Friday, 29 April 2022

1,44,000 हजार कौन हैं ? (हिंदी )

               1,44,000 हजार कौन हैं ?


★ प्रकाशित वाक्य 7 और 14 दोनो में एक ही ग्रुप हैं 


              प्रकाशित वाक्य 7:4 


और जिन पर मुहर दी गई, मैं ने उन की गिनती सुनी, कि इस्त्राएल की सन्तानों के सब गोत्रों में से एक लाख चौवालीस हजार पर मुहर दी गई।


Johovah witness (यहोवा व्हिटनेस ) - वाले कहते है की ये हम है


1) अगर यहोवा विटनेस वाला अगर वो देख रहा है मै चाहता हु कि तुम ध्यान से देखो , अगर उसके ग्रुप के लोग देख रहे है मै कहता हु ध्यान से देखो , अगर आप के कॉन्टॅक्ट मे यहोवा व्हिटनेस आते है तो आप भी बडे ध्यान से देखे ,


2) कहते है कि ये जो ग्रुप है हम हैं , मतलब यहोवा विटनेस वाले कहते है ये हम है , इसका मतलब है आपकी गिनती टोटल 1,44,000 हजार पर समाप्त होती है , 


3) तो जो यहोवा विटनेस वाले डोर टू डोर घूम रहे है , दरवाजा खटखटाकर , तो मुझे लगता है 1,44,000 को बंद करना चाहिए



                  प्रकाशित वाक्य 7:4 


और जिन पर मुहर दी गई, मैं ने उन की गिनती सुनी, कि इस्त्राएल की सन्तानों के सब गोत्रों में से एक लाख चौवालीस हजार पर मुहर दी गई।


1) तो इसका मतलब है कि इजरायल के बारा पुत्रो को चुन कर उन पर मुहर दी गई और उनकी गिनती बनती है 12 इन टू 12 होते है 1,44,000


2) तो मै आपको बताना चाहता हु की ये यहोवा विटनेस वाले लोक लोक नही है , ये लोग जिन पर मुहर दी गई ये यहोवा व्हिटनेस नहीं हैं 


★ जब कि स्वर्ग जाने वाले हम , गिनती देखिये कितनी है :

 


                  प्रकाशित वाक्य 7:9 


इस के बाद मैं ने दृष्टि की, और देखो, हर एक जाति, और कुल, और लोग और भाषा में से एक ऐसी बड़ी भीड़, जिसे कोई गिन नहीं सकता था श्वेत वस्त्र पहिने, और अपने हाथों में खजूर की डालियां लिये हुए सिंहासन के साम्हने और मेम्ने के साम्हने खड़ी है।


1) तो इसका मतलब है आपकी और मेरी गिंनती कितनी है , कोई गिन नही सकता उतनी है 


2) तो हम 1,44,000 से तो यहोवा विटनेस वाले के हिसाब से निकल गये , तो आप सभी के लिये खुशी की बात है जो यहोवा विटनेस वाले सिखाते है , आप 1,44,000 मे नही है , वो इजरायल के लिए था आपके और मेरे लिए नही है


3) लेकिन एक ऐसी भीड देखी जिस्की कोई गिनती नही कर सकता , आप और हम उस मे है , जितने आप और हम उसमे है , जीतने आप देख रहे है उसमे है


★ तो कौन हैं ? ये 1,44,000 हजार लोग जीन पर मुहर दी गई है


          प्रकाशित 7:4 और 14:4

   


              प्रकाशित वाक्य 14:4 


ये वे हैं, जो स्त्रियों के साथ अशुद्ध नहीं हुए, पर कुंवारे हैं: ये वे ही हैं, कि जहां कहीं मेम्ना जाता है, वे उसके पीछे हो लेते हैं: ये तो परमेश्वर के निमित्त पहिले फल होने के लिये मनुष्यों में से मोल लिए गए हैं।


★ वे ये हैं जो स्रियो के साथ अशुद्ध नही हुई है 


1) तो मै पुछना चाहता हु यहोवा विटनेस वालो से कि जब आप आते हो डोर टू डोर तो आप अपनी पत्नी के साथ आते हो , तो मतलब आपकी शादी हो चुकी है , 


2) तो इसका मतलब है कि ये जो वचन हैं आपके साथ मे मॅच नही हो रहा है ,जो स्रियो के साथ अशुद्ध नही हुई है , आप तो हो गये है , तो फिर अपने-आपको 1,44,000 हजार मे कैसे गिंनती कर रहे है ?


आईए देखते है , 


★ पहिला फल होने के लिए :-


     पहिला फल कौन हैं , आईए देखते हैं , 


                     1 कुरिन्थियों 15:20 


परन्तु सचमुच मसीह मुर्दों में से जी उठा है, और जो सो गए हैं, उन में पहिला फल हुआ।


इंग्लिश मे फल को Fruits कहा है

हे पहिला फल कौन हैं ? यीशु मे जो सो गये है ?


 उनमें पहिला पल है , Fruits ये बहुवचन हैं 


Who Are The First Fruits 

Jesus & 1,44,000 

Hou ?


मतलब येशू और 1,44,000 हजार का कॉम्पिशन क्या है ? आइए देखते हैं , 



                 यशायाह 53:10 


तौभी यहोवा को यही भाया कि उसे कुचले; उसी ने उसको रोगी कर दिया; जब तू उसका प्राण दोषबलि करे, तब वह अपना वंश देखने पाएगा, वह बहुत दिन जीवित रहेगा; उसके हाथ से यहोवा की इच्छा पूरी हो जाएगी।


वो अपने वंश को देखेगा 


कौन हैं ये जनरेशन ?

 ( Generation )


                      मत्ती 2:13‭-‬17 


उन के चले जाने के बाद देखो, प्रभु के एक दूत ने स्वप्न में यूसुफ को दिखाई देकर कहा, उठ; उस बालक को और उस की माता को लेकर मिस्र देश को भाग जा; और जब तक मैं तुझ से न कहूं, तब तक वहीं रहना; क्योंकि हेरोदेस इस बालक को ढूंढ़ने पर है कि उसे मरवा डाले। वह रात ही को उठकर बालक और उस की माता को लेकर मिस्र को चल दिया। और हेरोदेस के मरने तक वहीं रहा; इसलिये कि वह वचन जो प्रभु ने भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा था कि मैं ने अपने पुत्र को मिस्र से बुलाया पूरा हो। जब हेरोदेस ने यह देखा, कि ज्योतिषियों ने मेरे साथ ठट्ठा किया है, तब वह क्रोध से भर गया; और लोगों को भेजकर ज्योतिषियों से ठीक ठीक पूछे हुए समय के अनुसार बैतलहम और उसके आस पास के सब लड़कों को जो दो वर्ष के, वा उस से छोटे थे, मरवा डाला। तब जो वचन यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था, वह पूरा हुआ,


ये पहिला फल कौन है  ?

ये जो फल है , 1,44,000 बच्चे


1) कितने बच्चे कटे थे ये नही लिखा था और ये किस के बच्चे थे इजरायल के बच्चे , ये कहा पर है यरुशलम मे , येरुसलेम कहा है बेथलेम मे , कौनसा शहर का बात हो रही है ,मेडेलीस की ,


2) ये बच्चे वो बच्चे है जो इजरायल के अंदर हेरोद को पता था कि हो ना हो यहुदीयो में से ही , कोई राजा पैदा होगा ,  वहा सें ही परमेश्वर पुत्र वहा से पैदा होगा , 


3) उसने क्या किया तो उसने इस्रायल के जितने भी बच्चे थे , उनको मरवा दिया , पहिले फल होने के लिए


                      यिर्मयाह 31:15 


यहोवा यह भी कहता है: सुन, रामा नगर में विलाप और बिलक बिलककर रोने का शब्द सुनने में आता है। राहेल अपने लड़कों के लिये रो रही है; और अपने लड़कों के कारण शान्त नहीं होती, क्योंकि वे जाते रहे।


1) आने की वे मर गये , ये भविष्यवाणी हैं , और जिसको हम देखते है कि मत्ती 2 : 13,17 , बच्चे मारे गये , 


2) इसका मतलब है जो बच्चे मारे गये थे वो इजरायल से मारे गये थे , इजरायल के 12 गोत्र मे से मारे गये थे ,


3) कैसे गिने गये पहिला फल ? पौलुस कहता है यीशू मसीह मे से पहिले फ्रुट्स होंगे , पहिले फल होंगे ये बहुवचन है 


                       यिर्मयाह 31:16 


यहोवा यों कहता हे: रोने-पीटने और आंसू बहाने से रुक जा; क्योंकि तेरे परिश्रम का फल मिलने वाला है, और वे शत्रुओं के देश से लौट आएंगे।


तो इसका मतलब है जिसको मुहर दी गई थी वो लौट आए ।


       ये लौट आयेंगे कौन है ?


1) ए , वो 1,44,000 है , जिनको प्रभू कहता है , मै लौटा कर वापस लेके आऊंगा , तो इसका मतलब है ये यहोवा विटनेस नही है , ये आप और हम नही है , 


2) ये इजरायल के बारा पुत्र है , जिनको प्रभू लेकर आए , ये वही बच्चे है 1,44,000 , ये वही बच्चे है


          तो 1,44,000 हजार कौन है ?


1) ये मैने आपको बता दिया है , अगर आपको कोई गलत शिक्षा में लेके जाता है यहोवा फिटनेस वाले तो आपको इसको स्वीकार नही करना है , 


2) तो आपको इस तरिके से स्टडी करना है , वही बच्चे है जो 1,44,000 प्रभू लौटा कर वापस लेकर आयेगा , जिनकी उपर मुहर दि जायेंगे ,


3) इसलीये लिखा हैं ना उन्होंने शादी नही की , आप माने या ना माने आप के उपर है , ये मेरा स्टडी है ।


               Praise The Lord 

Wednesday, 27 April 2022

विश्वासीयों , विश्वासियों सें प्रार्थना मत कराईए (हिंदी )

         विश्वासीयों , विश्वासियों सें प्रार्थना मत कराईए


क्यों ?


★ आज 90% विश्वासीयों को एक गलत आदत लगी है 


★ विश्वासीयों , विश्वासियों सें प्रार्थना करावाने की


इसका मतलब है , 


1) जिसका उद्धार हो चुका है , जिसके पास पवित्र आत्मा है , जिसका अभिषेक हो चुका है , जिसके पास परमेश्वर है , जिसका कनेक्शन स्वर्ग से हो चुका है ,


2) जो इस संसार का नही , प्रभू का हो चुका है , बप्तिस्मा हो चुका है , प्रभू भोज लेता है , यीशू की सेविकाई कराता हैं , 


3) और चर्च में  5, 10, 20, 30 , 40 , 50 साल से प्रभू मे है , विश्वासियों की बात कर रहा हु , बहुत गलत आदत लग चुकी है


4)  एक विश्वासीयो को दुसरो विश्वासीयो से प्रार्थना करवाने की ।


★ ये आदत किसने भी बीगाडी ?


1) कुछ  (लालची) ऑनलाइन प्रार्थना वालो ने आदत बीगाडी है :-


1) फेसबुक के उपर , युट्युब के ऊपर , व्हाट्सअप के ऊपर , कॉल के उपर , वेबसाईट के उपर कुछ ऐसे (लालची) लोक ऑनलाईन आते है ,


2) विशेष करके साऊथ आफ्रिका से , अमेरिका से क्या करते है , आपको कहते है आप की प्रार्थना निवेदन भेजीए , हम आपके लिए प्रार्थना करेंगे और आपसे कहते है एक डॉलर दो  ,डॉलर या फिर आप का जो भी सिड्स है आप उसको भेज दीजिए और आपको ब्लेसिंग मिलेंगे 


3) प्रार्थना करने की कुछ किंमत होती है ओल्ड स्टेटमेंट में रेफर्स उठाते है और कहते है आउट ऑफ कॉन्टॅक्ट और आपको कहते देखो यहा लिखा है और आप भावना मे कर आपके पास जो हैं पैसे दे देते हो और उसके चलते प्रेयर उत्तर नही मिलता है


 4) क्योंकी वो फेक होता है , गलत होता है , प्रभू आपकी प्रार्थना सुनता है , आपको प्रार्थना का उत्तर नही मिलता है , तो वो बॅक होता होता है , पतन हो जाता है , वो परमेश्वर को छोड देता है ।


2) कुछ तो चर्च के ( लालची ) पास्टरोने :-


1) आपके पास्टर कहते है की ,आप की निवेदन प्रार्थना मुझे देना है , साथ मे 500 रुपये का 1000 रुपये का नोट देना है ,


 2) चर्च के लोग कहते है की हम ऑफरिंग देंगे तो पास्टर प्रार्थना करेंगे , ए गलत है , यहा से आपकी आदत बिघड रही है ।


3) कुछ तो इंटरनॅशनल मेघा चर्च वालो ने :-


1) ये सब चर्च भारत , अमेरिका , आफ्रिका हैं , ये सभोने आपकी आदत बिगड डाली है , 


2) जैसे LIC Form होता है वैसे ही कुछ लोग आपके पूरे परिवार के लिए प्रार्थना करने का पैसा लेते है 


3) सभासद फार्म भर दो , बच्चो का , परिवारो का उसके चलते हम प्रार्थना करेंगे , प्रभू का दास प्रार्थना करता है और हमे प्रार्थना करने की जरूरत नही है , ये सबके चलते आपकी आदत बिगडी है ।


4) दुसरो से प्रार्थना करवाने मे सबसे ज्यादा हाथ महिलाओ का है :-


1) भारत , महाराष्ट्र , गुजरात , पंजाब सबसे ज्यादा निवेदन महिला देती है , क्यों देती है ? क्योंकी उनके पती बिगडे होते है , पती शराबी  होते है , बडा बेटा बिघडा होता है , उसके चलते बहुत सारी प्रार्थना निवेदन देती है ,


2) सभी महिला प्रार्थना निवेदन देना बंद कर दीजिए , आपके सेवक ,  पास्टर को प्रार्थना निवेदन देना बंद कर दीजिए ।


★ आईए देखते है वचन क्या कहता है इस विषय पर :-


     प्रार्थना करवाना है या नही ,


                    यिर्मयाह 33:3


मुझ से प्रार्थना कर और मैं तेरी सुन कर तुझे बढ़ी-बड़ी और कठिन बातें बताऊंगा जिन्हें तू अभी नहीं समझता।


                   मत्ती 6:6 


 परन्तु जब तू प्रार्थना करे, तो अपनी कोठरी में जा; और द्वार बन्द कर के अपने पिता से जो गुप्त में है प्रार्थना कर; और तब तेरा पिता जो गुप्त में देखता है, तुझे प्रतिफल देगा।


1) यहा बात हो रही है व्यक्तिगत की ,बात हो रही है रिश्ते की , बात हो रही है बाप की और बेटा और बेटी की , 


2) इसका मतलब है हम सब परमेश्वर के बेटा /बेटी है , तो हम सब को पिता के पास जाना है , खुद प्रार्थना करना है नाकी दुसरो से (एजंट सें ),  आपको सिधा परमेश्वर के पास जाना है ।


                 1 थिस्सलुनीकियों 5:17


                निरन्तर प्रार्थना मे लगे रहो।


कौन ? 


1) तो जो , ऑनलाइन प्रेयर देता/देती हैं ,  चर्च के पास्टर को निवेदन देता/देती हैं , वो जो नॅशनल मेघा चर्च ,  अपने अपने चिट्टी बना कर देती/देता है , 


2)  उनको मै कहना चाहता हु , इस वचन के अनुसार आपको खुद प्रार्थना करना/करनी है , और वो भी निरंतर प्रार्थना करना /करनी है ।


                 याकूब 5:13 


यदि तुम में कोई दुखी हो तो वह प्रार्थना करे: यदि आनन्दित हो, तो वह स्तुति के भजन गाए।


                इफिसियों 6:18 


और हर समय और हर प्रकार से आत्मा में प्रार्थना, और बिनती करते रहो, और इसी लिये जागते रहो, कि सब पवित्र लोगों के लिये लगातार बिनती किया करो।


★ ये पवित्र लोक कौन हैं ?


पौलुस कह रहा है कि तुम पवित्र लोगो के लिए प्रार्थना करो 


फिर ये पवित्र लोक कौन है ?


