आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*जो महिमा यीशु मसीह के लिए है वो किसी मनुष्य को मत दिजिए*
*इस का लेखा जोखा आपको देना पड़ेगा*
👉चेलों ने जाकर, जैसा यीशु ने उनसे कहा था, वैसा ही किया। और गदही और बच्चे को लाकर, उन पर अपने कपड़े डाले, *और वह उन पर बैठ गया। और बहुत सारे लोगों ने अपने कपड़े मार्ग में बिछाए, और लोगों ने पेड़ों से डालियाँ काटकर मार्ग में बिछाईं।*
(मत्ती 21:6-8)
✍️आज बहुत सारी कलिसियाए ऐसी है, जहां इस घटनाओं को दोहराया जा रहा है!
👉सड़कों पर यीशु की मूर्ति बनाकर निकाली जा रही है!
👉कलिसिया में यीशु बनाकर निकाला जा रहा है!
*मैं जो कहना चाहता हूं उस पर ध्यान दिजिए*
✍️ *लोगों ने अपने कपड़े मार्ग में बिछाए, और लोगों ने पेड़ों से डालियाँ काटकर मार्ग में बिछाईं।*
👉 *किस के आगे बिछाए?*
👉 *यीशु के आगे*
*ध्यान से सूने*
✍️पर आज क्या हो रहा है!
👉जो अपने आप को बहुत बड़ा
👉 Pastor
👉 Doctor
👉 Evangelist
👉 Reverent
👉 Bishop
👉 Apostille
👉 Worshipper
👉कहने वाले, जब वो कलिसिया में आते हैं, उनके कलिसिया के लोग क्या करते हैं!
👉उनके पैरों के निचे खजूर की डालियां बिछा रहे हैं!
👉 *उन्हें यीशु मसीह का दर्जा दे रहे हैं!*
👉 *मेरे प्रिय यह पाप है!*
👉कोई भी व्यक्ति अगर यीशु मसीह का दर्जा किसी मनुष्य को देता है!
👉वो परमेश्वर की महिमा को मनुष्य के सामने रख देता है!
*सूने*:-
✍️ *क्या यह सही रहेगा आप परमेश्वर की महिमा को एक मनुष्य के सामने रख दें!*
👉 *चाहे वो अपने आप को कितना भी बड़ा*
👉 Pastor कहता हो
👉 Doctor कहता हो
👉 Evangelist कहता हो
👉 Reverent कहता हो
👉 Bishop कहता हो
👉 Apostille कहता हो
👉 Worshipper कहता हो
👉यदि वो परमेश्वर की महिमा लेने की कोशिश करता है!
👉 *वो गलत है!*
👉यही तो रहा है, कलिसिया में!
*ध्यान से सूने*:-
✍️ *और जो महिमा यीशु मसीह के लिए है, वो किसी मनुष्य को मत दिजिए!*
👉जो डालिए यरुशलम में लोगो ने यीशु के सामने बिछाई थी
👉मनुष्य के सामने बिछाकर प्रभु की महिमा को तुछ कर देते हैं!
👉और एक मनुष्य की महिमा कर रहे हैं,
👉 *इसलिए याद रखे इस का लेखा जोखा आपको देना पड़ेगा!*
👉परमेश्वर आप से पूछेगा मेरी महिमा एक मनुष्य को क्यों दिया!
👉 *मैं यहोवा हूँ, मेरा नाम यही है; अपनी महिमा मैं दूसरे को न दूँगा* और जो स्तुति मेरे योग्य है वह खुदी हुई मूरतों को न दूँगा।
(यशायाह 42:8)
👉 *क्योंकि यीशु के जैसा कोई हो नहीं सकता!*
👉 *इसलिए मनुष्य की महिमा करना छोड़ीए*
*God bless you*
No comments:
Post a Comment