1,44,000 हजार कौन हैं ? (हिंदी )
1,44,000 हजार कौन हैं ?
★ प्रकाशित वाक्य 7 और 14 दोनो में एक ही ग्रुप हैं
प्रकाशित वाक्य 7:4
और जिन पर मुहर दी गई, मैं ने उन की गिनती सुनी, कि इस्त्राएल की सन्तानों के सब गोत्रों में से एक लाख चौवालीस हजार पर मुहर दी गई।
Johovah witness (यहोवा व्हिटनेस ) - वाले कहते है की ये हम है
1) अगर यहोवा विटनेस वाला अगर वो देख रहा है मै चाहता हु कि तुम ध्यान से देखो , अगर उसके ग्रुप के लोग देख रहे है मै कहता हु ध्यान से देखो , अगर आप के कॉन्टॅक्ट मे यहोवा व्हिटनेस आते है तो आप भी बडे ध्यान से देखे ,
2) कहते है कि ये जो ग्रुप है हम हैं , मतलब यहोवा विटनेस वाले कहते है ये हम है , इसका मतलब है आपकी गिनती टोटल 1,44,000 हजार पर समाप्त होती है ,
3) तो जो यहोवा विटनेस वाले डोर टू डोर घूम रहे है , दरवाजा खटखटाकर , तो मुझे लगता है 1,44,000 को बंद करना चाहिए
प्रकाशित वाक्य 7:4
और जिन पर मुहर दी गई, मैं ने उन की गिनती सुनी, कि इस्त्राएल की सन्तानों के सब गोत्रों में से एक लाख चौवालीस हजार पर मुहर दी गई।
1) तो इसका मतलब है कि इजरायल के बारा पुत्रो को चुन कर उन पर मुहर दी गई और उनकी गिनती बनती है 12 इन टू 12 होते है 1,44,000
2) तो मै आपको बताना चाहता हु की ये यहोवा विटनेस वाले लोक लोक नही है , ये लोग जिन पर मुहर दी गई ये यहोवा व्हिटनेस नहीं हैं
★ जब कि स्वर्ग जाने वाले हम , गिनती देखिये कितनी है :
प्रकाशित वाक्य 7:9
इस के बाद मैं ने दृष्टि की, और देखो, हर एक जाति, और कुल, और लोग और भाषा में से एक ऐसी बड़ी भीड़, जिसे कोई गिन नहीं सकता था श्वेत वस्त्र पहिने, और अपने हाथों में खजूर की डालियां लिये हुए सिंहासन के साम्हने और मेम्ने के साम्हने खड़ी है।
1) तो इसका मतलब है आपकी और मेरी गिंनती कितनी है , कोई गिन नही सकता उतनी है
2) तो हम 1,44,000 से तो यहोवा विटनेस वाले के हिसाब से निकल गये , तो आप सभी के लिये खुशी की बात है जो यहोवा विटनेस वाले सिखाते है , आप 1,44,000 मे नही है , वो इजरायल के लिए था आपके और मेरे लिए नही है
3) लेकिन एक ऐसी भीड देखी जिस्की कोई गिनती नही कर सकता , आप और हम उस मे है , जितने आप और हम उसमे है , जीतने आप देख रहे है उसमे है
★ तो कौन हैं ? ये 1,44,000 हजार लोग जीन पर मुहर दी गई है
प्रकाशित 7:4 और 14:4
प्रकाशित वाक्य 14:4
ये वे हैं, जो स्त्रियों के साथ अशुद्ध नहीं हुए, पर कुंवारे हैं: ये वे ही हैं, कि जहां कहीं मेम्ना जाता है, वे उसके पीछे हो लेते हैं: ये तो परमेश्वर के निमित्त पहिले फल होने के लिये मनुष्यों में से मोल लिए गए हैं।
★ वे ये हैं जो स्रियो के साथ अशुद्ध नही हुई है
1) तो मै पुछना चाहता हु यहोवा विटनेस वालो से कि जब आप आते हो डोर टू डोर तो आप अपनी पत्नी के साथ आते हो , तो मतलब आपकी शादी हो चुकी है ,
2) तो इसका मतलब है कि ये जो वचन हैं आपके साथ मे मॅच नही हो रहा है ,जो स्रियो के साथ अशुद्ध नही हुई है , आप तो हो गये है , तो फिर अपने-आपको 1,44,000 हजार मे कैसे गिंनती कर रहे है ?
आईए देखते है ,
★ पहिला फल होने के लिए :-
पहिला फल कौन हैं , आईए देखते हैं ,
1 कुरिन्थियों 15:20
परन्तु सचमुच मसीह मुर्दों में से जी उठा है, और जो सो गए हैं, उन में पहिला फल हुआ।
इंग्लिश मे फल को Fruits कहा है
हे पहिला फल कौन हैं ? यीशु मे जो सो गये है ?
उनमें पहिला पल है , Fruits ये बहुवचन हैं
Who Are The First Fruits
Jesus & 1,44,000
Hou ?