1) तो ये आपका पास्टर है , ये ऑनलाईन वाला पिक्चर है , ये मेघा चर्च मेघा पास्टर है , वो सारे लोग है जिनके लिए तुम खुद प्रार्थना करो , 


2) तो फिर आप इनको क्यों कहते हो की , आप मेरे लिए प्रार्थना करिये , आपको इनके लिए प्रार्थना करना है नाकी इनसे प्रार्थना करवाना है ।


                 योएल 2:32


उस समय जो कोई यहोवा से प्रार्थना करेगा, वह छुटकारा पाएगा; और यहोवा के वचन के अनुसार सिय्योन पर्वत पर, और यरूशलेम में जिन बचे हुओं को यहोवा बुलाएगा, वे उद्धार पाएंगे॥


★ पवित्र लोगो के लिए आप प्रार्थना किया करो , पवित्र लोक आपके लिए नही 


                कुलुस्सियों 4:3 


और इस के साथ ही साथ हमारे लिये भी प्रार्थना करते रहो, कि परमेश्वर हमारे लिये वचन सुनाने का ऐसा द्वार खोल दे, कि हम मसीह के उस भेद का वर्णन कर सकें जिस के कारण मैं कैद में हूं।


★ अब अंत में  , प्रार्थना खूद करिये , चाहे कोई भी समस्या हो :


1) बच्चा बीमार हैं , पत्नी गर्भवती है ,  मा बीमार है , पिताजी अस्पताल में है ,  व्यापार नही चल रहा है , नौकरी नही मिल रही है , 


2) मेरे घर मे हादसा हो गया हैं , दुष्ट आत्मा दिखते है , कर्जा बड गया हैं , किसी का दुर्घटना हो गया हैं,  मेरी पत्नी से तलाक हो राहा है , मेरे पती से तलाक हो रहा है , मै क्या करू ? 


3) मेरे बच्चे बिगड गये , बच्चे की शादी नही हो रही हैं , बच्चो का पढाई मे ध्यान नही लगता हैं , कोई मेरा पैसा लेकर गया और पैसा नही लौटा रहा हैं , 


इन सब के लिए खुद प्रार्थना करना है


एक वक्ता था , आप छोटे थे , अब बडे हो गये है , वो खूद खाता है , 


 मत करीए विश्वासियों से प्रार्थना ।

Monday, 18 April 2022

यीशु चमत्कार नहीं करता Time Pass के लिए

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*यीशु चमत्कार नहीं करता Time Pass के लिए* 


👉 *तब वह उन नगरों को उलाहना देने लगा, जिनमें उसने बहुत सारे सामर्थ्य के काम किए थे;* क्योंकि उन्होंने अपना मन नहीं फिराया था। 


👉 *“हाय, खुराजीन! हाय, बैतसैदा! जो सामर्थ्य के काम तुम में किए गए, यदि वे सोर और सीदोन में किए जाते, तो टाट ओढ़कर, और राख में बैठकर, वे कब के मन फिरा लेते।*  परन्तु मैं तुम से कहता हूँ; कि न्याय के दिन तुम्हारी दशा से सोर और सीदोन की दशा अधिक सहने योग्य होगी।”

(मत्ती 11:20-22)


✍️ *इस मतलब क्या है?*


👉इसका मतलब है:-


👉 *यीशु चमत्कार नहीं करता Time Pass के लिए* 


👉 *यीशु चमत्कार करता है मन फिराने के लिए*


👉अगर जिस किसी चर्च में चमत्कार हो रहें हैं!


👉 *विश्वासीओ की बात नहीं कर रहा हूं, अविश्वासीओ की बात कर रहा है, मकसद एक ही है!*


👉 *मन फिराओ*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *अगर जहां मन नहीं बदल रहा, वो चमत्कार प्रभु की ओर से नहीं है!*


👉 *मैं एक लाइन में साफ-साफ कह देता हूं, वो चमत्कार शैतान की ओर से है!*


👉 *वापस से बोल दूं*:-


👉मेगा चर्च हो या छोटा चर्च में


👉बडा पास्टर हो या छोटा पास्टर


👉शहर का हो या गांव का हो!


👉देश का पास्टर हो या विदेश का पास्टर


👉 *अगर चमत्कार हो रहें हैं और मन नहीं फिरा रहे हैं लोग,* 


👉 *वो चमत्कार शैतान की ओर से है!*


👉 *लेकिन चमत्कार छोटा भी क्यों ना हो, सिर दर्द का भी क्यों ना हो!*


👉 *अगर सिर दर्द की चंगाई के चलते लोग मन फिरा रहे हैं,*

 

👉 *तो वो चमत्कार पवित्र आत्मा की ओर से है!*


👉वापस बोल देता हूं:-


👉 *यीशु चमत्कार नहीं करता Time Pass के लिए* 


*God bless you*

Monday, 11 April 2022

अविश्वासीयो से शादी न करने परिणाम

 आज का विषय

बहुत ही गम्भीर है


*अविश्वासीयो से शादी न करने की परमेश्वर की सलाह को अनसूना करने का अक्सर अंजाम बहुत बुरा होता है*?


👉 *अविश्वासियों के साथ असमान जूए में न जुतो,* क्योंकि धार्मिकता और अधर्म का क्या मेल जोल? या ज्योति और अंधकार की क्या संगति?

(2 कुरिन्थियों 6:14)


👉 *विवाह सब में आदर की बात समझी जाए,*

(इब्रानियों 13:4)


👉 तो जो अपनी कुँवारी का विवाह कर देता है, *वह अच्छा करता है !*(1 कुरिन्थियों 7:38)


👉 *परन्तु केवल प्रभु में।*

(1 कुरिन्थियों 7:39)


✍️ *परमेश्वर ने शादी के लिए मना नहीं किया!*


*सूने*:-


👉 फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, “आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं; मैं उसके लिये एक ऐसा सहायक बनाऊँगा *जो उस से मेल खाए*।” (उत्पत्ति 2:18)


✍️ *उस से शादी करे जो मेल खाए!*


*सूने*:-


👉 *बैल और गदहा दोनों संग जोतकर हल न चलाना।*

(व्यवस्थाविवरण 22:10)


✍️ इस मिसाल में एक ऐसी हकीकत बताई है!


👉जिसे खेती-बाड़ी करने वाले अच्छी तरह से जानते हैं!अगर खेती में हल चलाने के लिए एक बैल के साथ किसी छोटे कमजोर जानवर को जोता जाए तो हल खींचने में दोनों जानवरों को बहुत तकलीफ होगी!


👉 *उसी तरह शादी के जूते में अगर एक विश्वासी के साथ अविश्वासी को जोड़ा जाए तो उनके बीच तकरार और तनाव होना तह है!*


👉अगर पति पत्नी में से कोई एक परमेश्वर के प्यार के लायक बने रहना चाहता है!


👉जबकि दूसरे को इसकी जरा भी परवाह नहीं!


👉इस वजह से दोनों को बहुत परेशानी होती!


*ध्यान से सूने*:-


 *कुछ विश्वासी गलती करते*


✍️ हम बच्चों की शादी करते समय सोचते हैं!


👉अविश्वासी में शादी कर लेते हैं एक आत्मा बच जाएगी!


👉 कुछ सोचते हैं शायद इसे प्रभु ने मेरे लिए ही रखा है!


✍️ *बाईबल की सलाह को अनसूना कर देते हैं!*


👉“फिर जब तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे उस देश में जिसके अधिकारी होने को तू जाने पर है पहुँचाए, और तेरे सामने से हित्ती, गिर्गाशी, एमोरी, कनानी, परिज्जी, हिब्बी, और यबूसी नामक, बहुत सी जातियों को अर्थात् तुम से बड़ी और सामर्थी सातों जातियों को निकाल दे,   और तेरा परमेश्वर यहोवा उन्हें तेरे द्वारा हरा दे, और तू उन पर जय प्राप्त कर ले; तब उन्हें पूरी रीति से नष्ट कर डालना; उनसे न वाचा बाँधना, और न उन पर दया करना। *और न उनसे ब्याह शादी करना, न तो अपनी बेटी उनके बेटे को ब्याह देना, और न उनकी बेटी को अपने बेटे के लिये ब्याह लेना। क्योंकि वे तेरे बेटे को मेरे पीछे चलने से बहकाएँगी, और दूसरे देवताओं की उपासना करवाएँगी*; और इस कारण यहोवा का कोप तुम पर भड़क उठेगा, और वह तेरा शीघ्र सत्यानाश कर डालेगा।

(व्यवस्थाविवरण 7:1-4)


👉 क्योंकि उन्होंने उनकी बेटियों में से अपने और अपने बेटों के लिये स्त्रियाँ कर ली हैं; *और पवित्र वंश इस ओर के देशों के लोगों में मिल गया है*। वरन् हाकिम और सरदार इस विश्वासघात में मुख्य हुए हैं।”(एज्रा 9:2)


✍️ *पवित्र वंश!*


👉पर तुम एक चुना हुआ वंश, और राज-पदधारी, याजकों का समाज, और *पवित्र लोग, और परमेश्वर की निज प्रजा हो*, इसलिए कि जिसने तुम्हें अंधकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण प्रगट करो। 

(1 पतरस 2:9)


✍️ *हम पवित्र लोग,और परमेश्वर की निज प्रजा है!*


*उदाहरण:-* 


👉 *सूलेमान का* 


👉 क्या इस्राएल का राजा सुलैमान इसी प्रकार के पाप में न फँसा था? बहुतेरी जातियों में उसके तुल्य कोई राजा नहीं हुआ, और वह अपने परमेश्वर का प्रिय भी था, और परमेश्वर ने उसे सारे इस्राएल के ऊपर राजा नियुक्त किया; *परन्तु उसको भी अन्यजाति स्त्रियों ने पाप में फँसाया।*

(नहेम्याह 13:26)


✍️ *जिसे परमेश्वर ने दो बार दर्शन दिया!*


👉 पढ़े (1राजा 3:5-13):-

👉 पढ़े (1राजा 10:1-5):- 


✍️ परमेश्वर के नाम के कारण सूलेमान की कीर्ति सूनी !


👉 पढ़े:- (1राजा 11:1-8):-

👉 पढ़े :-(1राजा 11:9-13):-


✍️ *तब सूलेमान पर परमेश्वर ने क्रोध किया!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *अगर आप शादी करने के लिए सोच रहे हैं तो ऐसा साथी ढुढीए!*


👉 *जिस की शख्सियत आपसे मेल खाए!*


*सूने*:-


*सवाल*:-


⭐ *मुझे अपने जीवन साथी में क्या देखना चाहिए*?


*मेल खाए*:-


✍️ मैं परमेश्वर को मानता हूं या मानती हूं!


👉 *वो भी परमेश्वर मानता या मानती हो!*


👉 *परमेश्वर से प्यार करने वाला या करनी हो!*


👉 *परमेश्वर की सेवा आपकी तरह प्यार करता हो या करती हो !*


*ध्यान दें*:-


✍️ *कई विश्वासी फैसले लेते हैं मैं प्रभु मे ही शादी करूंगा या करुंगी वो घर बैठे रहते!*


*मतलव:-* 


👉वो इन्तजार करते रहते और विश्वासी अविश्वासीयो में आपने बेटे-बेटियों की शादी कर रहे या कर देते है!


*सूने*:- 


✍️ *शैतान मिट्टी को सोना दिखाकर आपको फंसा सकता!*


👉इसलिए बाईबल की सलाह को अनसूना ना करें!


👉प्रभु से प्रार्थना करे !


👉मैं तुझे बुद्धि दूँगा, और जिस मार्ग में तुझे चलना होगा उसमें *तेरी अगुआई करूँगा*; मैं तुझ पर कृपादृष्टि रखूँगा और सम्मति दिया करूँगा।

(भजन संहिता 32:8)


👉पढ़े (उत्पत्ति 24: अधियाए)


*God bless you*

Sunday, 10 April 2022

क्या हमें सब्त का दिन मनाना चाहिए

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े लें


*बारां जरुरी बातें जो हर एक विश्वासी को जानना बहुत जरूरी है*


 *तीसरी बात*


*क्या हमें सब्त का दिन मनाना चाहिए ?*


✍️ *सब्त आता है व्यवस्था में जिसे विश्राम दिन भी कहते है!*


👉 *जो यहूदियों के हिसाब से शनिवार है!*


👉 *आपको ये समझना है सातों दिन प्रभु का है!*


👉 *ना Monday, important है*


👉 *ना Tuesday, important है*


👉 *ना Wednesday, important है*


👉 *ना Tuesday, important है*


👉 *ना Friday, important है*


👉 *ना Saturday, important है*


👉 *ना Sunday, important है*


👉 *सातों दिन प्रभु का है*


👉 *30 दिन प्रभु का है*


👉 *365 दिन प्रभु का है*


👉 *हर दिन प्रभु का है*


👉 *हर पल प्रभु का है*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *Saturday आपके लिए बिल्कुल भी (important) महत्वपूर्ण नही है!*


👉 *आप जब चाहो अराधना करो!* 


👉 *जब चाहो प्रभु के पास जाओ!*


👉 *जब चाहो कलिसिया खोलो!*


👉 *कौन सा भी दिन खोलो!*


👉 *Saturday आपके लिए बिल्कुल भी important नहीं!*

👉 *या सब्त आपके इसलिए important नहीं!*


👉 इसलिए खाने-पीने या पर्व या नये चाँद, या सब्त के विषय में तुम्हारा कोई फैसला न करे। *क्योंकि ये सब आनेवाली बातों की छाया हैं, पर मूल वस्तुएँ मसीह की हैं।*

(कुलुस्सियों 2:16-17)


✍️ *यह पडछाई है (व्यवस्था) जो टल जाएगी!*


👉 *कौन सी बातें व्यवस्था की बाते!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *आपको किसी प्रकार के सब्त के दिन के अधिन रह कर या किसी के डर से किसी के Saturday के चर्च में नहीं जाना है!*


👉कुछ Saturday मिशन वाले और माता यरुशलेम वाले भी यही सिखाते की Saturday को ही जाना है!


*ध्यान से सूने*:-


👉आप Saturday जाओ

👉आप Sunday, जाओ

👉आप Friday, जाओ 


👉 *आप कोई भी दिन जाओ!*


👉 *आप स्वतंत्र है!*


👉 *आप कोई भी दिन कहीं पर भी खुले आसमान के नीचे कहीं पर भी प्रभु की आराधना कर सकते!*


👉 *परमेश्वर आपके अन्दर है!* 


👉 *परमेश्वर की उपस्थिति आपके अन्दर है, इस बात को आपको समझना होगा!*


*God bless you*

यीशु का जन्मदिन (Christmas) मनाना चाहिए ?

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*बारां जरुरी बातें जो हर एक विश्वासी को जानना बहुत जरूरी है*


 *छ:वी,सातवीं,और आठवी, बात*


*क्या हमें यीशु का जन्मदिन (Christmas) मनाना चाहिए ?*


*क्या हमें यीशु का मृत्यु दिन (Good Friday) मनाना चाहिए ?*


*क्या हमें यीशु का पुनरुत्थान (Easter Sunday) दिवस मनाना चाहिए ?*


✍️ *मसीहत में तीन ऐसे त्यौहार है!*


👉 *Christmas :- जन्मदिन*


👉 *Good Friday :- मृत्यु दिन*


👉 *Easter Sunday :- जी उठना*


✍️कुछ Christians (मसीह) कहते है अगर आपने :-


👉 Christmas :- जन्मदिन

👉 Good Friday:- मृत्यु दिन

👉 Easter Sunday:- जी उठाना नहीं मनाया तो,


👉 *आप Christian (मसीह) नहीं है!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *इस का मतलव ये है तो फिर साल में तीन बार मसीह है ये प्रशन उठता है?*


👉 आप को समझना होगा आप साल में तीन बार के मसीह नहीं प्रतिदिन के मसीह है!


👉आपको समझना होगा !

👉Christmas :- जन्मदिन

👉Good Friday :- मृत्यु दिन

👉Easter  Sunday :- जी उठना!


👉आपके लिए नही है! 


*ध्यान से सूने*:-


✍️बलकि :-

👉Christmas :- जन्मदिन!

👉Good Friday :- मृत्यु दिन!

👉Easter Sunday:- जी उठना!


👉 *आपके द्वारा दूसरों के लिए है!*

 

👉 *हम दूसरों को ये मैसेज दे सकते हैं!*


👉 *ये पैगाम सूना सकते हैं!* 

👉 *प्रचार कर सकते हैं!*


✍️ *आज से 2000 पहले ऐसी घटना घटी थी!*


👉हमें समझना होगा !


👉 *यीशु हर साल पैदा नहीं होता!*


👉 *यीशु हर साल नहीं मरता!*


👉 *यीशु हर साल जीन्दा नहीं होता!*


*सूने* :- 


👉यीशु एक बार जन्म लिया!

👉यीशु एक मरा!

👉और हमेशा के जी उठा!


*सूने*:-


✍️हम हर साल यीशु को पैदा नहीं करते! 


👉अगर कोई ऐसा करता है तो वो मूर्ख है!


👉 हम हर साल यीश को नहीं मरते!


👉 अगर ऐसा कोई करता है तो वो मूर्ख है!


👉हम हर साल यीशु को जीन्दा नहीं करते!


👉 *ऐसा कोई करता है मूर्ख वो है!*


*सूने*:-


✍️आपके लिए!

👉Christmas :- जन्मदिन

👉Good Friday :- मृत्यु दिन

👉Easter Sunday:- जी उठना!


👉एक बार आता है आपके Life में,जब आपने उद्धार पाया था!


