आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*Bible scripture warning for born again Christians*
👉मैं दाखलता हूँ: तुम डालियाँ हो; जो मुझ में बना रहता है, और मैं उसमें, वह बहुत फल फलता है, क्योंकि मुझसे अलग होकर तुम कुछ भी नहीं कर सकते।
(यूहन्ना 15:5)
👉यदि कोई मुझ में बना न रहे, तो वह डाली के समान फेंक दिया जाता, और सूख जाता है; और लोग उन्हें बटोरकर आग में झोंक देते हैं, और वे जल जाती हैं।
(यूहन्ना 15:6)
✍️हमें उद्धार क्यों मिला है ?
👉फल लाने के लिए!
👉हमे उद्धार आपने मनमानी करने के लिए नहीं मिला!
👉अगर अपनी मनमानी करोगे पंक्का अपना उद्धार खो बैठोगे!
*सूने*:-
✍️हमे यीशु से जोड़े रहना है
👉उसे कहते हैं उद्धार!
👉यदि तुम मुझ में बने रहो, और मेरी बातें तुम में बनी रहें तो जो चाहो माँगो और वह तुम्हारे लिये हो जाएगा।
(यूहन्ना 15:7)
✍️लिखा है यदि मुझ में बना ना रहे:-
👉यीशु कहता है मैंने तो उद्धार दे दिया!
✍️ये कौन सी आग है ?
👉 नरक की आग!
✍️ये अंगूर नहीं है ये Christian है!
👉यीशु कह रहा है जो मेरे उद्धार में बना नहीं रहेगा मैं उसे काट दूंगा!
⭐इस शब्द पर ध्यान दें:-
✍️यदि, यदि, यदि,
👉यदि ऐसा करोगे तो ऐसा होगा!
👉नहीं करोगे तो नहीं होगा!
👉मेरे पिता की महिमा इसी से होती है, कि तुम बहुत सा फल लाओ, तब ही तुम मेरे चेले ठहरोगे।
(यूहन्ना 15:8)
✍️ये हैं यीशु का प्रचार!
👉आज कल क्या प्रचार होता है ?
👉छोटा मोटा पाप तो चलता है!
👉थोड़ा बहुत पाप तो चलता है!
👉कभी कभार वाईन तो चलता है!
✍️ऊपर बैठा परमेश्वर कहता है!
👉बेटा इसलिए तुम्हारा उद्धार नहीं किया!
⭐इसका मतलव क्या दोस्तों!
✍️एक ही मकसद है हमारे उद्धार का ?
👉तुम जाकर फल लाओ!
*सूने*:-
*तब ही:-*
👉तब ही तुम मेरे चेले ठहरोगे!
✍️आज timepass बहुत चल रहा है दोस्तों!
👉आज कल मंनोरंजन बहुत चल रहा है!
*सूने:-*
✍️आज कल क्या बन गए हैं Christian ?
👉Christian celebrity type बन गए!
👉 Function मे जा रहे हैं फोटो खींचा Facebook WhatsApp पर डाल दिया!
👉और ऐसे महरबानी और जताते हैं!
👉hey guys Good time प्रार्थना करें!
👉ये क्या लगा रखा है!
👉परमेश्वर कहता है मेहनत करो फल लाओ!
*ध्यान दें*
✍️जब से थोमा भारत आ गया अभी भी भारत तीन से चार प्रतिशत Christian पर ही अटका हुआ है!
👉बाकी सब कम्पनियां तरक्की कर रही है!
👉बाकी सब Shopping mall तरक्की कर रहे हैं!
👉सब मनुष्य तरक्की कर रहे हैं!
⭐पर एक business हैं जो तरक्की नहीं कर रहा ?
✍️वो मसीह का business है!
👉तीन से चार प्रतिशत पर अटका हुआ है!
*ध्यान दें*;-
👉और यदि कई एक डाली तोड़ दी गई, और तू जंगली जैतून होकर उनमें साटा गया, और जैतून की जड़ की चिकनाई का भागी हुआ है।
(रोमियों 11:17)
✍️पौलुश कहता है तुम्हें (इस्राइलीयो) मौका मिला था!
👉यीशु की डाली में जूड कर फल लाने का!
👉तुम ने यीशु को स्वीकार नहीं किया!
