यीशू को अपना जीवन देने के 10 फायदे (हिंदी )
★ यीशू को अपना जीवन देने के 10 फायदे
इस विषय पर मै बात करुंगा ,
दोस्तो क्या कभी इस विषय पर अपने गौर किया की ,
1) जिस यीशू को मैंने अपनाया है , मुझे 10 फायदे है । जी हा आपको 10 फायदे है । 11 ,12 ,15 , 50 वो अलग है , लेकीन मै 10 फायदे आपके सामने रखा हु । इसके ऊपर गौर करियेगा ।
2) पूरी दुनिया जिसको इंसान के कॅटेगिरी मे ला सकते है , आप हिन्दू है लेकिन आप भी इन्सान है , मुस्लिम है लेकिन इन्सान है , ईसाई है लेकिन इन्सान है , यहुदी है लेकिन इन्सान है , पारसी , आदिवासी , जैन या किसी और तरफ आप इन्सान है ।
आप कहा रहते है ?
1) पहाडो पे , आप इंसान है , आप कहा रहते है ? पानीयो में , आप इन्सान है , आप कहा रहते है ? शहरो मे , जंगलो मे , गाव मे , बडी-बडी इमारतियो में , छोटी-छोटी झोपडो मे , आप इंसान हैं ।
2) यदि आप इंसान है तो आज का वचन आपके लिए
क्या आप लोग तयार है ? - -(2)
1) आप कौन से धर्म से है , मुझे उससे से कोई मतलब नही है और नही आपको होना चाहिये । लेकिन एक व्यक्ती इस प्लॅनेट पे , इस ग्रह पे जिसका नाम है यीशू और उसके 10 फायदे आपको देना चाहता हु ।
2) और उसी पवित्र शास्त्र से जिसको बायबल कहते है , जिसको वचन कहते है , जिसको Word Of God कहते हैं । जिसको हम परमेश्वर के तरफ से , मानव जाती के लिए जो वचन भेजे थे ना , 2022 साल पहले यीशू के द्वारा , वो बाते आपके बीच आज रख रहा हू ।
★ तो तयार है , जी शुरू करते है ।
1) आज का जो Sms मसीह के लिए हैं ही , लेकिन सबसे ज्यादा गैर मसीह के लिए ।
2) उन हिंदू , मुस्लिम , सिख , ईसाई , पारसी , यहुदी , जैन , आदिवासी जो भी है सबके लिये है ।
★ यीशू को अपना जीवन देने के 10 फायदे :
1) वो (यीशु ) आपका बिजवाई बनेगा :-
अगर आपने अपना जीवन यीशू को दे दिया , तो वो आपका बीचवाई बनेगा । बिजवाई का इंग्लिश शब्द हे मिडीटर ।
1 तीमुथियुस 2:5
क्योंकि परमेश्वर एक ही है: और परमेश्वर और मनुष्यों के बीच में भी एक ही बिचवई है, अर्थात मसीह यीशु जो मनुष्य है।
1) परमेश्वर एक ही है - - (2) सब रास्ते एक रास्ते नही हो सकते , सब रस्ते एक जगह पर जाते है , जी नही टोटल गलत है , ये शैतान के और से है
2) ये उतना ही गलत है कि अगर आप के बाप के जगह पे कह के देखे अंकल को बाप बना दो , नही हो सकता
3) एकही बिजवाई है - 2, 4, 6 नहीं हैं । एक ही बीचवाई है , यीशू मनुष्य बनकर इस पृथ्वी पर आया क्यो ?
4) क्योंकी परमेश्वर के बीच मे आपके और मेरे लिये वकील कौन करेगा ? पैलू कौन करेगा ? मेरे और आपके लिए । आपके लिये , पाप के लिए , उसके लिए एक बिचवाई चाहिये
5) जो परमेश्वर के पास खडा हो । कह सके की मैने पाप किया था लेकिन उसके बदले मे मै इंसान बना
6) मेरे जगह पे इंसान बना और मानव जाती के लिए बिचवाई बना
उदा .