मतलब येशू और 1,44,000 हजार का कॉम्पिशन क्या है ? आइए देखते हैं ,
यशायाह 53:10
तौभी यहोवा को यही भाया कि उसे कुचले; उसी ने उसको रोगी कर दिया; जब तू उसका प्राण दोषबलि करे, तब वह अपना वंश देखने पाएगा, वह बहुत दिन जीवित रहेगा; उसके हाथ से यहोवा की इच्छा पूरी हो जाएगी।
वो अपने वंश को देखेगा
कौन हैं ये जनरेशन ?
( Generation )
मत्ती 2:13-17
उन के चले जाने के बाद देखो, प्रभु के एक दूत ने स्वप्न में यूसुफ को दिखाई देकर कहा, उठ; उस बालक को और उस की माता को लेकर मिस्र देश को भाग जा; और जब तक मैं तुझ से न कहूं, तब तक वहीं रहना; क्योंकि हेरोदेस इस बालक को ढूंढ़ने पर है कि उसे मरवा डाले। वह रात ही को उठकर बालक और उस की माता को लेकर मिस्र को चल दिया। और हेरोदेस के मरने तक वहीं रहा; इसलिये कि वह वचन जो प्रभु ने भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा था कि मैं ने अपने पुत्र को मिस्र से बुलाया पूरा हो। जब हेरोदेस ने यह देखा, कि ज्योतिषियों ने मेरे साथ ठट्ठा किया है, तब वह क्रोध से भर गया; और लोगों को भेजकर ज्योतिषियों से ठीक ठीक पूछे हुए समय के अनुसार बैतलहम और उसके आस पास के सब लड़कों को जो दो वर्ष के, वा उस से छोटे थे, मरवा डाला। तब जो वचन यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था, वह पूरा हुआ,
ये पहिला फल कौन है ?
ये जो फल है , 1,44,000 बच्चे
1) कितने बच्चे कटे थे ये नही लिखा था और ये किस के बच्चे थे इजरायल के बच्चे , ये कहा पर है यरुशलम मे , येरुसलेम कहा है बेथलेम मे , कौनसा शहर का बात हो रही है ,मेडेलीस की ,
2) ये बच्चे वो बच्चे है जो इजरायल के अंदर हेरोद को पता था कि हो ना हो यहुदीयो में से ही , कोई राजा पैदा होगा , वहा सें ही परमेश्वर पुत्र वहा से पैदा होगा ,
3) उसने क्या किया तो उसने इस्रायल के जितने भी बच्चे थे , उनको मरवा दिया , पहिले फल होने के लिए
यिर्मयाह 31:15
यहोवा यह भी कहता है: सुन, रामा नगर में विलाप और बिलक बिलककर रोने का शब्द सुनने में आता है। राहेल अपने लड़कों के लिये रो रही है; और अपने लड़कों के कारण शान्त नहीं होती, क्योंकि वे जाते रहे।
1) आने की वे मर गये , ये भविष्यवाणी हैं , और जिसको हम देखते है कि मत्ती 2 : 13,17 , बच्चे मारे गये ,
2) इसका मतलब है जो बच्चे मारे गये थे वो इजरायल से मारे गये थे , इजरायल के 12 गोत्र मे से मारे गये थे ,
3) कैसे गिने गये पहिला फल ? पौलुस कहता है यीशू मसीह मे से पहिले फ्रुट्स होंगे , पहिले फल होंगे ये बहुवचन है
यिर्मयाह 31:16
यहोवा यों कहता हे: रोने-पीटने और आंसू बहाने से रुक जा; क्योंकि तेरे परिश्रम का फल मिलने वाला है, और वे शत्रुओं के देश से लौट आएंगे।
तो इसका मतलब है जिसको मुहर दी गई थी वो लौट आए ।
ये लौट आयेंगे कौन है ?
1) ए , वो 1,44,000 है , जिनको प्रभू कहता है , मै लौटा कर वापस लेके आऊंगा , तो इसका मतलब है ये यहोवा विटनेस नही है , ये आप और हम नही है ,
2) ये इजरायल के बारा पुत्र है , जिनको प्रभू लेकर आए , ये वही बच्चे है 1,44,000 , ये वही बच्चे है
तो 1,44,000 हजार कौन है ?
1) ये मैने आपको बता दिया है , अगर आपको कोई गलत शिक्षा में लेके जाता है यहोवा फिटनेस वाले तो आपको इसको स्वीकार नही करना है ,
2) तो आपको इस तरिके से स्टडी करना है , वही बच्चे है जो 1,44,000 प्रभू लौटा कर वापस लेकर आयेगा , जिनकी उपर मुहर दि जायेंगे ,
3) इसलीये लिखा हैं ना उन्होंने शादी नही की , आप माने या ना माने आप के उपर है , ये मेरा स्टडी है ।
Praise The Lord
No comments:
Post a Comment