विश्वासीयों , विश्वासियों सें प्रार्थना मत कराईए (हिंदी )
विश्वासीयों , विश्वासियों सें प्रार्थना मत कराईए
क्यों ?
★ आज 90% विश्वासीयों को एक गलत आदत लगी है
★ विश्वासीयों , विश्वासियों सें प्रार्थना करावाने की
इसका मतलब है ,
1) जिसका उद्धार हो चुका है , जिसके पास पवित्र आत्मा है , जिसका अभिषेक हो चुका है , जिसके पास परमेश्वर है , जिसका कनेक्शन स्वर्ग से हो चुका है ,
2) जो इस संसार का नही , प्रभू का हो चुका है , बप्तिस्मा हो चुका है , प्रभू भोज लेता है , यीशू की सेविकाई कराता हैं ,
3) और चर्च में 5, 10, 20, 30 , 40 , 50 साल से प्रभू मे है , विश्वासियों की बात कर रहा हु , बहुत गलत आदत लग चुकी है
4) एक विश्वासीयो को दुसरो विश्वासीयो से प्रार्थना करवाने की ।
★ ये आदत किसने भी बीगाडी ?
1) कुछ (लालची) ऑनलाइन प्रार्थना वालो ने आदत बीगाडी है :-
1) फेसबुक के उपर , युट्युब के ऊपर , व्हाट्सअप के ऊपर , कॉल के उपर , वेबसाईट के उपर कुछ ऐसे (लालची) लोक ऑनलाईन आते है ,
2) विशेष करके साऊथ आफ्रिका से , अमेरिका से क्या करते है , आपको कहते है आप की प्रार्थना निवेदन भेजीए , हम आपके लिए प्रार्थना करेंगे और आपसे कहते है एक डॉलर दो ,डॉलर या फिर आप का जो भी सिड्स है आप उसको भेज दीजिए और आपको ब्लेसिंग मिलेंगे
3) प्रार्थना करने की कुछ किंमत होती है ओल्ड स्टेटमेंट में रेफर्स उठाते है और कहते है आउट ऑफ कॉन्टॅक्ट और आपको कहते देखो यहा लिखा है और आप भावना मे कर आपके पास जो हैं पैसे दे देते हो और उसके चलते प्रेयर उत्तर नही मिलता है
4) क्योंकी वो फेक होता है , गलत होता है , प्रभू आपकी प्रार्थना सुनता है , आपको प्रार्थना का उत्तर नही मिलता है , तो वो बॅक होता होता है , पतन हो जाता है , वो परमेश्वर को छोड देता है ।
2) कुछ तो चर्च के ( लालची ) पास्टरोने :-
1) आपके पास्टर कहते है की ,आप की निवेदन प्रार्थना मुझे देना है , साथ मे 500 रुपये का 1000 रुपये का नोट देना है ,
2) चर्च के लोग कहते है की हम ऑफरिंग देंगे तो पास्टर प्रार्थना करेंगे , ए गलत है , यहा से आपकी आदत बिघड रही है ।
3) कुछ तो इंटरनॅशनल मेघा चर्च वालो ने :-
1) ये सब चर्च भारत , अमेरिका , आफ्रिका हैं , ये सभोने आपकी आदत बिगड डाली है ,
2) जैसे LIC Form होता है वैसे ही कुछ लोग आपके पूरे परिवार के लिए प्रार्थना करने का पैसा लेते है
3) सभासद फार्म भर दो , बच्चो का , परिवारो का उसके चलते हम प्रार्थना करेंगे , प्रभू का दास प्रार्थना करता है और हमे प्रार्थना करने की जरूरत नही है , ये सबके चलते आपकी आदत बिगडी है ।
4) दुसरो से प्रार्थना करवाने मे सबसे ज्यादा हाथ महिलाओ का है :-
1) भारत , महाराष्ट्र , गुजरात , पंजाब सबसे ज्यादा निवेदन महिला देती है , क्यों देती है ? क्योंकी उनके पती बिगडे होते है , पती शराबी होते है , बडा बेटा बिघडा होता है , उसके चलते बहुत सारी प्रार्थना निवेदन देती है ,
2) सभी महिला प्रार्थना निवेदन देना बंद कर दीजिए , आपके सेवक , पास्टर को प्रार्थना निवेदन देना बंद कर दीजिए ।
★ आईए देखते है वचन क्या कहता है इस विषय पर :-
प्रार्थना करवाना है या नही ,
यिर्मयाह 33:3
मुझ से प्रार्थना कर और मैं तेरी सुन कर तुझे बढ़ी-बड़ी और कठिन बातें बताऊंगा जिन्हें तू अभी नहीं समझता।
मत्ती 6:6
परन्तु जब तू प्रार्थना करे, तो अपनी कोठरी में जा; और द्वार बन्द कर के अपने पिता से जो गुप्त में है प्रार्थना कर; और तब तेरा पिता जो गुप्त में देखता है, तुझे प्रतिफल देगा।
1) यहा बात हो रही है व्यक्तिगत की ,बात हो रही है रिश्ते की , बात हो रही है बाप की और बेटा और बेटी की ,
2) इसका मतलब है हम सब परमेश्वर के बेटा /बेटी है , तो हम सब को पिता के पास जाना है , खुद प्रार्थना करना है नाकी दुसरो से (एजंट सें ), आपको सिधा परमेश्वर के पास जाना है ।
1 थिस्सलुनीकियों 5:17
निरन्तर प्रार्थना मे लगे रहो।
कौन ?