वकील और आरोपी
1) जज उसको छोडेगा या शिक्षा देगा बिचबाई करने के लिए वकील चाहिये ,
2) जज कौन है ? सृष्टिकर्ता परमेश्वर है । वकील कौन है ? यीशु , मानवजाती के लिए की परमेश्वर है
3) लेकिन आप गुन्हेगार थे , हम गुन्हेगार हैं , मै था , आप है या फिर कोई ओर हैं ,
4) लेकिन बीच मे आत्मा है , ईसा मसीह जिसको ईसा अली सलाम मुसलमान बुलाती है , जिसको हिंदू ईसा मसीह कहते है , जिसको यहूदी या यस्तुस या येशुआ कहते है , जिसको अमेरिका जीजस क्राईस्ट कहते है , और जिसको हिंदी वाले यीशु मसीह कहते है
5) यीशु मानव जाती के लिये मनुष्य बना और मानवजाती के लिए मानव बनकर आया । इस पृथ्वी पर बिचवाई करने
6) ये हैं आप का फायदा नंबर -1 , अगर अपने यीशू को अपना लिया , यीशू आपका बिचवाई बन जाता है ।
फायदा नं -2
2) वो आपका महायाजक बनेगा :-
क्यों ? क्योकीं ,
1) जो किंमत आप नही चुका सकते , उस परमेश्वर को जो किंमत चाहिये ना , अमेरिकन डॉलर से आपके पाप माफ नही होंगे , भारत की दो हजार की नोट उससे आपके पाप नही होंगे , कोरोनाव्हायरस व्हाक्सीन आया उससे आपका पाप माप नही होंगे ,
2) या किसी केमिकल , किसी ऍसिड , किसी प्रकार का टॅबलेट , कॅप्सूल , इंजेक्शन से आपके गुन्हो का माफ नही होंगे ,
3) तो एक व्यक्ती चाहिये था महायाजक के रूप मे , जिसे कहते है इंग्लिश में हाय प्रीस्ट , पुजारी आप लोग के भाषा मे , पंडित आप लोगो के भाषा मे , मौलाना आप लोगो की भाषा मे ,
4) मानव जाती के तरफ से परमेश्वर से , उस ईश्वर से उस खुदा से , जिसको हिंदू लोक भगवान कहते है , जिसको हम कहते है परमेश्वर , येलोहिम , अलमाटी गोड , जिसके तरफ आप इशारा कर रहे होते है ,
5) तो बीच मे मानव जाती के तरफ से आप एक पुजारी को , मौलाना को , पंडित को , फादरी को , पास्टर को, उसी तरीके से ये समझने के लिए इस शब्द का सहारा ले रहा हू
6) इसलिए बना महायाजक जिसको कहते है हाय प्रीस्ट , जिसको कहते है महायाजक
कैसे ? और क्यों ?
इब्रानियों 9:12
और बकरों और बछड़ों के लोहू के द्वारा नहीं, पर अपने ही लोहू के द्वारा एक ही बार पवित्र स्थान में प्रवेश किया, और अनन्त छुटकारा प्राप्त किया।
इब्रानियों 10:21
और इसलिये कि हमारा ऐसा महान याजक है, जो परमेश्वर के घर का अधिकारी है।
आपको , मुझे इसकी जरूरत है - (2)
1) आपको ऐसा महायाजक मिल जायेगा जिस दिन यीशू को तुम अपना लो या अपना जीवन यीशू को दो ,
2) आपको सिर्फ यीशू को अपनाया है धरम कौनसा है उससे कोई मतलब नही है ,
3) आपका नाम है संतोष , रेश्मा हैं ,या सुनिता है उसे कोई फरक नही पडता है , आप सब इन्सान है
4) ये महायाजक अधिकारी है अगर परमेश्वर घर का अधिकारी हैं यीशू है तो आपके लिए क्या नही कर सकता हैं
5) आपके तरफ से भी बीचवाई बनकर महायाजक बनकर आप की तरफ से खडा है और कहता है कि ये मेरा बेटा , मेरी बेटी है
फायदा नं 3
3) वो आपके पाप माफ करेगा :-
वो आपके पाप माप इसलिए करेगा उसने किंमत चुकाई है
क्यों ?
कुलुस्सियों 2:13
और उस ने तुम्हें भी, जो अपने अपराधों, और अपने शरीर की खतनारिहत दशा में मुर्दा थे, उसके साथ जिलाया, और हमारे सब अपराधों को क्षमा किया।
यीशू आपके पापो को क्षमा कर देगा ।
क्यों ? क्योंकि अपने उसको अपनाया है ।
1) क्या कभी किसी ने कहा है मेरे पास जाओ , तुम्हारे पाप माफ कर दूंगा । शिवाय यीशु के । निकाल के बता दीजिए ।
2) क्या कभी कोयी ईश्वर , क्या कभी कोई देवता , क्या कभी पक्षी , जानवर , सुरज , गॅलेक्सी , पृथ्वी की चीजे कभी इंसान को कही है मेरे उपर विश्वास करो मै पाप माफ करुंगा ?
