पानी से दाखरस बनाना :- पहला चमत्कार ( हिंदी )
★ पहला चमत्कार
★ पानी से दाखरस बनाना :- युहन्ना 2:1, 11
यूहन्ना 2:11
यीशु ने गलील के काना में अपना यह पहिला चिन्ह दिखाकर अपनी महिमा प्रगट की और उसके चेलों ने उस पर विश्वास किया॥
★ आप सभी जानते है , यहा क्या हुआ था ? ये घटना क्या है ?
1) यीशू को इन्व्हिटेशन मिला था , उनकी मा को इन्व्हिटेशन मिला था । ये सारे के सारे गये थे शादी मे । यीशू को जाना ही था और यीशु वहा गये
2) आप सभी जानते है मा ने कहा , मरियम ने कहा दाखरस नही है , घट गया है । आप कुछ करिये और आप सभी जानते है यीशू ने कहा मेरा वक्त नही है और वाकी मे परमेश्वर का वक्त नही था । यीशू ने कहा मेरे वक्त पर मे काम करुंगा
3) लेकिन मरियम ने चेलो से कहा वो जो कहता है वही करना और आपको पता है वहा 6 मटके थे , वहा रखे थे
4) यीशुने कहा , पानी से भरो और उसके उपर पानी भरा गया । यीशू ने कहा , पिला दो , तो जिसने चखा ,जीस प्रधान ने चखा , उन्होंने चखा
5) उसको ये पानी पीछे याने की जो पहले पिया था उससे भी जादा स्वादिष्ट , उससे भी अच्छा और उसने कहा कि अबतक उत्तम दाखरस आपने कहा रखा था ?
6) और जिस के चलते ये कहावत थी की बाद का जो होता है वो आवरेज होता है
7) लेकिन यीशु ने सिस्टम बदला । उसने कहा मेरा फर्स्ट बेहतर होगा और पहिला चमत्कार करके दिखाया । ये रेकॉर्ड किया की ये पहला चमत्कार है
★ इस चमत्कार से हम क्या सिख सकते है ?
1) पानी बे स्वाद था , स्वादिष्ट बना दिया
2) पानी बे रंग था , रंगदार बना दिया
3) पानी मे कोई खुशबू नही थी , खुशबूदार बना दिया
4) पानी की कोई पहचान नही होती , एक पहचान दे दी
ये 4 चिजे उस दिन इस पहले चमत्कार मे हुआ ।
★ और ऐसें आप , हम , मै
1) हम भी कभी बे स्वाद थे
2) हम भी कभी बे रंग थे
3) हम में भी कोई खुशबू ना था
4) हमारी भी कोई पहचान ना थी
★ लेकिन आपको पता है
1) स्वादिष्ट बना दिया
2) रंगदार बना दिया
3) खुशबूदार बना दिया
4) पहचान दे दी
1) क्या अद्भुत है परमेश्वर अद्भुत करता हैं , जो इस तरीके से जिंदगी को बदलता है
2) उस वक्त के लोगो के लिए पानी से दाखरस बन गया , हो सकता हैं , लेकिन यहा पर देखो , वो जिंदगीयो को कैसे बदल रहा है
3) कैसे बना रहा है ? स्वादिष्ट नही था , स्वादिष्ट बना दिया , रंग नही था , रंगदार बना दिया , खुशबू नही , खुशबूदार बना दिया , पहचान नही थी , पहचान बना दिया
जी हा यही चीज यीशू मसीह मेरे और आपके साथ करता है । जिसको हम कहते है पहिला चमत्कार ।
No comments:
Post a Comment