*सूने*:-


👉उसके बाद नये कपड़े पहने!

👉घर को पैन्ट मारो!


👉खाना खाओ!

आपको जैसा करना है वैसा  करो !


👉पर ये कह कर नहीं आज यीशु का जन्म दिन है!


👉ये गलत हो जाएगा !


👉हम प्रतिदिन यीशु को लेकर चलते हैं!

(या लेकर चलना है)


👉साल में तीन बार नही!


*God bless you*

Saturday, 9 April 2022

पार्म संडे ( हिंदी )

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*जो महिमा यीशु मसीह के लिए है वो किसी मनुष्य को मत दिजिए*


*इस का लेखा जोखा आपको देना पड़ेगा*


👉चेलों ने जाकर, जैसा यीशु ने उनसे कहा था, वैसा ही किया। और गदही और बच्चे को लाकर, उन पर अपने कपड़े डाले, *और वह उन पर बैठ गया। और बहुत सारे लोगों ने अपने कपड़े मार्ग में बिछाए, और लोगों ने पेड़ों से डालियाँ काटकर मार्ग में बिछाईं।*

(मत्ती 21:6-8)


✍️आज बहुत सारी कलिसियाए ऐसी है, जहां इस घटनाओं को दोहराया जा रहा है!


👉सड़कों पर यीशु की मूर्ति बनाकर निकाली जा रही है!


👉कलिसिया में यीशु बनाकर निकाला जा रहा है!


 *मैं जो कहना चाहता हूं उस पर ध्यान दिजिए*


✍️ *लोगों ने अपने कपड़े मार्ग में बिछाए, और लोगों ने पेड़ों से डालियाँ काटकर मार्ग में बिछाईं।*


👉 *किस के आगे बिछाए?*


👉 *यीशु के आगे*


*ध्यान से सूने*


✍️पर आज क्या हो रहा है!

 

👉जो अपने आप को बहुत बड़ा 

👉 Pastor 

👉 Doctor 

👉 Evangelist 

👉 Reverent 

👉 Bishop 

👉 Apostille 

👉 Worshipper 


👉कहने वाले, जब वो कलिसिया में आते हैं, उनके कलिसिया के लोग क्या करते हैं!


👉उनके पैरों के निचे खजूर की डालियां बिछा रहे हैं!


👉 *उन्हें यीशु मसीह का दर्जा दे रहे हैं!*


👉 *मेरे प्रिय यह पाप है!*


👉कोई भी व्यक्ति अगर यीशु मसीह का दर्जा किसी मनुष्य को देता है!


👉वो परमेश्वर की महिमा को मनुष्य के सामने रख देता है!


*सूने*:-


✍️ *क्या यह सही रहेगा आप परमेश्वर की महिमा को एक मनुष्य के‌ सामने रख दें!*


👉 *चाहे वो अपने आप को कितना भी बड़ा*


👉 Pastor कहता हो 

👉 Doctor कहता हो

👉 Evangelist कहता हो

👉 Reverent कहता हो

👉 Bishop कहता हो

👉 Apostille कहता हो

👉 Worshipper कहता हो


👉यदि वो परमेश्वर की महिमा लेने की कोशिश करता है!


👉 *वो गलत है!*


👉यही तो रहा है, कलिसिया में!


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *और जो महिमा यीशु मसीह के लिए है, वो किसी मनुष्य को मत दिजिए!*


👉जो डालिए यरुशलम में लोगो ने यीशु के सामने बिछाई थी  


👉मनुष्य के सामने बिछाकर प्रभु की महिमा को तुछ कर देते हैं!


👉और एक मनुष्य की महिमा कर रहे हैं, 


👉 *इसलिए याद रखे इस का लेखा जोखा आपको देना पड़ेगा!*


👉परमेश्वर आप से पूछेगा मेरी महिमा एक मनुष्य को क्यों दिया!


👉 *मैं यहोवा हूँ, मेरा नाम यही है; अपनी महिमा मैं दूसरे को न दूँगा* और जो स्तुति मेरे योग्य है वह खुदी हुई मूरतों को न दूँगा।

(यशायाह 42:8)


👉 *क्योंकि यीशु के जैसा कोई हो नहीं सकता!*


👉 *इसलिए मनुष्य की महिमा करना छोड़ीए*


*God bless you*

Friday, 8 April 2022

नामान का कोड गेहजी को

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*पाप को हल्के में मत लो*

*Take sin Lightly*


*नामान का कोड गेहजी को*


✍️एक व्यक्ति जिस का  नाम है एलीशा उस का गुरु था उस का नाम था एलिय्याह!


👉आप जानते हैं एलीशा कौन है!

👉जिस ने एलिय्याह का दुगना अभिषेक (power) मांगा!


👉ऐसे सेवकाई  करते-करते एलिशा आगे बड़ा इस को भी एक सेवक मिला!


👉उसका नाम था गेहजी!


👉एलिय्याह का दूगना अभिषेक या power एलिशा को!


👉तो एलिशा का power किस को गेहजी को!


*सूने*:-


✍️लेकिन इस व्यक्ति ने आपनी मूर्खता के चलते एक बहुत बड़ा पद!

👉एक बहुत बड़ी ministry खो दी!


👉और हमेशा के लिए कोड़ी बनकर मर गया!


👉सिर्फ खुद कोडी नहीं हूआ ,कौन-कौन कोड़ी हुआ मैं रखूंगा!


*ध्यान दें*


✍️एक सैनापति जिस का नाम नामान था!


👉ये एलिशा के पास आता है कहता मेरा कोड ठीक कर दो!


👉मैं डाक्टरों के पास जा जा कर थक गया हूं!

👉ये ला ईलाज है!


👉मुझे किसी ने कहा है आपके पास परमेश्वर है!


👉नामान अविश्वासी था!

👉ये परमेश्वर को नहीं मानता और देवी-देवताओं की आराधना करता था!


👉लेकिन जब एलिशा के पास आया एलिशा ने कहा तुम्हें पानी में सात बार डूबकी लगानी है ,तेरा कोड चला जाएगा!


👉आप देख सकते इसका total कोड चला गया!


👉ये इतना खुश हो गया!


👉कई लोगों के साथ में आकर बहुत सारी offering!

👉सोना चांदी पैसा लाकर एलिशा को दिया!


👉लेकिन एलिशा ने कहा साफ मना कर दिया!


👉मैं नहीं लूंगा!


*सूने*:-


✍️लेकिन इस का नौकर ,इस सैनापति के पीछे भागता है!

और झूठ कहता है!


*वापस झूठ आ गया*


*सूने*:-


👉उसने कहा, “हाँ, सब कुशल है; परन्तु मेरे स्वामी ने मुझे यह कहने को भेजा है, ‘एप्रैम के पहाड़ी देश से भविष्यद्वक्ताओं के दल में से दो जवान मेरे यहाँ अभी आए हैं, इसलिए उनके लिये एक किक्कार चाँदी और दो जोड़े वस्त्र दे।’”

(2 राजाओं 5:22)

✍️ये झूठ है!


👉और वह भीतर जाकर, अपने स्वामी के सामने खड़ा हुआ। एलीशा ने उससे पूछा, “हे गेहजी तू कहाँ से आता है?” उसने कहा, “तेरा दास तो कहीं नहीं गया।”

(2 राजाओं 5:25)

✍️अब दूसरा झूठ!


*सूने*:-

✍️एलिशा कौन‌ है ?


👉एलिशा वो दूश्मन के किचन में क्या चल रहा है परमेश्वर इसे खुले पर्दे पर बता देता है!


👉दूश्मन के bedroom मैं क्या चल रहा है परमेश्वर इसे बिल्कुल साफ दिखा देते जैसे आप कोई video पर कोई program देखते हैं वैसे ही!


*सूने*:-


👉गेहजी को पैसे का नशा ,पैसे का लालच इतना था ना आपने गुरु को पहचान सका!


👉ना परमेश्वर को जान सका!


*ध्यान दें*


✍️एलिशा ने कहा जब से तू गया  है!


👉तूने क्या क्या किया ,मैं सब बता सकता हूं!


✍️एलिशा ने कहा!

👉 *उसने उससे कहा, “जब वह पुरुष इधर मुँह फेरकर तुझ से मिलने को अपने रथ पर से उतरा, तब से वह पूरा हाल मुझे मालूम था; क्या यह समय चाँदी या वस्त्र या जैतून या दाख की बारियाँ, भेड़-बकरियाँ, गाय बैल और दास-दासी लेने का है?*

(2 राजाओं 5:26)


*सूने*:-

✍️ *क्या ये वक्त पैसे कमाने का है!*

👉प्रार्थना का बीज के नाम पर और भी बहुत कुछ चल रहा है!


👉सीधा जवाब है No,No,No


👉 ये वक्त है यीशु की सेवा करने का!

👉ये वक्त है आत्माओं को बचने का!

👉ये वक्त है यीशु के पीछे चलने!

👉ना की चोरी करना!

👉ना की झूठ बोलना

👉ना की लालच में आकर अपनी बुलाहट को खोना!


*सूने*:-

✍️मुझे दूख उस दिन इस बात का नही होगा!


👉लाखों की तादात में मूर्ती पूजाक नरक जा रहे हैं!


👉लाखों की तादात में शराबी नरक जा रहे हैं!


👉लाखो की तादात में व्यविचारी नरक जा रहे हैं!


✍️मुझे सब से ज्यादा दूख इस बात का होगा!


👉बाईबल को रखकर नरक जा रहे हैं!


👉ऐसो का दूख होगा जो वचन का प्रचार करते हैं!


👉खुद को बिशप कहते हैं!

👉जो खुद को डाक्टर कहते हैं!

👉जो खुद को Reverent कहते हैं!

👉और ना जाने क्या क्या कहते है!

👉अगर इन की तादात नरक जाने वालों में होगी!

👉मुझे बहुत ,बहुत दूख होगा!


*सूने*:-

✍️एलिशा को कितना गुस्सा आया होगा!


👉 *इस कारण से नामान का कोढ़ तुझे और तेरे वंश को सदा लगा रहेगा।” तब वह हिम सा श्वेत कोढ़ी होकर उसके सामने से चला गया।*

(2 राजाओं 5:27)


✍️इस का मतलब कोड सिर्फ गेहजी को नही पर उसे वंश में जितने भी बच्चे पैदा होंगे वो कोड के साथ पैदा होंगे!


*सूने*:-

👉ये पाप जो गेहजी ने किया!

👉ऐसा पाप जो आकान ने किया!

👉ऐसा पाप जो हनय्याह सफीरा ने किया!


👉इन को जो सजा मिली इनके पीछे एक ही चीज हैं!


⭐ *वो है इन्होंने पाप को हल्के में लिया!*


✍️आज कहते हैं परमेश्वर प्यार करता है बिल्कुल प्यार करता है!


👉एक सिक्के के दो पहलू होते हैं!


👉पर जब उस को गुस्सा आता है वो नाश भी करता है!


*सूने*:-

✍️कुछ कहेंगे आप गलत प्रचार कर रहे हैं!

👉हम तो अनूग्रह के युग में है!

👉तो हनय्याह सफीरा क्यों मरे!


⭐ *अब प्रश्न उठता है ये गंभीरता कैसे आएगी!*


*और हम पाप को हल्के में ना लें!*


✍️कुछ दिल में हो रहा है!

👉अरे हां हम परमेश्वर को हल्के में नहीं ले सकते!

👉परमेश्वर के साथ मजाक मस्ती नही कर सकते!


👉मैंने तेरे वचन को अपने हृदय में रख छोड़ा है, कि तेरे विरुद्ध पाप न करूँ।

(भजन संहिता 119:11)


👉मसीह के वचन को अपने हृदय में अधिकाई से बसने दो;

(कुलुस्सियों 3:16)


(भजन संहिता 119:1-20)

(कुलुस्सियो 3:1-12)


✍️कैसे बच सकते हैं से पाप से ?

👉वचन में बने रहो!

👉वचन की शिक्षा में बने रहो!


*सूने*:-


✍️आज बहुत सारे लोग वचन में बने नहीं है!


👉उन्हे timepass चाहिए!

👉उन्हें गाना चाहिए!

👉मनोरंजन चाहिए!

👉और कई girlfriend boyfriend के चक्कर में पड़े है!


👉जिस के चलते परमेश्वर का क्रोध आज्ञा ना मानने वालो पर पड़ता है!


👉क्योंकि हम जानते हैं कि हमारा पुराना मनुष्यत्व उसके साथ क्रूस पर चढ़ाया गया, ताकि पाप का शरीर नाश हो जाए, ताकि हम आगे को पाप के दासत्व में न रहें।

(रोमियों 6:6)


✍️इसका मतलव है जब आपको पता चल गया आप मसीह आ गए!

👉तो आपको अपने शरीर को क्रुस पर चढ़ाना है!


👉(No physically) शारीरिक रूप से नही


👉आत्मिक रुप से

(यदि तेरी आंख ठोकर खिलाएं निकाल दे) 

👉मतलब आत्मिक बातो में जो बढ़ने से रुकती है उसे निकाल दे


👉इसलिए जबकि मसीह ने शरीर में होकर दुःख उठाया तो तुम भी उसी मनसा को हथियार के समान धारण करो, *क्योंकि जिसने शरीर में दुःख उठाया,  के पाप से छूट गया*, ताकि भविष्य में अपना शेष शारीरिक जीवन मनुष्यों की अभिलाषाओं के अनुसार नहीं 

*वरन् परमेश्वर की इच्छा के अनुसार व्यतीत करो।* क्योंकि अन्यजातियों की इच्छा के अनुसार काम करने, और लुचपन की बुरी अभिलाषाओं, मतवालापन, लीलाक्रीड़ा, पियक्कड़पन, और घृणित मूर्तिपूजा में जहाँ तक हमने पहले से समय गँवाया, वही बहुत हुआ। इससे वे अचम्भा करते हैं, कि तुम ऐसे भारी लुचपन में उनका साथ नहीं देते, और इसलिए वे बुरा-भला कहते हैं। पर वे उसको जो जीवितों और मरे हुओं का न्याय करने को तैयार हैं, लेखा देगे!

(1 पतरस 4:1-5)


✍️पौलुस कहता है मैं अपने शरीर को मारता कूटता हूं!

👉रोकता हूं!


👉क्योंकि मरे हुओं को भी सुसमाचार इसलिए सुनाया गया, कि शरीर में तो मनुष्यों के अनुसार उनका न्याय हुआ, पर आत्मा में वे परमेश्वर के अनुसार जीवित रहें। सब बातों का अन्त तुरन्त होनेवाला है; इसलिए संयमी होकर प्रार्थना के लिये सचेत रहो।

(1 पतरस 4:6-7)


*वचन 2*

✍️परमेश्वर की इच्छा क्या है ?

👉तुम सेवा करो!

👉चेले बनाओ!

👉कलिसिया की स्थापना करो!

👉गली गली शहर शहर उसका प्रचार करो!


*सूने*:-

👉जो व्यक्ति उसकी इच्छा पर नहीं चलेगा मत्ती 7:21 उसके लिए है!

👉तो परमेश्वर की इच्छा क्या है ?


👉तुम संसारिक जीवन मत जीओ तुम मेरे लिए दूख उठाओ!


*सूने*:-


👉आप के पास झोपड़ा है उस में संतुष्ट रहो!

👉आपके पास दो वक्त की रोटी है उस में संतुष्ट रहो!

👉आपके पास मोटरसाइकिल, गाड़ी नहीं उसमें सन्तुष्ट रहो!

👉आपके पास दो जोड़ी कपड़ा है उस में संतुष्ट रहो!

👉आपके बैंक में पैसा नहीं उस में संतुष्ट रहो


⭐ *ये सब रख कर नरक जाए ये बेहतर! है*

*या ये सब ना रख कर स्वर्ग जाना बेहतर!*


👉आज बहुत सारे ऐसे हैं जिन के पास बडी बड़ी गाड़ी बंगले सब है इनके पास में!


👉उस दिन गुस्सा आएगा और दूख भी होगा!

👉सब कुछ छोड़ा मूर्ती पूजा छोड़ा ,पाप व्यविचार छोड़!


👉पर नरक जा रहे पैसों के लालच में!

👉नरक जा रहे है झूठ बोल कर हनन्याह सफीरा की तरह!


*मैं फिर कहता हूं*

👉बैंक में पैसा नहीं कोई बात नहीं!

👉घर में रासन नहीं कोई बात नहीं!


*सूने*:-

👉जब आप सच्चाई से चलेंगे आपका कौवा आपकी रोटी लाएगा!

👉वो कौवा कहा से रोटी लाएगा ये आपका चिंता नहीं वो परमेश्वर का चिंता!


⭐अंत में एक बात!


⭐आपको समझना होगा आप कौन है!

👉जिस दिन आप ये समझ जाओगे पाप को हल्के में नहीं लोगे!

👉परमेश्वर को हल्के में नहीं लोगे!