3) सिर्फ यीशु कहता है मुझपे विश्वास करो , मै तुम्हारे पाप माफ करुंगा । ये फायदा में क्यों नही बताओ ।
4) आपको ऐसा गुन्हासें माफी मिलेगी , आपको ऐसी गुनासे तोबा मिलेगा ,जिसको कोई पृथ्वी पर नही कर सकता ।
कुलुस्सियों 2:14-15
और विधियों का वह लेख जो हमारे नाम पर और हमारे विरोध में था मिटा डाला; और उस को क्रूस पर कीलों से जड़ कर साम्हने से हटा दिया है। और उस ने प्रधानताओं और अधिक्कारों को अपने ऊपर से उतार कर उन का खुल्लमखुल्ला तमाशा बनाया और क्रूस के कारण उन पर जय-जय-कार की ध्वनि सुनाई॥
1) आपके ऊपर जितने भी श्राप थे , बंधन थे यीशू कहता है मैने उसे हटा दिया , उसको मीटा दिया , उसको दूर किया , उसने आपके पापो को माफ कर दिया
2) ऐसा फायदा कौन दे सकता है ? कौन कर सकता है ? अगर मे आपको माफ कर दिया है तो दुसरा , तिसरा , चौथा , आरोप नही करेगा
3) में ख्रिशन की बात नही कर रहा हु , तुम कपडे सफेद पहन लो उसकी बात नही कर रहा हु , बहनो को कान में सोना मत पहनाओ , मै उसकी बात नही कर रहा हु
4) आप अपना कल्चर चेंज करो , मै उसकी बात नही कर रहा हु । आप अपना खाना-पिना चेंज करो , मै उसकी बात नही कर रहा हु
5) मैं बात कर रहा हू अपने जीवन की । यीशू धर्म परिवर्तन करने नही आया , यीशू जीवन परिवर्तन करने आया है ।
फायदा नं - 4
4) वो आपके अंदर रहेगा :-
1) किसने कहा ? इस पृथ्वी पर किस ईश्वर ने , किस देवता ने कहा , किस देवी ने कहा , मै तुम्हारे अंदर रहूंगा
2) इस राजाओं का राजा प्रभू ने कहा मै तुम्हारे अंदर रहूंगा । ये रहस्य हैं । ये बहुत बडा रहस्य है । इंसान को नही समज आयेगा
3) क्योंकी इंसान के दिमाग मे एक बात डाल दी है कि , जब तक तपास्या नही करोगे , जब तक आप नारल , फुल , उदबत्ती , अगरबत्ती या कुछ नही करोगे , अपने तरफ से कुछ नही करोगे , उपर बैठा ईश्वर , खुदा तुम बुलाते हो वो खुश नही होगा
4) लेकिन ये रहस्य है , इतना बडा की यीशू कहता है कि ये कुछ करने की जरूरत नही है
5) क्योकीं तुम्हारी लायकी नही थी , तुम पाप में थे , तो माप मैने किया है , तुम्हारे बीच मे कोई वकील नही था , मै बना एडवोकेट तुम्हारा , तुम्हारे कोई हाय-प्रीस्टं नही था , मै बना हाय-प्रीस्ट और कहता है , मै अंदर आऊंगा । ये रहस्य है ।
कुलुस्सियों 1:27
जिन पर परमेश्वर ने प्रगट करना चाहा, कि उन्हें ज्ञात हो कि अन्यजातियों में उस भेद की महिमा का मूल्य क्या है और वह यह है, कि मसीह जो महिमा की आशा है तुम में रहता है।
1) इसका मतलब है , ये रहस्य था । जो परमेश्वर ने रखा है । उसकी किंमत तुमने नही जानी की महिमा का मूल्य क्या है ? आपने नही समझा
2) इस लिए कुछ लोग ईसाई बन गई है , बायबल पड रहे है , चर्च भी जा रहे है , लेकिन उनको ये यहसास नही होता की , वो परमेश्वर चार इटो की दीवारो मे नही रहता , वो लकडी के घर मे नही रहता , वो किसी पादरी के घर पे नही रहता है , वो जहा बायबल रखी जाती है , वहा नही रहता , बल्की वो तुम्हारे अंदर रहता है
3) इसीलिये लिखा है , वो आपके अंदर रहता है । ये फायदा कौन दे सकता है ? कौन बता सकता है ?
4) जिसको तुम सुबह उठकर झुकते हो , पथरो के सामने , जिसके पास मे जाते हो , हाथ मे थाली सजा के , और लकडी , पत्थर , प्लास्टिक के सामने तुम झुकते हो , वो वहा नही है वो तुम्हारे अंदर है और उसका नाम यीशू है
5) कहा धुंड रहे हो ? जिसको धुंडा गली गली । अपने कहा धुंडा ? ये पहाड वो पहाड , आपने कहा धुंडा ? ये नदी वो नदी , आपने कहा धुंडा ? वो पेड ये पेड , ना जाने क्या-क्या किया ? लेकिन परमेश्वर कहता है मै तो तेरे अंदर हु
6) ये , तो लिखा हैं ना , ये रहस्य है , ये भेद हैं । ये इंसान नही समज रहे है जो बायबल वाले है वो भी नही समज रहे है
7) ये भी नही समज रहे है जो संडे संडे मे धुंडने जाते है , कहते है हमको चर्च में खुदा मिलेगा । खुदा येशू कहता है मै तो तेरे अंदर हू बेटा । मंडे से सटरडे तक क्या बात कर रहा है ।
इसका मतलब क्या है ? चर्च नही जाना है , जरूर जाना है
लेकिन परमेश्वर को धुंडणे मत जाइये ,लेकिन परमेश्वर तुम्हारे अंदर है ।
1) किस दिन से आया है ? उसी दिन आया है जिस दिन अपना जीवन प्रभू को दिया है । वो आप के अंदर आ गया है
2) मुझे ये साबित कर के दिखाओ की यीशू चर्च मे रहता है , अंदर नही रहता ,
3) बहुत लोगोने उल्लू बनाया है कि , यहा मिलेगा खुदा वहा मिलेगा ईश्वर , यहा मिलेगा अल्लाह , यहा मिलेगा देवता , देवती , यीशू कहता है मै अंदर हु
4) तुम पहाडो पर चलते हो , साल मे एक बार , तुम तीर्थयात्रा करते हो साल मे , एक बार तुम , बडे जश्न के साथ जाते हो , खूप पैसे खर्च करते हो ,
5) क्या-क्या पाने के लिए बताईये ? आपका घर अच्छा रहे , आपके बच्चे अच्छे रहे , आपकी पत्नी , आपका पती , आपका बिझनेस , आपका नोकरी , आपका ये , आपका वो , आपका अलाना , फलाना ,आप उसी उद्देश से जाते हो ना ,
6) जहा तुम पहाडो पर चलते हो साल मे एक बार यीशू कहता है , मै वो परमेश्वर जिसने सब कुछ बनाया , तुम्हारे अंदर रहना चाहता हु
7) इतनी सिंपल सी बात को नही समझ रहे हो , तुमसे बडा मूर्ख कौन हो सकता है ?