👉तुम्हारा उद्धार नहीं हुआ!
"तब जाकर"
👉जंगली जैतून (अन्यजाति) उसमें साटा गया!
👉ये अन्यजाति कौन है आप और मैं!
*सूने*:-
✍️मौका मिला था इस्राइलीयो को!
👉डाली बन कर फल ला सकती थी!
👉पर उन्होंने मौका गवा दिया!
👉तब जाकर परमेश्वर नई डाली लाई!
👉जिसे कहते हैं अन्यजाति!
*ध्यान दें:-*
✍️जैतून की जड़ की चिकनाई का भागी हुआ है।
👉यह पवित्र आत्मा है!
👉पवित्र आत्मा ने उस जंगली जलपाई को ऐसा जोड़ दिया!
👉ताकि वो फल ला सके!
*सूने*:-
👉तो डालियों पर घमण्ड न करना; और यदि तू घमण्ड करे, तो जान रख, कि तू जड़ को नहीं, परन्तु जड़ तुझे सम्भालती है।
(रोमियों 11:18)
✍️यदि तु घमंड करें (यहूदी)!
👉तुम जान रख तु (यहूदी)
👉तुम जड़ को (यीशु) नहीं!
👉परन्तु जड़ (यीशु) तुझे सम्भालती है!
*ध्यान दें*;-
✍️यहां क्या बात चल रही फल की!
👉 परमेश्वर की महिमा किस से होती है!
👉फल से होती है
*ध्यान दें:-
✍️पर यहूदी फल नहीं लाए!
👉पौलुश को यह प्रकाशन मिला यहूदी नहीं ला रहे हैं!
👉इसलिए मैं अन्यजाति को चूनूगा!
*सूने*:-
✍️परमेश्वर ने इस्राइलियों को काट दिया क्यों ?
👉 क्योंकि वो फल नहीं लाए!
👉फिर तू कहेगा, “डालियाँ इसलिए तोड़ी गई, कि मैं साटा जाऊँ।” भला, वे तो अविश्वास के कारण तोड़ी गई, परन्तु तू विश्वास से बना रहता है इसलिए अभिमानी न हो, परन्तु भय मान,
(रोमियों 11:19-20)
✍️पौलुश अन्यजाति को डांट रहा है!
👉तु अभिमानी न हो! (अन्यजाति)
👉तुम में भय आना चाहिए!(अन्यजाति)
⭐ये भय क्यों ?
✍️कहीं तुम अपना उद्धार न खो दो!
👉जैसे यहूदियों ने अपना उद्धार खो दिया!
*सूने*:-
👉क्योंकि जब परमेश्वर ने स्वाभाविक डालियाँ न छोड़ी, तो तुझे भी न छोड़ेगा।
(रोमियों 11:21)
👉इसलिए परमेश्वर की दयालुता और कड़ाई को देख! जो गिर गए, उन पर कड़ाई, परन्तु तुझ पर दयालुता, यदि तू उसमें बना रहे, नहीं तो, तू भी काट डाला जाएगा।
रोमियों 11:22
✍️परमेश्वर का गुस्सा इस्राइलीयो पर!
✍️परमेश्वर किरपा अन्यजाति पर ?
✍️जब यहूदियों को नहीं छोड़ा!
👉अगर तुम उस में बना ना रहे
तो तुम्हें भी नहीं छोड़ेगा! (अन्यजाति)
👉तु भी काट डाला जाएगा!
*ध्यान दें*
✍️जो कहते हैं ना उद्धार खो नही सकते !
👉तो ये क्या हैं!
*सूने*:-
👉परन्तु जब धर्मी अपने धार्मिकता से फिरकर टेढ़े काम, वरन् दुष्ट के सब घृणित कामों के अनुसार करने लगे, तो क्या वह जीवित रहेगा? जितने धार्मिकता के काम उसने किए हों, उनमें से किसी का स्मरण न किया जाएगा। जो विश्वासघात और पाप उसने किया हो, उसके कारण वह मर जाएगा।
(यहेजकेल 18:24)
✍️कैसा लग रहा है!
👉ये कौन बोल रहा है ?
👉परमेश्वर बोल रहा है!
