे छोटा कहलाएगा;* परन्तु जो कोई उनका पालन करेगा और उन्हें सिखाएगा, वही स्वर्ग के राज्य में महान कहलाएगा।

(मत्ती 5:19)


👉 *मैं हर एक को, जो इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी की बातें सुनता है, गवाही देता हूँ: यदि कोई मनुष्य इन बातों में कुछ बढ़ाए तो परमेश्वर उन विपत्तियों को जो इस पुस्तक में लिखी हैं, उस पर बढ़ाएगा। और यदि कोई इस भविष्यद्वाणी की पुस्तक की बातों में से कुछ निकाल डाले,* तो परमेश्वर उस जीवन के पेड़ और पवित्र नगर में से, जिसका वर्णन इस पुस्तक में है, उसका भाग निकाल देगा।

(प्रकाशितवाक्य 22:18-19)


✍️ *इसलिए हम प्रचारकों को सावधान रहना होगा!*


👉सही सिखाया तो बच गए गलत सिखाया तो फस गए!


👉 *हे मेरे भाइयों, तुम में से बहुत उपदेशक न बनें, क्योंकि तुम जानते हो,* कि हम उपदेशकों का और भी सख्‍ती से न्याय किया जाएगा। इसलिए कि हम सब बहुत बार चूक जाते हैं जो कोई वचन में नहीं चूकता, वही तो सिद्ध मनुष्य है; और सारी देह पर भी लगाम लगा सकता है।

(याकूब 3:1-2)


✍️ *प्रचारक सब से ज्यादा दोषी ठहरेंगे!*


👉 *कियोकि हम कोई बातों को ठीक से सिखाते नही!*


👉 अपने आपको परमेश्वर का ग्रहणयोग्य और ऐसा काम करनेवाला ठहराने का प्रयत्न कर, जो लज्जित होने न पाए, *और जो सत्य के वचन को ठीक रीति से काम में लाता हो।*

((2 तीमुथियुस 2:15)


*God bless you*

Saturday, 6 August 2022

परमेश्वर खुद को तो बचा नहीं सका (हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*कुछ लोग कहते हैं इनका परमेश्वर खुद को तो बचा नहीं सका*


⭐ *अपनी मृत्यु के बारे पहले बताया*


👉 *और वह उन्हें सिखाने लगा, कि मनुष्य के पुत्र के लिये अवश्य है, कि वह बहुत दुःख उठाए, और पुरनिए और प्रधान याजक और शास्त्री उसे तुच्छ समझकर मार डालें और वह तीन दिन के बाद जी उठे।* 

(मरकुस 8.31)


👉 *क्योंकि वह अपने चेलों को उपदेश देता और उनसे कहता था, “मनुष्य का पुत्र, मनुष्यों के हाथ में पकड़वाया जाएगा, और वे उसे मार डालेंगे; और वह मरने के तीन दिन बाद जी उठेगा।”*

(मरकुस 9.31)


👉 *“देखो, हम यरूशलेम को जाते हैं, और मनुष्य का पुत्र प्रधान याजकों और शास्त्रियों के हाथ पकड़वाया जाएगा, और वे उसको मृत्यु के योग्य ठहराएँगे, और अन्यजातियों के हाथ में सौंपेंगे। और वे उसका उपहास करेंगे, उस पर थूकेंगे, उसे कोड़े मारेंगे, और उसे मार डालेंगे, और तीन दिन के बाद वह जी उठेगा।”*

(मरकुस 10.33-34)


⭐ *यीशु को बन्दी बनाना*


👉 *तब यीशु के साथियों में से एक ने हाथ बढ़ाकर अपनी तलवार खींच ली और महायाजक के दास पर चलाकर उसका कान काट दिया।  तब यीशु ने उससे कहा, “अपनी तलवार म्यान में रख ले क्योंकि जो तलवार चलाते हैं, वे सब तलवार से नाश किए जाएँगे। क्या तू नहीं समझता, कि मैं अपने पिता से विनती कर सकता हूँ, और वह स्वर्गदूतों की बारह सैन्य-दल से अधिक मेरे पास अभी उपस्थित कर देगा?* 


👉परन्तु पवित्रशास्त्र की वे बातें  *कि ऐसा ही होना अवश्य है, कैसे पूरी होंगी?”*

(मत्ती 26.51-54)


⭐ *यीशु का क्रूस पर चढ़ाया जाना*


👉 *तब उन्होंने उसे क्रूस पर चढ़ाया; और चिट्ठियाँ डालकर उसके कपड़े बाँट लिए।* 


⭐ *यीशु का प्राण त्यागना*


👉दोपहर से लेकर तीसरे पहर तक उस सारे देश में अंधेरा छाया रहा। 

👉 *तब यीशु ने फिर बड़े शब्द से चिल्लाकर प्राण छोड़ दिए।* 

(मत्ती 27.35, 45, 50)


⭐ *यीशु का दफनाया जाना*


👉जब साँझ हुई तो यूसुफ  *नामक अरिमतियाह का एक धनी मनुष्य जो आप ही यीशु का चेला था, आया।  उसने पिलातुस के पास जाकर यीशु का शव माँगा*। इस पर पिलातुस ने दे देने की आज्ञा दी।  