परमेश्वर जेरुसलेम मे नही है , जो लोग होली ट्रिप निकालते हो ना ।
उदा .
मेरी मथलिन - स्वर्गदूत
जीवितो को मुर्दे मे क्यों धुंड रही हो ?
1) तुम जाते हो ना तीर्थयात्रा , येरुसलेम मे , साल मे एक बार , लाखो रुपया खर्चा करा कर
2) अपने फॅमिली और चर्च के साथ मे जाकर बोलते है , मुझे यहा अलग सा महसुस हो रहा हैं , यहा पर अद्भुत महसुस हो रहा हैं
3) मेरा प्रश्न है ? तुम महाराष्ट्र मे थे तो आपको कौन महसुस हो रहा था , दुष्ट आत्मा दुष्ट
4) परमेश्वर येरुसलेम में उनके लिए , आप महाराष्ट्र मे है , तो आपके लिए यहा पर है ।
★ क्या यीशू मसीह सब के अंदर है ?
जवाब है , जी , हा ।
1) बच्चे के अंदर है जवाब है , जी हा , 80 साल का बुडडा , 8 साल का बच्चा सब मे है ? जी हा । पुरुष मे है जी हा , स्त्री में है , जी हा
2) कुछ लोग कहते है यीशू मसीह पास्टर के अंदर जादा रहता है , किसने कहा ? मूर्ख बनाया , बिशप में जाता रहता है , किसने कहा ? मूर्ख बनाया आपको , रेव्हरंट , अपोस्टल , प्रॉफिट , मे जादा रहता है किसने कहा ? मुर्ख बना दिया तुमको
3) यीशू मसीह पक्षपाती नही है , आप कैसे उल्लू बन जाते हो छोटी-छोटी बातो में । यीशु सबके अंदर है । जीतनी ताकत उनके अंदर है उतनी ताकत तुम्हारे अंदर है , जितना यीशु वहा है , उतना यीशू तुम्हारे अंदर है
4) बस फरक कितना है कि , उनके रिस्पॉन्सलिटी अलग हैं , आपकी रिस्पॉन्सलिटी अलग हैं , ये क्यों कहते हो उसमे यीशू जादा है , हमारे में कम है , आपको किसने कहा ?
फायदा नं -5
5) वो आपको अपना राजदूत बनायेगा :-
इस पृथ्वी पर आप यीशू के राजदूत हैं , आप उसके अंबेस्टर है , कहा लिखा है ?
2 कुरिन्थियों 5:20
सो हम मसीह के राजदूत हैं; मानो परमेश्वर हमारे द्वारा समझाता है: हम मसीह की ओर से निवेदन करते हैं, कि परमेश्वर के साथ मेल मिलाप कर लो।
1) हम - ऐसा नही लिखा है , बिशप राजदूत है , ऐसा नही लिखा है , अपोस्टल राजदूत है , प्रॉफिट राजदूत हैं , पास्टर राजदूत हैं , जी नही , हम सब राजदूत है ।
2) आप यीशू के राजदूत बन सकते है ।
★ राजदूत का काम क्या है ? - -(2)
1) जो सुप्रीम है , प्रेसिस्टंट है , हाय प्रीस्ट हैं , जो महान है उसकी आदेश को लोगो तक पोहचना , उसके बिहाप मे , उसके बदले में वो जो करना चाहता है वो आप करो
2) सिर्फ वो आपका बिजवाई नही बना , वो सिर्फ महायाजक नही बना , उसने सिर्फ पाप माप नही किये , वो सिर्फ आप के अंदर नही रह रहा है , बल्कि आपको एक नोकरी दे रहा है , इस पृथ्वी के उपर
3) कहता है जैसा में काम करना चाहता हु , वैसे तुम भी काम कर सकते हो , पुरुष हो या स्त्री , 8 साल का बच्चा हो या 80 साल का बुडडा , हम सबके सब येशू के काम कर सकते हो
4) और इसलिये लिखा है , तुम राजदूत हो । क्या ताकत ? क्या सामर्थ ? के साथ मे वो पृथ्वी पर हमको राजदूत बनाके रख रहा है
फायदा नं 6
6) वो आपको शैतान पर अधिकार देगा :-
1) क्यों ? आप राजदूत हो ना , क्यो ? परमेश्वर अंदर हैं ना । क्यों ? आपके पाप माफ हो गये ना
2) क्यों ? वो आपका हाय प्रीस्ट बन चूका है । क्यों ? क्योकीं ओ आपका बीचवाई बना
3) वो कहता है मैने तुमको पृथ्वी पर रखा है सैतान पर अधिकार रखकर
लूका 10:19
देखो, मैने तुम्हे सांपों और बिच्छुओं को रौंदने का, और शत्रु की सारी सामर्थ पर अधिकार दिया है; और किसी वस्तु से तुम्हें कुछ हानि न होगी।
आपको क्या मिला है यीशू को अपनाने से ?
