आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
प्रश्न: *पवित्र आत्मा की निन्दा करना किसे कहते हैं?*
✍️हम इस विषय पर बात कर चूके हैं!
👉पर जैसा मैंने कहा था हम
इस विषय पर और बात करेंगे!
*सूने*:-
✍️हम कई teaching को सूनते है!
👉कहते हैं ये गलत है, इस मैं दुष्ट आत्मा है!
👉हम कैसे पक्का कर सकते इसके पीछे शैतान है!
👉क्योंकि बहुत चमत्कार होते हैं!
👉दुष्ट आत्माओं को निकाला जाता है!
" इसे ध्यान से समझना होगा"
प्रश्न: *यीशु ने पतरस को शैतान बोला है?*
👉यीशु कैसरिया फिलिप्पी के प्रदेश में आकर अपने चेलों से पूछने लगा, “लोग मनुष्य के पुत्र को क्या कहते हैं?”
(मत्ती 16:13)
✍️यहां से कहानी शुरू होती है!
👉उन्होंने कहा, “कुछ तो यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला कहते हैं और कुछ एलिय्याह, और कुछ यिर्मयाह या भविष्यद्वक्ताओं में से कोई एक कहते हैं।”
(मत्ती 16:14)
👉उसने उनसे कहा, “परन्तु तुम मुझे क्या कहते हो?” शमौन पतरस ने उत्तर दिया, “तू जीविते परमेश्वर का पुत्र मसीह है।”
(मत्ती 16:15-16)
👉यीशु ने उसको उत्तर दिया, “हे शमौन, योना के पुत्र, तू धन्य है; क्योंकि माँस और लहू ने नहीं, परन्तु *मेरे पिता ने जो स्वर्ग में है, यह बात तुझ पर प्रगट की है।*
(मत्ती 16:17)
✍️ *किस ने प्रगट करी ?*
👉बिल्कुल:- परमेश्वर के आत्मा (पवित्र आत्मा) ने!
✍️ एक time पर वचन 17 कहता है परमेश्वर की आत्मा ने प्रगट करा!
👉इसी घटना में बाद में क्या होता है!
👉अगले ही पल वचन 23 में कह रहे हैं ,हे शैतान!
👉उसने फिरकर पतरस से कहा, *“हे शैतान, मेरे सामने से दूर हो!*
(मत्ती 16:23)
👉“मैं तुम से सच कहता हूँ, कि मनुष्यों के सब पाप और निन्दा जो वे करते हैं, क्षमा की जाएगी।
(मरकुस 3:28)
👉परन्तु जो कोई पवित्र आत्मा के विरुद्ध निन्दा करे, वह कभी भी क्षमा न किया जाएगा: वरन् वह अनन्त पाप का अपराधी ठहरता है।”
(मरकुस 3:29)
✍️ *और यीशु ने खुद कहा परमेश्वर की आत्मा ने बताया अगले ही पल कहते तु शैतान है!*
प्रश्न: *ऐसा क्यों ?*
"बड़े ध्यान से सूने"
✍️ *एक व्यक्ति को एक ही time पर परमेश्वर का आत्मा भी इस्तेमाल कर सकता है!*
👉 *और लुशिफर का आत्मा भी इस्तेमाल कर सकता है!*
*उदाहरण*
✍️ *एक व्यक्ति प्रार्थना में बैठा है ,प्रार्थना के बीच में परमेश्वर का आत्मा भी lead कर सकता है!*
👉 *प्रार्थना मैं बैठे हो पवित्र आत्मा आप को lead कर सकता है!*
👉 *आप प्रार्थना में बैठे हो शैतान का आता है आप को lead कर सकता है!*
⭐ *एक ही time पे ,ये हो सकता है*
✍️ *दिक्कत ये है, परखें कैसे?*
👉भविष्यद्वक्ताओं में से दो या तीन बोलें, *और शेष लोग उनके वचन को परखें।*
(1 कुरिन्थियों 14:29)
✍️ *किस को परखे?*
👉 *वचन को परखे!*
✍️ये क्या कहता है!
👉उस को परखे!
✍️कैसी बातें कहता है!
👉उसको परखे!
*सूने*:-
👉पंजाब का हो!
👉गुजरात का हो
👉Africa का हो!
👉America का हो!
👉मुझे किसी से कोई दिक्कत नहीं!
👉दिक्कत कहा पर आती है ,जब आप परखते नहीं है!
👉वहीं व्यक्ति एक ही time पर परमेश्वर की आत्मा से lead हो रहा होता!
👉और शैतान को मौका दे देता है, और शैतान की आत्मा से lead हो रहा होता है!