⭐आपको पाप से छुड़ाकर उसके राज्य में प्रवेश करवाया गया है!


👉उसी ने हमें अंधकार के वश से छुड़ाकर अपने प्रिय पुत्र के राज्य में प्रवेश कराया,

(कुलुस्सियों 1:13)


✍️आप उसके राज्य के सेवक है आपको हर बात में गंभीर होना पड़ेगा!


👉और बहुतों को आग में से झपटकर निकालो, और बहुतों पर भय के साथ दया करो; वरन् उस वस्त्र से भी घृणा करो जो शरीर के द्वारा कलंकित हो गया है।

(यहूदा 1:23)


*मतलव*

✍️आप यीशु की जगह पर है लोग आपको यीशु के जगह पर देखते है!


*इसलिए पाप को हल्के में मत लो!*


✍️आपका काम क्या है,दूसरों को पाप से निकला है पर हम खुद ही पाप में गिर रहे है!


✍️आपको दूसरों को teaching देना है पर दूसरे आपको ही teaching दे रहे हैं!


*सोच कर देखें*


*God bless you*

हमें उद्धार क्यों मिला है ?

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*Bible scripture warning for born again Christians*


👉मैं दाखलता हूँ: तुम डालियाँ हो; जो मुझ में बना रहता है, और मैं उसमें, वह बहुत फल फलता है, क्योंकि मुझसे अलग होकर तुम कुछ भी नहीं कर सकते।

(यूहन्ना 15:5)


👉यदि कोई मुझ में बना न रहे, तो वह डाली के समान फेंक दिया जाता, और सूख जाता है; और लोग उन्हें बटोरकर आग में झोंक देते हैं, और वे जल जाती हैं।

(यूहन्ना 15:6)


✍️हमें उद्धार क्यों मिला है ?

👉फल लाने के लिए!


👉हमे उद्धार आपने मनमानी करने के लिए नहीं मिला!


👉अगर अपनी मनमानी करोगे पंक्का अपना उद्धार खो बैठोगे!


*सूने*:-


✍️हमे यीशु से जोड़े रहना है 

👉उसे कहते हैं उद्धार!


👉यदि तुम मुझ में बने रहो, और मेरी बातें तुम में बनी रहें तो जो चाहो माँगो और वह तुम्हारे लिये हो जाएगा।

(यूहन्ना 15:7)


✍️लिखा है यदि मुझ में बना ना रहे:-

👉यीशु कहता है मैंने तो उद्धार दे दिया!


✍️ये कौन सी आग है ?

👉 नरक की आग!


✍️ये अंगूर नहीं है ये Christian है!


👉यीशु कह रहा है जो मेरे उद्धार में बना नहीं रहेगा मैं उसे काट दूंगा!


⭐इस शब्द पर ध्यान दें:-


✍️यदि, यदि, यदि, 


👉यदि ऐसा करोगे तो ऐसा होगा! 

👉नहीं करोगे तो नहीं होगा!


👉मेरे पिता की महिमा इसी से होती है, कि तुम बहुत सा फल लाओ, तब ही तुम मेरे चेले ठहरोगे।

(यूहन्ना 15:8)


✍️ये हैं यीशु का प्रचार!


👉आज कल क्या प्रचार होता है ?

👉छोटा मोटा पाप तो चलता है!

👉थोड़ा बहुत पाप तो चलता है!

👉कभी कभार वाईन तो चलता है!


✍️ऊपर बैठा परमेश्वर कहता है!

👉बेटा इसलिए तुम्हारा उद्धार नहीं किया!


⭐इसका मतलव क्या दोस्तों!


✍️एक ही मकसद है हमारे उद्धार का ?

👉तुम जाकर फल लाओ!


*सूने*:-


*तब ही:-*

👉तब ही तुम मेरे चेले ठहरोगे!


✍️आज timepass बहुत चल रहा है दोस्तों!

👉आज कल मंनोरंजन बहुत चल रहा है!


*सूने:-*


✍️आज कल क्या बन गए  हैं Christian ?


👉Christian celebrity type बन गए!


👉 Function मे जा रहे हैं फोटो खींचा Facebook WhatsApp पर डाल दिया!


👉और ऐसे महरबानी और जताते हैं!

👉hey guys Good time प्रार्थना करें!


👉ये क्या लगा रखा है!


👉परमेश्वर कहता है मेहनत करो फल लाओ!


*ध्यान दें*


✍️जब से थोमा भारत आ गया अभी भी भारत तीन से चार प्रतिशत Christian पर ही अटका हुआ है!


👉बाकी सब कम्पनियां तरक्की कर रही है!

👉बाकी सब Shopping mall तरक्की कर रहे हैं!

👉सब मनुष्य तरक्की कर रहे हैं!


⭐पर एक business हैं जो तरक्की नहीं कर रहा ?


✍️वो मसीह का business है!


👉तीन से चार प्रतिशत पर अटका हुआ है!


*ध्यान दें*;-


👉और यदि कई एक डाली तोड़ दी गई, और तू जंगली जैतून होकर उनमें साटा गया, और जैतून की जड़ की चिकनाई का भागी हुआ है।

(रोमियों 11:17)


✍️पौलुश कहता है तुम्हें (इस्राइलीयो) मौका मिला था!


👉यीशु की डाली में जूड कर फल लाने का!


👉तुम ने यीशु को स्वीकार नहीं किया!

👉तुम्हारा उद्धार नहीं हुआ!


"तब जाकर"

👉जंगली जैतून (अन्यजाति) उसमें साटा गया!

👉ये अन्यजाति कौन है आप और मैं!


*सूने*:-


✍️मौका मिला था इस्राइलीयो को!

👉डाली बन कर फल ला सकती थी! 

👉पर उन्होंने मौका गवा दिया! 


👉तब जाकर परमेश्वर नई डाली लाई!

👉जिसे कहते हैं अन्यजाति!


*ध्यान दें:-*


✍️जैतून की जड़ की चिकनाई का भागी हुआ है।

👉यह पवित्र आत्मा है!

👉पवित्र आत्मा ने उस जंगली जलपाई को ऐसा  जोड़ दिया!

👉ताकि वो फल ला सके!


*सूने*:-


👉तो डालियों पर घमण्ड न करना; और यदि तू घमण्ड करे, तो जान रख, कि तू जड़ को नहीं, परन्तु जड़ तुझे सम्भालती है।

(रोमियों 11:18)


✍️यदि तु घमंड करें (यहूदी)!

👉तुम जान रख तु (यहूदी)

👉तुम जड़ को (यीशु) नहीं!

👉परन्तु जड़ (यीशु) तुझे सम्भालती है!


*ध्यान दें*;-


✍️यहां क्या बात चल रही फल की!

👉 परमेश्वर की महिमा किस से होती है!

👉फल से होती है


*ध्यान दें:-


✍️पर यहूदी फल नहीं लाए!


👉पौलुश को यह प्रकाशन मिला यहूदी नहीं ला रहे हैं!


👉इसलिए मैं अन्यजाति को चूनूगा!


*सूने*:-


✍️परमेश्वर ने इस्राइलियों को काट दिया क्यों ?


👉 क्योंकि वो फल नहीं लाए!


👉फिर तू कहेगा, “डालियाँ इसलिए तोड़ी गई, कि मैं साटा जाऊँ।” भला, वे तो अविश्वास के कारण तोड़ी गई, परन्तु तू विश्वास से बना रहता है इसलिए अभिमानी न हो, परन्तु भय मान,

(रोमियों 11:19-20)


✍️पौलुश अन्यजाति को डांट रहा है!

👉तु अभिमानी न हो! (अन्यजाति)


👉तुम में भय आना चाहिए!(अन्यजाति)


⭐ये भय क्यों ?


✍️कहीं तुम अपना उद्धार न खो दो!


👉जैसे यहूदियों ने अपना उद्धार खो दिया!


*सूने*:-


👉क्योंकि जब परमेश्वर ने स्वाभाविक डालियाँ न छोड़ी, तो तुझे भी न छोड़ेगा।

(रोमियों 11:21)


👉इसलिए परमेश्वर की दयालुता और कड़ाई को देख! जो गिर गए, उन पर कड़ाई, परन्तु तुझ पर दयालुता, यदि तू उसमें बना रहे, नहीं तो, तू भी काट डाला जाएगा।

रोमियों 11:22


✍️परमेश्वर का गुस्सा इस्राइलीयो पर!

✍️परमेश्वर किरपा अन्यजाति पर ?


✍️जब यहूदियों को नहीं छोड़ा! 

👉अगर तुम उस में बना ना रहे

तो तुम्हें भी नहीं छोड़ेगा! (अन्यजाति)

👉तु भी काट डाला जाएगा!


*ध्यान दें*


✍️जो कहते हैं ना उद्धार खो नही सकते !

👉तो ये क्या हैं!


*सूने*:-


👉परन्तु जब धर्मी अपने धार्मिकता से फिरकर टेढ़े काम, वरन् दुष्ट के सब घृणित कामों के अनुसार करने लगे, तो क्या वह जीवित रहेगा? जितने धार्मिकता के काम उसने किए हों, उनमें से किसी का स्मरण न किया जाएगा। जो विश्वासघात और पाप उसने किया हो, उसके कारण वह मर जाएगा।

(यहेजकेल 18:24)


✍️कैसा लग रहा है!


👉ये कौन बोल रहा है ? 

👉परमेश्वर बोल रहा है!


"इसे भी देखे"


👉उन पर यह कहावत ठीक बैठती है, कि कुत्ता अपनी छाँट की ओर और नहलाई हुई सूअरनी कीचड़ में लोटने के लिये फिर चली जाती है। 

(2 पतरस 2:22)


⭐ *ये कुत्ता कौन है ?*


⭐ *ये सूअर कौन है ?*


✍️ये वो विश्वासी है जिस ने 10,20,40 साल!


👉 पहले अपना जीवन प्रभु को दिया!


✍️जो गंदगी अविश्वासी में रह कर खाता था!

👉यीशु में आने के बाद उल्टीया कर कर के वापस उसे खा रहा है!


*ऐसा सूअर*


👉जिसे परमेश्वर ने पवित्र आत्मा से!

👉यीशु के लहु से!

👉वचन से साफ किया!


*सूने*:-


✍️ये सूअर वापस गंदगी में चली गई!

👉मतलव :- वापस संसार में चला गया!


⭐ *क्या ऐसे लोग उद्धार पा के स्वर्ग जा सकते है!*


*सूने*:-


✍️अगर हम सब पर परमेश्वर का अनुग्रह हुआ और स्वर्ग पहोंच गए!


👉और इस type के Christian आपको स्वर्ग में पाएंगे  तो आप यीशु से सवाल नहीं पूछोगे!


👉हम दूख उठा - उठा आपके पास पहोंचे है!


👉ये मजा ले - ले आपके पास पहोंचे!


👉ये आपका न्याय कैसा है!


👉ये नहीं पोछोगे क्या!


👉पंक्का पूछोगे ये कैसे आ गए!


*सूने*:-


✍️ *मैं आप से फिर कहता हूं कोई कुत्ता!*

👉 *कोई सूअर परमेश्वर के राज्य में नहीं जाएंगे!*


✍️ये जो कहते हैं जिस का उद्धार हुआ वो स्वर्ग जाएगा!


👉तो ये पतरस को क्यों नहीं समझ आया!


⭐अगर कोई मुझे सून रहा है ,मैं आप से कहना चाहता हूं!


👉 *कुत्ता गिरी और सूअर गिरी छोड़ दो!*


*अंत में*


⭐दो तरह के मसीह सन्तान!


👉एक है परमेश्वर की सन्तान!

👉दूसरा है शैतान की सन्तान!


*सूने*:-


👉 *जो कोई पाप करता है, वह शैतान की ओर से है,* क्योंकि शैतान आरम्भ ही से पाप करता आया है। परमेश्वर का पुत्र इसलिए प्रगट हुआ, कि शैतान के कामों को नाश करे। 

✍️जो पाप करता (विश्वासी) वह शैतान की ओर से है!


👉जो कोई परमेश्वर से जन्मा है वह पाप नहीं करता; क्योंकि *उसका बीज उसमें बना रहता है:* और वह पाप कर ही नहीं सकता, क्योंकि वह परमेश्वर से जन्मा है।

(1 यूहन्ना 3:8-9)

✍️परमेश्वर का वचन!


👉इसी से परमेश्वर की सन्तान, और शैतान की सन्तान जाने जाते हैं; (1 यूहन्ना 3:10)


👉इस कारण चाहिए, कि हम उन बातों पर जो हमने सुनी हैं अधिक ध्यान दे, *ऐसा न हो कि बहक कर उनसे दूर चले जाएँ।* क्योंकि जो वचन स्वर्गदूतों के द्वारा कहा गया था, जब वह स्थिर रहा और हर एक अपराध और आज्ञा न मानने का ठीक-ठीक बदला मिला। *तो हम लोग ऐसे बड़े उद्धार से उपेक्षा करके कैसे बच सकते हैं?* जिसकी चर्चा पहले-पहल प्रभु के द्वारा हुई, और सुननेवालों के द्वारा हमें निश्चय हुआ।

(इब्रानियों 2:1-3)


✍️इसका मतलव:- विश्वासी अविश्वासी बन सकता!


*सूने*:-


✍️जब परमेश्वर ने अपने स्वर्गदूतो को नहीं छोड़ा!

👉तो ये जंगली जलपाई (अन्यजाति) क्या है!


✍️यहूदियों तक को नहीं छोड़ा!

👉तो तुम जंगली जलपाई क्या चीज हो!


"इसे भी देखें"


👉 *अपने आपको परखो,* *कि विश्वास में हो कि नहीं; अपने आपको जाँचो,* क्या तुम अपने विषय में यह नहीं जानते, कि यीशु मसीह तुम में है? *नहीं तो तुम निकम्मे निकले हो।*

(2 कुरिन्थियों 13:5)


✍️निकम्मे मतलव किसी काम के नही!


"इसे भी देखें"


👉अपने विषय में चौकस रहो; कि जो परिश्रम हम सब ने किया है, उसको तुम न बिगाडो, वरन् उसका पूरा प्रतिफल पाओ।

(2 यूहन्ना 1:8)


✍️जो YouTube Facebook पर उल्टा सीधा बकवास करते हैं!

👉उसे बंद करो!

👉मैं प्रचारकों से बात कर रहा


*सूने*:-


👉जो काम यीशु ने किया!

👉जो काम पतरस ने किया!

👉जो काम पौलुश ने किया! 

👉जो काम पहली सदी की कलिसिया ने किया!


👉 *उसे ना बिगाडो!*


*सूने*:-


*मेरे जैसे 10 प्रितशत परमेश्वर के सच्चे सेवको का काम में ये ही है*


✍️जो मसीह का काम बिगाडते है!

 

👉उने बिगाड़ने नहीं देगे!


👉और जो बिगड़ रहे हैं!


👉उन्होंने बिगड़ने नहीं देंगे!


"इसे भी देखें"


👉जो कोई आगे बढ़ जाता है, और मसीह की शिक्षा में बना नहीं रहता, उसके पास परमेश्वर नहीं। जो कोई उसकी शिक्षा में स्थिर रहता है, उसके पास पिता भी है, और पुत्र भी।

(2 यूहन्ना 1:9)


👉यदि कोई तुम्हारे पास आए, और यही शिक्षा न दे, उसे न तो घर में आने दो, और न नमस्कार करो।

(2 यूहन्ना 1:10)


👉क्योंकि जो कोई ऐसे जन को नमस्कार करता है, *वह उसके बुरे कामों में सहभागी होता है।*

(2 यूहन्ना 1:11)


✍️आप मुझे सूनते है praise the lord


👉आप मुझे ना भी सूनो praise the lord


👉कोई दिक्कत नही!


*बहुत ध्यान से सूनो*


⭐पर ऐसों को नहीं सूनना जिसके पास यीशु की शिक्षा नहीं है!


✍️तुम अगर ऐसों को सूनते हो!


👉उसे बुरे काम में सहभागी हों!


✍️उसके channel को subscribed करते हो!

👉उसके बुरे काम में सहभागी हो!

👉तुम उसके बराबर हो!

👉वो भी गया तुम भी गए!


⭐अब प्रश्न उठता है!

✍️हमे क्या करें!


👉हम ऐसा शरीर मिला जिसे कहते आदम का शरीर या ऐसा जीवन जिसे हम ने जीना ही है!


👉जब तक हम पृथ्वी पर बूढ़े हो मर नहीं जाते!

👉या शहीद होकर मर नहीं जाते!

👉या किसी कारण से मर नहीं जाते!


⭐पाप तो होगा ऐसे time पर क्या करें ?


✍️पौलुश क्या कहता है!


👉परन्तु मैं अपनी देह को मारता कूटता, *और वश में लाता हूँ;* ऐसा न हो कि औरों को प्रचार करके, मैं आप ही किसी रीति से निकम्मा ठहरूँ।

(1 कुरिन्थियों 9:27)


*सूने*:-


✍️मेरा नशा करने का इच्छा होता है , पर विश्वासी बन गया हूं!