फायदा नं 6 ,
1) फायदा नं 6 क्रिश्चन बनकर नही , फायदा नं 6 आपका नाम ख्रिशन रखने से नही , फायदा नं 6 घर मे बायबल लाने से नही
2) फायदा नं 6 आप का नाम चर्च मे रजिस्टर करने से नही , फायदा नं 6 आपका ऑफरिंग देने से नहीं । फायदा नं 6 यीशू को अपना जीवन देने से। ये हैं फायदा नं 6 ।
इसका मतलब क्या है ? मुझे सैतान से डर नही लगेगा ?
जी , नही ।
1) क्या मे रात मे कबरस्तान से अगर पास से होकर गुजरू तो मुज पर कोई देवी या फिर भूत इसका कुछ अटॅक करेगा ? जवाब है , जी , नही करेगा
2) क्यों ? क्योकीं आपको अभी पढवा दिया है , इस पर अधिकार दिया है
3) तो दुष्ट आत्मा को भी पता है ये आदमी कौन हैं ? दुष्ट आत्मा को भी पता है , ये वो व्यक्ति है इसने अपना जीवन यीशू को दिया है
4) इसका क्या प्रूफ है ? और वो हैं परमेश्वर का वचन । जिसपे आपको विश्वास करना है । यही है सच्चाई , यही है परमेश्वर का वचन
★ ये वस्तू क्या है ?
आप में से बहुत सारे लोग बहुत जादा खास करके इन दिनो मे डरे हुए है
1) आपका डर क्या है पता है , वास्तुशास्त्र . आपका डर क्या है पता है , सुपरस्टिशन चीजे . आपका डर क्या है पता हैं , काली बिल्ली . आपका डर क्या है , काला कव्वा . आपका डर क्या है , पता है रात मे कुत्ते का भूकना
2) आपको पता है अगर किसी ने नजर लगा दी तो मुझ पर नजर लग जायेंगे , अगर मुझे किसी ने पूछ लिया तो पहला पेर लेफ्ट रखो या राईट रखो , मे अगर पुच्छ लु शादी कितनी तारीख को हैं , कितने बजे है इस डर में आप जी रहे हो
3) और पृथ्वी पर यीशू कहता है तुमको अधिकार दे दिया है । तो तुमको सारी वस्तूओ से किसी प्रकार की कोई हानी नही होगी
कुछ लोग कहते है ,
1) नई गाडी खरीद ली है , तो नीचे लिंबू काली लाल मिरची और काला कोयला लगा दो ,
2) ये लगाने से हाथसे क्यों हो गये ? अगर लिंबू बचा लेता है तो पूरी दुनिया में लिंबू के पेड लगा दे , अगर मिरची बचा लेती है तो आपके घर के चारो तरफ मिरची लगा लीजिये ।
3) तो आपको इतना डर है तो आपका घर कोयला के घर बना लीजिए
4) रात को डरते हो आपके शरीरभर दुनिया भर के ताबीज , आपके गले मे दुनिया भर का माला , तो किसी ने ऐसा सल्ला दिया , तो किसी ने ऐसा सल्ला दिया
5) ये पहनो तो भला हो जायेगा , अंगुटी पहन लो भला हो जायेगा । नीले कलर का पत्ता हमारे लिए शुभ है तो सब नीला नीला नीला
6) आपको शायद नही पता है , यीशू मसीह हर कलर का , पत्थर का प्रतीक है । यीशू खुद हर पत्थर का प्रतीक है
7) अगर आपके पास यीशु है तो आपको किसी वस्तु से हानि नही होंगी । काली बिल्ली की औकात क्या है ? जब यीशु आपके अंदर है तो काली बिल्ली की औकात क्या है ?
कुछ लोग कहते है की ,
1) कलकत्ता का जादू , आफ्रिका का जादू बहोत स्ट्रॉंग होता है , मुझपे हबी हो जाएगा
2) कलकत्ता , आफ्रिका का क्या बात कर रहा है ? यीशु पुरी दुनिया का बाप है
3) जब ये आपके अंदर है तो डर किस बात का है ? जब यीशु अंदर आता है तो आपको किसी वस्तु की डरने की जरूरत नही है
4) ये फायदा आपको चाहिये तो यीशु को अपनाओ ।
फायदा नं 7
7) हो आपको सारी आशिष देगा :-
इफिसियों 1:3
हमारे प्रभु यीशु मसीह के परमेश्वर और पिता का धन्यवाद हो, कि उस ने हमें मसीह में स्वर्गीय स्थानों में सब प्रकार की आशीष दी है।
ऑलरेडी सब आशिष दे दी है ।
1) माफ करिये मे शब्द इस्तेमाल कर रहा हू । हाथ लेकर भीक मागने की जरूरत नही है । चर्च के पादरी के सामने खडे होकर । no जरूरत नही है
2) अपना माथा ले जाकर पादरी साहब प्रार्थना कर दो , पास्टर ची प्रार्थना कर दो , अगर यीशु आपके अंदर है तो खबरदार आपना माथा किसी सेवक के सामने ले जाये , मेरे लिये प्रार्थना करा दो , आप अफाहीज बन रहे हो
3) आपको खुद को नही पता है , आपके अंदर ताकत क्या है ? आपको खुद को पता नही है , ये प्रार्थना क्यों करवाते , जो रात को आते है ऑनलाईन मे आपके लिए प्रार्थना करूँगा , आप मुझे प्रार्थना निवेदन भेज दो
4) मै आपको बताओ , इन सब के पिछे मकसद होता है । इनका दुकान चलना चाहिए - -(2) इनको पैसे कहा से आयेंगे ? फोलो कौन करेंगे ?