👉फंसते कब है जब हम check नहीं करते!
👉 *हे प्रियों, हर एक आत्मा पर विश्वास न करो: वरन् आत्माओं को परखो, कि वे परमेश्वर की ओर से हैं कि नहीं; क्योंकि बहुत से झूठे भविष्यद्वक्ता जगत में निकल खड़े हुए हैं।*
(1 यूहन्ना 4:1)
✍️ *इसको कैसे परखें ?*
👉एक सेवक चाहे कहीं का भी है!
👉पंजाब का हो!
👉गुजरात का हो
👉Africa का हो!
👉America का हो!
👉बहक गया तो क्या फिर भी उसके पीछे चले!
👉वो पास्टर हो कर बिगड़ गया है!
👉तो भी उसके पीछे चले?
👉नही!
*सूने*:-
✍️जब तक अच्छा चल रहा था उसको सलूट है!
👉आप उसके साथ चल रहे थे!
👉जैसे ही बहक गया है!
👉“क्योंकि झूठे मसीह और झूठे भविष्यद्वक्ता उठ खड़े होंगे, और बड़े चिन्ह और अद्भुत काम दिखाएँगे, कि यदि हो सके तो चुने हुओं को भी बहका दें।
(मत्ती 24:24)
👉उसको परखना है:-,कैसे ,वचन से परखना है!
*सूने*:-
👉जैसे ही बिगड़ना शुरू हुआ आपको परखने है!
👉परखने के चलते ,आप बच जाओगे!
👉परखने के लिए आपके पास बाईबल का ज्ञान होना चाहिए!
👉बाईबल के एक-एक वचन का समझ होना चाहिए!
👉किसी को झूठा कहने के लिए!
👉किसी में दुष्ट आत्मा है कहने के लिए!
*"एक और उदाहरण देखते हैं"*
प्रश्न : *क्या यहूदा इस्करियोती को परमेश्वर ने चमत्कार करने का power दिया था!*
प्रश्न : *क्या यहूदा इस्करियोती ने चमत्कार किया ?*
✍️हम confused हो जाते हैं चमत्कार हो रहे हैं!
👉दुष्ट आत्माएं निकल रही!
👉ये कैसे हो सकता है!
👉कुछ कहते हैं तो शैतान आपने राज्य के खिलाफ कैसे काम कर सकता है!
👉इन बारहों को यीशु ने यह निर्देश देकर भेजा, “अन्यजातियों की ओर न जाना, और सामरियों के किसी नगर में प्रवेश न करना!
👉परन्तु इस्राएल के घराने ही की खोई हुई भेड़ों के पास जाना। और चलते-चलते प्रचार करके कहो कि स्वर्ग का राज्य निकट आ गया है।
👉बीमारों को चंगा करो: मरे हुओं को जिलाओ, कोढ़ियों को शुद्ध करो, दुष्टात्माओं को निकालो। तुम ने सेंत-मेंत पाया है, सेंत-मेंत दो।
(मत्ती 10:5-8)
👉इन बारह प्रेरितों के नाम ये हैं पहला शमौन, जो पतरस कहलाता है, और उसका भाई अन्द्रियास;
जब्दी का पुत्र याकूब, और उसका भाई यूहन्ना; फिलिप्पुस और बरतुल्मै, थोमा, और चुंगी लेनेवाला मत्ती, हलफईस का पुत्र याकूब और तद्दै। शमौन कनानी, *और यहूदा इस्करियोती, जिसने उसे पकड़वाया।*
(मत्ती 10:2-4)
✍️यहुदा इस्करियोती भी चमत्कार कर रहा है!
*सूने*:-
✍️जब चमत्कार होते हैं हम confused हो जाते हैं की शैतान आपने ही राज्य को Destroy कैसे कर सकता है!
👉और टुकड़ा लेते ही शैतान उसमें समा गया: तब यीशु ने उससे कहा, “जो तू करनेवाला है, तुरन्त कर।”
(यूहन्ना 13:27)
✍️यहुदा इस्करियोती में गया शैतान!
👉पतरस को भी कहा शैतान!
*सूने*:-
✍️पतरस भी चमत्कार कर रहा है!
👉यहुदा इस्करियोती भी चमत्कार कर रहा है!
👉पंजाब के पास्टर भी चमत्कार कर रहे हैं,
👉Africa के पास्टर भी चमत्कार कर रहे हैं!
👉लेकिन Same time उनको लुशिफर भी इस्तेमाल कर सकता है!
👉अगर वचन से बहक कर, उसको chance दे दे!
*God bless you*
No comments:
Post a Comment