👉 खुद को मारो!


✍️मेरा पाप करने की इच्छा होती है!

👉पर विश्वासी बन गया हूं!

👉खुद को मारो!


✍️मेरा व्यविचार करने का इच्छा होता है! 

👉पर विश्वासी बन गया हूं!

👉खुद को मरो!


✍️जब आप अकेले होते हैं आपने mobile laptop के साथ क्या करते हैं!

👉खुद को मारो!


*पौलुश कहता है मैं खुद को मारता कूटता और वंश में आता हूं!*


*ताकि निकम्मा ना ठहरु.....


*God bless you*

उद्धार पाने से पहले भी पापी जीवन!

 आज का विषय 

एक बार जरुर पढ़े


*उद्धार पाने से पहले भी पापी जीवन!*


*उद्धार पाने के बाद भी पापी जीवन!*


✍️आप सोच रहे होंगे पास्टर जी ये क्या हैं!


*सूने*:-


✍️यहां दो प्रकार का जीवन है!


⭐ *सब से पहले जब हमारा उद्धार नहीं हुआ था तब भी हम पाप करते थे!*


⭐ *और जब हम उद्धार पा चूके हैं फिर भी जीवन पापी है!*


👉इस को लेकर मैं आप से बात करने पर हूं!


✍️ *एक मनुष्य जब संसारिक था तब भी इस का जीवन पापी था!*


👉 *आज ये विश्वासी है उसके बावजूद भी इस का जीवन पापी है!*


*बड़े ही ध्यान से सूने:-*


✍️आज 99.9% प्रतिशत मसीहत पाप से जूझ रही है!


👉दूख की बात है!


👉बहुत जादा चिंताजनक बात है!


✍️बहुत ज्यादा इस मुद्दे पर सोच विचार करने वाली बात है!


👉बहुत ही चिंताजनक विषय है!

👉इस हमें जरूर बात करनी चाहिए!


✍️आज 99.9% प्रतिशत मसीहत पाप से जूझ रही है!


👉ये लोग कौन ?


*सूने*:-


✍️ *वो चाहे नया विश्वासी हो या पूराना विश्वासी हो!*


*नया विश्वासी से मतलव:-*


👉वो एक हफ्ता पहले आया हो!

👉या वो  एक महीना!

👉एक साल!

👉या तीन साल पहले आया हो!


*पूराना विश्वासी से मतलव:-*


👉दस साल!

👉बीस साल!

👉तीस साल!

👉चालीस साल!

👉और ना जाने कितना साल!


👉ये दोनों एक क्षेत्र में जूझ रहे हैं!


*सूने*:-


✍️वो चाहे साधारण विश्वासी (पुरुष स्त्री) हो!


👉या सेवक (Pastor) हो!


👉वो चाहे छोटा सेवक हो!

👉अमीर सेवक हो या गरीब!

👉छोटी चर्च का सेवक हो!

या बडा!

👉देशी सेवक हो या विदेशी!


*दूसरा*


👉लड़का हो या लड़की हो!


👉Worshippers (आराधक) हो!


👉Musician (संगीतकार) हो!


👉Preachers (प्रचारक) हो!


👉 Bible teacher हो!


👉 Prophets (भविष्यवक्ता) हो!


👉 Apostiles हो!


👉Bishop,Dr,Rev,Evg हो!


👉ये सब पाप से जूझ रहे है!


*ध्यान दें*


✍️लुशिफर को अविश्वासी से! 


👉उनके पाप के जीवन से कोई तकलीफ़ नहीं!


👉हम जानते हैं लुशिफर अकेला नहीं!


👉उन का focus ये सब 

(ऊपर देखा ) है!


👉यीशु ने कहा सावधान रहो!

👉पतरस ने कहा सावधान रहो!

👉पौलुश ने कहा सावधान रहो!

👉याकूब ने कहा सावधान रहो!


👉पूराने नियम के भविष्यवक्ताओं ने कहा सावधान रहो!


*इसे ध्यान सूने*


✍️आराधना,  म्यूजिक, स्टेंड पर होते!

👉क्या बात है!

👉पर अकेले में पाप का जीवन!


✍️प्रचार कर रहे होते स्टेंड पर!

(बाईबल टीचर)

👉पर अकेले में पाप का जीवन!


⭐ *आप कहेंगे मैं न्याय कर रहा हूं न्याय करना अलग होता है सावधान करना अलग होता है!*


✍️हमें इसे समझना बहुत जरूरी है!


👉 *हम जैसे दिखते हैं बाहर ,वैसे ही अन्दर दिखना है!*

 

✍️यीशु ने कहा है जो अन्दर है वो ही बाहर आएगा!


👉अगर अन्दर पापी जीवन हैं तो बाहर पवित्रता दिखाते है इसे कहते हैं दोगला जीवन!


*ध्यान दें*:-


⭐ *यीशु की स्पष्ट आज्ञा!*


*उदाहरण*:- 

✍️अड़तीस साल का बीमार!


👉यीशु ने ये नही कहा enjoy कर!


👉यीशु ने ये नही कहा खुब पैसे कमा!


👉यीशु ने ये नही कहा खुब मज़ा कर!


*सूने*:-


👉इन बातों के बाद वह यीशु को मन्दिर में मिला, तब उसने उससे कहा, *“देख, तू तो चंगा हो गया है; फिर से पाप मत करना, ऐसा न हो कि इससे कोई भारी विपत्ति तुझ पर आ पड़े।”*

(यूहन्ना 5:14)


👉फिर पाप मत करना!


*सूने*


*Connection देखे!*

👉देख तेरा उद्धार हो गया है!

👉नया जीवन पा लिया है!

👉फिर पाप नहीं करना!


⭐*यीशु ने ऐसा क्यों कहां पाप नहीं करना ?*


*आगे बात करेंगे.....


*God bless you*

Thursday, 7 April 2022

सैतानाचे 7 खोटेपणा (मराठी )

 सैतानाचे 7 खोटेपणा :-



★  त्या अगोदर येशूने काय म्हटले ? मी तुमच्या मध्ये ठेवत आहे ,


                

                    योहान 8:44 


तुम्ही आपला बाप सैतान ह्यापासून झाला आहात आणि तुमच्या बापाच्या वासनांप्रमाणे करू इच्छिता. तो प्रारंभापासून मनुष्यघातक होता आणि तो सत्यात टिकला नाही; कारण त्याच्यामध्ये सत्य नाही. तो खोटे बोलतो तेव्हा तो स्वतःचे बोलतो; कारण तो लबाड व लबाडीचा बाप आहे.


1) तर येशु काय म्हटला ? सैतान , इबालिश खोटा आहे , तर त्याने 7 खोटेपणा जगाशी बोलला आहे 

2) चला पाहू त्याचे 7 खोटेपणा , त्या बरोबर हे पण म्हटला ,


              

                  प्रकटी 12:9 


मग तो मोठा अजगर खाली टाकण्यात आला, म्हणजे सर्व जगाला ठकवणारा, जो दियाबल व सैतान म्हटलेला आहे तो जुनाट ‘साप’ खाली पृथ्वीवर टाकण्यात आला व त्याच्याबरोबर त्याच्या दूतांना टाकण्यात आले.


 ★ तर सैतानाने 7 खोटेपणा ने जगाला भरकटवले आहे  ,


 1) जर हा व्हिडीओ कोणी  ख्रिस्ती बहीण-भाऊ ते पाहत असेल ते समझो

2) त्याबरोबर कोणी अशी ख्रिस्ती बहीण-भाऊ नाही , ते ख्रिस्ती Follower नाही , त्यांनी येशूचा कधी अनुभव घेतला  नाही

3)  कोणी पण माझा हिंदू भाऊ , मुस्लिम भाऊ ,शीख , नाही तर कोणी पण असेल मी सांगतो की , या 7 खोटेपणा पासून वाचा

 4) तुम्हाला पण वाचायचे आहे आणि जे येशूचे Follower आहे त्यांना पण वाचायचे आहे


 ★ सर्वात पहिला सैतानाचा खोटेपणा , जगाशी बोलला आहे , मनुष्यांशी बोलला आहे  , 


ते खोटेपणा आहे , , 



1) परमेश्वर नाही :-

     

                      स्तोत्रसंहिता 14:1 


मूढ आपल्या मनात म्हणतो, “देव नाही,” लोक दुष्ट व अमंगळ कर्मे करतात, सत्कर्म करणारा कोणी नाही.



1)  याचा अर्थ हा आहे  पहिला खोटेपणा आहे , तो जगाशी बोलला

2) कोणी परमेश्वर नाही 



 पाहू या , खरे काय आहे ?



                 याकोब 2:19 


एकच देव आहे, असा विश्वास तू धरतोस काय? ते बरे करतोस; भुतेही तसाच विश्वास धरतात व थरथर कापतात.



1) सैतानाला पण माहीत आहे की , खरा परमेश्वर कोण आहे ?

2) परंतु त्याने पूर्ण जगाला खोटे सांगून ठेवले आहे , की कोणी परमेश्वर नाही



2) स्वर्ग आणि नरक नाहीं :-



                   लूक 16:24


तेव्हा त्याने हाक मारून म्हटले, ‘हे बापा अब्राहामा, माझ्यावर दया करून लाजराला पाठव, ह्यासाठी की त्याने आपल्या बोटाचे टोक पाण्यात बुडवून माझी जीभ थंड करावी; कारण ह्या जाळात मी क्लेश भोगत आहे.’


1)  तुम्हाला माहीत आहे , ही लाजर आणि श्रीमंताची घटना आहे , तेथे श्रीमंत नरका मध्ये आहे आणि म्हणतो की लाजराला पाठव

 2)  ह्यासाठी की त्याने आपल्या बोटाचे टोक पाण्यात बुडवून माझी जीभ थंड करावी

 3) कारण की मी अग्नी मध्ये क्लेश भोगत आहे , नरकात मी क्लेश भोगत आहे


  याचा अर्थ आहे , नरक आहे 



 खरं काय आहे ?

  

                 प्रकटी 21:8 


परंतु भेकड, विश्वास न ठेवणारे, अमंगळ, ‘खून करणारे,’ जारकर्मी, चेटकी, मूर्तिपूजक, व सर्व लबाड माणसे ह्यांच्या वाट्यास ‘अग्नीचे व गंधकाचे’ सरोवर येईल; हेच ते दुसरे मरण आहे.”


1)  याचा अर्थ आहे , येशु म्हटला की नरक आहे

2) तर आपल्याला ही गोष्ट समजली पाहिजे


3) आम्ही पापी नाही :-


1) काही लोक म्हणतात की , आम्ही कधी मच्छर नाही मारला , माशी नाही मारली , आम्ही कधी पाप केले नाही , खोटे बोललो नाहीं , खून केला नाही , तर आम्ही पापी कसो झालो ?
2) लक्षात ठेवा , पाप केल्यावरच पापी होत नाही , आपला जन्मच पापात झाला आहे
3) म्हणून आम्ही पापी आहोत , सैतानाचे हे खोटेपणा आहे की , आम्ही पाप केले नाही
 4) तर मी पापी नहीं , हा त्याचा खोटेपणा आहे 



   पाहू या , खरं काय आहे ?


              रोमकरांस पत्र 3:23 

कारण सर्वांनी पाप केले आहे आणि ते देवाच्या गौरवाला उणे पडले आहेत;


तर सर्वांमध्ये पाप आले ,


1) हिंदू , मुस्लिम , सिख , बुद्धिष्ट , ईसाई , पारसी आपण कुठलेही असो नॅशनल , इंटरनॅशनल असेल , सर्व मनुष्य पापी आहे  , वचन सांगते

2) सैतान म्हणतो , कोणी पापी नाही

3) तर हे खरं आहे की , आम्ही सर्व पापी आहोत आणि आम्हाला तारणकर्त्याची गरज आहे


4) सर्व देव एक आहे :-



1) सैतान म्हणतो सर्व देव एक आहे 

2) सर्वत्र , जगामध्ये जितके भी धर्म आहे , सर्व देव एक आहे



  तर खरं काय आहे ?

     


                 1 करिंथ 8:4 


आता मूर्तीला दाखवलेले नैवेद्य खाण्यासंबंधाने आपल्याला ठाऊक आहे की, “जगात (देवाची) म्हणून मूर्तीच नाही;” आणि “एकाखेरीज दुसरा देव नाही.”



1) तर एक कोण आहे ? येशु , ज्याची मी गोष्ट करत आहे , तो एक परमेश्वर आहे
 2) सैतान म्हणतो , कोणी परमेश्वर नाही , सर्व देव एक सारखे आहेत , तर देवच एक आहेत
3) परंतु वचन सांगते , एक परमेश्वर आहे , त्याला जाणणे खूप गरजेचे आहेत



5) पुनर्जन्म असतो :-

★  सैतान म्हणतो , पुनर्जन्म असतो , हे सैतानाचे खोटेपणा आहे


 खरं काय आहे ? पाहू या ,


                     इब्री 9:27 


ज्या अर्थी माणसांना एकदाच मरणे व त्यानंतर न्याय होणे नेमून ठेवले आहे,


 1) मनुष्यासाठी एकदा जन्म घेणे त्याच्या नंतर मरणे आणि त्याच्या नंतर सरळ न्याय होणे नियुक्त आहे

 2)  याचा अर्थ आहे , पुनर्जन्म नाही

 3) मनुष्यासाठी एकदा जन्म घेणे  मरणे आणि त्याच्या नंतर सरळ न्याय होणे नियुक्त आहे


6) कर्म करा , पापापासून वाचा :-

 शैतान म्हणतो कर्म करा , पापापासून वाचा



  खरं काय आहे ?


           इफिसकरांस पत्र 2:8‭-‬9 


कारण कृपेनेच विश्वासाच्या द्वारे तुमचे तारण झालेले आहे आणि हे तुमच्या हातून झाले असे नाही, तर हे देवाचे दान आहे; कोणी आढ्यता बाळगू नये म्हणून कर्मे केल्याने हे झाले नाही.


1) तुम्ही टाटा आहात , तुम्ही अंबानी आहात , तुम्ही बिर्ला आहात  , तुम्ही लंडन चे प्रिन्स आहात , तुम्ही कोणी पण असू द्या तुमचे पैसे तुमच्या पापांची पापक्षमा करू शकत नाही  
2) तुमचे दान-कर्म पंडित ला ,  मौलाना ला , या चर्च च्या फादर ला आणि असे किती ही लोक आहे की कोणतेही दान करम केल्याने तुम्हाला पाप क्षमा नाही मिळणार 
3) जोपर्यंत येशूच्या द्वारे तारण होत नाही , येशूच्या रक्त द्वारे तारण होत नाही
4) दानधर्म केल्याने तारण होत नाही , हे सैतानाचे खोटेपणा आहे



7) फक्त येशूच तारणकर्ता नाही :-


1) आज पूर्ण जगामध्ये 2000 वर्षापूर्वी पासून एक संदेश दिला जात आहे , येशूचा स्वीकार करा , नरका पासून वाचा , पापापासून वाचा
2) परंतु लुसिफरने फार मोठे खोटेपणा केरून ठेवला आहे , फक्त येशु तारणकर्ता नाही
3) किती नाव , आणि किती मार्ग आहे की ज्याच्या द्वारे तारण आहे
 4) हे सर्वात मोठे खोटेपणा आहे



तर खरे हे आहे की , 


                        2 करिंथ 4:4


  त्यांची म्हणजे विश्वास न ठेवणार्‍या लोकांची मने ह्या युगाच्या दैवताने आंधळी केली आहेत, अशा हेतूने की, देवाची प्रतिमा जो ख्रिस्त त्याच्या गौरवी सुवार्तेचा प्रकाश त्यांच्यावर प्रकाशू नये.




 परंतु खरं काय आहे ?


             प्रेषितांची कृत्ये 4:12 


आणि तारण दुसर्‍या कोणाकडून नाही; कारण जेणेकरून आपले तारण होईल असे दुसरे कोणतेही नाव आकाशाखाली मनुष्यांमध्ये दिलेले नाही.”



         फिलिप्पैकरांस पत्र 2:10‭-‬11 


ह्यात हेतू हा की, स्वर्गात, पृथ्वीवर व पृथ्वीखाली प्रत्येक गुडघा येशूच्या नावाने टेकला जावा, आणि देवपित्याच्या गौरवासाठी प्रत्येक जिभेने येशू ख्रिस्त हा प्रभू आहे असे कबूल करावे.



 ★ प्रियांनो ,  सैतानाच्या  7 खोटेपणा वर विश्वास नाही करायचा



 1) पृथ्वीच्या कोणत्याही कानाकोपऱ्यातून हा व्हिडीओ पाहत असेल
 2) तुम्ही कोणत्याही धर्म जातीचे , कॉमचे कोणी का असेना , तुम्ही मनुष्य आहात
 3) तुम्हाला तारणकर्ता  येशूची गरज आहे
 4)  माझी इच्छा आहे की , आपण सैतानाच्या 7 खोटेपणा पासून वाचावे
 5) विश्वासी असो या अविश्वासी आणि प्रभू यीशू ख्रिस्ताच्या  मागे ते चालत असेल .