आप जो बहन हैं ना आप लोग जल्दी से भाऊक हो जाते हो :
1) आपका पती तकलीफ मे है , आप भाऊक हो जाती है , आपके बच्चे तकलीफ मे है , आप भाऊक हो जाते है , आपके घर मे कर्जा बड गया आप भाउक जाते है
2) इसी भाऊक का , इमोशन का फायदा ऐसे लोग उठाते है और आपको ये नही बताते की उपर बैठा एक परमेश्वर है । तुम उससे प्रार्थना करो । अंदर बैठा एक परमेश्वर तुम उससे प्रार्थना करो
3) ये क्यों नही बताते की सारी आशिष आलरेडी आपको दि गई है ? आपको क्या चाहिये ? सब दे दिया है ।
तो पास्टर मुझे मिलता क्यों नही है ?
1) ये तुमको सोचना है ना । आपका जीवन कैसा है ? आपको पता लगाना है । आपको पुच नही तो उपर बनाया है। यीशूने आशिष दे दि है ।
2) आप आशिष के लाईन मे क्यों खडे हो ? आप चर्च के दुकान के लाईन मे क्यों खडे हो ? जब कि आशिष आपके पास मे है
3) आपको सिर्फ कहना है , प्रभु तेरी मर्जी बोल , मै तेरी मर्जी पुरा करुंगा । तू मेरी मर्जी पुरा कर ,
4) नीती 11:25 जो दुसरो की खेती मे पानी डालेगा मै तेरी खेती मे पानी डालुंगा ।
5) दुसरो शब्द मे तू मेरा काम कर , मै तेरा काम करुंगा । तू मेरा घर बनाऊंगा , तू मेरा काम कर , मै तेरा काम करुंगा ।
अविश्वासयो को मैं कहना चाहता हु ,
1) आप कर्जे मे है ? मै जानता हु । आपको बिमारी है , कॅन्सर लास्ट स्टेज जानता हू । आपके बच्चे तकलीफ मे है ? आपके उपर बहुत सारा प्रॉब्लेम है पैसे का , मै जानता हु ।
2) आपका घर नही है , भाडा के घर मे रहते है वो भी पता है । ऐसी टाइम पे क्या करे ? आशिष क्यों नही मिल रही है ?
3) एक ही ही बात है , यीशू को अपनाओ , यीशू कहता है मुझे अपनाओ मे आशिष देगा ।
उदा . लुका 5:1
पतरस
1) जब आपके पास यीशू नही है तो मुसीबत में हो । यीशु मे आओ तब जाल दाल , मतलब आप कोशिश करो ,
2) बिजनेस चलेगा , आप कोशिश करो आप मै आ गया हु आपके अंदर ।
फायदा नं 8
8) वो आपके लिए प्रार्थना करेगा :-
1) यीशू आपके लिये प्रार्थना करेगा । क्या कभी ये सोचा है कि मेरे लिये कौन प्रार्थना करेगा ?
2) यीशू कहता है मै आपके लिए प्रार्थना करूँगा । जिसके पास मे है यीशु , उसके पास मे एक मध्यस्थ करने वाला है ।
इब्रानियों 7:25
इसी लिये जो उसके द्वारा परमेश्वर के पास आते हैं, वह उन का पूरा पूरा उद्धार कर सकता है, क्योंकि वह उन के लिये बिनती करने को सर्वदा जीवित है॥
तो यीशू खुद आपके लिए प्रार्थना करता है ।
1) आप ये सोच रहे थे की , कौनसा मौलाना , कौनसा पादरी , कौनसा पास्टर , कौनसा पंडित , कौनसा गुरु मेरे लिये प्रार्थना करेगा , ईश्वर से ? कौनसा मौलाना मेरे लिये प्रार्थना करेगा अल्लाह से ? लेकिन यीशू कहता है कि मै प्रार्थना कर रहा हू ।
2) यीशू आप के लिए खुद प्रार्थना करेगा । लोग धुंडते है पास्टरो को , लेकिन यीशू खुद प्रार्थना कर रहा है । क्या गजब की चीज है दोस्तो - - (2) यीशू जीवित है , आपके लिये प्रार्थना करने के लिये ।
3) क्यों मांगते हो दुसरो से सहायता ? क्यों कहते हो मेरे लिए प्रार्थना करा दो ? क्यों कहते हो की पास्टर साहाब मुझे पूछते तक नही है ।
4) क्यों कहते हो कि मुझे चर्च में मेरे लिये बिनती नही करता ? आपके प्रार्थना निवेदन चिटीया , प्रेयर टावर , नाईट प्रेयर मे बाते क्यों बॉट रहते हो ? इसको प्लीज बंद करिये ।
आपको क्यों चाहिये ?
