Friday, 21 January 2022

हमें दुष्ट आत्मा के certificate

 आज का विषय

एक बार जरुर पढ़े


प्रश्न: *क्या हमें दुष्ट आत्मा के certificate की जरूरत है!*


"शायद आप नहीं समझे"


"इस वचन को देखे"

 

👉जब हम प्रार्थना करने की जगह जा रहे थे, तो हमें एक दासी मिली, जिसमें भावी कहनेवाली आत्मा थी; और भावी कहने से अपने स्वामियों के लिये बहुत कुछ कमा लाती थी। 


👉वह पौलुस के और हमारे पीछे आकर चिल्लाने लगी, *“ये मनुष्य परमप्रधान परमेश्वर के दास हैं, जो हमें उद्धार के मार्ग की कथा सुनाते हैं।”*

(प्रेरितों के काम 16:16-17)


 *सूने*:-


⭐ प्रश्न: *मैं प्रभु के दास हूं या आप प्रभु के दास है!* 


👉 *दुष्ट आत्मा certificate देगी तभी मानना चाहिए?*

                


⭐दूसरा: प्रश्न:- *कौन सही है, और कौन गलत है!*


 👉 *ये साबित करने (मानने) के लिए* 


👉 *क्या हमें दुष्ट आत्मा के certificate की जरूरत है?*


*सूने*:-


"सीधा जवाब"


✍️ *हमे दुष्ट आत्मा के certificate की जरूरत नही है!*


👉 *क्यों ?*


👉 *क्योंकि वचन का certificate काफी है!*


*ध्यान से सूने*


"कुछ कहते हैं देखो"


✍️ *दुष्ट आत्मा का statement है!*


👉दुष्ट आत्मा ने क्या कहा है! 

(या क्या कह रही है)


👉 *ये परमेश्वर का सच्चा दास है!* 


👉 *फिर किसी दुष्ट आत्मा ने ये कह दिया वो झूठा है!*


"तो सोच कर देखिए.......


👉 *परन्तु आत्मा स्पष्टता से कहता है कि आनेवाले समयों में कितने लोग भरमानेवाली आत्माओं, और दुष्टात्माओं की शिक्षाओं पर मन लगाकर विश्वास से बहक जाएँगे,*

(1 तीमुथियुस 4:1)


✍️ *और दुष्टात्माओं की शिक्षाओं पर मन लगाकर!*


👉 *विश्वास से बहक जाएँगे!*


*ध्यान से सूने*


✍️ *दुष्ट आत्माओं का एक ही काम है बहकाना!*


👉 बाइबल हमे सारी दूनियां को बहकाने वाले के बारे बताती है !


👉और उसका नाम लुसिफर है और वो अकेला नहीं है!


👉 *बहुत सारी दुष्ट आत्माएं उसके साथ है!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *वो सही को गलत कह सकती है और गलत को सही कह सकती है!*


👉तो हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है!


👉इसलिए हे भाइयों क्या करना चाहिए? जब तुम इकट्ठे होते हो, तो हर एक के हृदय में भजन, या उपदेश, या अन्य भाषा, या प्रकाश, या अन्य भाषा का अर्थ बताना रहता है: सब कुछ आत्मिक उन्नति के लिये होना चाहिए। यदि अन्य भाषा में बातें करनी हों, तो दो-दो, या बहुत हो तो तीन-तीन जन बारी-बारी बोलें, और एक व्यक्ति अनुवाद करे। परन्तु यदि अनुवाद करनेवाला न हो, तो अन्य भाषा बोलनेवाला कलीसिया में शान्त रहे, और अपने मन से, और परमेश्वर से बातें करे।

(1 कुरिन्थियों 14:26-28)


👉 *भविष्यद्वक्ताओं में से दो या तीन बोलें, और शेष लोग उनके वचन को परखें।*

(1 कुरिन्थियों 14:29)


✍️ *वचन‌ को परखे!*


*सूने*:-


✍️किसी को भी चाहे

👉Pastor

👉Believers

👉Doctor

👉Evangelist

👉Reverent

👉Bishop

👉Apostille

👉Worshipper


✍️ *सच्चा है या झूठा है कैसे परखना है?*


👉 *वचन से परखे!*


*ध्यान से सूने*:-


✍️ *हमे दुष्ट आत्माओं के certificate की जरूरत नही है!*


👉 *वचन का certificate ही काफी है!*


*God bless you*

No comments:

Post a Comment