Saturday, 2 April 2022

अंजीर का पेड Fig Tree ( हिंदी)

 अंजीर का पेड Fig Tree


आपको बता दू आपने कई बार पढा होगा की ,


1) यीशू जाते है पेड के पास , उसको देखते है और जब कि फल का मौसम नही है , 

2) उसके बावजुत उसको देखते है और फल नही है और पेड को श्राप देते है और पेड जड से  सुख जाता है , आपने कई पडा होगा 


तो सबसे पहले ,


                  मत्ती 21:18‭-‬19 


भोर को जब वह नगर को लौट रहा था, तो उसे भूख लगी। और अंजीर का एक पेड़ सड़क के किनारे देखकर वह उसके पास गया, और पत्तों को छोड़ उस में और कुछ न पाकर उस से कहा, अब से तुझ में फिर कभी फल न लगे; और अंजीर का पेड़ तुरन्त सुख गया।


                  मरकुस 11:11 


और वह यरूशलेम पहुंचकर मन्दिर में आया, और चारों ओर सब वस्तुओं को देखकर बारहों के साथ बैतनिय्याह गया क्योंकि सांझ हो गई थी॥


मत्ती के अँगल से - भेड को देखकर

मरकुस के अँगल से - मंदिर को देखकर


★ अंजीर के पेड मे फल पहले आता है , पत्ते बाद में :-


1) क्या आप इस बात को जानते थे ? तो इसका मतलब है यीशूने  देखा जब पेड हरा है इसका मतलब अंजीर ऑल रेडी पेड में है , फल ऑलरेडी आ चुके है , उसका पृफ क्या है ? हरा पत्ता


2) इसको मै कनेक्ट कर रहा हु इजराईलो से । मै इसको कनेक्ट कर रहा हु मंदिर से । पता है क्यों ? क्योंकि आप देख सकते है की यरुशलेम मे आये और वो मंदिर मे गया और वहा जो लेनदेन कर रहे थे उन्हे बाहर निकाला
 

3) तो आप इस शब्द को पढिए और सब वस्तू को देख कर कोंसी वस्तू ? इनके फेस्टिवल ,अच्छे-अच्छे कार्य सब को देखकर 


4) आपको पता है बायबल की अपनी भाषा है । परमेश्वर मनुष्य को पेड बताता है , डालिया कहता है , फल को  मिनिस्त्री , मिनिस्त्री को फल कहता है 


 5) ये आप जानते है ये यीशू की भाषा हैं , बायबल की भाषा है । जिसके चलते यीशू कहता है मै देख रहा हू मुझे पत्ते दिख रहे है , लिखा है हरा पेड , और मंदिर के वस्तू को देख रहा हू 


6) आप सब कुछ कर रहे है , वर्शिप कर रहे है , म्यूजिक बजा रहे है , अर्पण चढा रहे है , बलिदान कर रहे है ।


 7) आप अच्छे अच्छे कपडे पहन रहे है फादरी वाला , सर पर टोपी बिशप वाला , ऊपर से अपने क्रूस चढा लिया 


 8) सब कुछ है लेकिन फल कहा है ? येशू कहता है पेड हमारा है आज कितनी मिनिस्ट्री ऐसी है जो हरा पेड दिखती है लेकिन अंदर पेड नही है 


9) इसको कहते है की बहार दुनिया के लिए धार्मिक लोग है लेकिन अंदर से खाली ,  फल नही है 


10) क्या कभी सोचा था इन सभी बातो का मतलब क्या है ? यीशू कहता है मंदिर में गया और चारो और वस्तूओ को देखकर हरा पेड देखकर 


11) यीशू को किसी प्रकार का कोई पेड को श्राप देने मे कोई दिलचसबी नही है 


12) किसी ने पूछा था ना यीशू के चेलोने युहन्न 9:1 ये अंधा पैदा हुआ क्या इसने गलती करी या इसके माता पिता ने ? 