Monday, 4 April 2022

सुवार्ता ( मराठी )


येशुला कोणी धरून दिले ? का धरुन दिले ?


               रोमकरांस पत्र 4:25

तो प्रभू येशू तुमच्याआमच्या अपराधांमुळे मरण्यास धरून देण्यात आला व आपण नीतिमान ठरावे म्हणून तो उठवला गेला आहे.



1) येशुला 30 चांदीच्या सिक्यात विकले , म्हणून नाही

2) येशुच्या गालावर चुंबन घेऊन यहूदा इस्कॉर्योत ने    धरून दिले नाही

3) यहुदा इसकोर्योतने नाही तर , आमच्या अपराधाने येशुला धरून दिले


तर लिहीले आहे ,,


1) माझ्या अपराधाने , 

2) तुमच्या अपराधाने ,  

3) मानवजातीच्या अपराधाने 


येशुला धरून दिले ... 


      ही सत्यता कधी माहीत होती का ?



1) येशुला कोणी धरून दिले ? यहूदा इस्कॉर्योतने नाही

2) तर माझ्या पापामुळे , मानव जातीच्या पापामुळे    येशुला धरून देण्यात आले


                  यशया 53 : 6

आम्ही सर्व मेंढरांप्रमाणे बहकून गेलो होतो; आम्ही प्रत्येकाने आपापला मार्ग धरला होता; अशा आम्हा सर्वांचे पाप परमेश्वराने त्याच्यावर लादले.


1) आदमाच्या चुकीमुळे , येशु ख्रिस्ता पासुन तर        आत्तापर्यंत सर्वजण भटकले आहे

2) परमेश्वराचा शोध करणारा कोणी ही नाही

3) खऱ्या परमेश्वराला ओळखणारा कोणी ही नाही

4) आपण लोक अल्लाह म्हणतो , आपण लोक खुदा    म्हणतो , आपण लोक भगवंत म्हणतो ,

5) आपण लोक भगवान म्हणतो , आपण लोक ईश्वर    म्हणतो , आपण लोक देव म्हणतो

6) तोच परमेश्वर , यहोवा , एलोहिम , तो त्रेक्य देव    परमेश्वर म्हणतो सर्व जण भटकले आहात

7) आपण लोक म्हणतो ना , सर्व मार्ग एक आहे

8 ) तर वर बसलेला परमेश्वर म्हणतो , सर्व भटकले आहात


                   यशाया 53:6 


आम्ही सर्व मेंढरांप्रमाणे बहकून गेलो होतो; आम्ही प्रत्येकाने आपापला मार्ग धरला होता; अशा आम्हा सर्वांचे पाप परमेश्वराने त्याच्यावर लादले.


 1) वधस्तंभ खांद्यावर घेऊन येशु चालत होता

 2) तर त्याला रोमी सरकार कडून मिळालेली शिक्षा  नव्हती

 3) ती पिलाता कडून मिळालेली शिक्षा नव्हती

 4) त्याला हेरोद राजा कडून मिळालेली शिक्षा नव्हती


येशू वर जो वधस्तंभ लादण्यात आला होता तो सर्व मानव जातीच्या पापांसाठी वधस्तंभ लादण्यात आला होता  , जे सर्व भटकलेले होते -- (2)


मुर्तीला परमेश्वर म्हणणाऱ्याची का चीड येते ,


1) का चीड येते प्लास्टिक आणि लाकडाला परमेश्वर म्हणणाऱ्या ची ?

 2) का चीड येते अशा लोकांची झाडावरती ,            झाडाखाली , 

3) पाण्यावरती , पाण्याखाली , डोंगरावर ,              डोंगराखाली , सूर्य , चंद्र 

4) अशा गोष्टीची परमेश्वराला का चीड येते ? कारण  आपण तेव्हा भटकले होतो

 5) तर आम्हाला योग्य मार्ग दाखवण्यासाठी येशुवर      वधस्तंभ लादण्यात आला होता


ही सत्यता माहीत होती का ,,,


       1)  जेव्हा आम्ही भटकले होतो , तेव्हाच मार्ग          काढला होता 

       2)  आणि मार्गामध्ये येऊन पुन्हा भटकले 

       3) तर कोणता मार्ग काढणार ?


            प्रेषितांची कृत्ये 10:43


त्याच्यावर विश्वास ठेवणार्‍या प्रत्येकाला त्याच्या नावाने पापांची क्षमा मिळेल अशी साक्ष सर्व संदेष्टे त्याच्याविषयी देतात.”


               असे का ?


               1 पेत्र 2:25 


कारण तुम्ही मेंढरांसारखे भटकत होता; परंतु आता तुमच्या जिवांचा मेंढपाळ व संरक्षक1 ह्याच्याकडे तुम्ही परत फिरला आहात.


 1) येशुने वधस्तंभ घेतला हिंदू भावांसाठी

 2) येशुने वधस्तंभ घेतला मुस्लिम भावांसाठी

 3) येशुने वधस्तंभ घेतला बुद्धिष्ट भावांसाठी

 4) येशुने वधस्तंभ घेतला यहूदी भावांसाठी

 5) येशुने वधस्तंभ घेतला जैन , शीख , आदिवासी    भावांसाठी

 6) येशुने वधस्तंभ घेतला तुमच्या साठी आणि माझ्या साठी 


तर येशु आमच्या पापांची क्षमा करतो ?


अ) कारण येशूच , आमच्या पापांची क्षमा करतो


                       कलस्सै 2:13 

जे तुम्ही आपल्या अपराधांनी व देहस्वभावाची सुंता न झाल्याने मेलेले होता त्या तुम्हांला त्याने त्याच्याबरोबर जिवंत केले, त्याने आपल्या सर्व अपराधांची क्षमा केली;


1) कधी कोणी म्हटले का माझ्याजवळ या , मी तुमच्या पापांची क्षमा करीन , येशूला सोडून , काढून दाखवा


2) कधी कोणता ईश्वर , कधी कोणता देवता , कधी कोणता पक्षी , प्राणी , सूर्य , चंद्र , गॅलक्सी , पृथ्वीवरील वस्तू कधी मनुष्याला म्हटली का माझ्यावर विश्वास करा , मी तुमच्या पापांची क्षमा करीन ?


3) येशू म्हणतो माझ्यावर विश्वास करा , मी तुमच्या पापांची क्षमा करीन , तुम्हाला पापांची क्षमा मिळेल , तुम्हाला तुमच्या गुन्ह्याची क्षमा मिळेल , ज्याची पृथ्वीवर कोणी क्षमा करू शकत नाही


4) कोणताही ग्रंथ वाचून पहा , तुम्हाला भेटणार नाही , ते कुराण असेल , ऋग्वेद असेल , हिंदुचा श्लोक असेल , गीता असेल , कधी कोणी म्हटले का ? मी तुमच्या पापांची क्षमा करीन ?


5) तुम्हाला नाही भेटणार , फक्त येशू म्हटला , मी तुमच्या पापांची क्षमा करीन


आपण किती पण ---


1) बकऱ्याचे रक्त , कोंबड्याचे रक्त , वासराचे रक्त

2) याचे रक्त , त्याचे रक्त , पांढरे कपडे , लाल                   कपडे

3)  डोक्यावरील केस काढून टाका , अंगावर राख      ओढून घ्या

4) आपण कधीच - कधीच पवित्र होऊ शकत नाही

5) धार्मिक बनू शकत नाही

6)आपण कधीच कधीच शुद्ध होऊ शकत नाही


परंतु असा एक व्यक्ती आहे , एक मसीहा असा आला , त्याच्या पवित्र रक्ताने सर्वांना शुद्ध केले


अ) येशूच्या पवित्र रक्ताने

ब) येशूच्या सांडलेल्या रक्ताने

क) येशूने पापांची क्षमा केली 


★ कारण येशूचे रक्त , सर्व पापांपासून शुद्ध करते


1) आपल्यावर जेवढे पण श्राप होते , बंधन होते , येशु म्हणतो , मी सर्व दूर केले , सर्व श्राप मिटून टाकले , आपल्या पापांची क्षमा केली  


 2) असा फायदा कोण देऊ शकतो ? कोण करू शकतो ? जर येशूने क्षमा केली तर दुसरा , तिसरा , चौथा  आरोप करू शकत नाही


 3) मी ख्रिशनविषयी बोलत नाही , तुम्ही सफेद कपडे घाला , मी त्या विषयी बोलत नाही , बहिणींनी कानात सोने घालू नये , मी त्याविषयी बोलत नाही 


4) तुम्ही तुमचा कल्चर चेंज करा , मी  त्याविषयी बोलत नाही , तुम्ही तुमचे खाणे पिणे चेंज करा , मी त्याविषयी बोलत नाही


 5) मी बोलत आहे आपल्या जीवन परिवर्तना विषयी , येशु धर्म परिवर्तन करण्यासाठी नाही आला तर , येशु जीवन परिवर्तन करण्यास आला आहे


पापांची क्षमा झाल्याशिवाय कोणीही स्वर्गाच्या राज्यात प्रवेश करू शकत नाही


स्वर्गाचे द्वार येशू आहे 


                       योहान 14:6 

येशूने त्याला म्हटले, “मार्ग, सत्य व जीवन मीच आहे; माझ्या द्वारे आल्यावाचून पित्याकडे कोणी येत नाही.



                       


        



यीशू को अपना जीवन देने के 10 फायदे (हिंदी )

 ★ यीशू को अपना जीवन देने के 10 फायदे


इस विषय पर मै बात करुंगा , 


दोस्तो क्या कभी इस विषय पर अपने गौर किया की ,


1) जिस यीशू को मैंने अपनाया है , मुझे 10 फायदे है । जी हा आपको 10 फायदे है । 11 ,12 ,15 , 50 वो अलग है , लेकीन मै 10 फायदे आपके सामने रखा हु ।  इसके ऊपर गौर करियेगा ।


2) पूरी दुनिया जिसको इंसान के कॅटेगिरी मे ला सकते है , आप हिन्दू है लेकिन आप भी इन्सान है , मुस्लिम है लेकिन इन्सान है , ईसाई है लेकिन इन्सान है , यहुदी है लेकिन इन्सान है , पारसी , आदिवासी , जैन या किसी और तरफ आप इन्सान है । 


आप कहा रहते है ? 


1) पहाडो पे , आप इंसान है , आप कहा रहते है ? पानीयो में  , आप इन्सान है , आप कहा रहते है ? शहरो मे , जंगलो मे , गाव मे , बडी-बडी इमारतियो में , छोटी-छोटी झोपडो मे , आप इंसान हैं ।

2) यदि आप इंसान है तो आज का वचन आपके लिए 


 क्या आप लोग तयार है ? - -(2)


1) आप कौन से धर्म से है , मुझे उससे से कोई मतलब नही है और नही आपको होना चाहिये । लेकिन एक व्यक्ती इस प्लॅनेट पे , इस ग्रह पे  जिसका नाम है यीशू और उसके 10 फायदे आपको देना चाहता हु ।


2) और उसी पवित्र शास्त्र से जिसको बायबल कहते है , जिसको वचन कहते है , जिसको  Word Of  God कहते हैं ।  जिसको हम परमेश्वर के तरफ से , मानव जाती के लिए जो वचन भेजे थे ना , 2022 साल पहले यीशू के द्वारा , वो बाते  आपके बीच आज रख रहा हू ।


★ तो तयार है , जी शुरू करते है ।


1) आज का जो Sms मसीह के लिए हैं ही , लेकिन सबसे ज्यादा गैर मसीह के लिए । 

2) उन हिंदू , मुस्लिम , सिख , ईसाई , पारसी , यहुदी , जैन , आदिवासी जो भी है सबके लिये है ।


★  यीशू को अपना जीवन देने के 10 फायदे :


1) वो (यीशु ) आपका बिजवाई  बनेगा :-


अगर आपने अपना जीवन यीशू को दे दिया , तो वो आपका बीचवाई बनेगा । बिजवाई का इंग्लिश शब्द हे मिडीटर ।


             1 तीमुथियुस 2:5 


क्योंकि परमेश्वर एक ही है: और परमेश्वर और मनुष्यों के बीच में भी एक ही बिचवई है, अर्थात मसीह यीशु जो मनुष्य है।


1) परमेश्वर एक ही है - - (2) सब रास्ते एक रास्ते नही हो सकते , सब रस्ते एक जगह पर जाते है , जी नही टोटल गलत है , ये शैतान के और से है 


 2) ये उतना ही गलत है कि अगर आप के बाप के जगह पे कह के देखे अंकल को बाप बना दो , नही हो सकता 


3) एकही बिजवाई है - 2, 4, 6 नहीं हैं । एक ही बीचवाई है , यीशू मनुष्य बनकर इस पृथ्वी पर आया क्यो ? 


4) क्योंकी परमेश्वर के बीच मे आपके और मेरे लिये वकील कौन करेगा ? पैलू कौन करेगा ? मेरे और आपके लिए । आपके लिये , पाप के लिए ,  उसके लिए एक बिचवाई चाहिये 


5) जो परमेश्वर के पास खडा हो । कह सके की मैने पाप किया था लेकिन उसके बदले मे मै इंसान बना 


 6) मेरे जगह पे इंसान बना और मानव जाती के लिए बिचवाई बना 


उदा .

वकील और आरोपी


1) जज उसको छोडेगा या शिक्षा देगा बिचबाई करने के लिए वकील चाहिये , 


2) जज कौन है ? सृष्टिकर्ता परमेश्वर है । वकील कौन है ? यीशु , मानवजाती के लिए की परमेश्वर है 


3) लेकिन आप गुन्हेगार थे , हम गुन्हेगार हैं ,  मै था , आप है या फिर कोई ओर हैं ,  


4) लेकिन बीच मे आत्मा है , ईसा मसीह जिसको ईसा अली सलाम मुसलमान बुलाती है , जिसको हिंदू ईसा मसीह कहते है , जिसको यहूदी या यस्तुस या येशुआ कहते है , जिसको अमेरिका जीजस क्राईस्ट कहते है , और जिसको हिंदी वाले यीशु मसीह कहते है


 5) यीशु मानव जाती के लिये मनुष्य बना और मानवजाती के लिए मानव बनकर आया । इस पृथ्वी पर बिचवाई करने 


 6) ये हैं आप का फायदा नंबर -1 ,  अगर अपने यीशू को अपना लिया , यीशू आपका बिचवाई बन जाता है ।


फायदा नं -2


2) वो आपका महायाजक बनेगा :-


क्यों ? क्योकीं  ,


1) जो किंमत आप नही चुका सकते , उस परमेश्वर को जो किंमत चाहिये ना , अमेरिकन डॉलर से आपके पाप माफ नही होंगे , भारत की दो हजार की नोट उससे आपके पाप नही होंगे , कोरोनाव्हायरस व्हाक्सीन आया उससे आपका पाप माप नही होंगे , 


2) या किसी केमिकल , किसी ऍसिड , किसी प्रकार का टॅबलेट , कॅप्सूल , इंजेक्शन से आपके गुन्हो का माफ नही होंगे ,


 3) तो एक व्यक्ती चाहिये था महायाजक के रूप मे ,  जिसे कहते है इंग्लिश में हाय प्रीस्ट , पुजारी आप लोग के भाषा मे , पंडित आप लोगो के भाषा मे ,  मौलाना आप लोगो की भाषा मे ,


 4) मानव जाती के तरफ से परमेश्वर से , उस ईश्वर से  उस खुदा से , जिसको हिंदू लोक भगवान कहते है , जिसको हम कहते है परमेश्वर ,  येलोहिम , अलमाटी गोड , जिसके तरफ आप इशारा कर रहे होते है ,  


5) तो बीच मे मानव जाती के तरफ से आप एक पुजारी को , मौलाना को , पंडित को , फादरी को , पास्टर को, उसी तरीके से ये समझने के लिए इस शब्द का सहारा ले रहा हू 


 6) इसलिए बना महायाजक जिसको कहते है हाय प्रीस्ट , जिसको कहते है महायाजक 


कैसे ? और क्यों ?