"इसे भी देखे"
👉उन पर यह कहावत ठीक बैठती है, कि कुत्ता अपनी छाँट की ओर और नहलाई हुई सूअरनी कीचड़ में लोटने के लिये फिर चली जाती है।
(2 पतरस 2:22)
⭐ *ये कुत्ता कौन है ?*
⭐ *ये सूअर कौन है ?*
✍️ये वो विश्वासी है जिस ने 10,20,40 साल!
👉 पहले अपना जीवन प्रभु को दिया!
✍️जो गंदगी अविश्वासी में रह कर खाता था!
👉यीशु में आने के बाद उल्टीया कर कर के वापस उसे खा रहा है!
*ऐसा सूअर*
👉जिसे परमेश्वर ने पवित्र आत्मा से!
👉यीशु के लहु से!
👉वचन से साफ किया!
*सूने*:-
✍️ये सूअर वापस गंदगी में चली गई!
👉मतलव :- वापस संसार में चला गया!
⭐ *क्या ऐसे लोग उद्धार पा के स्वर्ग जा सकते है!*
*सूने*:-
✍️अगर हम सब पर परमेश्वर का अनुग्रह हुआ और स्वर्ग पहोंच गए!
👉और इस type के Christian आपको स्वर्ग में पाएंगे तो आप यीशु से सवाल नहीं पूछोगे!
👉हम दूख उठा - उठा आपके पास पहोंचे है!
👉ये मजा ले - ले आपके पास पहोंचे!
👉ये आपका न्याय कैसा है!
👉ये नहीं पोछोगे क्या!
👉पंक्का पूछोगे ये कैसे आ गए!
*सूने*:-
✍️ *मैं आप से फिर कहता हूं कोई कुत्ता!*
👉 *कोई सूअर परमेश्वर के राज्य में नहीं जाएंगे!*
✍️ये जो कहते हैं जिस का उद्धार हुआ वो स्वर्ग जाएगा!
👉तो ये पतरस को क्यों नहीं समझ आया!
⭐अगर कोई मुझे सून रहा है ,मैं आप से कहना चाहता हूं!
👉 *कुत्ता गिरी और सूअर गिरी छोड़ दो!*
*अंत में*
⭐दो तरह के मसीह सन्तान!
👉एक है परमेश्वर की सन्तान!
👉दूसरा है शैतान की सन्तान!
*सूने*:-
👉 *जो कोई पाप करता है, वह शैतान की ओर से है,* क्योंकि शैतान आरम्भ ही से पाप करता आया है। परमेश्वर का पुत्र इसलिए प्रगट हुआ, कि शैतान के कामों को नाश करे।
✍️जो पाप करता (विश्वासी) वह शैतान की ओर से है!
👉जो कोई परमेश्वर से जन्मा है वह पाप नहीं करता; क्योंकि *उसका बीज उसमें बना रहता है:* और वह पाप कर ही नहीं सकता, क्योंकि वह परमेश्वर से जन्मा है।
(1 यूहन्ना 3:8-9)
✍️परमेश्वर का वचन!
👉इसी से परमेश्वर की सन्तान, और शैतान की सन्तान जाने जाते हैं; (1 यूहन्ना 3:10)
👉इस कारण चाहिए, कि हम उन बातों पर जो हमने सुनी हैं अधिक ध्यान दे, *ऐसा न हो कि बहक कर उनसे दूर चले जाएँ।* क्योंकि जो वचन स्वर्गदूतों के द्वारा कहा गया था, जब वह स्थिर रहा और हर एक अपराध और आज्ञा न मानने का ठीक-ठीक बदला मिला। *तो हम लोग ऐसे बड़े उद्धार से उपेक्षा करके कैसे बच सकते हैं?* जिसकी चर्चा पहले-पहल प्रभु के द्वारा हुई, और सुननेवालों के द्वारा हमें निश्चय हुआ।
(इब्रानियों 2:1-3)
✍️इसका मतलव:- विश्वासी अविश्वासी बन सकता!
*सूने*:-
✍️जब परमेश्वर ने अपने स्वर्गदूतो को नहीं छोड़ा!
👉तो ये जंगली जलपाई (अन्यजाति) क्या है!
✍️यहूदियों तक को नहीं छोड़ा!
👉तो तुम जंगली जलपाई क्या चीज हो!