👉 *यूसुफ ने शव को लेकर उसे साफ चादर में लपेटा।  और उसे अपनी नई कब्र में रखा, जो उसने चट्टान में खुदवाई थी, और कब्र के द्वार पर बड़ा पत्थर लुढ़काकर चला गया।* 

(मत्ती 27.57-60)


⭐ *यीशु की क्रब पर पहरा*


👉दूसरे दिन जो तैयारी के दिन के बाद का दिन था, प्रधान याजकों और फरीसियों ने पिलातुस के पास इकट्ठे होकर कहा।  “हे स्वामी, हमें स्मरण है, कि उस भरमानेवाले ने अपने जीते जी कहा था, कि मैं तीन दिन के बाद जी उठूँगा।  *अतः आज्ञा दे कि तीसरे दिन तक कब्र की रखवाली की जाए,* ऐसा न हो कि उसके चेले आकर उसे चुरा ले जाएँ, और लोगों से कहने लगें, कि वह मरे हुओं में से जी उठा है: तब पिछला धोखा पहले से भी बुरा होगा।”  पिलातुस ने उनसे कहा, “तुम्हारे पास पहरेदार तो हैं जाओ, अपनी समझ के अनुसार रखवाली करो।”  *अतः वे पहरेदारों को साथ लेकर गए, और पत्थर पर मुहर लगाकर कब्र की रखवाली की।*

(मत्ती 27.62-66)


⭐ *यीशु का जी उठना*


👉सब्त के दिन के बाद सप्ताह के पहले दिन पौ फटते ही मरियम मगदलीनी और दूसरी मरियम कब्र को देखने आईं।  तब एक बड़ा भूकम्प हुआ, क्योंकि परमेश्वर का एक दूत स्वर्ग से उतरा, और पास आकर उसने पत्थर को लुढ़का दिया, और उस पर बैठ गया।  उसका रूप बिजली के समान और उसका वस्त्र हिम के समान उज्‍ज्वल था।  उसके भय से पहरेदार काँप उठे, और मृतक समान हो गए।  स्वर्गदूत ने स्त्रियों से कहा, “मत डरो, मैं जानता हूँ कि तुम यीशु को जो क्रूस पर चढ़ाया गया था ढूँढ़ती हो। ”

(मत्ती 28.1-5)


👉 *“वह यहाँ नहीं है, परन्तु अपने वचन के अनुसार जी उठा है;* आओ, यह स्थान देखो, जहाँ प्रभु रखा गया था।  और शीघ्र जाकर उसके चेलों से कहो, कि वह मृतकों में से जी उठा है; और देखो वह तुम से पहले गलील को जाता है, वहाँ उसका दर्शन पाओगे, देखो, मैंने तुम से कह दिया।”


👉और वे भय और बड़े आनन्द के साथ कब्र से शीघ्र लौटकर उसके चेलों को समाचार देने के लिये दौड़ गईं।

(मत्ती 28.6-8)


👉पिता इसलिए मुझसे प्रेम रखता है, *कि मैं अपना प्राण देता हूँ, कि उसे फिर ले लूँ। कोई उसे मुझसे छीनता नहीं, वरन् मैं उसे आप ही देता हूँ। मुझे उसके देने का अधिकार है, और उसे फिर लेने का भी अधिकार है।* यह आज्ञा मेरे पिता से मुझे मिली है।

(यूहन्ना 10.17-18)


👉 *और यीशु के दुःख उठाने के बाद बहुत से पक्के प्रमाणों से अपने आपको उन्हें जीवित दिखाया, और चालीस दिन तक वह प्रेरितों को दिखाई देता रहा,* और परमेश्वर के राज्य की बातें करता रहा।

(प्रेरितों के काम 1.3)


⭐ *फिर कभी नहीं मरेगा*


👉 *क्योंकि हम जानते है कि मसीह मरे हुओं में से जी उठा और फिर कभी नहीं मरेगा। मृत्यु उस पर प्रभुता नहीं करती।* 

(रोमियों 6.9)


👉 *क्योंकि मसीह इसलिए मरा और जी भी उठा कि वह मरे हुओं और जीवितों, दोनों का प्रभु हो।*

(रोमियों 14.9)


👉 *मैं मर गया था, और अब देख मैं युगानुयुग जीविता हूँ; और मृत्यु और अधोलोक की कुँजियाँ मेरे ही पास हैं।*

(प्रकाशितवाक्य 1.18)


✍️ *अरे भाई पूरी बाइबल तो पढ़ लो, उसने अपने आपको दे दिया और तीसरे दिन मुर्दों में से जी उठा*


⭐ *यीशु का दूनिया में आने का मकसद*


👉 *क्योंकि मनुष्य का पुत्र इसलिए नहीं आया, कि उसकी सेवा टहल की जाए, पर इसलिए आया, कि आप सेवा टहल करे, और बहुतों के छुटकारे के लिये अपना प्राण दे।*

(मरकुस 10.45)


*God bless you*