Monday, 18 April 2022

यीशु चमत्कार नहीं करता Time Pass के लिए

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


*यीशु चमत्कार नहीं करता Time Pass के लिए* 


👉 *तब वह उन नगरों को उलाहना देने लगा, जिनमें उसने बहुत सारे सामर्थ्य के काम किए थे;* क्योंकि उन्होंने अपना मन नहीं फिराया था। 


👉 *“हाय, खुराजीन! हाय, बैतसैदा! जो सामर्थ्य के काम तुम में किए गए, यदि वे सोर और सीदोन में किए जाते, तो टाट ओढ़कर, और राख में बैठकर, वे कब के मन फिरा लेते।*  परन्तु मैं तुम से कहता हूँ; कि न्याय के दिन तुम्हारी दशा से सोर और सीदोन की दशा अधिक सहने योग्य होगी।”

(मत्ती 11:20-22)


✍️ *इस मतलब क्या है?*


👉इसका मतलब है:-


👉 *यीशु चमत्कार नहीं करता Time Pass के लिए* 


👉 *यीशु चमत्कार करता है मन फिराने के लिए*


👉अगर जिस किसी चर्च में चमत्कार हो रहें हैं!


👉 *विश्वासीओ की बात नहीं कर रहा हूं, अविश्वासीओ की बात कर रहा है, मकसद एक ही है!*


👉 *मन फिराओ*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *अगर जहां मन नहीं बदल रहा, वो चमत्कार प्रभु की ओर से नहीं है!*


👉 *मैं एक लाइन में साफ-साफ कह देता हूं, वो चमत्कार शैतान की ओर से है!*


👉 *वापस से बोल दूं*:-


👉मेगा चर्च हो या छोटा चर्च में


👉बडा पास्टर हो या छोटा पास्टर


👉शहर का हो या गांव का हो!


👉देश का पास्टर हो या विदेश का पास्टर


👉 *अगर चमत्कार हो रहें हैं और मन नहीं फिरा रहे हैं लोग,* 


👉 *वो चमत्कार शैतान की ओर से है!*


👉 *लेकिन चमत्कार छोटा भी क्यों ना हो, सिर दर्द का भी क्यों ना हो!*


👉 *अगर सिर दर्द की चंगाई के चलते लोग मन फिरा रहे हैं,*

 

👉 *तो वो चमत्कार पवित्र आत्मा की ओर से है!*


👉वापस बोल देता हूं:-


👉 *यीशु चमत्कार नहीं करता Time Pass के लिए* 


*God bless you*

No comments:

Post a Comment