1) तो जो , ऑनलाइन प्रेयर देता/देती हैं , चर्च के पास्टर को निवेदन देता/देती हैं , वो जो नॅशनल मेघा चर्च , अपने अपने चिट्टी बना कर देती/देता है ,
2) उनको मै कहना चाहता हु , इस वचन के अनुसार आपको खुद प्रार्थना करना/करनी है , और वो भी निरंतर प्रार्थना करना /करनी है ।
याकूब 5:13
यदि तुम में कोई दुखी हो तो वह प्रार्थना करे: यदि आनन्दित हो, तो वह स्तुति के भजन गाए।
इफिसियों 6:18
और हर समय और हर प्रकार से आत्मा में प्रार्थना, और बिनती करते रहो, और इसी लिये जागते रहो, कि सब पवित्र लोगों के लिये लगातार बिनती किया करो।
★ ये पवित्र लोक कौन हैं ?
पौलुस कह रहा है कि तुम पवित्र लोगो के लिए प्रार्थना करो
फिर ये पवित्र लोक कौन है ?
1) तो ये आपका पास्टर है , ये ऑनलाईन वाला पिक्चर है , ये मेघा चर्च मेघा पास्टर है , वो सारे लोग है जिनके लिए तुम खुद प्रार्थना करो ,
2) तो फिर आप इनको क्यों कहते हो की , आप मेरे लिए प्रार्थना करिये , आपको इनके लिए प्रार्थना करना है नाकी इनसे प्रार्थना करवाना है ।
योएल 2:32
उस समय जो कोई यहोवा से प्रार्थना करेगा, वह छुटकारा पाएगा; और यहोवा के वचन के अनुसार सिय्योन पर्वत पर, और यरूशलेम में जिन बचे हुओं को यहोवा बुलाएगा, वे उद्धार पाएंगे॥
★ पवित्र लोगो के लिए आप प्रार्थना किया करो , पवित्र लोक आपके लिए नही
कुलुस्सियों 4:3
और इस के साथ ही साथ हमारे लिये भी प्रार्थना करते रहो, कि परमेश्वर हमारे लिये वचन सुनाने का ऐसा द्वार खोल दे, कि हम मसीह के उस भेद का वर्णन कर सकें जिस के कारण मैं कैद में हूं।
★ अब अंत में , प्रार्थना खूद करिये , चाहे कोई भी समस्या हो :
1) बच्चा बीमार हैं , पत्नी गर्भवती है , मा बीमार है , पिताजी अस्पताल में है , व्यापार नही चल रहा है , नौकरी नही मिल रही है ,
2) मेरे घर मे हादसा हो गया हैं , दुष्ट आत्मा दिखते है , कर्जा बड गया हैं , किसी का दुर्घटना हो गया हैं, मेरी पत्नी से तलाक हो राहा है , मेरे पती से तलाक हो रहा है , मै क्या करू ?
3) मेरे बच्चे बिगड गये , बच्चे की शादी नही हो रही हैं , बच्चो का पढाई मे ध्यान नही लगता हैं , कोई मेरा पैसा लेकर गया और पैसा नही लौटा रहा हैं ,
इन सब के लिए खुद प्रार्थना करना है
एक वक्ता था , आप छोटे थे , अब बडे हो गये है , वो खूद खाता है ,
मत करीए विश्वासियों से प्रार्थना ।
No comments:
Post a Comment