1) ये पहाड , पेड , पत्ते , प्लास्टिक , लकडी पानी आपको क्यों चाहिये ? जब यीशू आपके लिये प्रार्थना कर रहा है ।
2) आप पहाड-पहाड , पेड-पेड , दर्द-दर्द भटक रहे हो । आप क्यों प्लास्टिक , लकडी के पीछे भटक रहे हो ? इशारा समज आ रहा होंगा आपको ।
3) आप साल मे तीर्थयात्रा करते हो , कभी यहा कभी वहा जाते हो , खूप पैसा खर्च करते हो , आपको बडा उल्लू बना दिया गया , शैतान की और से ये कहकर की देखो यहा ईश्वर है , देखो यहापर परमेश्वर है , देखो ये यहा पर है , नही ।
4) यीशू आपके अंदर है , परमेश्वर आपके अंदर है और प्रभू कहता है मै तेरे लिए प्रार्थना करता हु ।
आप क्यों प्रार्थना निवेदन बॉट रहे हो ? बंद करिये , दुसरो को प्रार्थना निवेदन देना बंद करिये ।
प्रार्थना करना हैं ना ,
1) दुसरो के लिये तो मिनिस्ट्री के लिए करिये , सेविकाई के लिए प्रार्थना करिये , गाव , शहर के लिए , प्रभू के काम के लिए प्रार्थना करिये ,
2) निवेदन हमेशा ये रहता है कि , मेरा सर दुख रहा हैं , मुझे जुखाम है , मेरी कमर दुख रही है , मुझे मुंगी आई है , बोडी मे - - (2) अरे वा भैय्या मुंगी आई बोडी मे । हद हो गई ।
3) मै डाये जाऊ , बाये जाऊ , लेफ्ट जाऊ इधर जाऊ , उधर जाऊ । मुझे किसी से डरने की जरूरत नही है , क्योंकी एक बैठा है , मेरे लिये प्रार्थना कर रहा है । ये सच्चाई नही बता रहे है लोग ।
फायदा नं 9
9) वो आपके घर बनायेगा :-
ये सुनकर आपके 90% प्रतिशत टेन्शन दूर हो जायेगा ।
यूहन्ना 14:1-2
तुम्हारा मन व्याकुल न हो, तुम परमेश्वर पर विश्वास रखते हो मुझ पर भी विश्वास रखो। मेरे पिता के घर में बहुत से रहने के स्थान हैं, यदि न होते, तो मैं तुम से कह देता क्योंकि मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूं।
1) इस पृथ्वी के उपर देश-विदेश आपको जो भी इलाका एक-एक व्यक्ती को उठाकर पूछो , युथ को उठाकर पुच्छ लो ,
2) यार तेरा सबसे बडा टेन्शन क्या है ? यार भविष्य का सोच रहा हु , यार घरका सोच रहा हु , यार नोकरी का सोच रहा हु ।
कुछ लोक मरने से पहले बहुत सारे दान करते है ,
1) कोई कुर्सी का दान करता है , कोई चर्च मे पंखा दान करता है , कोई चप्पल दान करता है , कोई खाना दान करता है , इस आशा से की मरने के बाद क्या पता ? घर मिले , ना मिले।
2) अगर मे कुछ करता हु , कम से कम बैठने की जगह मिलेगी । कुर्सी दान करा दिया , बँच दान करा दिया , तो बैठने के लिए बेंच मिले , कंबल दान करा दिया । तो मरने के बाद आत्मा को कंबल मिले , चप्पल मिलेगा , खाना मिलेगा उसके चक्कर में न जाने क्या क्या करते रहते हो ?