13) यीशू ने क्या कहा ?  ये तो ना माता पिता , ना इसकी गलती है इसमें  परमेश्वर का काम इसमें हो इसलिए ये हुआ ।


मत्ती 21:19 और अंजीर का पेड तुरंत सुख गया


1) पेड हरा हैं , पत्ते हरे हैं , लेकिन फल नही है । ये इस्रायली है लेकिन फल नही है । ये मेरे लोग है , लेकिन फल नही है ।


 2) दुसरो शब्द मे हे चित्र रक्ता हु , मै धुंड ले आया था फल , यीशू कहता है , लेकीन फल नही है और लिखा है अंजीर का पेड तुरुंत सुख गया । 


3) क्यों ?  क्योंकि परमेश्वर बिलकुल टाइमपास नही करेगा आपके पिछे , अगर फल दे रहे है , तो ठीक है


                 यूहन्ना 15:2 


जो डाली मुझ में है, और नहीं फलती, उसे वह काट डालता है, और जो फलती है, उसे वह छांटता है ताकि और फले।


1) आपका परमेश्वर है , कुछ लोगो ने सांताक्लॉज का बाबा बना के रखा है , कुछ लोग कहते है परमेश्वर गिफ्ट बाटता हैं । 

 2) परमेश्वर प्यार करता है । No Dout परमेश्वर प्यार करता है लेकिन ये क्या है ?


★ यीशूने ये पडदा क्यों फाडा साहाब ?


                   मत्ती 27:51 


और देखो मन्दिर का परडा ऊपर से नीचे तक फट कर दो टुकड़े हो गया: और धरती डोल गई और चटानें तड़क गईं।


1) परमेश्वर को पत्ते हरे नही चाहिये , परमेश्वर को अपने मिनिस्ट्री मे हल्ला बोल नही चाहिये , परमेश्वर को अपने मिनिस्ट्री मे टाईमपास नही चाहिये , परमेश्वर को अपने मिनिस्ट्री मे पत्ते नही दिखने जीसको कहते है धार्मिक काम ।

 2) उसको चाहिये फल जिसे कहते है आत्मा बचाना , चेला बनाना , 

3) आज कितने सारे लोग है सबके सब हरे पेड लेकिन उपर बैठा परमेश्वर मैने सोचा था कि मुझे फल मिलेगा ? कुछ नही पाये क्योंकी फल समय नही था , 

4) पत्तो को छोड जब फल का समय नही था तो फिर अपने हरा पेड का पत्ता क्यों दिखा दिया ? क्योंकि अंजीर के पेड को फल पहले आता है , पता बाद में आता है , पत्तो का मतलब इसमे फल है ।

5) खुदको डिक्लेअर करो कि मै यीशू मे हु लेकिन फल नही दूँगा  आप हमारे वस्तूओ मे दिखो , हमको देखो लेकिन फल की अपेक्षा मत करो ।

 6) ऐसा डिक्लेअर कर देना फिर , एक तरफ कहते मै यीशु के पिछे चलूंगा , यीशू कहता है मेरे पीछे चलेगा तो अपना इनकार कर , हरा पेड क्यों बनकर दिख रहा है - - (2)


★ मै आपको कनेक्शन देता हु हरा पेड , अंजीर का पेड क्यों लिया ?


उस दिन परमेश्वरने मंदिर का पडदा फाडकर ये साबित कर दिया अब से ना तुझे फल लगेगा और नही तेरा फल खायेगा । 


लेकिन अंजीर का पेड क्यों ?

 मै बताने जा रहा हू 


क्या कभी अपने नोट किया की आदम और हवा ने जब फल खाया , उन्होंने कौनसें पत्ते जोडे ?


               उत्पत्ति 3:7 


तब उन दोनों की आंखे खुल गई, और उन को मालूम हुआ कि वे नंगे है; सो उन्होंने अंजीर के पत्ते जोड़ जोड़ कर लंगोट बना लिये।


1) ये ऐसे बता रहे है कि अभी भी सब कुछ ठीक है , आप जब हमको दूर से देखोगे हम अभी भी आपके बेटा बेटी है 


 2) लेकिन अंदर फल नही है , ऐसा हम नही बना रहे है लेकिन दूर से आप बोलेंगे अरे कितना पवित्र है ऐसे लोगो की कितनी फरमार है । 


3) आज फेसबुक , यू-ट्यूब झीला पहन लेते है फादरी का कपडा पहन लेते है , गले मे क्रॉस पहन लेते है , सब ऐसे नही है 


 4) लेकिन कपडा क्यों पहनते है ? अंजीर का कपडा क्यों बांध रहे हो ? जिसको परमेश्वर पसंत नही करता , हरा पत्ता दिख रहा है और परमेश्वर कहता है ये मुझे पसंद नही है ।


कैसे ?