"इसे भी देखें"
👉 *अपने आपको परखो,* *कि विश्वास में हो कि नहीं; अपने आपको जाँचो,* क्या तुम अपने विषय में यह नहीं जानते, कि यीशु मसीह तुम में है? *नहीं तो तुम निकम्मे निकले हो।*
(2 कुरिन्थियों 13:5)
✍️निकम्मे मतलव किसी काम के नही!
"इसे भी देखें"
👉अपने विषय में चौकस रहो; कि जो परिश्रम हम सब ने किया है, उसको तुम न बिगाडो, वरन् उसका पूरा प्रतिफल पाओ।
(2 यूहन्ना 1:8)
✍️जो YouTube Facebook पर उल्टा सीधा बकवास करते हैं!
👉उसे बंद करो!
👉मैं प्रचारकों से बात कर रहा
*सूने*:-
👉जो काम यीशु ने किया!
👉जो काम पतरस ने किया!
👉जो काम पौलुश ने किया!
👉जो काम पहली सदी की कलिसिया ने किया!
👉 *उसे ना बिगाडो!*
*सूने*:-
*मेरे जैसे 10 प्रितशत परमेश्वर के सच्चे सेवको का काम में ये ही है*
✍️जो मसीह का काम बिगाडते है!
👉उने बिगाड़ने नहीं देगे!
👉और जो बिगड़ रहे हैं!
👉उन्होंने बिगड़ने नहीं देंगे!
"इसे भी देखें"
👉जो कोई आगे बढ़ जाता है, और मसीह की शिक्षा में बना नहीं रहता, उसके पास परमेश्वर नहीं। जो कोई उसकी शिक्षा में स्थिर रहता है, उसके पास पिता भी है, और पुत्र भी।
(2 यूहन्ना 1:9)
👉यदि कोई तुम्हारे पास आए, और यही शिक्षा न दे, उसे न तो घर में आने दो, और न नमस्कार करो।
(2 यूहन्ना 1:10)
👉क्योंकि जो कोई ऐसे जन को नमस्कार करता है, *वह उसके बुरे कामों में सहभागी होता है।*
(2 यूहन्ना 1:11)
✍️आप मुझे सूनते है praise the lord
👉आप मुझे ना भी सूनो praise the lord
👉कोई दिक्कत नही!
*बहुत ध्यान से सूनो*
⭐पर ऐसों को नहीं सूनना जिसके पास यीशु की शिक्षा नहीं है!
✍️तुम अगर ऐसों को सूनते हो!
👉उसे बुरे काम में सहभागी हों!
✍️उसके channel को subscribed करते हो!
👉उसके बुरे काम में सहभागी हो!
👉तुम उसके बराबर हो!
👉वो भी गया तुम भी गए!
⭐अब प्रश्न उठता है!
✍️हमे क्या करें!
👉हम ऐसा शरीर मिला जिसे कहते आदम का शरीर या ऐसा जीवन जिसे हम ने जीना ही है!
👉जब तक हम पृथ्वी पर बूढ़े हो मर नहीं जाते!
👉या शहीद होकर मर नहीं जाते!
👉या किसी कारण से मर नहीं जाते!
⭐पाप तो होगा ऐसे time पर क्या करें ?
✍️पौलुश क्या कहता है!
👉परन्तु मैं अपनी देह को मारता कूटता, *और वश में लाता हूँ;* ऐसा न हो कि औरों को प्रचार करके, मैं आप ही किसी रीति से निकम्मा ठहरूँ।
(1 कुरिन्थियों 9:27)
*सूने*:-
✍️मेरा नशा करने का इच्छा होता है , पर विश्वासी बन गया हूं!
👉 खुद को मारो!
✍️मेरा पाप करने की इच्छा होती है!
👉पर विश्वासी बन गया हूं!
👉खुद को मारो!
✍️मेरा व्यविचार करने का इच्छा होता है!
👉पर विश्वासी बन गया हूं!
👉खुद को मरो!
✍️जब आप अकेले होते हैं आपने mobile laptop के साथ क्या करते हैं!
👉खुद को मारो!
*पौलुश कहता है मैं खुद को मारता कूटता और वंश में आता हूं!*
*ताकि निकम्मा ना ठहरु.....
*God bless you*