                 इब्रानियों 9:12 


और बकरों और बछड़ों के लोहू के द्वारा नहीं, पर अपने ही लोहू के द्वारा एक ही बार पवित्र स्थान में प्रवेश किया, और अनन्त छुटकारा प्राप्त किया।


              इब्रानियों 10:21


और इसलिये कि हमारा ऐसा महान याजक है, जो परमेश्वर के घर का अधिकारी है।


आपको , मुझे इसकी जरूरत है - (2)



1) आपको ऐसा महायाजक मिल जायेगा जिस दिन यीशू को तुम अपना लो या अपना जीवन यीशू को दो , 


2) आपको सिर्फ यीशू को अपनाया है धरम कौनसा है उससे कोई मतलब नही है , 


3) आपका नाम है संतोष , रेश्मा हैं ,या सुनिता है उसे कोई फरक नही पडता है , आप सब इन्सान है 


4) ये महायाजक अधिकारी है अगर परमेश्वर घर का अधिकारी हैं यीशू है तो आपके लिए क्या नही कर सकता हैं 


5) आपके तरफ से भी बीचवाई बनकर  महायाजक बनकर आप की तरफ से खडा है और कहता है कि ये मेरा  बेटा , मेरी बेटी है 


फायदा नं 3


3) वो आपके पाप माफ करेगा :-


वो आपके पाप माप इसलिए करेगा उसने किंमत चुकाई है


 क्यों ?


          कुलुस्सियों 2:13 


और उस ने तुम्हें भी, जो अपने अपराधों, और अपने शरीर की खतनारिहत दशा में मुर्दा थे, उसके साथ जिलाया, और हमारे सब अपराधों को क्षमा किया।


यीशू आपके पापो को क्षमा कर देगा । 

क्यों ?  क्योंकि अपने उसको अपनाया है ।


1) क्या कभी किसी ने कहा है मेरे पास जाओ , तुम्हारे पाप माफ कर दूंगा । शिवाय यीशु के । निकाल के बता दीजिए । 

2) क्या कभी कोयी ईश्वर , क्या कभी कोई देवता , क्या कभी पक्षी , जानवर , सुरज , गॅलेक्सी , पृथ्वी की चीजे कभी इंसान को कही है मेरे उपर विश्वास करो मै पाप माफ करुंगा ?  

3) सिर्फ यीशु कहता है मुझपे विश्वास करो ,  मै तुम्हारे पाप माफ करुंगा । ये फायदा में क्यों नही बताओ । 

4) आपको ऐसा गुन्हासें माफी मिलेगी  , आपको ऐसी गुनासे तोबा मिलेगा ,जिसको कोई पृथ्वी पर नही कर सकता ।


               कुलुस्सियों 2:14‭-‬15 


और विधियों का वह लेख जो हमारे नाम पर और हमारे विरोध में था मिटा डाला; और उस को क्रूस पर कीलों से जड़ कर साम्हने से हटा दिया है। और उस ने प्रधानताओं और अधिक्कारों को अपने ऊपर से उतार कर उन का खुल्लमखुल्ला तमाशा बनाया और क्रूस के कारण उन पर जय-जय-कार की ध्वनि सुनाई॥


1) आपके ऊपर जितने भी श्राप थे , बंधन थे  यीशू कहता है मैने उसे हटा दिया , उसको मीटा दिया , उसको दूर किया , उसने आपके पापो को माफ कर दिया 


 2) ऐसा फायदा कौन दे सकता है ? कौन कर सकता है ? अगर मे आपको माफ कर दिया है तो दुसरा , तिसरा , चौथा , आरोप नही करेगा 


 3) में ख्रिशन की बात नही कर रहा हु , तुम कपडे सफेद पहन लो उसकी बात नही कर रहा हु , बहनो को कान में सोना मत पहनाओ , मै उसकी बात नही कर रहा हु 


4) आप अपना कल्चर चेंज करो , मै उसकी बात नही कर रहा हु । आप अपना खाना-पिना चेंज करो , मै उसकी बात नही कर रहा हु 


 5) मैं बात कर रहा हू अपने जीवन की । यीशू धर्म परिवर्तन करने नही आया , यीशू जीवन परिवर्तन करने आया है ।


फायदा नं - 4


4) वो आपके अंदर रहेगा :-


1) किसने कहा ? इस पृथ्वी पर किस ईश्वर ने , किस देवता ने कहा , किस देवी ने कहा , मै तुम्हारे अंदर रहूंगा 


2) इस राजाओं का राजा प्रभू ने कहा मै तुम्हारे अंदर रहूंगा । ये रहस्य हैं । ये बहुत बडा रहस्य है । इंसान को नही समज आयेगा 


3) क्योंकी इंसान के दिमाग मे एक बात डाल दी है कि , जब तक तपास्या नही करोगे , जब तक आप नारल , फुल , उदबत्ती , अगरबत्ती या कुछ नही करोगे , अपने तरफ से कुछ नही करोगे , उपर बैठा ईश्वर , खुदा तुम बुलाते हो वो खुश नही होगा 


 4) लेकिन ये रहस्य है , इतना बडा की यीशू कहता है कि ये कुछ करने की जरूरत नही है 


5) क्योकीं तुम्हारी लायकी नही थी , तुम पाप में थे , तो माप मैने किया है , तुम्हारे बीच मे कोई वकील नही था , मै बना एडवोकेट तुम्हारा , तुम्हारे कोई हाय-प्रीस्टं नही था , मै बना हाय-प्रीस्ट और कहता है , मै  अंदर आऊंगा । ये रहस्य है ।


                    कुलुस्सियों 1:27 


जिन पर परमेश्वर ने प्रगट करना चाहा, कि उन्हें ज्ञात हो कि अन्यजातियों में उस भेद की महिमा का मूल्य क्या है और वह यह है, कि मसीह जो महिमा की आशा है तुम में रहता है।



1) इसका मतलब है , ये रहस्य था । जो परमेश्वर ने रखा है । उसकी किंमत तुमने नही जानी की महिमा का मूल्य क्या है ? आपने नही समझा 


2) इस लिए कुछ लोग ईसाई बन गई है , बायबल पड रहे है , चर्च भी जा रहे है , लेकिन उनको ये यहसास नही होता की , वो परमेश्वर चार इटो की दीवारो मे नही रहता , वो लकडी के घर मे नही रहता , वो किसी पादरी के घर पे नही रहता है , वो जहा बायबल रखी जाती है , वहा नही रहता , बल्की वो तुम्हारे अंदर रहता है 


3) इसीलिये लिखा है , वो आपके अंदर रहता है । ये फायदा कौन दे सकता है ? कौन बता सकता है ?


 4) जिसको तुम सुबह उठकर झुकते हो , पथरो के सामने , जिसके पास मे जाते हो , हाथ मे थाली सजा के  , और लकडी , पत्थर , प्लास्टिक के सामने तुम झुकते हो , वो वहा नही है वो तुम्हारे अंदर है और उसका नाम यीशू है 


5) कहा धुंड रहे हो ? जिसको धुंडा गली गली । अपने कहा धुंडा ? ये पहाड वो पहाड , आपने कहा धुंडा ? ये नदी वो नदी , आपने कहा धुंडा ? वो पेड ये पेड , ना जाने क्या-क्या किया ? लेकिन परमेश्वर कहता है मै तो तेरे अंदर हु 


6) ये , तो लिखा हैं ना , ये रहस्य है , ये भेद हैं । ये इंसान नही समज रहे है जो बायबल वाले है वो भी नही समज रहे है 


7) ये भी नही समज रहे है जो संडे संडे मे धुंडने जाते है , कहते है हमको चर्च में खुदा मिलेगा । खुदा येशू कहता है मै तो तेरे अंदर हू बेटा । मंडे से सटरडे तक क्या बात कर रहा है । 


इसका मतलब क्या है ? चर्च नही जाना है , जरूर जाना है

 लेकिन परमेश्वर को धुंडणे मत जाइये ,लेकिन परमेश्वर तुम्हारे अंदर है । 


1) किस दिन से आया है ? उसी दिन आया है जिस दिन अपना जीवन प्रभू को दिया है । वो आप के अंदर आ गया है 


2) मुझे ये साबित कर के दिखाओ की यीशू चर्च मे रहता है , अंदर नही रहता , 


3) बहुत लोगोने उल्लू बनाया है कि , यहा मिलेगा खुदा वहा  मिलेगा ईश्वर ,  यहा मिलेगा अल्लाह , यहा मिलेगा देवता , देवती ,  यीशू कहता है मै अंदर हु 


4) तुम पहाडो पर चलते हो , साल मे एक बार , तुम तीर्थयात्रा करते हो साल मे , एक बार तुम , बडे जश्न के साथ जाते हो , खूप पैसे खर्च करते हो ,  


5) क्या-क्या पाने के लिए बताईये ? आपका घर अच्छा रहे , आपके बच्चे अच्छे रहे , आपकी पत्नी , आपका पती , आपका बिझनेस , आपका नोकरी , आपका ये , आपका वो , आपका अलाना , फलाना ,आप उसी उद्देश से जाते हो ना ,


 6) जहा तुम पहाडो पर चलते हो साल मे एक बार यीशू कहता है , मै वो परमेश्वर जिसने सब कुछ बनाया ,  तुम्हारे अंदर रहना चाहता हु 


7) इतनी सिंपल सी बात को नही समझ रहे हो , तुमसे बडा मूर्ख कौन हो सकता है ? 


परमेश्वर जेरुसलेम मे नही है , जो लोग होली ट्रिप निकालते हो ना ।


उदा .

मेरी मथलिन - स्वर्गदूत 

जीवितो को मुर्दे मे क्यों धुंड रही हो ?


1) तुम जाते हो ना तीर्थयात्रा , येरुसलेम मे , साल मे एक बार , लाखो रुपया खर्चा करा कर 


2) अपने फॅमिली और चर्च के साथ मे जाकर बोलते है , मुझे यहा अलग सा महसुस हो रहा हैं , यहा पर अद्भुत महसुस हो रहा हैं 


3) मेरा प्रश्न है ? तुम महाराष्ट्र मे थे तो आपको कौन महसुस हो रहा था , दुष्ट आत्मा दुष्ट 


 4) परमेश्वर येरुसलेम में उनके लिए , आप महाराष्ट्र मे है , तो आपके लिए यहा पर है ।


★ क्या यीशू मसीह सब के अंदर है ?


जवाब है ,  जी , हा ।


1) बच्चे के अंदर है जवाब है ,  जी हा , 80 साल का बुडडा , 8 साल का बच्चा सब मे है ? जी हा । पुरुष मे है जी हा , स्त्री में है ,  जी हा 


2) कुछ लोग कहते है यीशू मसीह पास्टर के अंदर जादा रहता है , किसने कहा ? मूर्ख बनाया , बिशप में जाता रहता है , किसने कहा ? मूर्ख बनाया आपको , रेव्हरंट , अपोस्टल , प्रॉफिट , मे जादा रहता है किसने कहा ? मुर्ख बना दिया तुमको 


3) यीशू मसीह पक्षपाती नही है , आप कैसे उल्लू बन जाते हो छोटी-छोटी बातो में । यीशु सबके अंदर है । जीतनी ताकत उनके अंदर है उतनी ताकत तुम्हारे अंदर है , जितना यीशु वहा है , उतना यीशू तुम्हारे अंदर है 


 4) बस फरक कितना है कि , उनके रिस्पॉन्सलिटी अलग हैं , आपकी रिस्पॉन्सलिटी अलग हैं , ये क्यों कहते हो उसमे यीशू जादा है , हमारे में कम है , आपको किसने कहा ? 


फायदा नं -5


5) वो आपको अपना राजदूत बनायेगा :-


इस पृथ्वी पर आप यीशू के राजदूत हैं , आप उसके अंबेस्टर है , कहा लिखा है ?


       2 कुरिन्थियों 5:20


सो हम मसीह के राजदूत हैं; मानो परमेश्वर हमारे द्वारा समझाता है: हम मसीह की ओर से निवेदन करते हैं, कि परमेश्वर के साथ मेल मिलाप कर लो।


1) हम - ऐसा नही लिखा है , बिशप राजदूत है , ऐसा नही लिखा है , अपोस्टल राजदूत है , प्रॉफिट राजदूत हैं , पास्टर राजदूत हैं , जी नही , हम सब राजदूत है ।


2) आप यीशू के राजदूत बन सकते है ।


★ राजदूत का काम क्या है ? - -(2) 


 1) जो सुप्रीम है , प्रेसिस्टंट है , हाय प्रीस्ट हैं , जो महान है उसकी आदेश को लोगो तक पोहचना , उसके बिहाप मे , उसके बदले में वो जो करना चाहता है वो आप करो 


2) सिर्फ वो आपका बिजवाई नही बना , वो सिर्फ महायाजक नही बना , उसने सिर्फ पाप माप नही किये , वो सिर्फ आप के अंदर नही रह रहा है , बल्कि आपको एक नोकरी दे रहा है , इस पृथ्वी के उपर 


3) कहता है जैसा में काम करना चाहता हु , वैसे तुम भी काम कर सकते हो , पुरुष हो या स्त्री , 8 साल का बच्चा हो या 80 साल का बुडडा , हम सबके सब येशू के काम कर सकते हो 


 4) और इसलिये लिखा है , तुम राजदूत हो । क्या ताकत ? क्या सामर्थ ? के साथ मे वो पृथ्वी पर हमको राजदूत बनाके रख रहा है 


फायदा नं 6


6) वो आपको शैतान पर अधिकार देगा :-


1) क्यों ? आप राजदूत हो ना , क्यो ? परमेश्वर अंदर हैं ना । क्यों ? आपके पाप माफ हो गये ना 


2) क्यों ? वो आपका हाय प्रीस्ट बन चूका है । क्यों ? क्योकीं ओ आपका बीचवाई बना 


3) वो कहता है मैने तुमको पृथ्वी पर रखा है सैतान पर अधिकार रखकर 



                   लूका 10:19 


देखो, मैने तुम्हे सांपों और बिच्छुओं को रौंदने का, और शत्रु की सारी सामर्थ पर अधिकार दिया है; और किसी वस्तु से तुम्हें कुछ हानि न होगी।


आपको क्या मिला है यीशू को अपनाने से ?

 फायदा नं 6 ,


 1) फायदा नं 6 क्रिश्चन बनकर नही , फायदा नं 6 आपका नाम ख्रिशन रखने से नही , फायदा नं 6 घर मे बायबल लाने से नही

 2) फायदा नं 6 आप का नाम चर्च मे रजिस्टर करने से नही , फायदा नं 6 आपका ऑफरिंग देने से नहीं । फायदा नं 6 यीशू को अपना जीवन देने से। ये हैं फायदा नं 6 ।


इसका मतलब क्या है ? मुझे सैतान से डर नही लगेगा ?

 जी , नही । 


1) क्या मे रात मे कबरस्तान से अगर पास से होकर गुजरू तो मुज पर कोई देवी या फिर भूत इसका कुछ अटॅक करेगा ? जवाब है , जी , नही करेगा 


2) क्यों ? क्योकीं  आपको अभी पढवा दिया है , इस पर अधिकार दिया है 


3) तो दुष्ट आत्मा को भी पता है ये आदमी कौन हैं ? दुष्ट आत्मा को भी पता है , ये वो व्यक्ति है इसने अपना जीवन यीशू को दिया है 


4) इसका क्या प्रूफ है ? और वो हैं परमेश्वर का वचन । जिसपे आपको विश्वास करना है । यही है सच्चाई , यही है परमेश्वर का वचन 


★ ये वस्तू क्या है ?


आप में से बहुत सारे लोग बहुत जादा खास करके इन दिनो मे डरे हुए है 


1) आपका डर क्या है पता है , वास्तुशास्त्र . आपका डर क्या है पता है , सुपरस्टिशन चीजे . आपका डर क्या है पता हैं , काली बिल्ली . आपका डर क्या है , काला कव्वा . आपका डर क्या है , पता है रात मे कुत्ते का भूकना 


 2) आपको पता है अगर किसी ने नजर लगा दी तो मुझ पर नजर लग जायेंगे , अगर मुझे किसी ने पूछ लिया तो पहला पेर लेफ्ट रखो या राईट रखो , मे अगर पुच्छ लु शादी कितनी तारीख को हैं , कितने बजे है इस डर में आप जी रहे हो 


3) और पृथ्वी पर यीशू कहता है तुमको अधिकार दे दिया है । तो तुमको सारी वस्तूओ से किसी प्रकार की कोई हानी नही होगी 


कुछ लोग कहते है , 


1) नई गाडी खरीद ली है , तो नीचे लिंबू काली लाल मिरची और काला कोयला लगा दो ,


 2) ये लगाने से हाथसे क्यों हो गये ? अगर लिंबू बचा लेता है तो पूरी दुनिया में लिंबू के पेड लगा दे , अगर मिरची बचा लेती है तो आपके घर के चारो तरफ मिरची लगा लीजिये । 


3) तो आपको इतना डर है तो आपका घर कोयला के घर बना लीजिए 


4) रात को डरते हो आपके शरीरभर दुनिया भर के ताबीज , आपके गले मे दुनिया भर का माला , तो किसी ने ऐसा सल्ला दिया , तो किसी ने ऐसा सल्ला दिया 


 5) ये पहनो तो भला हो जायेगा , अंगुटी पहन लो भला हो जायेगा । नीले कलर का पत्ता हमारे लिए शुभ है तो सब नीला नीला नीला 


 6) आपको शायद नही पता है , यीशू मसीह हर कलर का , पत्थर का प्रतीक है । यीशू खुद हर पत्थर का प्रतीक है 


 7) अगर आपके पास यीशु है तो आपको किसी वस्तु से हानि नही होंगी । काली बिल्ली की औकात क्या है ? जब यीशु आपके अंदर है तो काली बिल्ली की औकात क्या है ?