                    उत्पत्ति 3:21 


और यहोवा परमेश्वर ने आदम और उसकी पत्नी के लिये चमड़े के अंगरखे बना कर उन को पहिना दिए।


1) परमेश्वर को दिखावटी की प्रार्थना , अंजीर का पता नही देखना है , परमेश्वर को दिखावटी मसीहत नही देखना है 


 2) आप बायबल पढ रहे है , आप चर्च जा रहे है , वर्शिप कर रहे है , सब कुछ कर रहे है 


3) लेकिन अंदर से सिगरेट हैं , दारू है , आपका पाप है , बुराई है लालच है , पैसे की लालची है , घुस है  ,सब कुछ है , भ्रष्टाचार है


4) इसको कहते है पत्ता हराभरा है , पास जाकर यीशू ने कहा ,


मत्ती 21:19 अबसे तुझ मे फिर कभी फल न लगे 

मरकुस 11:14 अब से कोई तेरा फल कभी न खाये 


1) इस मंदिर मे सब कुछ चल रहा था हरा पत्ता लेकिन फल नही मिल रहा था 


2) आज भी यीशु की कलिसिया जिसको कहते है , गले मे क्रॉस पहनते है , उपर Praise The Lord  , हालेलुया और हाथ मे बायबल पकडकर चलते है 


3) सब कुछ दिखता है , यीशूने सब वस्तूओ को देखा और बोला , सबकुछ दिखता है लेकिन ठीक नही है 


4) बहार आ गया पेड के पास गया , चेलो को लेके गया ,चेलो को कहा कि मुझे फल चाहिए थे लेकिन नही मिला , श्राप दिया । 


5) बोला सुख जायेगा , इसका फल कभी ना खायेगा दुसरे शब्द तुझमें  कभी फल  न लगे , मतलब परमेश्वर नही उगायेगा ।


 6) तेरा फल कोई नही खायेगा , ना तेरा फल कोयी खायेगा । तो प्रश्न उठता है फल लगायेगा कौन ?


7) जंगली बीज तो चर्चेस में जंगली बीज या जंगली फल , जंगली वचन  , यहा खिला जा रहा है ।



                     मीका 7:1‭-‬4 


हाय मुझ पर! क्योंकि मैं उस जन के समान हो गया हूं जो धूपकाल के फल तोड़ने पर, वा रही हुई दाख बीनने के समय के अन्त में आ जाए, मुझे तो पक्की अंजीरों की लालसा थी, परन्तु खाने के लिये कोई गुच्छा नहीं रहा। भक्त लोग पृथ्वी पर से नाश हो गए हैं, और मनुष्यों में एक भी सीधा नहीं जन नहीं रहा; वे सब के सब हत्या के लिये घात लगाते, और जाल लगा कर अपने अपने भाई का आहेर करते हैं। वे अपने दोनों हाथों से मन लगा कर बुराई करते हैं; हाकिम घूस मांगता, और न्यायी घूस लेने को तैयार रहता है, और रईस अपने मन की दुष्टता वर्णन करता है; इसी प्रकार से वे सब मिल कर जालसाजी करते हैं। उन में से जो सब से उत्तम है, जो सब से सीधा है, वह कांटे वाले बाड़े से भी बुरा है। तेरे पहरूओं का कहा हुआ दिन, अर्थात तेरे दण्ड का दिन आ गया है। अब वे शीघ्र चौंधिया जाएंगे।


1) तो इसका मतलब है मैने सोचा कि ये चर्च तो अच्छा है लेकिन पता चला की वो भी काटे उगा रहा है । 

2) मैने सोचा कि इस शहर का पास्टर अच्छा होगा , मैने सोचा की प्रिचर ऑनलाईन मे अच्छा प्रिच करेगा लेकिन ये भी काटे उगा रहा है , मतलब उनका अंत पक्का हैं - - (2)


★ अब मुझे बताओ , यीशू ने क्यों कहा की ये पेड सुख जाए ?


1) ऐसी बहुत सारी मिनिस्ट्री का पडदा परमेश्वरने फाड दिया , इस्राईली को लग रहा है , आज भी पडदा पट गया कोई बात नही 

 2) लेकिन हम आज भी परमेश्वर के पीछे चल रहे है , ऐसा धोका है , आप सोच नही सकते 

3) मत्ती 15:14 अंधा , अंधा को रास्ता नही दिखा सकता 

 4) अब से कोई तेरा फल कभी ना खाये , तुझमे फल न लगे , दुसरे शब्द मे परमेश्वर ने आपको रिजेक्ट कर दिया है 

No comments:

Post a Comment