3) आपको फिर कहता हु कि , आपका 90% प्रतिशत टेन्शन दूर हो जायेगा । उपर बैठा बाप के लिये अपने , बच्चे के लिए घर बना रहा है ।
4) यहा के इट का घर , यहा का लकडी , प्लास्टिक का घर , यहा में अंबानी का घर , टाटा का घर , बिर्ला का घर , लंडन का प्रिन्स का घर , और दुनिया भर के करोडो लोगो का घर , वो कुछ काम का नही ।
5) एक दिन ये पृथ्वी , पुथ्वी लपेट कर फेक देगा । लेकिन जिसका घर हमेशा टीका रहेगा , वो जो उसके पास यीशु है , यीशू आपके लिए घर बना रहा है ।
6) मुझे यहा पर झोपडी मे , मुझे यहा बंगलो मे , मुझे या विल्ला मे रखो मुझे उससे कोई मतलब नही है । लेकिन मेरे दिमाग मे एक ही बात है , मेरा बाप मेरे लिए घर बना रहा है - - (2) क्या अदभूत चीज है दोस्तो - -(2)
7) आप या भाडे के घर मे रहो , आप झोपडी मे है , रहो । यहा आप बंगलो मे है , रहो । आपके पास घर नही है , फुटपाट है , रहो । क्योंकि आप को इतना बता दु , फायदा नंबर 9 कहता है कि मै तेरे लिए घर बना रहा हू ।
8) ये फायदा किसको है ? जिसके पास यीशु है । ये फायदा जिसको है , जीसने अपना जीवन यीशू को दिया है ।
9) यीशू को छोड स्वर्ग मे कोई घर नही बनायेगा ? यीशू आपके लिए घर बना रहा है ।
10) मै आपको शुरू से बता रहा हु , वो आपका बिचवाई है , वो आपका महायाजक है , उसने आपके पाप माफ कर दिये हैं , वो आपके अंदर रहता है , उसने आपको राजदूत बनाया है , उसने सैतान के उपर आपको ताकद दि है , अधिकार दिया हैं
11) और वो आपको कहता है , तुम्हारे लिए घर बना रहा हू । यहीच कर सकता है , बाकी नही कर सकते ।
12) यीशू कहता है , रास्ता मै हु , सच्चाई मै हु , जीवन मे हु। युहन्ना 14:6 बोले की नही बोले । इस पृथ्वी पर आप के लिये घर बना रहा है और वही बना सकता है , दुसरा कोई नही बना सकता ।
फायदा नं 10
10) वो आपको न्याय से बचाएगा :-
जब पुरी पृथ्वी का न्याय हो रहा होगा ना उस न्याय में वो आपको बचाएगा ।
प्रेरितों के काम 10:42
और उस ने हमें आज्ञा दी, कि लोगों में प्रचार करो; और गवाही दो, कि यह वही है; जिसे परमेश्वर ने जीवतों और मरे हुओं का न्यायी ठहराया है।
1) यीशू को इस तरह सिंहासन पर बिठाया जायेगा और इस तरह पूरी पूरी मानव जाती और उपर देख सकते है लाखो-करोडो स्वर्गदूत , सिंहासन पर परमेश्वर और आग की झिल जलती जा रही है ।
2) जिसमें परमेश्वर लाखो-लाखो लोगो का , करोडो-करोडो लोगो का न्याय कर रहा होगा । जीस दिन से आदम बना , जिस दिन दुनिया खतम होगी , तब तक की बात कर रहा हू , एक-एक को पूछेगा , एक प्रश्न पूछेगा ,
जैसे भारत मे पुच्छते है ना की तुम भारत के नागरिक हो ना , जी हा , सबूत दो , साबित करो ? क्या है , वो आधार कार्ड ।
3) वैसेही यीशू पूछेगा , तुमको स्वर्ग जाना है , मुझे स्वर्ग जाना है सबूत क्या देंगे ? उद्धार कार्ड । जैसे यहा के लिए आधार कार्ड , वैसे स्वर्ग मे जाने के लिए उद्धार कार्ड और वही पूछेगा , ।
4) यीशू है न्याय से बचाएगा अगर यीशु नही है , आनंत काल के लिए नरक डाला जायेगा ।
मै सब से बात कर रहा हू ।
1) हिंदू , मुस्लिम , सिख , ईसाई , बुद्धिष्ट पारसी , आदिवासी , यहुदी जो भी हो , रोडपती , करोडपती जो भी आप सबको । अगर यीशू नही है , तो 100% लाख % टाका नरक चला जायेगा ।
2) जिसके पास यीशु है वो न्याय से बचायेगा । जब यीशु आपको देखेगा , तो बोलेगा , वेलकम टू होम , यहा से वहा देखेंगे , इसको क्या होगा ? उसका क्या होगा ?
मेरा ये संदेश हर इंसान के लिये है यीशू ने कहा सबको प्रचार करो - - (2)
1) मोहम्मद नही मरा कृस के उपर , राम नही मरा कृस के उपर , शंकर नाही मरा कृस के उपर , गणपती नही मरा कृस के उपर , कोई देवी देवता नही मरा क्रूस के उपर सिर्फ यीशू कृस पर मरा ।
2) क्यों ? क्योकीं वो कहता है न्याय करने का अधिकार मुझे दिया है ।
कोई भी ग्रंथ उठाकर पढलो , आपको यही मिलेगा ,
1) वो चाहे कुरान हो , ऋग्वेद हो , हिंदू का श्लोक हो , इसाई की बायबल पढके देख लो आप आपको यही मिलेगा यीशु न्याय करेगा ।
2) यीशू के हाथ मे से बचो उससे । कडवा सच हैं । नही बताया ना किसी ने , लड्डू बहुत खिलाया आपको । सच्चाई नही बताये इसलिये आपको आदत नही है , डाल दो , ये तो सच्चाई है ।
प्रार्थना
1) यीशु मै अपना जीवन आपको सोबता हू , मै विश्वास करता हू ,मेरे पापो के लिए आप 2000 साल पहले , कृस पर मारे गये
2) मेरे पापो के चलते अपने ये बलिदान दिया है , मै विश्वास करता हु , मै पापी हू मेरे पापो के लिये किंमत अपने चुकाई ,
3) अब मै घोषणा करता हु , यीशू मेरा प्रभू है । मै कबूल करता हु , अपने जीभ से विश्वास करता हु , पुरे मन से कहता हु ,
4) अब सें यीशू मेरा प्रभू है , परमेश्वर है , मै उसके पीछे चलूंगा , यीशू के नाम से ,
आमेन ।
No comments:
Post a Comment