आज का विषय
एक बार जरुर पढ़े
*तीन character Joseph, Daniel, David*
✍️आज बात करेंगे तीन character के बारे में आपने चित्र पर देख ही लिया होगा!
⭐ *Joseph का character*
✍️Joseph (यूसुफ) सुअर नहीं था!
👉यूसुफ मरियम का पत्ति नहीं याकूब का बेटा यूसुफ जो मिस्र गया था!
👉आप जाने है जब यूसुफ को पाप करने का मौका मिला!
👉वो पोतीपर की पत्नी के साथ के साथ में गलत काम कर सकता था, पाप कर सकता था!
👉पाप में जी सकता था, किसी को पता भी नहीं चलता!
👉कोई तकलीफ़ नहीं होती थी!
👉लेकिन इस ने उसका चूनाव नहीं किया!
👉आप जानते हैं इसने क्या ?
👉किया ये वहां से भागा!
(ये वहां से दौड़ा)
(ये वहां से हट गया)
*पता है क्यों ?*
✍️क्योंकि इस को सुअर की जिन्दगी नहीं जीनी थी!
*अब बात करेंगे...
⭐ *Daniel का character*
✍️ये व्यक्ति तो गजब था!
👉जब इस व्यक्ति की उम्र 16,17,18 की होगी ,जब इसको कैद करके लिया था!
👉वो नबूकदनेस्सर राजा जिस ने मेरे माता-पिता को मार दिया!
👉मेरे शहर को तबाह कर दिया!
👉मेरे परमेश्वर के मंदिर को तोड़ दिया ,उस को तहस-नहस कर दिया!
*सूने*:-
👉इस को गुस्सा आ सकता था ,परमेश्वर के प्रति!
👉इस को नफरत हो सकती थी ,राजा के प्रति!
👉बदले की भावना आ सकती थी आंतकवादी की जिंदगी जी सकता था!
*लेकिन उसके बावजूद भी*
*सूने*:-
✍️इस ने चूनाव किया परमेश्वर के साथ पवित्र जीवन जीना का!
👉ये वहां का खाना खा कर अशुद्ध हो सकता था!
👉ये वहां का दारु पी कर अशुद्ध हो सकता था!
*सूने*:-
👉वहां की luxury life जी सकता था!
👉लेकिन इस को किचड़ में रहना पसंद नहीं आया!
👉ये वहां से बाहर निकला!
*कियोकि ये सुअर नहीं था!*
⭐ *David का character*
✍️अब बात करेंगे दाऊद की!
👉आप जानते हैं ये व्यक्ति क्या था!
👉ये वो व्यक्ति था जो आपने भाईयों में सब से पीछे था! (आख़री में)
👉जिसका बाप था यिशै और यिशै इसको बिल्कुल पसंद नहीं करता था!
👉जब शमूऐल ने पूछा तेरे और बच्चे कहा है, यिशै ने कहा है एक जंगल में पड़ा है!
(ये उसका टोन था समझे)
*सूने*:-
✍️जिसको कोई नहीं पसंद करता था !
👉पता है इस को परमेश्वर ने पसंद करके नाम किया दिया ?
👉ये वो लड़का है जो मेरे दिल का है!
(ऐसा नाम दिया इसको)
*सूने*:-
👉भजनों की किताबें इस ने लिखी!
👉गोलियत को इस ने मरा!
👉कम से कम 30 साल की उम्र में कई सालों तक राज्य क्या!
👉 अच्छे-अच्छे योद्धाओं को मारा इस ने!
👉साऊल के बाद नंबर वन राजा बना!
*पर क्या आप जानते हैं जब इसे किचड़ से बाहर निकलने का मौका मिला इस ने क्या किया ?*
✍️इस व्यक्ति ने जाना था योद्धा में ये नहीं गया ये आराम से पलंग में सो रहा था!
👉जब ये उठा टहलते-टहलते छत पर पहोंचा!
👉किसी दूसरे की पत्नी को नहाते हुए देखा और उसे बुलवा लिया!
👉और कहा मुझे तेरे साथ वो सब करना है जो तेरा पति तेरे साथ करता है!
👉और वो दूसरे की पत्नी उसके साथ सहमत होती है वो सब काम करती है!
👉तीन महीने के बाद पता चलता है मैं अब गर्भवती हूं!
👉तब दाऊद को पता चलता है!
👉तो वो उसके पति को खतरनाक युद्ध में भेज देता है और वो मारा जाता है!
*सूने*:-
👉तब दाऊद सोचता है सब ठीक हो गया!
👉अब बिल्कुल आराम से जीओ !
*मतलब:-* पाप में जीओ!
*ध्यान दें*:-
✍️सुअर की जिंदगी जीओ!
👉किचड़ की जिंदगी जीओ!
*सूने*:-
*युसूफ भेड़ बना!*
*दानिय्येल भेड़ बना*
*पर ये भेड़ नहीं बना!*
*सूने*:-
✍️और जो बच्चा उस औरत के पेट में था वो मर गया!
👉दाऊद को जब एहसास हुआ ,तब बहुत देर हो चुकी थी!
👉एक प्रभु के दास को भेजा गया!
👉दाऊद को लगा मेरे पाप को कोई नहीं जान पाएगा!
*सूने*:-
✍️परमेश्वर ने कहा तु गाना बहुत अच्छा गाता है!
👉लेकिन तु पाप में जी रहा है!
✍️तुम तलवार बहुत अच्छा चला रहा है!
👉लेकिन तु पाप में जी रहा है!
✍️सब कुछ अच्छा कर रहा है!
👉लेकिन तु पाप में जी रहा है!
👉राजा तु दूनिया की नजर में अभी भी तु राजा है!
👉तुम राजा होगा अपने शहर में!
👉पर ऊपर बैठे राजाओं के राजा की नजर में तु छी है!
*मतलब :- गन्दा है!
✍️परमेश्वर ने जो ये करना चाहता था, परमेश्वर ने इसे करने नहीं दिया!
👉ये मंदिर बनाना चाहता था!
👉परमेश्वर ने कहा तु नहीं बनाएगा!
👉तेरा बेटा बनाएगा, सुलेमान राजा!
*सूने*:-
✍️ये character मैं क्यों रख रहा हूं ?
*Be careful*
✍️जब आज का प्रचार सून रहे हैं ,बहुत सावधान रही!
👉कियोकि लुशिफर कहेगा अरे यार जीवन है चलता है Enjoy करो!
*Be careful*
*इस पर और बात करेंगे.....
*God bless you*
No comments:
Post a Comment