कुछ लोग कहते है की ,


 1) कलकत्ता का जादू , आफ्रिका का जादू बहोत स्ट्रॉंग होता है , मुझपे हबी हो जाएगा 


 2) कलकत्ता , आफ्रिका का क्या बात कर रहा है ? यीशु पुरी दुनिया का बाप है 


3) जब ये आपके अंदर है तो डर किस बात का है ? जब यीशु अंदर आता है तो आपको किसी वस्तु की डरने की जरूरत नही है 


4) ये फायदा आपको चाहिये तो यीशु को अपनाओ ।


फायदा नं 7


7) हो आपको सारी आशिष देगा :-


             इफिसियों 1:3 


हमारे प्रभु यीशु मसीह के परमेश्वर और पिता का धन्यवाद हो, कि उस ने हमें मसीह में स्वर्गीय स्थानों में सब प्रकार की आशीष दी है।


ऑलरेडी सब आशिष दे दी है ।


1) माफ करिये मे शब्द इस्तेमाल कर रहा हू । हाथ लेकर भीक मागने की जरूरत नही है । चर्च के पादरी के सामने खडे होकर । no जरूरत नही है 


 2) अपना माथा ले जाकर पादरी साहब प्रार्थना कर दो , पास्टर ची प्रार्थना कर दो , अगर यीशु आपके अंदर है तो खबरदार आपना माथा किसी सेवक के सामने ले जाये , मेरे लिये प्रार्थना करा दो , आप अफाहीज बन रहे हो 

 
3) आपको खुद को नही पता है , आपके अंदर ताकत क्या है ? आपको खुद को पता नही है , ये प्रार्थना क्यों करवाते , जो रात को आते है ऑनलाईन मे आपके लिए प्रार्थना करूँगा , आप मुझे प्रार्थना निवेदन भेज दो 


4) मै आपको बताओ , इन सब के पिछे मकसद होता है । इनका दुकान चलना चाहिए - -(2) इनको पैसे कहा से आयेंगे ? फोलो कौन करेंगे ? 


आप जो बहन हैं ना आप लोग जल्दी से भाऊक हो जाते हो :


 1) आपका पती तकलीफ मे है , आप भाऊक हो जाती है , आपके बच्चे तकलीफ मे है , आप भाऊक हो जाते है  , आपके घर मे कर्जा बड गया आप भाउक जाते है


2) इसी भाऊक का , इमोशन का फायदा ऐसे लोग उठाते है और आपको ये नही बताते की उपर बैठा एक परमेश्वर है । तुम उससे प्रार्थना करो । अंदर बैठा एक परमेश्वर तुम उससे प्रार्थना करो 


3) ये क्यों नही बताते की सारी आशिष आलरेडी आपको दि गई है ? आपको क्या चाहिये ? सब दे दिया है ।


तो पास्टर मुझे मिलता क्यों नही है ?


 1) ये तुमको सोचना है ना । आपका जीवन कैसा है  ? आपको पता लगाना है । आपको पुच नही तो उपर बनाया है। यीशूने आशिष दे दि है । 


2) आप आशिष के लाईन मे क्यों खडे हो ? आप चर्च के दुकान के लाईन मे क्यों खडे हो ? जब कि आशिष आपके पास मे है


 3) आपको सिर्फ कहना है , प्रभु तेरी मर्जी बोल , मै तेरी मर्जी पुरा करुंगा । तू मेरी मर्जी पुरा कर , 


4) नीती 11:25 जो दुसरो की खेती मे पानी डालेगा मै तेरी खेती मे पानी डालुंगा । 


5) दुसरो शब्द मे तू मेरा काम कर , मै तेरा काम करुंगा । तू मेरा घर बनाऊंगा , तू मेरा काम कर , मै तेरा काम करुंगा ।


अविश्वासयो को मैं कहना चाहता हु , 


1) आप कर्जे मे है ? मै जानता हु । आपको बिमारी है , कॅन्सर लास्ट स्टेज जानता हू । आपके बच्चे तकलीफ मे है ? आपके उपर बहुत सारा प्रॉब्लेम है पैसे का , मै जानता हु । 


2) आपका घर नही है , भाडा के घर मे रहते है वो भी पता है । ऐसी टाइम पे क्या करे ? आशिष क्यों नही मिल रही है ?


 3) एक ही ही बात है , यीशू को अपनाओ , यीशू कहता है मुझे अपनाओ मे आशिष देगा ।


उदा . लुका 5:1

पतरस 

1) जब आपके पास यीशू नही है तो मुसीबत में हो । यीशु मे आओ तब जाल दाल ,  मतलब आप कोशिश करो , 


2) बिजनेस चलेगा , आप कोशिश करो आप मै आ गया हु आपके अंदर ।


फायदा नं 8


8) वो आपके लिए प्रार्थना करेगा :-


1) यीशू आपके लिये प्रार्थना करेगा । क्या कभी ये सोचा है कि मेरे लिये कौन प्रार्थना करेगा ?

 2) यीशू कहता है मै आपके लिए प्रार्थना करूँगा । जिसके पास मे है यीशु , उसके पास मे एक मध्यस्थ करने वाला है ।


                इब्रानियों 7:25 


इसी लिये जो उसके द्वारा परमेश्वर के पास आते हैं, वह उन का पूरा पूरा उद्धार कर सकता है, क्योंकि वह उन के लिये बिनती करने को सर्वदा जीवित है॥


तो यीशू खुद आपके लिए प्रार्थना करता है । 

1) आप ये सोच रहे थे की , कौनसा मौलाना , कौनसा पादरी , कौनसा पास्टर , कौनसा पंडित , कौनसा गुरु मेरे लिये प्रार्थना करेगा , ईश्वर से ? कौनसा मौलाना मेरे लिये प्रार्थना करेगा अल्लाह से ? लेकिन यीशू कहता है कि मै प्रार्थना कर रहा हू ।


 2) यीशू आप के लिए खुद प्रार्थना करेगा । लोग धुंडते है पास्टरो को , लेकिन यीशू खुद प्रार्थना कर रहा है । क्या गजब की चीज है दोस्तो - - (2) यीशू जीवित है , आपके लिये प्रार्थना करने के लिये ।


3) क्यों मांगते हो दुसरो से सहायता ? क्यों कहते हो मेरे लिए प्रार्थना करा दो ? क्यों कहते हो की पास्टर साहाब मुझे पूछते तक नही है ।


 4) क्यों कहते हो कि मुझे चर्च में मेरे लिये बिनती नही करता ? आपके प्रार्थना निवेदन चिटीया , प्रेयर टावर , नाईट प्रेयर मे बाते क्यों बॉट रहते हो ? इसको प्लीज बंद करिये ।


आपको क्यों चाहिये  ?


1) ये पहाड , पेड , पत्ते , प्लास्टिक , लकडी पानी आपको क्यों चाहिये ? जब यीशू आपके लिये प्रार्थना कर रहा है । 


2) आप पहाड-पहाड , पेड-पेड , दर्द-दर्द भटक रहे हो । आप क्यों प्लास्टिक , लकडी के पीछे भटक रहे हो ? इशारा समज आ रहा होंगा आपको ।


 3) आप साल मे तीर्थयात्रा करते हो , कभी यहा कभी वहा जाते हो ,  खूप पैसा खर्च करते हो , आपको बडा उल्लू बना दिया गया , शैतान की और से ये कहकर की देखो यहा ईश्वर है ,  देखो यहापर परमेश्वर है , देखो ये यहा पर है  , नही ।


 4) यीशू आपके अंदर है , परमेश्वर आपके अंदर है और प्रभू कहता है मै तेरे लिए प्रार्थना करता हु । 


आप क्यों प्रार्थना निवेदन बॉट रहे हो ? बंद करिये , दुसरो को प्रार्थना निवेदन देना बंद करिये ।


प्रार्थना करना हैं ना ,


 1) दुसरो के लिये तो मिनिस्ट्री के लिए करिये , सेविकाई के लिए प्रार्थना करिये , गाव , शहर के लिए , प्रभू के काम के लिए प्रार्थना करिये ,


 2) निवेदन हमेशा ये रहता है कि , मेरा सर दुख रहा हैं , मुझे जुखाम है , मेरी कमर दुख रही है , मुझे मुंगी आई है , बोडी मे - - (2) अरे वा भैय्या मुंगी आई बोडी मे । हद हो गई । 


3) मै डाये जाऊ , बाये जाऊ , लेफ्ट जाऊ इधर जाऊ , उधर जाऊ । मुझे किसी से डरने की जरूरत नही है , क्योंकी एक बैठा है , मेरे लिये प्रार्थना कर रहा है । ये सच्चाई नही बता रहे है लोग ।


फायदा नं 9


9) वो आपके घर बनायेगा :-


ये सुनकर आपके 90% प्रतिशत टेन्शन दूर हो जायेगा ।


          यूहन्ना 14:1‭-‬2 


तुम्हारा मन व्याकुल न हो, तुम परमेश्वर पर विश्वास रखते हो मुझ पर भी विश्वास रखो। मेरे पिता के घर में बहुत से रहने के स्थान हैं, यदि न होते, तो मैं तुम से कह देता क्योंकि मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूं।


1) इस पृथ्वी के उपर देश-विदेश आपको जो भी इलाका एक-एक व्यक्ती को उठाकर पूछो , युथ को उठाकर पुच्छ लो ,


 2) यार तेरा सबसे बडा टेन्शन क्या है ? यार भविष्य का सोच रहा हु ,  यार घरका सोच रहा हु , यार नोकरी का सोच रहा हु ।


कुछ लोक मरने से पहले बहुत सारे दान करते है , 


1) कोई कुर्सी का दान करता है , कोई चर्च मे पंखा दान करता है , कोई चप्पल दान करता है , कोई खाना दान करता है , इस आशा से की मरने के बाद क्या पता ? घर मिले , ना मिले।


 2)  अगर मे कुछ करता हु , कम से कम बैठने की जगह मिलेगी । कुर्सी दान करा दिया , बँच दान करा दिया , तो बैठने के लिए बेंच मिले , कंबल दान करा दिया । तो मरने के बाद आत्मा को कंबल मिले , चप्पल मिलेगा , खाना मिलेगा उसके चक्कर में न जाने क्या क्या करते रहते हो ? 


3) आपको फिर कहता हु कि , आपका 90% प्रतिशत टेन्शन दूर हो जायेगा । उपर बैठा बाप के लिये अपने ,  बच्चे के लिए घर बना रहा है ।


4) यहा के इट का घर , यहा का लकडी , प्लास्टिक का घर , यहा में अंबानी का घर , टाटा का घर , बिर्ला का घर , लंडन का प्रिन्स का घर , और दुनिया भर के करोडो लोगो का घर , वो कुछ काम का नही । 


5) एक दिन ये पृथ्वी , पुथ्वी लपेट कर फेक देगा । लेकिन जिसका घर हमेशा टीका रहेगा , वो जो उसके पास यीशु है , यीशू आपके लिए घर बना रहा है ।


6) मुझे यहा पर झोपडी मे , मुझे यहा बंगलो मे , मुझे या विल्ला मे रखो मुझे उससे कोई मतलब नही है । लेकिन मेरे दिमाग मे एक ही बात है , मेरा बाप मेरे लिए घर बना रहा है - - (2) क्या अदभूत चीज है दोस्तो - -(2) 


7) आप या भाडे के घर मे रहो , आप झोपडी मे है , रहो । यहा आप बंगलो मे है , रहो । आपके पास घर नही है , फुटपाट है , रहो । क्योंकि आप को इतना बता दु  , फायदा नंबर 9 कहता है कि मै तेरे लिए घर बना रहा हू ।

 
8) ये फायदा किसको है ? जिसके पास यीशु है । ये फायदा जिसको है , जीसने अपना जीवन यीशू को दिया है । 


9) यीशू को छोड स्वर्ग मे कोई घर नही बनायेगा ? यीशू आपके लिए घर बना रहा है ।


10) मै आपको शुरू से बता रहा हु , वो आपका बिचवाई है , वो आपका महायाजक है , उसने आपके पाप माफ कर दिये हैं ,  वो आपके अंदर रहता है , उसने आपको राजदूत बनाया है  ,  उसने सैतान के उपर आपको ताकद दि है , अधिकार दिया हैं


 11) और वो आपको कहता है , तुम्हारे लिए घर बना रहा हू । यहीच कर सकता है , बाकी नही कर सकते । 


12) यीशू कहता है , रास्ता मै हु , सच्चाई मै हु , जीवन मे हु। युहन्ना 14:6 बोले की नही बोले । इस पृथ्वी पर आप के लिये घर बना रहा है और वही बना सकता है , दुसरा कोई नही बना सकता ।


फायदा नं 10


10) वो आपको न्याय से बचाएगा :-


जब पुरी पृथ्वी का न्याय हो रहा होगा ना उस न्याय में वो आपको बचाएगा ।



      प्रेरितों के काम 10:42 


और उस ने हमें आज्ञा दी, कि लोगों में प्रचार करो; और गवाही दो, कि यह वही है; जिसे परमेश्वर ने जीवतों और मरे हुओं का न्यायी ठहराया है।


1) यीशू को इस तरह सिंहासन पर बिठाया जायेगा और इस तरह पूरी पूरी मानव जाती और उपर देख सकते है लाखो-करोडो स्वर्गदूत , सिंहासन पर परमेश्वर और आग की  झिल जलती जा रही है । 


2) जिसमें परमेश्वर लाखो-लाखो लोगो का , करोडो-करोडो लोगो का न्याय कर रहा होगा । जीस दिन से आदम बना , जिस दिन दुनिया खतम होगी , तब तक की बात कर रहा हू , एक-एक को पूछेगा , एक प्रश्न पूछेगा ,
जैसे भारत मे पुच्छते है ना की तुम भारत के नागरिक हो ना , जी हा , सबूत दो , साबित करो ? क्या है , वो आधार कार्ड ।


 3) वैसेही यीशू पूछेगा , तुमको स्वर्ग जाना है , मुझे स्वर्ग जाना है सबूत क्या देंगे ? उद्धार कार्ड । जैसे यहा के लिए आधार कार्ड , वैसे स्वर्ग मे जाने के लिए उद्धार कार्ड और वही पूछेगा , ।


 4) यीशू है न्याय से बचाएगा अगर यीशु नही है , आनंत काल के लिए नरक डाला जायेगा ।


मै सब से बात कर रहा हू ।


 1) हिंदू , मुस्लिम , सिख , ईसाई , बुद्धिष्ट पारसी , आदिवासी , यहुदी जो भी हो , रोडपती , करोडपती जो भी आप सबको । अगर यीशू नही है , तो 100% लाख % टाका नरक चला जायेगा । 


2) जिसके पास यीशु है वो न्याय से बचायेगा । जब यीशु आपको देखेगा , तो बोलेगा , वेलकम टू होम , यहा से वहा देखेंगे , इसको क्या होगा ? उसका क्या होगा ? 


मेरा ये संदेश हर इंसान के लिये है यीशू ने कहा सबको प्रचार करो - - (2)


1) मोहम्मद नही मरा कृस के उपर , राम नही मरा कृस के उपर , शंकर नाही मरा कृस के उपर , गणपती नही मरा कृस के उपर , कोई देवी देवता नही मरा क्रूस के उपर सिर्फ यीशू कृस पर मरा । 


2) क्यों ? क्योकीं वो कहता है न्याय करने का अधिकार मुझे दिया है ।


कोई भी ग्रंथ उठाकर पढलो , आपको यही मिलेगा ,


 1) वो चाहे कुरान हो , ऋग्वेद हो , हिंदू का श्लोक हो , इसाई की बायबल पढके देख लो आप आपको यही मिलेगा यीशु न्याय करेगा ।


 2) यीशू के हाथ मे से बचो उससे । कडवा सच हैं ।  नही बताया ना किसी ने ,  लड्डू बहुत खिलाया आपको । सच्चाई नही बताये इसलिये आपको आदत नही है , डाल दो , ये तो सच्चाई है ।


                प्रार्थना


1) यीशु मै अपना जीवन आपको सोबता हू , मै विश्वास करता हू ,मेरे पापो के लिए आप 2000 साल पहले , कृस पर मारे गये


 2) मेरे पापो के चलते अपने ये बलिदान दिया है , मै विश्वास करता हु , मै पापी हू मेरे पापो के लिये किंमत अपने चुकाई ,


 3) अब मै घोषणा करता हु , यीशू मेरा प्रभू है । मै कबूल करता हु , अपने जीभ से विश्वास करता हु , पुरे मन से कहता हु ,


 4) अब सें यीशू मेरा प्रभू है , परमेश्वर है , मै उसके पीछे चलूंगा , यीशू के नाम से , 


आमेन ।